100+ Alone Status In Hindi (अलोन स्टेटस हिंदी में)


दोस्तों अगर आप बहुत अकेलापन महेसुस कर रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम alone status in hindi images, alone status in punjabi, feeling alone status, alone status for girls and boy, alone status for whatsapp, facebook and instagram, 100+ Alone Status In Hindi (अलोन स्टेटस हिंदी में) share करने वाले है।

अकेलापन एक ऐसी भावना है जिस में व्यक्ति गहनता से एकांत या अकेलापन महसूस करता है। अकेलेपन में व्यक्ति को अजीब तरह के ख्याल आते हैं जैसे जीवन का कोई सपना अधूरा रह जाना, आत्महत्या आदि। इन सब को सोचते वो धीरे धीरे डिप्रेशन में चला जाता है।

कभी कभी व्यक्ति छोटी छोटी बातों में भी खुद को अकेला महूसस करने लगता है जैसे कि आप का कोई खास दोस्त आप को पार्टी में बुलाना भूल गया या वो आप से ज़्यादा किसी और दोस्त के साथ ज़्यादा समय बिता रहा है। इसलिए आज हम आपके साथ share करने वाले हैं 100+ Alone Status In Hindi (अलोन स्टेटस हिंदी में)!

Alone Status

Alone status in hindi

दर्द सर का हो या दिल का
दोनों बहुत बुरे होते है.|

Alone status in hindi1

ज़िन्दगी की एक ही हकीकत है मेरी,
ना वो हमारा हो सका ना प्यार दोबारा हो सका।

Alone status in hindi2

जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम।

Alone status in hindi3

खुद दिल को उसके पत्थर बना के उसके प्यार न करने पर रोता है,
बड़ा तेज़ दर्द होता है सच में,
जब ये दिल अपनों को खोता है।

Alone status in hindi4

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने क

Alone status in hindi5

ज़िन्दगी ने तो एक बात सिखा दी,
कि हम किसी के लिए हमेशा ख़ास नहीं रह सकते।

Alone status in hindi5

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की #आहट से डर गया।

Alone Status In Hindi

Alone status in hindi5

दूरियां तो बहुत है बीच हमारे,
पर तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे।

feeling alone status for facebook

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

feeling alone status for facebook1

उसने‬ कहा तुम सबसे ‪‎अलग‬ हो, ‪‎
सच‬ कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग |

feeling alone status for facebook2

आज जिसके fast replies देने से तुम जो मुस्कुरा रहे हो,
कल वही seen करके तुम्हे रुलाएगा।

feeling alone status for facebook3

किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
ज़िंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।

feeling alone status for facebook4

बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो…
और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही.|

feeling alone status for facebook5

एक हद तक दर्द सहने के बाद इंसान खामोश हो जाता है,
और फिर ना किसी से शिकायत करता है ना किसी से कोई उम्मीद रखता है।

feeling alone status for facebook6

सुना है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो लोग वक्त नहीं देते वो जान क्या देंगे।

Feeling Alone Status

feeling alone status for facebook7

जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम।

feeling alone status images

उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !

feeling alone status images1

तन्हाई में बैठे एक रोज़ यह ख्याल किया हमनें,
क्या उसे मुझसे मोहब्बत थी,
खुदसे यह सवाल किया हमनें।

feeling alone status images2

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

feeling alone status images3

भूल सा गया हैं बो मुझे ,
समज नहीं आ रहा की हम आम हो गए उनके लिए या कोई खास बन गया है !

feeling alone status images4

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी…
लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं।

Alone Status In Punjabi

feeling alone status images5बेशक तेरे Phone की कोई उम्मीद तो नही लेकिन 
पता नहीं क्या सोचकर ,
मैं आज भी Number नही बदलता.|

feeling alone status images6

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है।
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।

feeling alone status images7

जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता मुझे
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी हे !

alone status video

जिसकी हम जितनी Care करते हैं,
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते…|

alone status video1

पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।

alone status video2

तेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूँ,
उदास रात की तन्हाई में सो लूँ,
अकेले ग़म का बोझ अब संभलता नहीं,
अगर तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लूँ।

alone status video3

Call ना सही एक मैसेज ही कर दो बहुत थक गया हूँ
तुम्हारा इंतज़ार करते करते।

alone Boy Attitude status in hindi

उसके गलत होने पर भी मैंने उसे चाहा था,
खुद की नज़र में खुद को बार बार गिराया था।

Alone Status In Hindi Images

alone Boy Attitude status in hindi1

मेरे दिल का दर्द किसने देखा,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा हे,
हम तन्हाई में बैठे रोते हे,
अपने तो हमें महफ़िल में देखा हे…..!

alone Boy Attitude status in hindi2

न जख्म भरे…,
न शराब सहारा हुई..
न वो वापस लौटी…
न मोहब्बत दोबारा हुई…..!!

alone Boy Attitude status in hindi2

वो भी Online है मैं भी Online हूँ,
मैं अपने Reply का wait कर रहा हूँ,
और वो किसी और को Reply देने में Busy हैं।

alone Boy Attitude status in hindi3

भूल से गए हे वो हमें,
समज नहीं आ रहा,
हम आम हो गए उनके लिए,
या कोई खास बन गया….!

alone Boy status 2 line

काश ये दिल बेजान होता,
न किसी के आने से धडकता,
न किसी के जाने से तडपता…!

alone Boy status 2 line1

बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो…
और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही.|

alone Boy status 2 line2

मोहबत के सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई..!

alone Boy status 2 line3

ढूंढ़ रहा हु लेकिन नाकाम हु अभी तक,
वो लम्हा जिस में तुम याद ना आये,|

alone Boy status 2 line4

अब नींद से कहो हम से सुलह कर ले फ़राज़
वो दौर चला गया जिसके लिए हम जागा करते थे…!!

alone Boy status 2 line5

आज परछाही से पूछ ही लिया हमने,
क्यों चलते हे मेरे साथ,
उसने ने भी हसकर कहा,
और कोण हे तेरे साथ ……!

अकेलापन अगर आप के नियंत्रण में रहता है तो ये सकारात्मक और तरोताज़ा कर देने वाला अनुभव हो सकता है लेकिन अगर ये आप के नियंत्रण से चला जाये तो ये जानलेवा साबित हो सकता है। वैज्ञानिकों की माने तो ये आप को कैंसर जैसी बीमारी तक भी लेकर जा सकता है। घनी आबादी में ज़्यादातर अकेलापन महसूस करते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं कि हज़ारों और लाखों की आबादी में भी खुद को अकेला और दूसरों से कटा हुआ महसूस करते हैं। आप के मन में अजीब से ख्याल उतपन्न होते हैं।

आधुनिक समय में अकेलापन काफी प्रचलित है। पहले के समय में लोग अकेलापन कम महसूस करते थे और रिश्ते भी कम ही टूटते थे। लेकिन आज के समय में भारत को दुनिया में सबसे ज़्यादा डिप्रेशन में रहने वाले लोगों में गिना जाने लगा है। अगर आप भी खुद को अकेला महसूस करते हैं तो बता दें कि आप अकेले नहीं हैं, हम आप के साथ हैं। तो चलिये इस लेख में बताते हैं कि अकेलेपन में स्ट्रांग कैसे बनें और इस से डील कैसे करें।

1. लोगों से मिलें

आप बाहर जाकर लोगों से मिलें जिन को आप रोज़ाना देखते हैं। फिर चाहे वो आप की सोसाइटी का लिफ्टमैन हो या फिर चाय की दुकान वाला। जब पार्क में सैर के लिये जाएं तो लोगों के Opposite चलना शुरू कर दीजिये।

नए लोगों से मिलिये। पहले तो आप को हिचकिचाहट होगी, हो सकता है शर्म के मारे पसीना आने लगे। लेकिन धीरे धीरे आप नए लोगों से मुलाकात और उन से बातें करना जान जाएंगे। इस से आप को अकेलापन दूर करने में मदद मिलेगी।

2. एक Pet रखें

अकेलापन दूर करने के लिए Pet रखना सबसे कारगर तरीकों में से एक है। जानवर आप का विश्वास कभी भी नहीं तोड़ेंगे। ये बहुत वफादार होते हैं और आप की भावनाओं को समझते हैं। ये आप का विश्वास जल्द ही जीत लेंगे और आप को बिल्कुल भी अकेला महसूस नहीं होने देंगे।

किसी नज़दीकी Shelter से आप Cat या Dog को गोद ले सकते हैं और उसे Pet बना कर रख सकते हैं। लेकिन याद रखें, एक Pet Owner के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूभी से निभाएं।

3. सोशल मीडिया से Break लें

ये बात सच है कि आज के इस दौर में सोशल मीडिया अनजान लोगों को मिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया अकेलेपन और अकेला रह जाने की भावना भी पैदा करता है।

ये बात अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में साबित हो चुकी है। आगर आप को लगता है कि सोशल मीडिया भी आप के अकेलेपन का कारण है तो बेहतर है कि इन सोशल मीडिया एप्स को अपने फोन से डिलीट करदें।

4. Meditation करें

अकेलेपन को दूर करने के लिए Meditation भी एक बहुत बढ़िया इलाज है। कुछ Researches ये बताती हैं कि Meditation से डिप्रेषन, अकेलापन और चिंता करने जैसी गंभीर समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

अपने आस पास Meditation Classes ढूंढे। अगर आप के नज़दीक कोई भी Meditation Classes उपलब्ध नहीं हैं तो CD खरीद सकते हैं या इंटरेन्ट से सीख सकते हैं। इसे सीखने के लिये थोड़ा समय लगता है इसलिये धैर्य से काम लें।

5. परिवार के साथ समय बिताएं

अपने परिवार के साथ समय बिताएं क्योंकि ऐसे समय में परिवार ही होता है जो आप का साथ देता है। अपनी समस्याओं के बारे में परिवार के साथ विचार करें और समाधान निकालने की कोशिश करें।

आप के परिवार वाले आप का साथ जरूर देंगे। हो सके तो अपने परिवार के साथ कहीं घूमने चले जाएं जिस से आप का अकेलापन भी दूर हो जाएगा और आप के परिवार वालों का एन्जॉयमेंट भी हो जाएगा।

6. याद रखें कि अकेलापन Temporary है

अपने मन में हमेशा ये बात रखें कि अकेलापन अस्थायी है। अगर आप के पास दुख हैं तो एक दिन ऐसा भी आयेगा जब आप के पास सिर्फ खुशियां ही होंगी। हमेशा सकारात्मक सोच रखें।

अपने आप को किसी भी समस्या के सामने लड़खड़ाने मत दीजिये। समय के साथ आप को वो सब कुछ मिल जाएगा जो आप चाहते हैं, बस आप को हिम्मत नहीं हारनी है और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है।

7. कुछ नया सीखिये

छोटी छोटी चीजों में खुशियां ढूँढ़िये और कुछ नया और क्रिएटिव सीखिये जैसे पेंटिंग, सिंगिंग या कुकिंग आदि। आप चाहें तो आप कोई नई भाषा भी सीख सकते हैं। किसी गेम में भी आप भाग ले सकते हैं।

अपने समय को कहीं इन्वेस्ट करें ताकि बाद में सीखी हुई चीजें आप के काम आ सकें। इस से आप नई चीजें सीख लेंगे और अकेलेपन की तरफ आप का ध्यान भी हट जाएगा।

आशा करते है की आपको alone status in hindi images, alone status in punjabi, feeling alone status, alone status for girls and boy, alone status for whatsapp, facebook and instagram, 100+ Alone Status In Hindi (अलोन स्टेटस हिंदी में) से जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

उम्मीद है की आपको 100+ Alone Status In Hindi (अलोन स्टेटस हिंदी में) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here