दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ ऐटिटूड कोट्स, attitude status & shayari, positive attitude quotes, royal attitude quotes, attitude quotes for girls and boys, attitude lines in hindi, attitude thoughts in hindi and best 1000+ Attitude Quotes In Hindi 2022! Share करने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर Attitude Quotes छाए हुए हैं आपने भी अक्सर कई सारे Attitude Quotes In Hindi को पढ़ा होगा या फिर आपने उन्हें शेयर किया होगा। और आज हम भी यहां इसी टॉपिक पर चर्चा करने वाले है।
एक व्यक्ति का Attitude ही उसे सबसे खास बनाता है अगर आप किसी भी महान व्यक्ति की बायोग्राफी पढ़ें, तो आप आएंगे सबके अंदर कोई ना कोई खास चीज है जो किसी में नहीं है। तो चलिए अब देखते है कुछ Attitude Quotes In Hindi (1000+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी) के बारे में।
- 1000+ Top Best Funny Quotes In Hindi
- Family Quotes In Hindi (1000+ परिवार पर कोट्स)
- Friendship Quotes In Hindi (1000+ दोस्ती / फ्रेंडशिप कोट्स)
- Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi
Attitude Quotes In Hindi
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास ।
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं ।।
इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ ।
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं ।
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन ।
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत ।।
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ ।
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है ।
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना ।
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे ।
इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती ।
तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या है ।
मेरे होठों पे कभी उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ ।
मेरे होठों ने सदा चिंगारियां ही पसंद की ।
उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है ।
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है ।
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया ।
वरना तू सुर्खियों में रहें इतनी तेरी औकात कहाँ ।
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिये हमने ।
वरना हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिये भी दुआ नहीं मांगते ।।
तेवर तो हम वक़्त आने पर दिखाएंगे ।
पूरा शहर तुम खरीद लो उस पर हुक़ूमत हम चलाएंगे ।।’
- Yoga Quotes In Hindi (योग पर अनमोल विचार)
- Sad Quotes In Hindi (सैड कोट्स इन हिंदी)
- Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)
- Krishna Quotes In Hindi (1000+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
Attitude Quotes In Hindi For Girls And Boys
हमारे जीने का तरीक़ा थोड़ा अलग सा है ।
हम उम्मीद पर नहीं ज़िद्द पर जीया करते हैं ।
बादशाह नहीं बाज़ीगर से पहचानते हैं लोग हमें ।
क्योंकि हम रानियों के सामने झुका नहीं करते ।।
हैसियत की बात मत कर पगली ।
तेरी दौलत से बड़ा मेरा दिल है ।
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह ।
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे ।
गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त ।
जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है ।
हम क्या हैं क्या करते हैं और क्या कर सकतें हैं ।
वो हम सिर्फ वक़्त आने पर दिखाएंगे ।
- ओशो के अनमोल विचार – Osho Quotes In Hindi
- 1000+ Nature Quotes In Hindi (प्रकृति पर क्वोट्स)
- Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार]
- 1000+ Best Swami Vivekananda Quotes In Hindi
Attitude Lines In Hindi
क़ाबिलियत इतनी बढ़ाओ अपनी कि ।
तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं साज़िशे करनी पड़े ।
बादशाह बनकर हुक़ूमत करने का शौक़ नहीं है मेरा ।
मैं बस इंसानियत से दिलो पर राज करना चाहता हूँ |
ज़रा सी तरक़्क़ी लोगो की ये बयां करती है ।
कि वक़्त बदलते ही लोग अपनी औकात भूल जाते हैं।
हमारा अंदाज़ा कोई न लगाए तो ही ठीक रहेगा ।
क्योंकि अंदाज़ा बारिश का लगाया जाता है तूफानों का नहीं ।
बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना..
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता।
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा,
हमारे तेवर गरम है।
रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है।
खुद को Special समझे क्योंकि
भगवान कुछ भी फालतू में नहीं बनाते।
बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करना।
चुप हूँ तो चुप ही रहने दो मुझे,
अगर बोल पड़ा तो काफी चेहरों को नफरत हो जाएगी।
- Life Quotes In Hindi (1000+ लाइफ कोट्स इन हिंदी)
- Top Best Truth Of Life Quotes In Hindi
- Good Morning Quotes In Hindi (सुप्रभात सुविचार)
- Teachers Day Quotes In Hindi (1000+ शिक्षक दिवस क्वोट्स)
Positive Attitude Quotes In Hindi
इतना बदल जाना है कि लोग
तरस जाएं पहले जैसा देखने के लिए।।
ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालो हम इनके भी बाप लगते है.|
Attitude अपना आग है, इसलिये चरित्र पर अपने दाग है ,
दुश्मनो के हम बाप है, इसलिये दुनिया पर अपनी धाक है.|
छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे
मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखें||
तुम मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं…
शहज़ादी रोये तेरे लिए इतनी भी तेरी औकात नहीं||
क्या प्यार और क्या है यार….
प्यार का साथ छुटने के बाद जो अपना बना ले,
वही तो है यार||
मेरा बुरा चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई है,
क्यूंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है।
हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते हैक्योकिं उन्ही के कारण तो publicity पाते है.|
अपनी शख्शियत भी सर्दियों जैसी है
लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखक|
तू कल भी दिल में थी…
और आज भी है…
बस कल तकfavorite list मे थी…
आज block list मे है||
- Top 1000+ Best Personality Quotes In Hindi
- Positive Quotes In Hindi (1000+ पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी)
- Romantic Quotes In Hindi (1000+ रोमांटिक कोट्स इन हिंदी)
- Relationship Quotes In Hindi (1000+ रिलेशनशिप पर क्वोट्स)
Attitude Thoughts In Hindi
जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है ।
तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है ।
हम अपना एटीट्यूड तो वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद उस पर हुक्म करके हम दिखाएंगे।
जलने वालों को नहीं जलाया
तो फिर हमारा Attitude किस काम का।
जिस जिंदगी को तुम जीना चाहते हो,
वह जिंदगी हमने बर्बाद कर रखी है।
जब वक्त जवाब देता है
तो गवाहों की जरूरत नहीं होती।
मेरी नफरत इतनी सस्ती नहीं
कि तुम जैसों पर जाया करूं।
एक एब बहुत गजब है मेरा,
दुख में भी हंस लेता हूं।
आंखें ही नीचे रखता हूं
एटीट्यूड तो आसमान से ऊपर है।
ज्यादा बदमाशी मत दिखा वरना
तेरे दोस्त फेसबुक पर लिखते फिरेंगे – मिस यू भाई।
स्माइल तो दूर की बात है।
फ्री में तो यार गाली भी नहीं देता।
लोग जलते हैं अभी और जलाएंगे।
दुश्मन बहुत है लेकिन अभी और बनाएंगे।
इतनी अकड़ मत दिखा। अगर मैंने अकड़ दिखाई
तो बीपी की गोली खाकर सोया करेगा।
डिग्रीयां बहुत होंगी तुम्हारे पास,
लेकिन हमारी तरह आंखों से नहीं पढ़ पाओगे।
Attitude को हिंदी में हम दृष्टिकोण कहते हैं अर्थात “व्यक्ति के देखने का नजरिया” हम अपने आसपास, वातावरण में चीजों को किस तरह देखते हैं असल में यही हमारा Attitude होता है। अगर लोगों या चीजों के प्रति हमारा Attitude पॉजिटिव होता है तो यह न सिर्फ हमारे लिए बल्कि पूरे समाज के लिए लाभदाई होता है। वहीं दूसरी ओर अगर इंसान का Attitude ही नेगेटिव है तो उसे किसी भी स्थिति में बुराइयां, कमियां ही नजर आएंगी।
- Love Quotes In Hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- 1000+ Breakup Quotes In Hindi
- 1000+ Best Emotional Quotes In Hindi
हम सभी को भगवान द्वारा दिया गया उपहार है “जिंदगी” कई सारे लोग इस अनमोल उपहार को एक अवसर की तरह देखते हैं। और मरने से पूर्व अपने क्षेत्र, शहर या देश के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रयत्न करते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लगता है कि हमारी जिंदगी बहुत खराब है हम अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते। लोग खराब है, दुनिया खराब है अर्थात ऐसे लोगों को जिंदगी से काफी शिकायतें हैं।
और इन्हीं में से कई ऐसे लोग होते हैं जो अपनी जिंदगी को बोझ मानकर आज एक तनाव युक्त लाइफ जी रहे हैं। इन्हीं में से कई ऐसे लोग होते हैं जो जिंदगी से हार मान कर आत्महत्या जैसे जिंदगी के सबसे बुरे फैसले ले लेते हैं। इन दोनों टाइप्स के लोगों को बताने का हमारा मकसद है की आप जीवन की किसी भी उम्र अवस्था में चले जाएं। आपको इसी किस्म के लोग देखने को मिलेंगे क्योंकि यह दोनों ही हमारे समाज का हिस्सा है। आप अक्सर सुनते होंगे कि अब इंसान में मानवता नहीं रही, इंसान बहुत लालची हो चुका है इत्यादि इत्यादि और वही कभी ना कभी ऐसा भी पल आया होगा जब किसी इंसान ने मुश्किल हालातों में आपकी मदद हेतु हाथ आगे बढ़ाया होगा
और तब आपको यह एहसास हुआ होगा कि आज भी समाज में अच्छे लोग हैं जो अनजान होकर भी एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तैयार रहते हैं। तो कहने का अर्थ यह है कि अगर आप सोचेंगे कि यह जिंदगी बहुत बेकार है तो आप को सारे लोग बेकार ही लगेंगे। चाहे आप कहीं भी चले जाएं, किसी भी हालात में आपको जिंदगी कष्ट दायक महसूस होगी। वहीं दूसरी तरफ अगर आप सोचते हैं कि यह जिंदगी कितनी खूबसूरत है मुझे भगवान ने एक स्वस्थ शरीर दिया है मुझे अच्छे कार्य करने का मौका दिया है। मेरी जिंदगी में कुछ ऐसे लोग हैं जो हमेशा मेरा साथ देते है।
तो आप ही बताएं कौन सी सोच का आप चुनाव करेंगे? पहली या फिर दूसरी जवाब होगा “दूसरी ” क्योंकि हम सभी चाहते हैं एक खुशहाल जिंदगी जीना लेकिन काफी कम लोग ऐसे होते हैं जो असल में यह खुशहाल जिंदगी जी पाते हैं। जिसका एक अहम कारण है काफी कम लोग ऐसे होते हैं जो जिंदगी को सही तरीके से समझ पाते हैं पहचान पाते हैं कि हमारा जिंदगी में एटीट्यूड किस तरीके का होना चाहिए। हमारी जिंदगी में एटीट्यूड हर जगह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है फिर चाहे वह हमारे दैनिक जीवन में हो या फिर खेल के मैदान में।
जी हां अगर आप स्पोर्ट्स देखने या खेलने के शौकीन होंगे तो आपने कई ऐसे दिलचस्प मैच देखे होंगे जहां पर एक खिलाड़ी अपनी टीम को हार के मुंह से जीत की तरफ ले आया हो।
चलिए हम इस चर्चा के अंत में एक कहानी आपके साथ साझा कर रहे हैं जो आशा है आपको न सिर्फ पसंद आएगी बल्कि यह उन लोगों के attitude को भी बदलेगी को Negative सोचते है। एक शहर में एक व्यक्ति गुब्बारा बेचा करता था यह काम उसकी आजीविका का मुख्य स्रोत था। वह रोजाना सड़क किनारे गुब्बारे बेचने आता था। गुब्बारे बेचने के दौरान बीच-बीच में वह व्यक्ति गुब्बारे उड़ाए करता था ऐसा अक्सर उस समय करता था जब बिक्री कम होने लगती थी। और गुब्बारा उड़ते ही आसपास के बच्चे गुब्बारे की ओर आकर्षित होकर उसके आसपास आ जाते थे।
एक बार की बात है गुब्बारे बेचने वाले व्यक्ति ने आसमान में एक सफेद गुब्बारा उठाया तो सामने उस गुब्बारे को देख रहे बच्चे के मन में एक प्रश्न आता है और वह तुरंत उस गुब्बारे वाले के पास जाता है और लाल पीले हरे गुब्बारों को देखकर बोलता है। “अंकल क्या यह काले रंग का गुब्बारा भी उतना ऊपर उठेगा” गुब्बारे वाले ने बच्चे के मासूम चेहरे की ओर देखते हुए कहा हां, बच्चे यह भी उतना ही ऊपर उड़ेगा। और अपनी बात को आगे बढ़ाते वह व्यक्ति कहता है कि बेटा गुब्बारे का उड़ना उसके रंग पर नहीं बल्कि इस बात पर निर्भर करता है कि उसके अंदर क्या है?
यही बात हम इंसानों के जीवन में भी लागू होती है हम जिंदगी में कितना ऊपर बढ़ेंगे। अर्थात कितना कामयाब होंगे। यह हमारे बाहरी रंग रूप पर निर्भर नहीं करता बल्कि हमारे अंदर की सोच हमारी उड़ान को तय करती है। अगर इंसान ठान लेता है कि वह जिंदगी में कुछ बड़ा करके रहेगा, और अपने इस सपने को पाने के लिए जी जान से मेहनत करता है तो वह अपने उस सपने को एक दिन जरूर पा लेता है। अंत में यह कहानी हमें यह भी सिखाती है कि इंसान की वास्तविक पहचान उसके बाहरी रंग रूप से नहीं बल्कि उसकी मनोदशा से पता की जा सकती है।
रोजाना हम सुबह नहाते हैं, साफ-सुथरे कपड़े पहनते हैं लेकिन इससे हमारी मनोदशा में कोई परिवर्तन नहीं आता अतः एक अच्छी जिंदगी के लिए हमें चाहिए कि रोजाना अच्छे विचारों को अपनाकर अपनी मनोदशा में भी परिवर्तन लाएं।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको attitude status & shayari in hindi, positive attitude quotes, royal attitude quotes, attitude quotes for girls and boys, attitude lines in hindi, attitude thoughts in hindi and best 1000+ Attitude Quotes In Hindi 2022! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा।
- Diwali Quotes In Hindi (दीपावली क्वोट्स)
- 1000+ Latest Good Night Quotes In Hindi
- Fathers Day Quotes In Hindi (1000+ फादर डे क्वोट्स)
- Happy Independence Day Quotes In Hindi
- Best Republic Day Quotes In Hindi (26 January Quotes)
- APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi (1000+ अब्दुल कलाम जी के विचार)
उम्मीद है की आपको Attitude Quotes In Hindi (1000+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।