दोस्तों अगर आप बेवफा स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ प्यार में धोख़ा, बेवफा स्टेटस, Bewafa Status Shayari, Bewafa Status In Hindi, जबरदस्त बेवफाई शायरी! share करने वाले हैं।
प्यार में बेवफाई की कहानियां अक्सर हमें अपने दोस्तों से या इंटरनेट से सुनने को मिलती है और बेवफाई का यह दर्द झेल रहे लोग अक्सर bewafa status शेयर करते हैं।
आज हम आपके साथ इस लेख में कुछ शानदार Bewafa Status साझा करेंगे। और साथ ही इस लेख के अंत में बेवफाई के दर्द से बाहर निकलने की भी चर्चा करेंगे।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Bewafa Status
प्यार तो मेरा सच्चा था इसलिए आज भी तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफ़ाई सच्ची है तो यादों में मत आना!
इतने बुरे ना थे जो
ठुकरा दिया तुमने हमें,
तेरे अपने फैसले पर एक दिन
तुझे भी अफसोस होगा…!!!!
समय खुद चलकर आके नहीं कहेगा लो बात कर लो.
प्यार वो होता है जिसमे समय निकलता नहीं निकालना पड़ता है।
मोहब्बत थी, तब तक चाँद अच्छा था
उतर गई, तो दाग भी दिखने लगे.|
रोज़ रोते हुए कहती है #ज़िन्दगी,
एक #बेवफ़ा के लिए मुझे #बर्बाद मत कर !!
Khuda ने पूछा Kiya सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
#DiL ने कहा #Mohabbat हो जाए उसे भी।
इतने भी बुरे नहीं थे हम जो ठुकरा दिया तुमने,
एक दिन तेरे खुद के फैसले पर तुझे अफ़सोस होगा.|
जबरदस्त बेवफाई शायरी
Bewafai का Mujhe… जब भी ख़याल आता है,
अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं।
तुम तो कहते थे हर शाम तुम्हारा इंतज़ार करेगे,
अब बताओ तुम बदल गये या तुम्हारे यहा शाम नहीं होती !!
सुना है लोग प्यार में जान भी दे देते हैं
जो मुझे वक़्त नहीं दे देते वो जान क्या देंगे.|
बीमार होते तो इलाज़ भी उसका ढूंढ लेते,
पर प्यार के नशे में डूबे थे तैर के कैसे निकलते।
धोखा एक इंसान देता है और,
नफरत पूरी दुनिया से हो जाती है..!!
पत्थर दिल हूँ फरेबी हूँ और बहुत ज़्यादा ज़िद्दी भी हूँ,
क्योंकि अब मासूमियत खो दी मैंने वफ़ा करते-करते.|
Apne तजुर्बे की आज़माइश की Jeed थी,
वर्ना Humko था मालूम कि तुम #Bewafa हो जाओगे।
तेरी #Call आये या ना आई, तुझसे #बात हो ना हो,
मगर तेरा #ख्याल तो जरूर आ जाता हैं !!
Bewafa Status In Hindi
वो छोड़ के गए हमें
न जाने उनकी क्या मज़बूरी थी
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.|
यहाँ ज़िन्दगी भी दर्द से मेरे तड़प चुकी है,
और वो बेवफा किसी और के साथ कब का जा चुकी है.|
कभी किसी से टाइमपास वाला
प्यार मत करो,
वो भी इंसान है,
उसे भी दर्द होता है….!!!!!
बहुत दूर तक चले आए थे तेरी झूठी कसमों को सच्चा मानकर,
अब मोहब्बत के पँखो से दिखाऊंगा तुझे मैं नफरत की उड़ान.|
लिख-लिख कर मिटा दि
Teri #Bewafai के गीत,
किया करती थीतू भी
Bafa #Ekज़माने में।
ज़रा सा भी नहीं #पिघलता दिल तुम्हारा,
इतना कीमती _पत्थर कहा से ख़रीदा !
इश्क में हर बात अजीब हुआ करती है
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है.|
तकलीफ मुझे इस बात की नहीं है की वो बेवफा हो गए.
बल्कि इस बात की है की हम प्यार में ज्यादा वफ़ा हो गए।
बदल जाते है वो लोग भी
वक़्त की तरह
जिन्हे हम हद से ज़्यादा
वक़्त देते है…!!
मोहब्बत सच्ची रही और सनम बेवफा ना निकला,
ये कहानी कुछ अधूरी सी लगती है.|
Bewafa Status Shayari
मिल ही जाएगा Koi ना कोई #टूट के चाहने वाला,
अब Seher का शहर तो #Bewafa हो Nahiसकता।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे #नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे !!
हर कोई तेरे आशियाने का पता पूछता है
न जाने किस किस से वफा के वादे किये हैं तूने.|
अब हम सिर्फ #दोस्त है. कुछ इस तरह भी हुआ करती है
अधूरी #मोहब्बत की कहानियाँ !!
अब तेरी बातों में अपनापन नहीं झलकता है,
लगता है तेरा अपना अब कोई.|
आख़िरी दीदार करले मेरी लाश तेरी गली से गुज़र रही है,
देखले मैंने मरने के बाद भी रास्ता नहीं बदला..!!
प्यार में धोख़ा, बेवफा स्टेटस
बंद कर देना खुली आँखों को #_Meri आ के तुम,
अक्स Tera देख कर कह दे न कोई #Bewafa।
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब अपना #ख्याल रखना कही तुम्हे कोई तुम्हारे जैसा ना☝ मिल जाए !!
जिसे मेरे महफ़िल में भी मैं दिखाई नहीं देता,
उसके तन्हाई में भी मैंने उसे महसूस किया है।
ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम..!!
हर भूल Teri माफ़ की Teri हर खता को भुला दिया,
गम है कि Mere #Pyar का तूने #Bewafai सिला दिया।
बेवफा लोगों को मुझसे बेहतर और कौन जान सकता है,
मैं तो वो दीवाना हूँ जिसने किसी की नफ़रत से भी मोहब्बत की है..!!
न कोई मज़बूरी है न तो लाचारी है,
#Bewafai उसकी पैदायशी बीमारी है।
अगर आँसुओ की क़ीमत लगाई जाती तो,
आज भी मेरा तकिया लाखों में बिकता..!!
Hame देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
#Ek☝ तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।
बेवफाई की यह प्रेम कहानी आजकल के प्यार को दर्शाती है। एक लड़का एक लड़की के पीछे काफी देर तक घूमता रहता है वह सोचता है किसी तरह इसे पटा लूं! आखिरकार हिम्मत करके वह लड़की से बोल ही देता है सुनो मैं तुमसे प्यार करता हूं.. प्लीज तुम भी हां कह दो। लड़की दिमाग तेज थी तो उसने कह दिया कि “मैं इतनी सुंदर भी नहीं तुम मेरे पीछे क्यों पड़े हो”
जरा मुड़ के तो देखो मुझसे कितनी सुंदर सुंदर लड़कियां तुम्हारे पीछे खड़ी है। यह सुनकर लड़का झट से पीछे की ओर मुड़ता है और बोलता है कहां है? लड़की बोलती है बेटे यही तो मैं आजमाना चाह रही थी यह तो तेरा टेस्ट था जिसमें तू फेल हो गया इतना ही प्यार करता तो मेरे अलावा किसी दूसरी लड़की की तरफ नहीं देखता। यह बेवफाई की लव स्टोरी छोटू और गीता की है।
छोटू 11वीं कक्षा का छात्र था एक दिन उसने अपने घर पर ही फोन मिलाया लेकिन कॉल डायवर्ट होकर किसी नंबर पर चली गई। दूसरी तरफ से एक लड़की ने फोन उठाया और Hello, Hii हुई! और एक दूसरे की बातचीत को दोनों ने पसंद किया आखिर में लड़की ने छोटू को अपना व्हाट्सएप नंबर दे दिया और कहा इस पर बात करेंगे। अब छोटू थोड़ा सा भी टाइम निकाल कर गीता से बात करने की कोशिश करता। इसी तरह बातें करते करते छोटू को गीता से प्यार हो गया।
लेकिन क्योंकि गीता छोटू से काफी दूर रहती थी इसलिए वह कभी आपस में मिल नहीं पाए। लेकिन फोन में दोनों की अच्छे से बातचीत हो जाती। एक दिन फोन पर बातचीत करते समय छोटू से कहा कि अभी तुम्हें बातचीत पर ही नहीं कैरियर पर भी ध्यान देना चाहिए। यह कहकर कुछ दिन बाद से गीता के छोटू को फोन कम आने लगे। पहले जहां दिन में चार-पांच बार कॉल्स होती थी अब बस एक कॉल भी मुश्किल से होता था
एक बार एक हफ्ता बीत दिया और गीता का ना कोई कॉल ना मैसेज छोटू को लगा की गीता शायद मुझसे दूर चली गई है। अब कभी फोन नहीं करेगी। कुछ दिन बाद गीता का एक कॉल आता है जिसमें वह बस इतना कहती है। देखो छोटू में मैं अपनी पढ़ाई से डिस्टर्ब नहीं होना चाहती, इसलिए अपने कैरियर पर फोकस कर रही हूं तुम भी अपने करियर पर फोकस करो! किसी तरह छोटू को अपना मन मारना पड़ा और वह समझ गया कि कैरियर में व्यस्त होने के कारण गीता को बार-बार कॉल करना ठीक नहीं।
गीता का ना तो कोई कॉल आया, ना मैसेज और अचानक 2 साल बाद एक दिन गीता का फोन आता है वह कहती है छोटू मैंने शादी कर ली तुम क्या कर रहे हो? छोटू कहता है तो तुम्हारे कैरियर पर फोकस यही था, अगर तुम्हें पहले ही किसी और से शादी करनी थी तो मुझे सीधा बता देती ना! फिर लगभग 3 साल बाद गीता अपने पति के साथ एक मॉल में शॉपिंग के लिए आई हुई थी तो उसे छोटू दिखता है।
क्योंकि उसने डीपी में छोटू को अच्छे से देखा था तो छोटू से गीता कहती है छोटू कैसे हो? छोटू कहता है बढ़िया, गीता तुम कैसी हो? गीता कहती है एकदम बढ़िया। जिसके साथ मैने शादी की है वह 1 महीने के ₹2 लाख कमाता है। तुम क्या कह रहे हो कुछ नहीं? है ना मैंने तुम्हें पहले ही कह दिया था अपने कैरियर पर फोकस करो मैं किसी गरीब से शादी करना नहीं चाहती थी। इतने में थोड़ी देर बाद गीता के पति वहां आते हैं और वह कहते हैं गीता तुम हमारे सर को पहले से जानती हो?
गीता कहती हैं यह हमारे बॉस है हमारी कम्पनी का मासिक turnover 7 करोड़ का है। यह सुनकर गीता के पैरों तले जमीन खिसक गई और कहां मेरे सामने पैसे की अहमियत, मुबारक हो तुमको तुम्हारी शादी और छोटू वहां से निकल पड़ता है। तो यह थी एक तरफा प्यार में बेवफाई की सच्ची कहानी। लाखों लोगों के दिल छोटू की तरह ही टूट जाते हैं। क्योंकि अक्सर लड़कियों के मन में कुछ और होता है, वह कहती कुछ और है, जिस वजह से लड़के उनके प्यार में इंतजार करते हैं और फिर उन्हें इस तरह धोखा मिलता है।
अगर आपको भी किसी बेवफा लड़की या लड़के से प्यार हुआ है और आज भी आप उसकी याद में रो रहे हैं तो जरूरत है उनकी यादों से बाहर आने का, नीचे कुछ टिप्स दिए हैं जो आपकी मदद करेंगे यादों से बाहर निकलने में.
स्वीकार करें
यह आपके जीवन का पहला और सच्चा अनुभव था! आपके साथ बेवफाई करने वाला आपसे दूर जा चुका है आप को स्वीकार करना होगा उनकी यादों में रहने से किसी हाल में वह वापस नहीं आएंगे। उसने आपका दिल तोड़ा है बस इसे स्वीकार कर ले की वह अब दूर जा चुका/चुकी है और आपको बस उसकी यादों से दूर जाना है।
उनसे जुड़ी चीजों से दूर रहें
आपके द्वारा उनके साथ बिताए हुए पल जिसे किसी मॉल, मूवी थिएटर में अगर आप वापस जाते हैं तो आपको पुरानी यादें आएंगी और आप का दर्द और बढ़ेगा! बेहतर है जो चीजें उनसे जुड़ी हैं वहां ना जाए यहां तक कि आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी न झांके।
करियर पर फोकस करें
क्या आप सिर्फ किसी लड़की के लिए पैदा हुए हैं, आप के मां बाप जिन्होंने आपको इतने सालों से पाला पोसा आपका परिवार जिनको आपसे इतनी उम्मीदें है आप उन्हें जीवन में कुछ ऐसा कर दिखाएं, जिनसे उन्हें खुशी मिले। एक लक्ष्य बनाया उसे पाने के लिए लगातार काम करें जब आप जीवन में कामयाब हो जाएंगे तो ऐसी कई लड़कियां लड़के जीवन में आएंगे।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Bewafa Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और प्यार में धोख़ा, बेवफा स्टेटस, Bewafa Status Shayari, Bewafa Status In Hindi, जबरदस्त बेवफाई शायरी! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 249+ Bewafa Status! TOP Bewafa Status In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।