Best Friends Status in Hindi for WhatsApp & Facebook


दोस्तों अगर आप दोस्ती स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Best Friends Status, best friend status attitude, Best Friends Quotes and Best Friends Status in Hindi for WhatsApp & Facebook! share करिंगे।

हमारी ज़िंदगी में हमारे बहुत सारे दोस्त होते हैं। लेकिन उनमें से एक या दो मित्र ऐसे होते हैं जो हमारे सबसे नजदीक होते हैं। इन्हें हम Best Friend कहते हैं। वो मित्र ऐसा होता है जो हर समय हमारा साथ देता है और उसमें कुछ खास बातें होती हैं जिस कारण हम उसे अपना बेस्ट फ्रेंड मान लेते हैं। एक सच्चा बेस्ट फ्रेंड वो होता है जो हर समय हमारा साथ देता है। फिर चाहे वो दुख की घड़ी हो या अच्छा समय। लाइफ में हमारा साथ बहुत सारे लोग छोड़ जाते हैं, लेकिन हमारा बेस्ट फ्रेंड हमारे साथ ही रहता है।

इससे हम हमारे सीक्रेट तक शेयर करते हैं जो किसी को भी नहीं पता होता, यहां तक कि हमारे माता पिता को भी नहीं। ये बेस्ट फ्रेंड कोई भी हो सकता है जैसे स्कूल व कॉलेज मित्र, कज़न, माता पिता पड़ोसी आदि। बस जरूरत होती है पहचानने की। हमारी ज़िंदगी के अहम फैसलों के बारे में हम अपने बेस्ट फ्रेंड से ही डिसकस करते हैं। एक बेस्ट फ्रेंड कभी भी आप को किसी और के लिए इग्नोर नहीं करेगा। इसलिए वो हमारा बेस्ट फ्रेंड होता है।

ऐसा नहीं है कि केवल वो ही हमारी मदद करता है। हमें भी उसकी हर संभव मदद करनी चाहिए। यानिकि जो दोस्त एक दूसरे का हर दुख सुख की घड़ी में साथ देते हैं, वो बेस्ट फ्रेंड कहलाते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ Best Friends Status in Hindi for WhatsApp & Facebook के बारे में।

Best Friends Status in Hindi

attitude status in hindi

जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो कुछ
लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है|

attitude status in hindi1

सच्चा #दोस्त मिलना बहुत ही #मुश्किल है,
मैं खुद #हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे #ढूढ़ कैसे लिया.|

attitude status in hindi2

दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।

attitude status in hindi3

दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो
जो अलफाज से ज्यादाखामोशी को समझें.|

attitude status in hindi4

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती..!

attitude status in hindi5

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।

attitude status in hindi6

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए लोग देखते ही बोले आ गए
दोनों आज जाने कोनसा कांड करेंगे.|

attitude status in hindi7

दोस्ती तो वो है…
जो #बारिश मे भीगे #चेहरे पर भी,
गिरे हुये #आँसू पहचान लेती है.|

royal friendship status in hindi

जमाने кi छोडिये нmє जमाने кє साथ चलना ηнi आता…
нυm आज внi बच्चे нє हमें दोस्तों кє बिना जीना ηнi आता.|

Best Friend Status in Hindi Attitude

royal friendship status in hindi1

कौन कहता है के दोस्ती बर्बाद करती है
निभाने वाला मिल जाये तोह दुनिया याद करती है.|

royal friendship status in hindi2

दोस्ती में दोस्त #दोस्त_का_ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब दोस्त #दोस्त_से_जुदा होता है.|

royal friendship status in hindi3

सच्चे_दोस्त कभी एक दूसरे को i_Love_u नही
बोलते उनकी तो गालियों मे भी प्यार छुपा होता है|

royal friendship status in hindi4

ना किसी से जलते है ना किसी से डरते है
हम लड़कियों पर नहीं अपने दोस्तों पर मरते है|

royal friendship status in hindi5

दोस्ती होती है – *One Time*
हम निभाते है – *Some Time*
याद किया करो – *Any Time*
तुम खुश रहो – *All Time*
यही दुआ है मेरी – *Life Time*.

royal friendship status in hindi6

कुदरत का नियम ☝ है मित्र_और_चित्र,
दिल से बनाओगे तो उनके_रंग जरूर निखर_आयेंगे ।।

royal friendship status in hindi7

किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं..,
मैंने हंसकर कहा, जो मेरा Status पढ़ रहा है.|

2 line dosti status in hindi attitude

दोस्ती के लिए #दिल तोड़ सकते है
लेकिन, #दिल के लिए ##दोस्ती नहीं..!

2 line dosti status in hindi attitude1

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ..
मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं.|

दोस्ती स्टेटस

2 line dosti status in hindi attitude2

मेरा स्टेटस सीँफ एक #Trailer है.
पूरी Film देखनी है तो मुझसे #दोस्ती करनी पड़ेगी..!!

2 line dosti status in hindi attitude3

उन दिनों को याद करके हम मुस्कुराने लगते है,
अपने दोस्तों की दोस्ती पे इतराने लगते है।

2 line dosti status in hindi attitude4

अपनी ज़िन्दगी का एक अलग उसूल है,
दोस्त की खातिर मुझे कांटे भी कुबूल है.|

2 line dosti status in hindi attitude5

पैसे के लिये #दोस्ती #तोड़ने वाले हम नही,
#दोस्ती के लिये #दुश्मन को #तोड़ने वाले हम है.|

sachi dosti status in hindi

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती!
न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे
दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा.|

sachi dosti status in hindi1

दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा
वह जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी को समझे.|

sachi dosti status in hindi2

कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है.!

sachi dosti status in hindi3

कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है.!

sachi dosti status in hindi4

जो सबका मित्र होता है
वो किसी का मित्र नहीं होता है|

Best Friends Status in Hindi for Girls and Boys

sachi dosti status in hindi5

ज़िन्दगी लम्बी है,
दोस्त बनाते रहो,
दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहो.|

touching friendship lines in hindi

मित्र वो होता है
जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे.|

touching friendship lines in hindi1

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
#जिनसे हो जाती है वही लोग #ज़िन्दगी में #ख़ास बन जाते है !

touching friendship lines in hindi2

सच्चा ‪दोस्त‬ मिलना बहोत ही ‪मुश्किल‬ है,
मैं खुद ‪हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪ढूढ़‬ कैसे लिया।

touching friendship lines in hindi3

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं…|

touching friendship lines in hindi4

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर #दोस्ती निभाना खास बात हैं.|

touching friendship lines in hindi5

दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी,
मतलब बापू दिख रहे है,
तो दिख रहे है.|

best friend status in hindi attitude

जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत,
जो दिल से मिले वो है प्यार और जो नसीब से मिले वो है दोस्त.|

best friend status in hindi attitude1

दोस्ती एक #Jackpot# हैं,
जो हर किसी को नहीं लगती.|

best friend status in hindi attitude2

भले ही मेरे दोस्त कम हैं,
पर जितने भी हैं एटम बम हैं..!

best friend status in hindi attitude3

जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना,
वो मेरा दोस्त है,
और जब वो मुश्किल में हो,
तो गर्व से कहना, मै उसका दोस्त हुँ.|

best friend status in hindi lyrics

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है.|

best friend status in hindi lyrics1

तलास हे एक ऐसे सख्स की,
जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले;
जब दुनिया हमसे कहती हे,
क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !

एक बेस्ट फ्रेंड का हमारी ज़िंदगी मे एक अहम किरदार होता है। वो हमारे साथ क़्वालिटी समय बिताता है और दोनों ही एक दूसरे के साथ सुख दुख की बातें सांझा करते हैं। कुछ पल हमें सारे जीवन के लिए याद रह जाते हैं। सच्चा बेस्ट फ्रेंड हमारे बुरे समय मे भी अच्छे से साथ देता है। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुसीबत क्या है, चाहे आपकी नौकरी चली जाए या आप बीमार पड़ जाएं वह हर समय हमारे साथ रहता रहता है।

हम हमारे बेस्ट फ्रेंड के साथ कम्फ़र्टेबल हो जाते हैं और वो बातें भी सांझा कर सकते हैं जो दूसरों के साथ नहीं कर सकते। हम उससे बेझिझक किसी भी प्रकार की सलाह ले सकते है। बेस्ट फ्रेंड्स हमारी शरीरिक और मानसिक ताकत के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इसलिए एक बेस्ट फ्रेंड हमारी ज़िंदगी मे बहुत ही जरूरी होता है। आप का भी कोई बेस्ट फ्रेंड होगा, बस उसको पहचानें।

लेकिन उसको बताएं नहीं कि मैं आप को अपना बेस्ट फ्रेंड मानता या मानती हूं क्योंकि इस से दोस्ती के बीच कॉम्फोर्टनेस खत्म हो जाती है। इस आर्टिकल के ज़रिए आप बेस्ट फ्रेंड की क़वालिटीज़ जान सकते हैं।

1. हमें प्रोत्साहन देता है।

हमारे सच्चे दोस्त हमेशा हमारा प्रोत्साहन करते हैं। कभी भी वो हमारी सफलता पर जलते नहीं और ना ही हमें आंकते हैं। हर कार्य में वो हमारे प्रोत्साहन करते हैं और आगे बढ़ने के लिए चीयर करते हैं। आप की सफलता से उसे बहुत खुशी होती है क्योंकि उसे मालूम है कि आप की सक्सेस आप की मेहनत का नतीजा है।

2. पीठ पीछे बुराई नहीं करता।

एक सच्चा मित्र कभी भी हमारी पीठ पीछे बुराई नहीं करता। वो हमेशा आप के प्रति वफादार होता है। कुछ लोग हमारी पीठ पीछे हमारी ही बुराई करते हैं, इनसे जितना दूर रहा जाए उतना ही अच्छा है। वो दूसरों को हमेशा हमारी अच्छाइयां बताता है और हमारी भावनाओं की कद्र करता है।

3. हमें सुनता है।

अच्छा और सच्चा बेस्ट फ्रेंड हमारी पूरी बात सुनता है। वो कभी भी बिना पूरी बात सुने आप को राय नहीं देगा। आप की पूरी बात सुनकर ही आप को कोई फैसला देने की नसीहत देता है। कभी भी हमें वो गलत राय नहीं देता उसे भविष्य में आप की सफलता पर भरोसा होता है। ये जरूरी नहीं है कि आप एक ही बात कितनी बार बोल दो लेकिन आप की वो पूरी बात सुनता है।

4. हमारी कमज़ोरियां बताता है।

हमारा बेस्ट फ्रेंड कभी भी दिखावे की बातें नहीं करता। वो हमेशा हमारी कमज़ोरियों और गलतियों को बताता है और उन्हें सुधारने के लिए प्रोत्साहन करता है। वो हमें हमारे गुण बता कर हमें कामयाब होने की सलाह देता है। इससे हमें ज़िंदगी में संभलने में मदद मिलती है जो कि हमारे सफल होने में बहुत लाभदायक है।

5. हमारी बातें किसी से भी सांझा करता।

कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हम मन को हल्का करने के लिए अपने बेस्ट फ्रेंड को बता देते हैं। हमारा बेस्ट फ्रेंड कभी भी हमारे राज़ किसी और से सांझा करता। एक बेस्ट फ्रेंड हमारे सारे अच्छे और बुरे सीक्रेट जानता है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के दोस्त हैं जो किसी और को आप की बातें बताता है तो यकीन मानिये वो आप को बेस्ट फ्रेंड नहीं है, बस मज़े लेने के लिए आप की बातें सुनता है।

6. वो हमें मुस्कुराना सिखाता है।

कई बार ऐसा होता है कि हम काम या किसी और चक्कर मे चिंतित होते हैं जिस की वजह से हमारे दिमाग पर भारी बोझ सा बना रहता है। लेकिन हमारा बेस्ट फ्रेंड जानता है कि हमारे चेहरे पर कैसे मुस्कुराहट लायी जाए। वो हमें हर समय खुश रखने और चिंताओं से दूर रखने की कोशिश करता है। वहीं हमारे बुरे समय में हमें मुस्कुराना सिखाता है।

7. हमेशा हमारे साथ होता है।

एक सच्चा बेस्ट फ्रेंड हमेशा हमारे साथ होता है। ये फर्क नहीं पड़ता कि सामने मुसीबत छोटी है या बड़ी। वो बिनां कोई परवाह किये हमारे साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा होता है और हमारे लिए हर तरह की मुसीबत से लड़ जाता है। वो हमारे लिए हर तरह की कुर्बानी दे सकता है और हम चाहे अच्छे हैं या बुरे वो हमें अपनाता है। हमारा बेस्ट फ्रेंड कभी भी हमें धोका नहीं देता।

तो दोस्तों आशा है की अब आपको Best Friends Status, best friend status attitude, Best Friends Quotes and Best Friends Status in Hindi for WhatsApp & Facebook! का यह पोस्ट पसंद आया होगा।

उम्मीद है की आपको Best Friends Status in Hindi for WhatsApp & Facebook! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here