300+ Indian Army Status In Hindi [Fauji Status]


दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम इंडियन आर्मी स्टेटस, फौजी लव स्टेटस, army status in hindi, Fauji Status, Proud of Indian Army Status के बारे में जानिंगे।

दुनियां में सबसे ताकतवर सेनाओं में से चौथे स्थान पर भारतीय सेना है। भारत में लाखों किशोर/युवा हैं जो मन में भारतीय सेना में शामिल होने कि की चाह रखते हैं और तैयारी कर रहे हैं। इनका लक्ष्य सिर्फ एक ही है ‘भारत देश की सेवा करना’ भारतीय थल सेना, भारत देश की सुरक्षा के प्रति बेहद अहम भूमिका निभा रही है। ये भारतीय सशस्त्र बल का सबसे बड़ा हिस्सा है। भारतीय थल सेना का प्रधान सेनापति भारत का राष्ट्रपति होता है।

भारतीय सेना का काफी विविध इतिहास रहा है। सेना ने पूरी दुनिया मे कई लड़ाईयां लड़ी हैं और काफी अभियानों में हिस्सा लिया है और काफी सारे युद्ध सम्मान भी हासिल किये हैं। भारतीय सेना का सबसे प्रथम उद्देश्य बाहरी खतरों से बचाव, सीमाओं पर शांति बनाए रखना और राष्ट्रवाद की एकता कायम रखना है। प्राकर्तिक आपदाओं और अन्य गड़बड़ियों में भी ये मानव बचाओ अभियान चलाते हैं। तो चलिए जानते है कुछ Best Indian Army Status In Hindi! के बारे में!

Army Status

fauji love status in hindi

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं..!!

fauji love status in hindi1

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है.|

fauji love status in hindi2

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं. .

fauji love status in hindi3

बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे
एक जवान ने पाकिस्तानी जवान को..
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।
हमे तो रोज कुते मारने पडते है।

fauji love status in hindi4

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे,
तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।

fauji love status in hindi5

कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है
तो अफजल अंदर से चिल्लाता है,
“भारत माता की जय”

fauji love status in hindi6

जिसमे अकेले चलने के होसले होसले होते है ,
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते है
सेना है तो हम है 

fauji love status in hindi7

अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!

Indian Army Status

army status

जो जीता है.. दूसरों के लिए,
वही एक फौजी कहलाया..!!

army status1

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो,
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो..!! जय हिन्द

army status2

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..|

army status3

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै,
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन ने मारा करै वो फौजी होया करै..!!

army status4

जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है।

army status5

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे..!!

army lover shayari hindi

आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै..!!

Proud of Indian Army Status

army lover shayari hindi1

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया..!!

army lover shayari hindi2

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये ,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये ,
दिल एक है हमारा और एक जान है ,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है |

army lover shayari hindi3

ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।”
– भारतीय सेना

army lover shayari hindi4

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और #दिल ❤️ मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं,
अभिनंदन #Indian #Army

army lover shayari hindi5

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना हिंदुस्तानी है हम..!!

army status in hindi

जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क़ ❤️ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.|

Fauji Status

army status in hindi1

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है|

army status in hindi2

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का
जय हिन्द

army status in hindi3

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है|

army status in hindi4

वो लड़की बहुत खुश किस्मत होती है,
जिसकी शादी के फौजी के साथ होती है..!!

rajput army status in hindi

न झुकने दिया #तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं.|

rajput army status in hindi1

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
जय हिन्द

rajput army status in hindi2

कश्मीर में सर्दी नही होती ,
हम भी घर जेक हर त्यौहार मनाते ,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नही होती.|

Army Status In Hindi

rajput army status in hindi3

इस लिए वो कुर्बान हो गया,
क्योंकि अपने देश के लोगों को जो बचाना था।

royal fauji attitude status in hindi

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”

royal fauji attitude status in hindi1दुशमनो को पहुँचाऊँगा कब्र के देश,
तेरे वास्ते कफन पहनूंगा मै तिरंगे सा खेश..!!

royal fauji attitude status in hindi2

न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.|

royal fauji attitude status in hindi3

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!!

royal fauji attitude status in hindi4

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!

royal fauji attitude status in hindi5

खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है
Indian Army Zindabad

royal fauji attitude status in hindi6

फोजियो के आगे तूफान भी आ रहा होगा
जब स्वागन ऑरते अपने हाथों से मंगल सूत्र हाथों की चुडया उतारी होगी .|

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है
जय हिन्द

आंखों में भारतीय सेना का सपना हो,
जब भी मोंत आएगी तो वतन,
मेरा कफन साथ में हो.||

फोजी से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपटकर,
सोने में सिमट कर मरे हैं,
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..|

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं!

इस देश की सीमाओं पर शांति स्थापित रखने के लिए भारतीय थल सेना का बड़ा योगदान है। आज़ादी के लगभग बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव पैदा होने शुरू हो गए थे। पाकिस्तान ने भारत के साथ युद्ध छेड़ दिया जिस से भारत और पाकिस्तान की प्रथम जंग की शुरुआत हुई। लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया और युद्ध मे बड़ी जीत हासिल हुई।

इस के बाद भी पाकिस्तान के साथ युद्ध हुए। भारत और पाकिस्तान के बीच कुल चार युद्ध हुए जिस में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते अभी भी स्थिर नहीं है। पाकिस्तान आये दिन भारत पर हमला करने  के छोटे छोटे मौकों की तलाश में रहता है और सीजफायर का उलंघन करता रहता है। लेकिन भारतीय सेना किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार रहती है।

कुछ साल पहले भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। हालांकि पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक होने से इनकार करता आया है। चीन भी आये दिन भारत पर हमला करने के मौके की फिराक में रहता है। चीन ने भी भारत के साथ कई यद्ध किये हैं लेकिन भारतीय सेना का करारा जवाब चखना पड़ता है। इस से हम कह सकते हैं भारतीय सेना अपने देश की रक्षा के लिये हमेशा आगे रहती है।

जीव बचाओ अभियान में भी भारतिय सेना हिस्सा लेती रहती है। इन में से सब से प्रसिद्ध अभियान ऑपरेशन सूर्य आशा रहा है जिस में भारतीय सेना का काफी बड़ा योगदान रहा है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने बहुत सारे लोगों की जान बचाई थी। असल में 1960 में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हुई थी जिस में युद्ध स्तर पर सेना ने काम किया था। इस में 16,000 से भी अधिक लोगों को भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग के द्वारा सुरक्षित जगह पहुंचाया था।

भारत में जब कहीं भी कोई कुदरती आपदा आती है तो भारतीय सैनिक मदद करने के लिए सबसे आगे रहते हैं। फिर चाहे बारिश से बचाव हो या बाढ़ से। भारतीय सेना की वजह से ही हम चैन की सांस ले पाते हैं और बिना कोई फिक्र किये रात को सो पाते हैं। लाखों भारतीय युवाओं का सपना है कि वो भारतीय सेना को जॉइन करें। इस समय भी न जाने कितने युवा होंगे जो एक सैनिक बनने की तैयारी कर रहे होंगे। जिसमें जॉइन होने के लिए काफी वीरता और अनुशासन की जरूरत होती है।

ये सैनिक अपने घर को छोड़ कर मीलों दूर आते हैं और देश की रक्षा के लिए डट जाते हैं। ये सेना को ही अपना परिवार मानते हैं और देश के लिए जान तक कुर्बान कर देते हैं। ये दुश्मनों पर नज़र रखते हैं और देश में शांति कायम करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। एक सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है। उसे अपने सामने कोई भी आपदा मुश्किल नहीं लगती बस एक ही लक्ष्य होता है कि देश की रक्षा करना। एक सैनिक हमेशा अपने देश के लिए ईमानदारी और बहादुरी से काम करते है।

आप अगर अपने बालों से प्रेम करते हैं तो आप को भारतीय सेना में जगह मिलना मुश्किल है। क्योंकि सेना में सबको हमेशा एक जैसे ही बाल रखने पड़ते हैं। हर सैनिक को सेना में बराबर माना जाता है। अगर आप लोगों की इज़्ज़त करते हैं, तो ही इज़्ज़त पा सकते हैं। भारतीय सैनिकों को सबसे इज़्ज़त से पेश आने के लिए सिखाया जाता है। सेना में किसी भी प्रकार का कोई भी जाती, रंग और धर्म आदि के प्रति भेद भाव नहीं किया जाता।

फिट रहने के लिए हर रोज़ अच्छा भोजन और कसरत करना जरूरी है। ये कसरत हमारे लिए कठिन हो सकती है। इसी लिए हमें भारतीय सेना से सीख लेनी चाहिए कि हमारी सुबह हमें एक्शन से करनी चाहिए तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे और आगे आने वाली मुश्किलों का सामना कर पाएंगे। 

एक सैनिक का कर्तव्य होता है कि वो अपने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक भी दांव लगा दे। कारगिल की लड़ाई के समय एक सैनिक दूसरे सैनिक के सामने बन्दूक गिरा दी और वो अपनी आखरी सांसें गिन रहा था। लेकिन इन आखरी सांसो में भी वो दूसरे सैनिकों को हौसला दे रहा था। हमें अपने देश के सैनिकों से प्रेरणा लेने की जरूरत जरूरत है। वो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक दे देते हैं। हमें भी हमारे देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए।

आज Army Status In Hindi के इस लेख में हमने भारतीय सेना के महत्व और योगदान को समझने का प्रयास किया। त्याग, बलिदान की भावना के साथ देश सेवा हेतु सदैव तत्पर भारतीय सेना का हम दिल से सम्मान करते हैं।

उम्मीद है की आपको 300+ Indian Army Status In Hindi [Fauji Status] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here