दोस्तों अगर आप अब्दुल कलाम जी के विचार (Quotes and Thoughts) चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम आपके साथ apj abdul kalam inspiration quotes, top famous and popular APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi and APJ Abdul Kalam Thoughts In Hindi! share करिंगे।
एक छोटी से परिवार में जन्म लेने के पश्चात राष्ट्रपति तक का सफर तय करने एवं मिसाइल मैन की उपाधि पाने वाले व्यक्ति का नाम है डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जिन्हे आज भी जनता उनके महान कर्मों के लिए याद करती है।
एक संघर्षपूर्ण जीवन जी कर उन्होंने विषम परिस्थितियों में वह कर दिखाया जिन कार्यों के महज इंसान सपने ही देखा करता है। इसलिए भारत ही नहीं अपितु आज पूरा विश्व इस महान शख्सियत का आदर करता है। तो चलिए अब देखते है अब्दुल कलाम जी के कुछ अनमोल विचार (APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi)
- 101+ Top Best Funny Quotes In Hindi
- Family Quotes In Hindi (101+ परिवार पर कोट्स)
- Friendship Quotes In Hindi (101+ दोस्ती / फ्रेंडशिप कोट्स)
- Attitude Quotes In Hindi (101+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी)
- Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi
APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi
सपने वो नहीं जो आप सोते समय देखते हैं,
बल्कि सपने वो हैं जो आपको सोने नहीं देते |
विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है,
हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है
लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर
बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है,
लेकिन आपका एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता है।
“एक मुर्ख जीनियस बन सकता है
यदि वो समझता है की वो मुर्ख है
लेकिन एक जीनियस मुर्ख बन सकता है
यदि वो समझता है की वो जीनियस है।”
बिना प्रयास के कभी सफलता नहीं मिलती और
सच्चा प्रयास कभी असफल नहीं होता।
“मैं एक हैंडसम इंसान नहीं हूँ लेकिन मैं अपना हैंड
उस किसी भी व्यक्ति को दे सकता हूँ जिसको की मदद की जरूरत है।
सुंदरता हृदय में होती है, चेहरे में नहीं।”
“कला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता है
लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की जिंदगी ब्राइट बनाता है।
इससे पहले कि आप के सपने सच हों आपको सपने देखने होगें।
इंतजार करने वाले लोगो को केवल उतना मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले लोग छोड़ देते है।
- Yoga Quotes In Hindi (योग पर अनमोल विचार)
- Sad Quotes In Hindi (सैड कोट्स इन हिंदी)
- Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)
- Krishna Quotes In Hindi (101+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
मेरे लिए, सिर्फ दो तरह के लोग होते हैं – जवान और अनुभवी लोग।
“किसकी को हराना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बहुत आसान है।”
अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो क्योकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी।”
जब हमारे हस्ताक्षर, ऑटोग्राफ में बदल जाये तो यह सफलता की निशानी है।
इन चार सिद्धांतों का पालन करने कुछ भी हासिल किया जा सकता हैं – 1. महान लक्ष्य बनाना
2. ज्ञान अर्जित करना
3. कड़ी मेहनत करना
4. दृढ रहना |
निपुणता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, यह एक घटना मात्र नहीं है ।
आर्थिक स्थिति ने मुझे शाकाहारी बनने के लिए मजबूर किया लेकिन बाद में,
मैं इसे पसंद करने लगा|
भारत को अपनी ही छाया चाहिए,
और हमारे पास स्वयं के विकास का प्रतिरूप होना चाहिए।
हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।
- ओशो के अनमोल विचार – Osho Quotes In Hindi
- 101+ Nature Quotes In Hindi (प्रकृति पर क्वोट्स)
- Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार]
- 101+ Best Swami Vivekananda Quotes In Hindi
“एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है
जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है”|
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए
सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।
जब तक पूरा भारत उठ कर खड़ा नहीं होगा,
संसार में कोई हमारा आदर नहीं करेगा।
इस दुनियाँ में डर की कोई जगह नहीं है केवल शक्ति की पूजा होती है
जो लोग आधे अधूरे मन से कोई काम करते है । उन्हें अधूरी और खोखली
सफलता मिलती है जो चारो और कड़वाहट भर देती है।
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पे ना पहुँच जाओ- यही,
अद्वितीय तुम हो। ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो,
कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो।
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
ऊपर आकाश की तरफ देखिये, हम अकेले नहीं हैं – सारा ब्रह्माण्ड हमारे साथ है|
सपने देखने वालों और मेहनत करने वालों के सपने पूरे करने में समस्त ब्रह्माण्ड उनकी मदद करता है||
अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर,
अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा।
देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर बैठा हुआ मिल सकता है।
- Life Quotes In Hindi (101+ लाइफ कोट्स इन हिंदी)
- Top Best Truth Of Life Quotes In Hindi
- Good Morning Quotes In Hindi (सुप्रभात सुविचार)
- Teachers Day Quotes In Hindi (101+ शिक्षक दिवस क्वोट्स)
Dr. APJ Abdul Kalam Thought In Hindi
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
किसी भी धर्म में उसे बनाए रखने और बढाने के लिए
दूसरों को मारना अनिवार्य नहीं बताया गया है।
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।
आकाश की तरफ देखिये। हम अकेले नहीं हैं।
सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं
और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।
“अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो,
मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं:
पिता, माता और गुरु।”
जब कोई राष्ट्र हथियार युक्त देशो से घिरा हो। तो उसे भी हथियार युक्त होना पडेगा।
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।
“मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।”
- Top 101+ Best Personality Quotes In Hindi
- Positive Quotes In Hindi (101+ पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी)
- Romantic Quotes In Hindi (101+ रोमांटिक कोट्स इन हिंदी)
- Relationship Quotes In Hindi (101+ रिलेशनशिप पर क्वोट्स)
युवाओं को मेरा सन्देश है कि अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने का प्रयत्न करें, अपना रास्ता खुद बनायें, असंभव को हासिल करें।
हम सभी के पास एक समान प्रतिभा नहीं होती,
लेकिन हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने समान अवसर होते हैं|
“भगवान ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं।इश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।”
अपने कर्मों से किस तरह जनता के समक्ष आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण पेश किया जाता है इसका एक बेहतरीन उदाहरण डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम हैं, गरीब परिवार में पैदा होने के बावजूद भी उच्च कोटि के उनके विचार दूसरों को भी जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – APJ Abdul Kalam Essay In Hindi
- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जीवनी – APJ Abdul Kalam Biography In Hindi
अक्सर आपने इंटरनेट के माध्यम से उनके प्रेरणा दाई विचार पढ़े होंगे, उनके विचार किसी भी व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा भरने का कार्य करते है। अतः निराश, हताश कोई भी व्यक्ति जो जिंदगी से हार चुका है, उनमें डॉ एपीजे कलाम जिंदगी में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा जगाते हैं। पेशे से Dr APJ Abdul Kalam एक इंजीनियर, वैज्ञानिक, professor तथा राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक कुशल लेखक भी थे।
कलाम का जन्म एक निम्न वर्गीय परिवार में हुआ था जहां उनके पिता नाव चलाया करते थे वहीं माता एक गृहणी थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उन्होंने कम उम्र में ही अखबार बेच कर कर घर चलाने में अपने पिता का हाथ बढ़ाया। बचपन से ही वे जिज्ञासु स्वभाव के थे, उनके मन में सवालों का पिटारा होता था और वे उन प्रश्नों का जवाब ढूंढने में जुट जाते थे जिन पर अक्सर कई बच्चे ध्यान भी नहीं देते थे।
ईमानदारी, संयम और परिश्रम यह तीनों चीजें कलाम के जीवन से सीखी जा सकती है। उनका जीवन संगीत पाठशाला था जिसका अगर कोई ध्यान पूर्वक अध्ययन कर उनकी कही गई बातों को आचरण में लाएं तो उस व्यक्ति की सफलता की कहानी निश्चित कहिंजा सकती है।
अगर आप डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन को समझे तो आपको यह पांच बातें उनके जीवन से सीखने को मिलती है।
जीवन में कभी हार न मानना
बचपन से ही अब्दुल कलाम का एक सपना था पायलट बनने का अपने सपने को उन्होंने बाद में हकीकत में भी तब्दील किया। लेकिन पायलट बनने के लिए जब उन्होंने देहरादून के एयरफोर्स एकेडमी में फॉर्म भरकर परीक्षा दी तो परीक्षा में उनके अंक काम आए, जिस वजह से पायलट बनने का उनका सपना टूट गया।
लेकिन कलाम ने हार नहीं मानी और विज्ञान के क्षेत्र में अपना ज्ञान एवं कौशल बढ़ाकर भारत के सबसे सम्मानित वैज्ञानिकों में अपना नाम शामिल किया। उन्होंने भारत को पहली स्वदेशी मिसाइल दी जिस वजह से उन्हें मिसाइल मैन की भी उपाधि दी गई।कलाम के जीवन की कहानी हमें सिखाती है एक सपना टूट जाने के बाद हमें हार नहीं माननी चाहिए। अक्सर लोगों को उन्हें अपना लक्ष्य नहीं मिल पाता! तो वे थक कर हार बैठ जाते है, लेकिन कलाम को शायद यह पता था कि उनकी जिंदगी में कुछ और अच्छा होने वाला है।
मानवता के प्रति प्रेम
कलाम का पेशेवर तथा व्यक्तिगत जीवन भी आदर्श जीवन का उदाहरण है। कलाम इंसान हो या कोई वन्य जीव सभी को प्रेम करते थे. जीव के प्रति उनकी दयालुता के संबंध में एक कहानी है कि जब अब्दुल कलाम डीआरडीओ में कार्यरत थे तो उस समय बिल्डिंग के रखरखाव हेतु बिल्डिंग के ऊपर कांच के टुकड़ों से चार दिवारी करने सुझाव दिया गया।
लेकिन जब इस बात की खबर अब्दुल कलाम तक गई तो वे अपना कार्य छोड़ कर जो लोग इस कार्य को कर रहे थी उन्हें रोकने को कहा और बताया कि ऐसा करने से पक्षी जो दीवार पर बैठते हैं इन कांच के टुकड़ों से वे चोटिल हो सकते हैं। और उनके कहने पर कांच के टुकड़े बिल्डिंग पर नहीं लगाया गए। यह घटना अब्दुल कलाम की सच्ची मानवता को दर्शाती है।
संघर्ष से ही व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ता है।
भले ही कलाम के पिता अधिक शिक्षित नहीं थे परंतु उन्होंने कलाम को अच्छे संस्कार दिए जो उन्हें कामयाबी की तरफ ले गए। उनके पिता ने उन्हें बचपन में ही कहा कि बेटा संघर्ष से ही इंसान जीवन में कामयाब होता है और मानो पिताजी की इस बात को कलाम ने गांठ बांध लिया. बचपन से ही घर चलाने में अपने पिता की मदद हेतु कलाम सुबह 4 बजे अखबार बेचने निकल पड़ते थे।
यह संघर्ष उनका तब तक चलता रहा जब तक कि उन्होंने कामयाबी हासिल नहीं कर ली। एक गरीब मछुआरे से राष्ट्रपति के पद पर बैठकर उन्होंने दुनिया को सीख दी संघर्ष करने वाले व्यक्ति को सफलता एक दिन जरूर मिलती है।
एक समान आदर की भावना
जीवन में सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के बावजूद भी कलाम जी विनम्रता पूर्वक जीवन जीने का सलीका सिखा गए। वे किसी से मिलते तो ऐसे मिलते मानो एक आम इंसान की तरह। एक बार उन्हें वाराणसी में आईटीआई के दीक्षांत समारोह में बुलाया गया। कलाम जी ने देखा पांच कुर्सियां लगी हुई हैं जिनमें से पांचवी कुर्सी सबसे बड़ी है और उसी कुर्सी में कलाम जी को बैठने के लिए कहा गया था।
उच्च विचारों वाले कलाम ने कहा कि मै भी आप लोगों की तरह ही हूं, इस कुर्सी मे कुलपति जी को बिठाए और उसके बाद कलाम अन्य लोगों की तरह ही समान कुर्सी पर बैठ गए। अब्दुल कलाम के जीवन की सभी कहानियां हमें सफलता के शिखर तक पहुंचने तथा उस सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बाद किस तरह आदर्श जीवन जिया जाए उसका एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत करती हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको अब्दुल कलाम जी के विचारो का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और आपको apj abdul kalam inspiration quotes, top famous and popular APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi and APJ Abdul Kalam Thoughts In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
- Diwali Quotes In Hindi (दीपावली क्वोट्स)
- 101+ Latest Good Night Quotes In Hindi
- Fathers Day Quotes In Hindi (101+ फादर डे क्वोट्स)
- Happy Independence Day Quotes In Hindi
- Best Republic Day Quotes In Hindi (26 January Quotes)
उम्मीद है की आपको 200+ APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi | अब्दुल कलाम जी के अनमोल विचार! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।