[TOP 249+] 2 Line Status In Hindi [2 लाइन स्टेटस]


दोस्तों अगर आप टू लाइन स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ 2 Line Status, One Line Status In Hindi, 2 Line Status In Hindi Attitude, 2 Line Status Life! share करने वाले हैं।

कम शब्दों में काफी कुछ कह देने की ताकत रखते हैं दो लाइन वाले स्टेटस इसलिए इंटरनेट पर 2 line status in Hindi काफी सर्च किया जाता है। दोस्त, लोग अपने इंटरेस्ट के मुताबिक अलग-अलग टाइप्स के स्टेटस पसंद करते हैं। कई लोग जिनका नजरिया बिल्कुल अलग होता है वे Attitude status शेयर करते है। वहीं प्यार में पड़े आशिक अक्सर लव स्टेटस खोजते हैं। वहीं कुछ लोग जो क्रेजी सिंगल होते हैं वह फनी स्टेटस पसंद करते हैं।

दोस्तों इंटरनेट पर स्टेटस काफी ज्यादा सर्च किए जाते हैं क्योंकि अपनी फीलिंग्स और आइडियाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए स्टेटस एक आसान तरीका है।

Two Line Status

attitude status in hindi

नफरत करके बढेगी अहमियत उनकी,
क्यों न माफ़ करके शर्मिंदा कर दिया जाये।

attitude status in hindi1

टुटा हुआ हूँ अपनों से, तो अपनों से क्यों गम!
नसीब ही ऐसी है, तो ज़िन्दगी से क्यों गम!

attitude status in hindi2

खता इतनी थी कि उनको पाने की कोशिश की,
अगर छिनने की कोशिश करते तो बेशक वो हमारे होते..|

attitude status in hindi3

जाओ ढुँढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला,
मिल जाये तो खुश रहना और ना मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है !!

attitude status in hindi4

चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!

attitude status in hindi5

निग़ाहों से भी चोट लगती हैं ज़नाब,
ज़ब कोई देखकर भी अनदेखा कर दे.|

attitude status in hindi6

इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे।

2 Line Status In Hindi

2 line status in hindi attitude

यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।

2 line status in hindi attitude1

ग़ुस्सा तो बहुत आया जब वो ‪‎कमीनी बोली‬ ‪Just go to hell..
लेकिन उसकी ‪Friend को देख के दिल् बोला All is well..

2 line status in hindi attitude2

मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है.|

2 line status in hindi attitude3

सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से,
सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है।

2 line status in hindi attitude4

कैसे करूँ भरोसा मैं गैरों के प्यार पर
जब अपने ही मजे लेते हैं अपनों की हार पर.|

2 Line Status Life

2 line status in hindi attitude5

तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ए धूप,
इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं हैं।

2 line status in hindi attitude6

दिल में मैं सबको आने देता हूं, पर शक ना करना तू,
जहाँ बस्ती है तू वहाँ किसी को जाने नही देता हूं|

two line status in hindi on life

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते..
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं..|

two line status in hindi on life1

उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब..
वो तो इस बात पे भी रूठे हैं कि मनाया नहीँ हमने.|

2 Line Status In Hindi Attitude

two line status in hindi on life2

फैसला हो जो भी, मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क, भरपूर होना चाहिए।

two line status in hindi on life3

ऐ जिंदगी! बहुत हैं शिकवे तुझसे,
चल रहने दे कभी बाद में सुनाऊंगा आज इतवार है।

two line status in hindi on life4

वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे नजर क्यों रखती है,
मैं किस हाल में जिंदा हूँ तू ये सब खबर क्यों रखती है।

two line status in hindi on life5

ना इश्क चाहिए , ना Care चाहिए ,
मुझे तो सिर्फ तुम्हारी साथ हमेशा के लिये चाहिए|

two line status in hindi on life6

वक्त‬ ही नहीं ‪मिलता‬ दु:खी होने का..
क्योंकि ‪उम्मीद‬ ही नहीं करता मैं ‪ज्यादा‬ ‪खुशी‬ की..|

two line status in hindi attitude

आज भी वही चाहत है मेरी, तुझे पाने की…
काश वो वक्त लौट आये, और मै पा लूँ तुझे.|

One Line Status In Hindi

two line status in hindi attitude1

खुद पूछो अपने दिल से कि मुझको भुलाना चाहता है ?
अगर वो हाँ कह दे तो कसम से मोहब्बत छोड़ दूँगा।

two line status in hindi attitude2

मत पूछो यारो, ये इश्क कैसा होता है?
जो रुलाता है ना बस उसे ही गले लगाकर रोने को जी चाहता है.|

two line status in hindi attitude3

हल्की हल्की सी सर्द हवा ज़रा ज़रा सा दर्द,
अंदाज अच्छा है ए नवम्बर तेरे आने का।

two line status in hindi attitude4

सिर्फ दो ही वक़्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिये…|

two line status in hindi attitude5

अजीब सा मौसम है आज ये मन बड़ा शांत हुआ है,
ऐसा लगता है दिल का मौहब्बत में देहान्त हुआ है !!

two line status in hindi attitude6

हजारों ना-मुकम्मल हसरतों के बोझ तले,
ऐ दिल तेरी हिम्मत है, जो तू धङकता है।

2 line status love

जब मिलो किसी से तो जरा उनसे दूर का रिश्ता रखना,
सुना है बहुत तङपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले.|

2 Line Status

2 line status love1

हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं,
तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसती है।

2 line status love2

अदालत इश्क़ की होगी , मुकदमा मोहब्बत पर चलेगा|
गवाही मेरा दिल देगा और मुजरिम तेरा प्यार होगा|

2 line status love3

ज़िन्दगी का सफर इतना सुहाना होना चाहिये
सितम हो फिर भी दिल शायराना होना चाहिये !

2 line status love4

वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की इतनी औकात नही !!

2 line status love5

अगर कभी नींद आ जाए तो सो भी लिया करो
रातों को जागने से कभी मोहब्बत लौटा नहीं करती है.|

2 line status love6

गम हो या हो ख़ुशी हर गुलिस्ता महकाया करते हैं,
मुस्कुराने की आदत है और मुस्कुराया करते हैं।

2 line status motivation

लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे|
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी,
तो कह देना इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे|

2 line status motivation1

है इशक तो बातो में नजर आना चाहिये
आँखो के रास्ते दिल में उतर जाना चाहिये !
38 कौन कहता है प्यार एक बार होता है,
अगर दिल बेशर्म हो तो बार बार होता है !!

2 line status motivation2

कौन कहता है प्यार एक बार होता है,
अगर दिल बेशर्म हो तो बार बार होता है !!

2 line status motivation3

दिल बहलाने के लिए ही गुफ्तुगू कर लिया करो यारो,
मालूम तो हमें भी है की हम आपको अच्छे नहीं लगते.|

2 line status motivation4

हमने किया है वादा तो कभी धोखा नहीं देंगे !
प्यार में आपको आँसुओ का तोहफा कभी नहीं देंगे !

इसके अलावा लोगों के द्वारा स्टेटस लगाने के कई तरह के कारण हो सकते हैं।

मन की बात कहने के लिये

यह सबसे पहला कारण है जिस वजह से लोग सिर्फ व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर स्टेटस स्टोरी शेयर करते हैं क्योंकि वह सीधे अपने मन की बात किसी के साथ कह नहीं पाते! कई बार वे अपने प्यार की फीलिंग शेयर नहीं कर पाते तो वह अपनी कांटेक्ट लिस्ट या फ्रेंड लिस्ट में शामिल उस व्यक्ति तक अपने मन की बात इस तरह कह पाते है।

या फिर कई बार जब हमारे मन में किसी के लिए नफरत ईर्ष्या होती है। लेकिन हम उस इंसान को डायरेक्ट कह नहीं सकते तो ऐसे में हम उनकी हकीकत को सार्वजनिक रूप कहने की कोशिश करते हैं। ताकि उन्हें सीधे तौर पर यह लगे ना कि यह मुझे कहा है लेकिन वह समझ जाते हैं कि स्टेटस मेरे लिए हो सकता है। अतः हम कह सकते हैं अपनी भावनायें, अहसासों को जब इंसान सीधे किसी के साथ शेयर नहीं कर पाता तो वह व्हाट्सएप स्टेटस लगाता है।

टाइमपास के लिए

जी हां यह भी एक कारण हो सकता है क्योंकि कई बार इंसान बोर हो जाता है तो ऐसी स्थिति में मोबाइल पर सर्च करते-करते उसको कोई फोटो या वीडियो पसंद आती है तो वह interesting photo video को स्टेट्स पर लगाकर दूसरों के साथ भी शेयर करते हैं।

प्रायः लोग जो काम में व्यस्त रहते हैं वह व्हाट्सएप स्टेटस कम ही लगाते हैं और जब बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो तभी वह स्टेटस लगाते हैं।

दूसरों को बधाई देने के लिए

इन दिनों अपने दोस्त परिवार के किसी सदस्य मक जन्मदिन की बधाई के लिए व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड किया जाता है। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी एक तस्वीर या हैप्पी बर्थडे टू यू सॉन्ग के साथ एक वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर की जाती है और उन्हें विशेष अंदाज में बधाई देने का प्रयास किया जाता है।

स्टेटस उन लोगों के लिए लगाए जाते हैं जो दिल के करीब होते हैं।

कोई सूचना देने के लिए

कई बार किसी के घर में कोई स्पेशल फंक्शन होता है या कोई जरूरी सूचना उन्हें जो सार्वजनिक रूप से देनी होती हैं उन्हें भी वे स्टेटस पर शेयर कर देते हैं।

ताकि उन्हें एक-एक कर सभी लोगों को पर्सनली मैसेज ना करना पड़े, जो भी लोग उनका स्टेटस देखते हैं वे उस सूचना से अवगत हो सके।

शौक

अक्सर देखा होगा कई लोग अपने WhatsApp status पर कई सारे photo, video change करते रहते हैं तो संभव हो कि उन्होंने हाल ही में स्मार्टफोन लिया हुआ हो और व्हाट्सएप एप्प इनस्टॉल किया तो अपने शौक के लिए ऐसा करते होंगे। इन कारणों को जानकर आप को पता चल गया होगा आखिर लोगों को स्टेटस इतने क्यों पसंद है? और किन फिलिंग्स की वजह से उनके द्वारा व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाए जाते हैं।

तो यदि आप भी स्टेटस लगाते हैं तो हम एक चीज आपको यहां कहना चाहेंगे। अपनी फीलिंग को कहना अच्छा है, जब आपका मूड शानदार या खराब होता है व्हाट्सएप पर अपनी फीलिंग को स्टेटस के तौर पर शेयर करें, लेकिन एक बात का याद रखें। अपने कई लोगों को देखा होगा जो एक साथ ही 10 फोटो या वीडियो स्टेटस पर लगा देते हैं। लेकिन वो शायद आप भूल जाते होंगे कि हर किसी को आपके स्टेटस नहीं पसंद आते तो ऐसे में आप यहां 2 या तीन ही फोटो स्टेटस में लगाए!

अगर आप बहुत ज्यादा लगाते हैं तो ऐसे में कई बार लोग आपके स्टेटस को म्यूट कर देते हैं जिससे उनकी स्क्रीन पर आपका लगाया गया स्टेटस ही नहीं दिखाई देता। अतः बेहतर यही है कि अगर आपको अपनी फोटो, वीडियो किसी खास इंसान तक पहुंचानी है तो आप डायरेक्टली उन्हें वह फोटो वीडियो चैट पर भेज सकते है। किसी एक इंसान के लिए स्टेटस पर शेयर की गई फोटो video upload करना समझदारी नहीं कही जा सकती।

तो यही छोटी सी टिप है उन यूजर्स के लिए जो व्हाट्सएप पर ढेरों स्टेटस लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप खुद अपने मोबाइल पर स्टेटस बनाकर उसे अपने status पर शेयर कर सकते है। हालांकि कई सारे लोगों को यह तरीका मालूम नहीं होता क्योंकि वह इंटरनेट से बस स्टेटस डाउनलोड करते हैं, उनको शेयर करते है। अगर आपके मन में जिज्ञासा है कि आखिर स्टेटस किस तरह बनाए जाते हैं? तो बता दे मार्केट में कई ऐसी एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप अपने फोटो का स्टेटस, वीडियो के तौर पर बनाकर उसे स्टेटस में अपलोड कर सकते हैं।

Kinemaster, viva video जैसी video editing application का इस्तेमाल कर आप स्टेटस चुटकियों में बना सकते हैं उन्हें मन मुताबिक एडिट कर सकते हैं इन applications में आपको कई प्रकार के ट्रांजिशन, इफेक्ट और फिल्टर देखने को मिलते हैं जिन्हें अप्लाई कर आप शानदार स्टेटस वीडियो बनाई सकते हैं।

अगर आपको इन ऐप्स से status video बनाने में और इनका इस्तेमाल करने में किसी तरह की दिक्कत आती है। तो आप को YouTube पर उस ऐप के बारे में search कर सकते हैं। आपको रिजल्ट में कई ऐसी Apps मिल जाएंगी जहां पर इन एप्स की सहायता से व्हाट्सएप स्टेटस बनाने का तरीका बताया जाता है।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह 2 Line Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और 2 Line Status, One Line Status In Hindi, 2 Line Status In Hindi Attitude, 2 Line Status Life! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको [TOP 249+] 2 Line Status In Hindi [2 लाइन स्टेटस] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here