विज्ञापन पर स्लोगन (Advertisement Slogans In Hindi)! अक्सर आप लोग टीवी यूट्यूब विडियोज मोबाइल एप्लीकेशन और यहां तक की वेबसाइट पर भी विज्ञापन को देखते होंगे। विज्ञापन का अर्थ है किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना ताकि प्रोडक्ट को आसानी से बेचा जा सके। विज्ञापन शब्द 2 शब्दों से बना हुआ है जो है बी + ज्ञापन, बी का साधारण अर्थ विशेष और ज्ञापन का अर्थ है सार्वजनिक सूचना।
किसी भी प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन ही एक ऐसा जरिया है जो की कम समय में बहुत से लोगों तक पहुंच जाता है विज्ञापन के मदद से प्रोडक्ट का बिक्री भी बहुत बढ़ जाता है और इसी वजह से विज्ञापन को ज्यादातर व्यवसाय अपनाते हैं। विज्ञापन कई तरह के होते हैं कुछ विज्ञापन खबर के कागज में आता है तो कुछ विज्ञापन टीवी मोबाइल वेबसाइट जैसे तमाम प्लेटफार्म पर आता है।
अगर हम साधारण भाषा में विज्ञापन को परिभाषित करें तो विज्ञापन एक तरह का ऐसा प्रचार है जो लोगों तक प्रोडक्ट या किसी सर्विस को पहुंचाता है। आपने देखा होगा कि जब भी कोई नया बाइक या किताब मार्केट में आता है तब उसका प्रचार विज्ञापन के माध्यम से टीवी न्यूज़पेपर वेबसाइट जैसे कई प्लेटफार्म पर होता है और उसी के मदद से लोग उस बाइक या किताब के बारे में जानते हैं और उसे खरीदने जाते हैं इसे साधारण भाषा में विज्ञापन कहते हैं।
सभी विज्ञापन हमेशा लाभदायक नहीं होता व्यवसाय के लिए जो विज्ञापन सबसे ज्यादा आकर्षित होता है केवल लोग उसी विज्ञापन को देखकर प्रोडक्ट को खरीदने जाते हैं और जो विज्ञापन आकर्षित नहीं होता उसे लोग देखते ही नहीं इस वजह से विज्ञापन को आकर्षित होना अनिवार्य है। विज्ञापन पर स्लोगन (Advertisement Slogans In Hindi) का इस्तेमाल होता है जिस कारण लोग विज्ञापन पर और ज्यादा आकर्षित होते हैं और उस प्रोडक्ट को खरीदने जाते हैं।
- स्वच्छता पर नारे – Slogans On Cleanliness In Hindi
- स्वच्छ भारत अभियान पर नारे – Slogans on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi
विज्ञापन पर स्लोगन (Advertisement Slogans In Hindi)
स्लोगन का भूमिका विज्ञापन पर बहुत ही महत्वपूर्ण है। जब किसी विज्ञापन पर स्लोगन जुड़ जाता है तो वह विज्ञापन बहुत आकर्षित हो जाता है।
विज्ञापन पर स्लोगन लोगों को आकर्षित करता है और ग्राहकों को प्रोडक्ट के बारे में याद रखने में मदद करता है इस वजह से स्लोगन विज्ञापन में बहुत ही उपयोगी है।
- भारत पर नारा – Best 100+ Slogans On India In Hindi
- स्वतंत्रता दिवस पर नारा – Slogans on Independence Day in Hindi
आज इस आर्टिकल पर हम लोगों ने विज्ञापन पर आकर्षित स्लोगन लिखा है। यदि आप विज्ञापन पर आकर्षित नारे लिखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिया गया Advertisement Slogan In Hindi को लिख सकते हैं –
Hindi Advertisement Slogans
Lic – जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।
Reliance – कर लो दुनिया, मुट्ठी में।
Pepsi – यह दिल मांगे मोर।
Coca Cola – ठंडा मतलब कोका कोला।
Hero Honda – देश की धड़कन।
Tata Sky – इसको लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला।
Tata Salt – देश का नमक।
Big Bazar – इससे सस्ता और अच्छा कहीं नहीं।
Mentos – दिमाग की बत्ती जला दे।
Red FM – बजाते रहो।
Bajaj – हमारा बजाज।
Chlor Mint – दोबारा मत पूछना।
Colgate Salt – क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है।
Havells – शॉक लगा, शॉक लगा।
Ujala – आया नया उजाला, चार बूंद वाला।
MDH – असली मसाले सच MDH MDH।
Fevicol – फेविकोल का मजबूत जोर है, टूटेगा नहीं।
Rasna – आई लव यू रसना।
Surf Excel – दाग अच्छा है।
Airtel- सब कुछ ट्राई करो, फिर सही चुनो।
Lux Cozi– अपना लक पहन के चलो।
Dettol – मम्मी माने डिटॉल का धुला।
Bajaj- हमारा बजाज।
Flipkart – शॉपिंग का नया एड्रेस।
Yatra.com – एहसान मत लो, डिस्काउंट लो।
HDFC – जियो सर उठा के।
ICICI Bank – ख्याल आपका।
Mountain dew – हर डर के आगे जीत है।
McDowell’s No.1– असली यारी का नंबर 1 एहसास।
Ola – चलो निकलो।
IDBI Bank – बैंक ऐसा दोस्त जैसा।
Maaza – हर मौसम आम।
Cadbury – कुछ मीठा हो जाए।
Dollar – फिट है बॉस।
Voltas – इंडिया का दिल, इंडिया का एसी।
Asian Paints – हर घर कुच कहता है।
Kellogg’s Corn Flakes – शुरुआत सही तो दिन सही।
Nirma – सबकी पसंद निरमा।
Kurkure – टेढ़ा है पर मेरा है।
Melody – यह मेलोडी इतनी चॉकलेटी क्यों है, मेलोडी खाओ, खुद जान जाओ।
Vicks – विक्स की गोली लो खींच खींच दूर करो।
Maruti Suzuki – कितना देती है।
Complan – आई एम कंप्लेन बॉय।
Closeup – क्या आप क्लोजअप करते हैं।
Thums Up – आज कुछ तूफानी करते हैं।
Maggi – टेस्ट भी हेल्थ भी।
Lays – पल बनाई मैजिकल।
Sprite – सीधी बात, नो बकवास।
Dairy Milk – स्वाद जिंदगी का।
Taj Chai – वाह ताज।
Perk – थोड़ी सी पेट पूजा।
Mirinda – पागलपंती भी जरुरी है।
Limca – प्यास बढ़ाओ।
Slice – आम सूत्रा।
Kitkat – किटकैट ब्रेक तो बनता है।
हमने आप सभी को जितने भी विज्ञापन पर स्लोगन (Advertisement Slogans In Hindi) के बारे में बताया है वह सभी भारतीय विज्ञापन का है । कई बार विद्यालय पर हम लोगों को विज्ञापन पर स्लोगन लिखने दिया जाता है इसी वजह से हमने विज्ञापन पर स्लोगन लिखा है आप ऊपर बताया गया स्लोगन का सहायता से आप विज्ञापन पर स्लोगन यानी नारे लिख सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल पर हमने आप सभी को विज्ञापन पर स्लोगन (Advertisement Slogans In Hindi) के बारे में बताए हैं उम्मीद है कि आप सभी को आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप के मन में हमारे आज के इस विज्ञापन पर स्लोगन आर्टिकल को लेकर कोई भी प्रश्न है तब आप हमें बेझिझक कमेंट सेक्शन पर कमेंट करके पूछ सकते हैं, अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए उपयोगी है तब आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर कर दीजिएगा।
उम्मीद है की आपको विज्ञापन पर स्लोगन (Advertisement Slogans In Hindi) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।