दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम गुस्से वाले स्टेटस, best angry status, angry shayari in hindi, angry quotes in hindi, 999+ Angry Status in Hindi for WhatsApp & Facebook share करिंगे।
हमारे दैनिक जीवन में हमारी चारों तरफ अच्छी और बुरी घटनाएं घटती रहती हैं। अच्छी चीज़ों पर व्यक्ति खुश होता है और बुरी चीज़ों पर गुस्सा करता है। कई बार व्यक्ति गुस्से में कोई ऐसा कदम उठा लेता है जिस से बाद में उसे शर्मिंदा होना पड़ता है। बदकिस्मती से हमारा गुस्सा उन रिश्तों पर ही उतरता है जिन से हम सब से ज़्यादा प्यार करते हैं। इन में से हमारे भाई, बहन, दोस्त, बेटा/बेटी, मां बाप या लाइफ पार्टनर हो सकते हैं। इसलिए गुस्सा करने से पहले हमें सोच लेना चाहिए कि हम क्या बोलने जा रहे हैं।
आज के इस दौर में हर व्यक्ति अपने काम में इतना व्यस्त रहता है कि उसे गुस्सा आना आम बात हो गयी है। कई लोगों को गुस्से में रहने की इतनी आदत हो गयी है कि वो हर समय चिड़चिड़ा महसूस करते हैं। जब इंसान गुस्सा करता है तो उसे कुछ भी समझ नहीं आता कि वो क्या करें । उसका दिमाग उसके कंट्रोल में नहीं रहता बल्कि गुस्सा हमारे दिमाग को कंट्रोल करता है और कई बार कोई ऐसा कदम उठा लेता है जो उस के लिए बुरा साबित हो सकता है।
गुस्सा कंट्रोल करने की स्थिति पर ही निर्भर करता है कि गुस्से में इंसान क्या करता है। कई बार गुस्से में इंसान बड़ा कदम भी उठा लेता है जैसे किसी ने गुस्से में किसी का खून कर दिया या लड़ाई हो गयी। गुस्सा आने के बाद इंसान को पछतावा होता है कि मैंने ऐसा कदम उठाया क्यों या ये सब हुआ ही क्यों। अक्सर गुस्सा करने को जब व्यक्ति अपनी आदत बनाने लगता है तो हालात उस के नियंत्रण से बेकाबू होने लगते हैं।
गुस्सा आने से इंसान डिप्रेशन में चला जाता है, सांस फूलने लगती है और ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है। इससे पता लगता है कि गुस्सा हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक है और किस प्रकार से हमारा नुकसान कर सकता है। बहुत बार ऐसा होता है कि गुस्से से सकारात्मक रिज़ल्ट भी आते हैं। उदाहरण के तौर पर आप को किसी ने कह दिया कि तुम ज़िंदगी में कभी भी सफल नहीं हो सकते और वो बात आप के दिल पर लग गई। तो चलिए देखते है कुछ 999+ Angry Status in Hindi for WhatsApp & Facebook!
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Angry Status in Hindi
कोशिश तो यहीं रहती है की चोट न पहुंचे कही
लोगों को ठोकर खाने की आदत भी बदनाम हमें ही करती है.|
क्रोध के कारण की तुलना में
उसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं ।
सुना है तुम्हे मोहोबत का सोक नहीं है
लेकिन बर्बाद तो तुम कमाल का करती हो.|
मेरे मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये.|
लड़कियाँ भी मोहब्बत मे ऐसे लड़को को चाँद तारे तोड़कर लाने को कहती है,
जिनको मोहल्ले मे कोई कड़ी पत्ता भी तोड़ने नही देता।
ना तुमने आवाज़ दी ना मैंने मुड़ के देखा
ख़ामोशी चलती रही दरम्यां.|
Meri आँखों के जादु से अभी Tum कहा वाकिफ हो,
हम उसे भी जीना सिखा देते हे, जिसे मरने का शौक हो।
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधूरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती।
नखरे तो सिर्फ मम्मी पापा उठाते है,
दुनिया वाले तो बस ऊँगली उठाते है.|
Angry Shayari in Hindi
मत पूछना Meri शख्सियत के बारे में
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है .|
अकड़ती जा रही हैं हर रोज गर्दन की नसें,
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का।
गुस्से में बोला गया एक भी शब्द इतना जहरीला होता है
कि Pyar से बोले हज़ार शब्दों को नष्ट कर देता है|
बडी Khusi से भेजा था गुलाब उसको.
पर खुशबू ने शहर भर में शोर कर दिया.|
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो,
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।
रात ठहर चुकी थी बह रहे थे अरमान ❤❤
घडी की सुई रुकी थी,कह रही थी Meri जान.|
क्रोध पर यदि काबू ना किया जाये,
वह जिस चोट के कारण उत्पन्न हुआ
उससे से कहीं ज्यादा हानि पहुंचा सकता है।
शीशा कमज़ोर बहुत होता है.
मगर सच दिखाने से घबराता Nahi है.|
नफरत है Mujhe हर उस इंसान से
जो छोटी छोटी बात में Apni
माँ की कसम खाके उसे दाव पे लगा देता है।
गुस्से वाले स्टेटस
वो झूठी कहती रही I Love You, उससे अच्छी,
तो मेरी सिगरेट निकली जो सच तो कहती है में जान लेवा हूँ।
जख्म कितने भी गहरे हो मरहम जरुर लगता है.
Yaad रख तेरे वार के जख्म से ही मुझमे गुरुर बनता है.|
तन्हाईयो से इस कदर डर लगता है
सफ़र हीअब तो हमसफ़र लगता है !
ज़रा तल्ख़ लहज़े में बात कर ज़रा बेरुख़ी से पेश आ,
मैं इसी नज़र से तबाह हुआ मुझे देख न यूँ प्यार से।
अभिमान था #समंदर को की में पूरी #_#Dunia🌍 को #डूबा सकता हुँ,
पर छोटी-सी एक #तेल की #बूंद उसपर से तैरकर #निकल गयी !
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।
सुन पगली Senty होना हमारी फितरत में नहीं,
भाग रे छोरी ये लड़का तेरी किस्मत में नहीं।
रोता वही है जिसने महसूस कि हो सच्ची मोहब्बत को वरना मतलब के
रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता।
हुकुमत वो ही करता हे जिसका दिलो पर राज होता हे,
वरना यू तो गली के मुर्गो के सिरो पे भी ताज होता हे।
Angry Quotes in Hindi
नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी
बात में अपनी माँ की कसम खाके उसे दाव पे लगा देता है।
हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे।
जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा।
हारने वालो का भी Apna रुतबा होता हैं …
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल Nahi थे.|
खटकता तो उनको हूँ जानू जहाँ मैं रुकता Nahi बाकी
जिन्हें अच्छा लगता हूँ वो Mujhe भटकने Nahi देते.|
हम समंदर हैं,
हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये,
तो शहर ले डूबेंगे.|
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की Aukat Nahi✖ होती ।
Attitude तो मेरे पास भी है,
लेकिन इतना फोकट का भी नहीं हैं,
जो बात-बात पे Attitude दिखाऊ.|
बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
दुनिया तो साली भगवान से भी दुखी है”
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है.
प्यार तो बहुत दूर की बात है.|
गुस्सा इतना है कि तुमसे बात कभी भी
ना करूँ फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र कमबख्त खुद से ज्यादा है|
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर
‘ऐ बेखबर’ शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।
Pyaar के रिश्ते बेवफा हो Nahi✖ सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो Nahi✖ सकते ..|
रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है।
तो आप सफल होने के लिए जी जान से मेहनत करते हो ताकि उस व्यक्ति को बता सको की वो गलत था। या फिर आप ने अपने बच्चे को डांट दिया कि वो परीक्षा के लिए पढ़ाई नहीं कर रहा है आदि।
लेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं है। ज़्यादातर समय हमें गुस्से से नुकसान ही झेलने पड़ते हैं। अब नुकसान कितना बड़ा होगा ये आप के गुस्से को नियंत्रण करने पर निर्भर है। स्थिति के हिसाब से समस्या का हल ढूंढा जा सकता है। सिर्फ गुस्सा ही हल नहीं होता।
इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि गुस्से को किस प्रकार से कंट्रोल किया जा सकता है। हम उन चीज़ों के बारे में बताएंगे कि जिसे आप अपनी रोज़ाना ज़िंदगी मे अप्लाई करके गुस्से को काबू में ला सकते हो।
1. जगह को बदल लें
जब भी गुस्सा आये तो अपनी जगह बदल लें। अगर बैठे हैं खड़े हो जाएं या बाहर कोई वाक पर चले जाएं और अगर बाहर हैं तो घर पर वापिस आ जाएं। जिस व्यक्ति पर आप गुस्सा कर रहे हैं वो भी आप के सामने नहीं रहता और आप गुस्सा करने से बच जाते हैं।
2. 50 तक उल्टी गिनती करने लग जाएं
गुस्सा आने पर पचास से शुरू करके उल्टी गिनती गिनना शुरू करदें। इस से आप का ध्यान पलट जाएगा और गुस्से से हट जाएगा। ये छोटी सी ट्रिक आप के जरूर काम आएगी।
3. बोलने से पहले सोचें
जिस भी व्यक्ति के सामने आप गुस्सा कर रहे हैं तो कुछ भी बोलने से पहले सोच लें कि आप जो भी बोलने जा रहे हैं वो सही है? अगर आप को सही लगता है तो बोल दें लेकिन फिर भी ऊंची आवाज में मत बोलें। इसी लिए लोग कहते हैं कि कुछ भी बोलने से पहले सोच लेना चाहिए।
4. माफ करें और भूल जाएं
गुस्से को खत्म करने के लिए ये तरीका आप के लिए सबसे कारगर साबित हो सकता है। कोई आप को कुछ ऐसा वैसा बोल दे जिस से गुस्सा आता है तो मन में हमेशा याद रखें कि सामने वाले व्यक्ति को माफ करना है। इससे आप गुस्सा करने से बच जाएंगे।
5. बुरी आदतें छोड़ दें
अगर आप की कोई बुरी आदत है जैसे शराब पीना, जुआ खेलना या कोई नशा करना आदि तो इसे तुरंत छोड़ दें। क्योंकि यही आदते हैं जिस से व्यक्ति चिड़चिड़ा रहने लगता है गुस्सा करने जा आदि बन जाता है। इस नशे ने न जाने कितने लोगों के घर उजाड़े हैं और उजाड़ रहा है।
6. स्ट्रेस बॉल का इस्तेमाल करें
अगर आप को गुस्सा आता है तो आप स्ट्रेस बॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस से आप की मांसपेशियों पर दबाव बनता है और उन्हें आराम भी मिलता है। बाज़ार में स्ट्रेस बॉल आसानी से मिल जाती है। इस का इस्तेमाल करके आप अपना गुस्सा कुछ समय के लिए ठंडा कर सकते हैं।
7. मेडिटेशन और योगा करें
गुस्से को काबू में रखना सीखना है तो हर रोज़ कम से कम आधा घंटा मेडिटेशन व योगा करें। इस से हमारी सेहत में भी सुधार आता है और दिमाग भी हल्का रहता है। मेडिटेशन गुस्सा करने की बुरी आदत छोड़ने के लिए ये सबसे बेहतर तरीका है।
8. अकेले में जाकर चीखें चिल्लाएं
अगर आप को ऐसा गुस्सा आ रहा है जो आप के नियंत्रण से बाहर जा रहा है तो तुरंत एक खुली जगह जाएं जैसे खाली मैदान। जहां आस पास कोई न हो। वहां पर खूब चीखें और चिल्लाएं जिस से आप की भड़ास भी निकल जायेगी और आप का गुस्सा किसी भी इंसान पर नहीं निकलेगा।
उम्मीद है की अब आपको गुस्से वाले स्टेटस, best angry status, angry shayari in hindi, angry quotes in hindi, 999+ Angry Status in Hindi for WhatsApp & Facebook! का यह पोस्ट पसंद आया होगा।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 999+ Angry Status in Hindi for WhatsApp & Facebook का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।