Animal Stories In Hindi (10+ मजेदार जानवरों की कहानियां) – नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस नए और मजेदार कहानी केआर्टिकल पर आप सभी लोगो का स्वागत है।
छोटे बच्चे के साथ बड़ों को भी जानवरों की कहानियां पढ़ना बहुत पसंद है, शायद आपको भी होगा।जानवरों से जुड़ी मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
जानवरों की कहानियां बहुत मजेदार होता है इस वजह से हम आज के इस कहानी के आर्टिकल पर आप सभी को जानवरों की कहानियां के बारे में बताएंगे जो जरूर आपको पसंद आएगा। चलिए Animal Stories In Hindi के बारे में जानते हैं।
- गौतम बुद्ध की कहानियाँ (Gautam Buddha Stories In Hindi)
- बच्चों की कहानियां ! (Popular*) Hindi Stories for Kids
Animal Stories In Hindi – मजेदार जानवरों की कहानियां 
क्या आपको जानवरों की कहानियां पढ़ना पसंद है यदि हां तब यह पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि इस पोस्ट पर हम आप लोगों को जानवरों की कहानियां के बारे में बताएंगे जो जरूर आप सभी को पसंद आएगा। हमने Animal Stories In Hindi पर जो कहानियां लिखा है, वह है –
1) बड़ा गोरिल्ला और बाघ
एक छोटे से जंगल पर बड़ा और शांत स्वभाव का गोरिल्ला रहता था।गोरिल्ला का मन बहुत अच्छा था इस वजह से वह साधारण जानवरों के साथ घुलमिल कर रहता था।एक दिन सुबह गोरिल्ला के पास से एक हिरण गुजर रहा था तब गोरिला उस हिरण से पूछता है कि तुम कहां जा रहे हो।
उत्तर में हिरण गोरिल्ला को कहता है मैं पास के एक जंगल में जा रहा हूं सुना है कि वहां हरियाली बहुत ज्यादा है तभी गोरिल्ला हिरण से कहता है तुम वहां मत जाओ वहां एक शैतान बाग है जो हर एक जानवरों का शिकार करता और तभी बच्चा हिरण गोरिला से कहता है अगर मेरे सामने बाघ आ जाए तो मैं उसे मेरे सिंह से मार दूंगा।
फिर हिरण पास के जंगल में चला जाता है वहां जाते ही उसका नजर एक हरे घास की तरफ पड़ता है और जब हिरण हरा घास को खाने जाता है तभी बदमाश बाघ आकर उस हिरण का शिकार कर देते हैं।बाघ हिरण को खा कर कहता है यह हिरण जिस जंगल से आया है शायद उस जंगल के और भी जानवर स्वादिष्ट होंगे इस वजह से बदमाश बाघ हिरण के जंगल में चला जाता है।
जब बदमाश बाघ हिरण के जंगल में चला जाता है तब वह देखता है उस जंगल में और भी हीरोइन खरगोश है और तभी उसका नजर अचानक से गोरिला के ऊपर पड़ता है और वह बदमाश बाघ गोरिल्ला को देख कर घर जाता है फिर वह सोचता है कि जब वह गोरिल्ला किसी और जगह होगा तो वह शिकार करेगा।
बदमाश बाघ ने जैसा कहा था कि गोरिल्ला जब दूर जाएगा तब वह शिकार करेगा ठीक वैसा ही हुआ उसने शिकार करना शुरू कर दिया कुछ दिन बाद गोरिल्ला जंगल के और जानवरों से पूछता है कि इतना कम जानवर क्यों होता जा रहा है कुछ दिन पहले ही एक हिरण जंगल से गया था और अभी तक नहीं लौटा।
बड़ा गोरिल्ला का प्रश्न का उत्तर एक हाथी देता है और कहता है कि इस जंगल में एक बदमाश बाघ आ गया है जो सभी का शिकार कर रहा है तभी बड़ा गोरिल्ला सबको एक बुद्धि देता है और कहता है कि एक हिरण को बाघ के सामने भेजना और उसे मेरे सामने ले आना।
बड़ा गोरिल्ला का बात सुनकर एक हिरण बाघ के सामने जाकर बाघ को गोरिल्ला के पास ले आता है और फिर जब बदमाश बाघ हिरण को शिकार करने जाता है तभी गोरिला बाघ के ऊपर बैठ जाता है और कहता है आज मैं इस दुष्ट बाघ को खाऊंगा तभी बाघ डरता हुआ कहता है मुझे छोड़ दो।
गोरिल्ला का मन बहुत अच्छा और शांत है इस वजह से वह बाघ को छोड़ देने के बारे में सोचता है परंतु तभी वह सोचता है कि बेचारे हिरण को उसने खाया है इसे छोड़ना सही नहीं होगा इस वजह से गोरिल्ला उस बाघ को पहाड़ से फेंक देता है।
2) कछुआ और खरगोश की दौड़
जंगल में खरगोश रहा करता था वह खरगोश हर वक्त कछुए को परेशान करता था 1 दिन कछुआ जब खरगोश के पास से जा रहा था तब खरगोश ने कछुआ को कहा “कछुआ क्या तुम मेरे साथ दौड़ लगाओगे”।
बदमाश खरगोश का प्रश्न का उत्तर में कछुआ कहां हां मैं तुम्हारे साथ दौड़ लगा लूंगा तभी खरगोश कहता है दौर में जो जीतेगा उसे इनाम मिलेगा। कछुआ और खरगोश की दौड़ को देखने के लिए सभी जानवर जंगल में मौजूद हुए।
थोड़ी देर बाद दौर शुरू हुआ कछुआ तेजी के साथ भाग गया परंतु वही कछुआ धीरे-धीरे जा रहा था जब खरगोश भागते हुए देखा कि पीछे कछुआ नहीं है तभी वह खरगोश आराम करने के बारे में सोचा और एक पेड़ के नीचे बैठा।
खरगोश पेड़ के नीचे आराम करते करते सो गया और तभी कछुआ धीरे-धीरे खरगोश को पीछा छोड़ता हुआ आगे चल पड़ा कुछ देर बाद जब खरगोश का नींद खुला तब वह फिर से दौड़ने लगा और फिर देखा कि कछुआ का जीत हो गया है।
3) हाथी और तोता
एक जंगल में हाथी पेड़ के नीचे सो रहा था और तभी एक तोता का नजर हाथी के ऊपर पड़ा और उसने निर्णय लिया कि वह किसी भी तरह से उस हाथी को जगायेंगे।
कुछ देर बाद बदमाश तोता हाथी के माथे पर चोट मारता है तब वह हाथी उठ जाता है और जब वह देखता है कि एक छोटा सा तोता बदमाशी कर रहा है तो वह कुछ ना करके दोबारा सो जाता है।
जब हाथी दोबारा सो जाता है तब फिर से बदमाश तोता हाथी को चोट मारता है और जब हाथी उड़ जाता है तब उसे देख कर हंसता है बार-बार ऐसा करने की वजह से हाथी गुस्सा होकर चला जाता है और उस बदमाश तोते को उसका गलती का सबक सिखाने का निर्णय लेता है।
हाथी एक नदी के पास चला जाता है और अपने सिर को नदी के ऊपर रखता है तभी वह बदमाश तोता हाथी के ऊपर बैठता है और तभी हाथी उस तोते को पानी में फेंक देता है।
जब तोता पानी में गिर जाता है तब वह अपनी जान के लिए तड़पता है और तभी दयालु हाथी उस तोते को पानी से निकाल कर पानी के बाहर फेंक देता है और तब तोता हाथी से माफी मांगता है।
4) गाय और बाघ की लड़ाई
एक जंगल में चार गाय बहुत हंसी के साथ रहा करता था वह लोग अपने सभी काम को एक साथ करता था। और उन चार गाय की एकता के वजह से कोई भी खूंखार जानवर उनका शिकार नहीं करता था।
एक दिन उन चार गाय के ऊपर एक बदमाश खूंखार बाघ का नजर पड़ा। बदमाश बाघ का बहुत मन था कि वह चार गाय को भोजन करें इस वजह से उसने एक बाघ के ऊपर आक्रमण किया तभी चारबाग मिलकर उस बाघ को मारा।
जब बाघने देखा कि इन चार गाय से लड़ना नामुमकिन है तब वह बहुत दूर भाग गया और सोचा कि इन चार गाय को खाना असंभव है क्योंकि इनके बीच जो एकता है वह मेरे शक्ति से भी कई गुना ज्यादा है इस वजह से इस कहानी का नाम गाय और बाघ की लड़ाई पड़ा।
5) घमंडी चील और साधु इंसान
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर एक बहुत ही घमंडी चील रहा करती थी उसे लगता था कि वह ऊपर है इस वजह से उससे ऊपर कोई नहीं हो सकता है वह माउंट एवरेस्ट के नीचे के लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं करता था।
एक दिन शेर जब अपने बच्चों के लिए खाना ढूंढने गया था तभी एक साधु इंसान ने आकर उन छोटे बच्चे चिल को फल खाने दिया और तभी घमंडी चील आया और उस साधु इंसान से कहा कि तुम क्यों इन लोगों को फल दिए गंदे इंसान।
जब साधु इंसान ने सुना कि वह चीन उसे गंदा कह रहा है तब वह उससे पूछा कि तुम गुस्सा क्यों हो तब चील उत्तर में कहा कि तुम इतने नीचे रहते हो और तुम अच्छे इंसान नहीं हो।
जब चीन ने कहा कि तुम अच्छे इंसान नहीं हो तभी साधु इंसान ने चिल से कहा तुम खाना नीचे से ही लाती हो तो तुम धरती को ऐसे गंदा नहीं कह सकते हो तभी चील समझ जाता है कि उसने गलती किया है और तब वह घमंडी चील साधु इंसान से माफी मांगता है।
6) प्यासा कौवा
एक दिन एक कौवा उड़ते उड़ते बहुत दूर चला गया तब उसे अचानक बहुत प्यास आया उसे दूर में भी कहीं पर पानी नहीं मिला तब वह एक जगह में जाकर बैठा।
जब कौवा एक जगह पर जाकर बैठा था तब उसका नजर छोटी सी बोतल की तरह पढ़ा था तब उसने उस बोतल के पास जाकर देखा कि नीचे थोड़ा पानी है परंतु उसका मुंह बोतल के अंदर नहीं जा रहा था तब वह बहुत परेशान हो रहा।
परेशान होते होते कौवा के दिमाग में एक बुद्धि आया तब उसने छोटा-छोटा पत्थर को बोतल के अंदर से का जब उसने पत्थर को फेंका तब वह जल धीरे-धीरे ऊपर आने लगा कुछ देर बाद पानी ऊपर आ गया तब उस प्यासी कौवे का व्यास मिट गया और वह वहां से चला गया।
7) चालाक बंदर और शेर की कहानी
एक दिन शेर रास्ते से जा रहा था तभी उसका नजर अचानक एक बंदर के ऊपर पड़ा परंतु नहीं जानता था कि वह बंदर बहुत चालाक है। जब शेर बंदर को खाने जा रहा था तब चालाक बंदर शेर को कहता है क्या आपने आज सुबह कुछ खाया है।
तब शेर उत्तर में देता है नहीं इस वजह से मैं तुम्हें खा लूंगा तभी चालाक बंदर कहता है मैं स्वादिष्ट बिल्कुल नहीं हूं तब शेर कहता है तुम जैसे भी हो मैं तुम्हें खा लूंगा सब बंद है हंसते हुए कहता है मैं मुझसे भी स्वादिष्ट एक बंदर को जानता हूं।
जब बंदर ने हंसते हुए कहा कि वह उससे भी स्वादिष्ट बंदर को जानता है तब बेवकूफ शेर ने कहा कि तुम मुझे उसके पास ले चलो तब चालाक बंदर उसे ले आया परंतु शेर देखा कि यहां पर कोई बंदर नहीं है तभी अचानक मुझे देखता है कि वहां पर बहुत बड़ा बड़ा हाथी है और बंदर उस हाथी के ऊपर बैठा है हाथी को देखकर शेर डर से भाग जाता है और बंदर की चतुराई का नाम करता है।
8) अद्भुत पक्षी और दयालु राजा
एक दिन एक शिकारी जंगल में शिकार करने गया था उसका नजर जमीन पर पर सोने के ऊपर था तब उसने देखा एक पक्षी पेड़ के ऊपर बैठा है और जैसे ही उसका पालक नीचे गिर रहा है वह सोने में बदल जा रहा है।
अद्भुत पक्षी को देखकर शिकारी पक्षी को अपने जाल में बंद कर दिया और रास्ते में जाते जाते उसने सोचा कि महाराज से इसको छुपाना नहीं चाहिए वरना सजा मिल सकता है और तभी शिकारी ने उस पंछी को महाराज को दे दिया कुछ उपहार के बदले मैं।
महाराज ने जब पक्षी को लिया तब उनके कई मित्रों ने कहा कि तुम मूर्ख हो परंतु महाराज ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता मैंने इस पक्षी को सोने की वजह से नहीं लिया मैं इस मक्सी को खुले आकाश में छोड़ना चाहता हूं जब महाराज ने पक्षी को खुले आकाश में छोड़ा तब महाराज ने देखा कि उस पक्षी का पालक नीचे गिरा है और वह सोने में बदल गया है।
9) हाथी और बंदर की दोस्ती
छोटे से जंगल पर एक छोटा सा बंदर रहा करता था वह बड़ा ही शैतान था उसके दिमाग में खाली बदमाश हरकतें ही आता था एक दिन जब बंदर बदमाशी कर रहा था तब उसने देखा एक हाथी रो रहा है।
बदमाश और नटखट बंदर हाथी के पास गया और कहां मोटा सा हाथी तुम रो क्यों रहे हो तब हाथी थोड़ा गुस्सा होकर कहा कि मुझे बहुत प्यास लगा है इस वजह से मैं खड़ा भी नहीं हो पा रहा हूं यह सुनकर बंद उस जगह से चला गया परंतु बंदर ने हाथी का मदद नहीं किया।
कुछ दिन बीत गए एक दिन बंदर शेर के साथ बदमाशी कर रहा था और फिर उसको शिकार करने जा रहा था तभी रास्ते में हाथी गुजर रहा था जब हाथी ने देखा कि उस बेचारे बंदर को शेर शिकार करने जा रहा है तभी हाथी ने शेर को वहां से भगा दिया यह देखकर बंदर हैरान हो गया और कहा उस दिन के लिए मुझे माफ कर दो फिर धीरे-धीरे हाथी और बंदर एक अच्छे दोस्त बन गए।
10) लालची कुत्ता
एक छोटे से घर में लालू नाम का एक उत्तर रहा करता था 1 दिन उसके मालिक ने उसे खाना देकर बाहर काम के लिए चला गया तभी उसने बाहर एक हड्डी को देखा हड्डी को देखकर उसने उसे मुंह पर लिया।
जैसे ही लालू नाम का कुत्ता मुंह में हड्डी लिया वैसे ही उसने सोचा इस हड्डी को वह पहाड़ नदी के पास जाता है शांत होकर खाएगा उसने हड्डी कुंड नदी के पास ले गया।
जब लालू नाम का कुत्ता हड्डी लेकर नदी के पास गया तब वह नदी में अपना परछाई को कोई दूसरा कुत्ता समझा और उसने परछाई के कुत्ते के हड्डी को छीनने के बारे में सोचा जैसे ही उसने भाव किया वैसे ही उसका हड्डी पानी में गिर गया उसने समझा कि वह उसका परछाई है और तब वह समझा कि ज्यादा लालच अच्छा नहीं है।
आशा करता हूं कि आप सभी को Animal Stories In Hindi | मजेदार जानवरों की कहानियां पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप और भी मजेदार जानवरों की कहानियां का पोस्ट पढ़ना चाहते हैं, तब नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
- शेर की कहानियां | Sher Ki Kahani | Lion Stories in Hindi
- भगवान श्री कृष्ण की कहानियां (Krishna Stories In Hindi)
यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तब इस पोस्ट को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।