Barbie Stories In Hindi [5+ बेस्ट बार्बी की कहानियां] – नमस्कार दोस्तों, हमारे वेबसाइट के एक और नए कहानी के पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है। क्या आप कहानियां पढ़ने के शौकीन हैं,
यदि हां तब आज का यह पोस्ट केवल आपके लिए ही है क्योंकि आज के इस कहानी के पोस्ट पर हम आपको 5 से भी ज्यादा Barbie Stories In Hindi के बारे में बताएंगे।
जो बार्बी के कहानी के बारे में हम आप लोगों को बताएंगे वह जरूर आपका दिल जीत लेगा। ज्यादातर छोटी छोटी बच्चियों को बार्बी की मजेदार कहानियां पढ़ना पसंद है शायद आपको भी होगा तो चलिए 5 बेस्ट बार्बी की कहानियां के बारे में जानते हैं।
- Tenali Rama Stories In Hindi (तेनाली रामा की कहानियां)
- Nursery Stories In Hindi – (बच्चों के लिए नर्सरी कहानियां)
- Success Stories in Hindi – (10+ सफलता की कहानियां)
- Fairy Tales Stories In Hindi – (मजेदार परियों की कहानियां)
Barbie Stories In Hindi – बार्बी की कहानियां![Barbie Stories In Hindi [5+ बेस्ट बार्बी की कहानियां]](data:image/svg+xml,%3Csvg%20xmlns=%22http://www.w3.org/2000/svg%22%20viewBox=%220%200%201620%20980%22%3E%3C/svg%3E)
Barbie Stories In Hindi बहुत मजेदार होता है इसे हर कोई पढ़ना बेहद पसंद करता है और आज हम इस पोस्ट पर आप सभी को जो 5 बेस्ट बार्बी की कहानियां के बारे में बताएंगे वह है –
1) बार्बी की जादुई अलमारी की कहानी
1 दिन सुबह बार्बी नाम की लड़की अपने नानी के घर में आई थी और तभी नानी ने उसे एक अलमारी दिया और कहा कि तुम इसे अपने फैशन डिजाइन की दुकान में लगाओ। बार्बी ने अपनी नानी का बात सुनकर अलमीरा को अपने दुकान पर लगाया।
बार्बी को बचपन से ही फैशन का बहुत शौक था परंतु कुछ दिन से बार्बी के दुकान में कोई खरीदी नहीं हो रहा था इस वजह से बार्बी बहुत चिंतित थी तभी उसने हर बारी में डिजाइनिंग ड्रेस बनाया परंतु ड्रेस अच्छे से नहीं बन पाया इस वजह से उसने उस ड्रेस को नानी के दिया हुआ अलमारी में रख दिया।
कुछ महीने बीत गए परंतु अभी भी बार्बी के दुकान में कोई खरीदी नहीं हो रहा था इस वजह से वह पूरी तरीके से टूट पड़ी थी और उसने सोचा कि वह दुकान को बंद कर देगी। जब बार्बी दुकान को बंद कर देने के बारे में सोच रही थी तभी उसने नानी के अलमारी को खोला और देखा कि वह अधूरा डिजाइन क्या हुआ ड्रेस बहुत अच्छे से डिजाइन हो गया है।
कुछ देर बाद दुकान में एक खरीददार आता है और उस देश को देखकर तुरंत उसे खरीदने के बारे में सोचता है और वह खरीददार बहुत ज्यादा दाम में उस ड्रेस को खरीद लेता है।कुछ देर बाद बार भी समझ जाता है यह नानी का दिया हुआ जादुई अलमारी है। बार्बी ने उस अलमारी में 3-4 और ड्रेस डाल दिया कुछ देर बाद वह ड्रेस भी बहुत अच्छी सी डिज़ाइन हो गया।
नानी का दिया हुआ जादुई अलमीरा के कारण बार्बी का दुकान फिर से दोबारा चलने लगा बार्बी ने खुद से भी ड्रेस डिजाइन करना शुरू कर दिया और नानी की दिया हुआ अलमारी से भी ड्रेस बनाना शुरू कर दिया इससे बार्बी का दुकान कुछ ही दिन में बहुत प्रसिद्ध हो गया और इस वजह से ही इस कहानी का नाम पड़ गया बार्बी की जादुई अलमारी।
2) बार्बी और राजकुमार की कहानी
एक छोटे से गांव में बार्बी नाम की लड़की रहा करता थी वह अपने पिता के साथ वहां पर रहती थी। पहले तो बार्बी नाम की जीवन बहुत अच्छी थी परंतु जब उसके पिता ने दूसरा विवाह किया था तब से उसका जीवन कुछ ठीक नहीं था क्योंकि बार्बी की सौतेली मां बार्बी को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी।
बार्बी के पिता ने जब दूसरा विवाह किया था तब बार्बी के पिता विवाह के कुछ दिन बाद ही शहर से बहुत दूर चले गए थे जिसकी वजह से बार्बी की सौतेले मां ने बार्बी के साथ बहुत गंदा व्यवहार करना शुरू कर दिया था।तीन-चार साल हो गए अभी तक बार्बी के पापा नहीं लौटे थे।
बार्बी की सौतेली मां और उसकी दो सौतेली बहन बार्बी को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी।बार्बी देखने में सबसे ज्यादा सुंदर थी इस वजह से उसे कोई ज्यादा पसंद नहीं करता था सब लोग उससे जलते थे और उसकी सौतेली मां और बहन उसे धीरे-धीरे नौकर का काम करवाना शुरू कर दिया था।
क्योंकि बार्बी एक अच्छी लड़की थी इस वजह से उसने सभी काम को अच्छे से पूरा किया। कुछ दिन बाद उस गांव में महाराज ने सब लड़कियों को अपने दरबार में बुलाया इस वजह से बार्बी की सौतेली मां और दो बहन महाराज के दरबार में जाने के बारे में सोचा था परंतु जब बार्बी ने अपनी सौतेली मां को कहा कि क्या मैं जा सकती हूं तब सौतेली मां हंसते हुए बार्बी को कहा तुम नहीं जा सकती।
जब बार्बी को पता चला कि वह महाराज के दरबार में नहीं जा सकती तब उसको बहुत बुरा लगा परंतु जिस दिन बार्बी की सौतेली मां और दो बहन उस दरबार में गया था उसी दिन बार्बी घर में अकेली थी और बहुत रो रही थी तभी अचानक उसके सामने एक बड़ी आई और कहा रो मत बार्बी मैं तुम्हें कुछ देना चाहती हूं तब बार्बी को पड़ी ने एक बहुत अच्छा ड्रेस दिया और कहा कि 12 बजे के पहले यह ड्रेस गायब हो जाएगा इस वजह से तुम 12 बजे के पहले घर लौट आना।
अच्छा ड्रेस पाने के कारण बार्बी महाराज के पास चली गई वहां पर बार्बी सबसे सुंदर लग रही थी इस वजह से महाराज ने बार्बी के साथ डांस करने के बारे में सोचा। बार्बी को महाराज बहुत पसंद था इस वजह से दोनों देर रात तक डांस करते रहे कुछ देर बाद जब बार्बी का नजर घड़ी के ऊपर पड़ा तब उसने देखा कि 12 बजने वाले हैं इस वजह से वह दौड़ते दौड़ते घर चली गई।
महाराज को बार्बी बहुत पसंद था इस वजह से महाराज ने उनके सैनिक को बार्बी को ढूंढने के बारे में कहा।बहुत दिन बीत गए परंतु बार्बी नाम का लड़की को महाराज का कोई सैनिक ढूंढ नहीं पाया परंतु एक दिन महाराज जब जंगल में घूमने गए थे तब उन्होंने देखा कि बार्बी।
3) बार्बी की बहादुर कुत्ता
बार्बी बहुत ही अच्छी लड़की थी वह हर दिन अपने घर से पशु पक्षियों को खाना देती थी। बार्बी को कुत्ते से बहुत ज्यादा लगाव था और वह कुत्ते को बहुत ज्यादा पसंद करती थी। बार्बी एक दिन सुबह अपने घर से बाजार की तरफ जा रही थी तभी उसकी नजर रास्ते में पड़ा एक छोटे से कुत्ते के ऊपर पड़ा।
जब बॉबी ने छोटे से कुत्ते को देखा तब वह उसको अपने घर ले आई।घर लाकर देखी कि कुत्ते का शरीर में चोट लगा है तब वह कुत्ते का अच्छे से देखभाल करने लगा।एक हफ्ता बीत गया परंतु को कुत्ता अभी तक ठीक नहीं हुआ बार्बी कुत्ते को लेकर बहुत चिंतित थी।
कुछ दिन बाद जब कुर्ता ठीक हो गया तब बार्बी ने उस कुत्ते को अपने घर में ही रखने के बारे में सोचा।कुत्ता एक बहुत ही बहादुर कुत्ता था क्योंकि बहुत ज्यादा चोट लगने के बाद भी वह कुत्ता बहुत जल्दी ठीक हो गया था।
बार्बी जब कुत्ते के साथ बाहर गया था तब कुछ बदमाश लड़के बार्बी को तंग कर रहे थे और तभी बहादुर कुत्ता बदमाश लड़के के ऊपर भोक्ता है और उनको बार्बी के पास भगाता है।और तब बार्बी समझ जाता है कि यह कुत्ता बहुत ही बहादुर है।
4) बार्बी की बहादुर कुत्ता
बार्बी को हर लोगों का मदद करना बहुत पसंद था वह हर दिन किसी ना किसी का तो मदद करता ही था। बार्बी का नानी बार्बी को बहुत पसंद करती थी इस वजह से बार्बी को उन्होंने एक जादुई घड़ी दिया था जो किसी भी वक्त समय को रोक सकता है पहले तो सोचा बार्बी की इस घड़ी का कोई काम नहीं है।
बार्बी जब नानी के घर से वापस लौट रही थी तब उसने देखा कि एक गाड़ी बहुत तेजी के साथ सड़क में आ रहा है और एक कुत्ता सड़क मैं लोटा है तभी बार्बी ने अचानक अपनी जादुई घड़ी को इस्तेमाल किया और समय को रोक दिया और कुत्ते को सड़क से दूसरी जगह पर रख दिया इससे उसने कुत्ते का जान को बचाया और तभी तो समझ गया कि यह जादुई घड़ी बहुत कीमती है।
5) बार्बी बनी जलपरी
बार्बी को बचपन से ही जल परियों का बहुत शौक था इस वजह से बार्बी ने एक दिन अपने चार दोस्तों के साथ समुंदर के किनारे में रात बिताने के बारे में सोचा बार्बी जब समुंदर के किनारे में पहुंची तब उसका तबीयत अचानक से बहुत खराब हो गया।
जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे ही बार्बी का तबीयत और खराब हो गया परंतु तभी बार्बी देखती है कि एक जलपरी बार्बी के पास आती है और उसे अनोखा जादुई तरीके से ठीक कर देती है तभी बार्बी उस जलपरी से कहती है किया मैं तुम्हारे साथ समुंदर के नीचे जा सकती हूं तभी जलपरी बार्बी को एक मंत्र बोलकर जलपरी जैसा बना देता है।
कुछ देर बाद जब बार्बी जलपरी के सात समुंदर की गहराई पर जाता है तब देखता है कि समुद्र का गहराई बहुत सुंदर है और तभी बार्बी को एक बहुत ही अनोखा पत्थर पसंद आता है और उसे अपने पास रख लेती है और अचानक से वह कुछ देर बाद देखती है कि यह एक सपना है परंतु जब उसके हाथ में वह अनोखा पत्थर रहता है तब वह समझ जाती है कि यह कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत था।
- Bedtime Stories In Hindi – (5+ बेस्ट बेडटाइम स्टोरीज)
- 5+ God Stories In Hindi – (भगवान की कहानियां)
- Horror Stories In Hindi – (भूतों की डरावनी कहानियां)
- Crime Stories In Hindi – (सत्य अपराध की कहानियां)
उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह Barbie Stories In Hindi | बार्बी की कहानियां पोस्ट काफी पसंद आया होगा।
यह पोस्ट कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है, तब इस पोस्ट को आपके दोस्तो और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।