101+ Breakup Quotes In Hindi (दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स)


दोस्तों अगर आप ब्रेकअप कोट्स तलाश रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम breakup status in hindi for girlfriend and boyfriend, breakup motivational quotes, breakup shayari and status, Breakup Thoughts In Hindi and Top 101+ New and Popular Breakup Quotes In Hindi Share करिंगे।

जिंदगी अनमोल है जो तमाम खुशियों से भरी हुई है और दुखों से भी। और सबसे बड़े दुखों से एक है “प्यार में दुख” प्यार में तड़प कर जीना वही लोग जानते हैं जिसने अपना प्यार खोया हो। जब दो इंसानों के बीच किसी तरह का रिश्ता न रह जाए तो उसे Breakup कहा जाता है। और आज के युवाओं के बीच यह शब्द काफी लोकप्रिय है। इसलिए अक्सर आपने इंटरनेट पर ब्रेकअप कोट्स भी पढ़े होंगे या फिर शेयर किए होंगे।

तो दोस्तों अगर आपका भी ब्रेकअप हो चुका है तो आज इस पोस्ट में हम आपके साथ 101+ Breakup Quotes In Hindi (दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स) Share करिंगे।

Breakup Quotes In Hindi

Breakup Quotes In Hindi

मत रहो दूर हमसे इतना के
अपने फैसले पर अफसोस हो जाये,
कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी के
आप हमसे लिपटकर रोये और हम ख़ामोश हो जाये। 

Breakup Quotes In Hindi1

जिसको अपना समझा उसने कभी समझा ही नहीं,
वो नासमझ मुझे समझदार बना गई I

Breakup Quotes In Hindi2

         “चाह कर भी उनका “हाल” नहीं पूछ सकते….
डर है, कि कहीं कह ना दे…
ये “हक” तुम्हें किसने दिया…।।।

Breakup Quotes In Hindi3

  कोई नही हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यूँ देर रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं।

Breakup Quotes In Hindi4

तो तेरी तलब की वजह से हासिल हुई है,
वो तुझे हासिल कर के हासिल नहीं हो पाती I

Breakup Quotes In Hindi5

  “माना कि मैं “अमीर” नही हू…।। यह बात Sach हैं…
लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो….
उसका हर “गम” ख़रीद सकता हू”…।।।

Breakup Quotes In Hindi6

”अभी हाथ छोड़ कर जा रहे हो,
मगर एक दिन इस हाथ को थमने के लिए तरस जाओगे।”

“जिसको Apna समझा…. उसने कभी “समझा” ही नहीं….
वो “नासमझ” मुझे…. समझदार बना गई….।।।

  इतना रूलाया किसी ने मुस्कुराना भूल गयें,
दिल तोड़ा कि दिल लगाना भूल गये,
दुनिया ने इतने फरेब दियें रिश्तों के नाम पर,
अब किसी को अपना बनाना भूल गयें।

  धुंधली – धुंधली सी पड़ गई है हर वो याद जो तुमसे जुड़ी थी
पर भुला नहीं पाया हूँ हर बात जो तुमने कही थी I

  मुझसे बेहतर तो लाख मिल जयेंगे ,
मगर जब बात दिल की आयगी तो हार जाओगे।

महसूस करता हूँ… हर उस “हवाओं” को….
जिससे Aaj भी तेरी “खुशबू” आती है…।।।

आज वो सवर रही हैं किसी और के लिए…
पर मैं बिखर रहा हूँ आज भी उसकी के लिए||

  वादा किया था की चलेंगे उम्र भर मेरी राहों में,
कुछ दूर चले फिर किसी और से मिल गए राहों में,
हम आज भी ढूंढा करते है उन्हें हजारों में,
पूरी ज़िंदगी बिता दी हमने उनके ख्यालों में I

हमने तो तुम्हें तभी भुला दिया जब तुम किसी और के हो गाये,
मगर ये बात ये दिल नही समझता।”

“बिछड़ कर Ek-Dusre से हम कितने “रंगीले” हो गये…मेरी
“आँखे लाल” हो गयी… और तेरे हाथ पीले हो गयें…।।।

क्या खूब “मजबूरियां” थी Meri भी…. अपनी “ख़ुशी”
को छोड़ दिया ”उसे” खुश देखने के लिए…।।।

बस इतनी से ही कहानी थी मेरी मोहब्बत की मौसम की तरह तुम
बदल गयें और मैं फसल की तरह बर्बाद हो गया…।।।

  आदतें आज भी वही है जो तुझे ना मंजूर थी,
लेकिन जब तुझ पर कुछ लिखता हूँ,
थोड़ी तारीफें हो जाती है इस मजबूर की I

हमें इतनी तकलीफ़ ना होती ,
अगर हमारा दिल भी तेरे दिल की

तरह बेवफ़ा होता।”

वो रो-रोकर कहती रही…. मुझे नफरत हैं तुमसे….
मगर Aaj भी मेरे “दिमाग” में एक-सवाल आता हैं की….
अगर “नफरत” ही थी तो “वह रोई क्यों”…।।।

    अगर तुम अजनबी थे तो लगे क्यों नही और अगर मेरे थे तो मुझे मिले क्यों नही…|

कभी कभी ये समझ नही आता की तू सच में मुझे छोड़ कर गयी
हैं , या कोई बुरा सपना हैं।

  कभी-कभी ” सोचता हु “उन्हें भी ” रुला दू ” बात पर … जिससे HAME
“रुलाया “बिना – किसी बात पर…|||

धुंधली सी पड़ गई है हर वो “याद” जो Tumse जुड़ी थी…
पर “भुला” नहीं पाया हू… हर “बात” जो तुमने कही थी…।।।

  मुझे पता था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगो में गिना ही नही था..|

माना कि मैं अमीर नही हूँ, यह बात सच हैं…
लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो,
उसका हर गम ख़रीद सकता हूँ ।।।

Breakup Thoughts In Hindi

Breakup Thoughts In Hindi

  गुजारी हमने हर एक पल तुम्हारे साथ ही, तुम्हारे बाद भी I

Breakup Thoughts In Hindi1

    तेरा झूठा मूटा ग़ुस्सा मुझे लगता था सच्चा हर ओर तेरा ही गुमान।

Breakup Thoughts In Hindi2

तुम्हारे बिना भी जीना सीख लिया हमने कुछ अंदाज से खुश नजर अंदाज से I

Breakup Thoughts In Hindi3

बताओ “क्या-मिला” Tumko हमसे “खफा” होकर…
सुना है Tum भी तन्हा हो हमसे “जुदा” होकर…।।।

Breakup Thoughts In Hindi5

बिछड़ कर एक-दुसरे से हम कितने रंगीले हो गये…
मेरी आँखे लाल हो गयी और तेरे हाथ पीले हो गयें…।।

Breakup Thoughts In Hindi6

साथ उनके बैठने की काबिलियत अब रही नहीं हम में,
इसलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है ।।

Breakup Status In Hindi For Girlfriend & Boyfriend

Breakup Status In Hindi For Girlfriend & Boyfriend

  तुझे दिल में बसाया धड़कन में समाया, पर तू हो ना सका मेरा ।

Breakup Status In Hindi For Boyfriend

  Intzaar की “घड़िया” अब ख़त्म हो गई है…।
अकेले रहने की Hame “आदत” हो गई है…।।
न करेंगे हम कभी “शिकायत” तुझसे…।।।
    Kyoki “तन्हाइयों” से अब हमे “मोहब्बत” हो गई है…।।।।

Breakup Status In Hindi For Girlfriend

  मेरी मोहब्बत आधी रह गई, पर उसका टाइमपास पूरा हो गया…

Breakup Status In Hindi For Girlfriend & Boyfriend1

    उन्हें तो हमारी ख़बर ही नही, जिनके लिए हम हर रोज़ रो रो कर सोया करते हैं।

Breakup Status In Hindi For Girlfriend & Boyfriend2

जो भी आता है… Ek नयी “चोट” देकर चला Jata है…
माना “सख्त” हूं मैं… लेकिन, “पत्थर” तो नहीं..।।

Breakup Status In Hindi For Girlfriend & Boyfriend3

कभी कभी सोचता हूँ मुकद्दर के पैरों पर भी महरम लगा दूँ,
थोड़ी चोट तो उसे भी आई होगी मेरे ख्याबों पर लात मार के II

लगता हैं आजकल भगवान ने दिल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट चाइना को दे रखा हैं ।।।
बड़ी जल्दी टूट जाता हैं…।।।

जब किसी लड़की या लड़के का ब्रेकअप हो जाता है तो यह उन दोनों की जिंदगी का वह समय होता है। जिसमें या तो लड़की सबसे ज्यादा दुखी होती है या फिर लड़का या फिर कई कई मामलो में जब दोनों को जबरदस्ती अलग कर दिया जाता है तो दोनों को तकलीफ होती है।

प्यार दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग कही जाती है क्योंकि प्रेम की भावना से ही हम इंसान बंधे हुए हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है किसी जोड़े में आखिर ब्रेकअप क्यों होता है? यदि नहीं तो आइए जानते हैं कुछ प्रमुख कारणों को अपने पार्टनर को ताने मारना। ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह में से एक है। अगर आप रिलेशनशिप में है और आपका पार्टनर कोई गलती करता है तो बजाय उसके कि उसे बार-बार डांटा जाए, ताने मारे जाए इससे बेहतर है उसे अपनी गलती का एहसास प्यार से करवा कर आगे ऐसी गलती न दोहराने के लिए प्रेरित करें।

लेकिन अक्सर वे लोग जो ऐसा नहीं करते हैं तो, यह रिश्ता कैरी फॉरवर्ड नहीं हो पाता। फिर चाहे किसी भी पार्टनर में धैर्य कितना भी हो ताने मारने की यह आदत उन्हें ब्रेकअप की ओर ले जाती है. बीती हुई बातों को दोहराना। यह कई रिश्तो में ब्रेकअप की वजह बनता है अगर लड़का या लड़की अपने पार्टनर को बार-बार उसके द्वारा पास्ट में की गई गलतियों को उसे याद कराएं।

तो ऐसे में एक न एक दिन पार्टनर का धैर्य टूट जाता है। जिस दिन उस व्यक्ति के सब्र की सारी बाधाएं टूट जाती हैं तो यह रिश्ते में ब्रेकअप का एक बड़ा कारण बनता है। अगर आप रिलेशनशिप में है या फिर होने वाले हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें। दोनों के बीच कम्युनिकेशन का गैप रिश्तो में दूरियां लाता है। अगर रिलेशनशिप में रहने वाला जोड़ा एक दूसरे से दिल की बात शेयर ना करें।

तो बाद में यह छोटी सी गलती बड़ी समस्या बनती है। अक्सर कम्युनिकेशन की कमी से एक दूसरे को ढंग से नहीं समझ पाने के कारण रिश्तो में दरार आती है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर दोनों एक दूसरे को अपनी तकलीफ में अपने सुख दुख एक दूसरे के साथ बांटे, दो दोनों के बीच misunderstanding होने की काफी कम संभावना होती हैं और ब्रेकअप की संभावनाएं काफी कम हो जाती है।

इसके अलावा लड़का & लड़की रिलेशनशिप में रहने के दौरान अपने X के बारे में अधिक बात करते हैं बजाय कि अपने वर्तमान रिलेशन पर ध्यान देने के, ऐसे में उनके बीच मनमुटाव होने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि सामने से अगर आपको कोई बार-बार अपने एक्स की क्वालिटी बताकर आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेगा तो आप बिल्कुल यह स्वीकार नहीं करेंगे।

उसके अलावा अंतिम और सबसे बड़ा कारण है बेवफाई, धोका एक अच्छे रिलेशनशिप का आधार है भरोसा। लेकिन अगर जब यह टूट जाता है तो ऐसे में इंसान फिर धोखा देने वाले इंसान के साथ वक्त बिताना पसंद नहीं करता। प्यार में बेवफाई तथा धोखा मिलने की वजह से पार्टनर को जो दुख होता है उसकी वजह से सबसे ज्यादा ब्रेकअप्स होते हैं। ऐसे मामलों में लड़का या लड़की अपने पार्टनर के बजाय किसी और पर निगाहें डालती है।

जब इंसान का ब्रेकअप हो जाता है तो उसके दुख दर्द को शब्दों में बया करना अत्यंत कठिन होता है क्योंकि यह पीड़ा वही व्यक्ति जान सकता है जो इस स्थिति से गुजरा हो। अगर आप भी इसी फेस से गुजर रहे हैं तो यहां दिए गए टिप्स आपको ब्रेकअप ज़ोन से बाहर लाकर एक सामान्य जिंदगी जीने में मदद कर सकते हैं। खुद को जिम्मेदार नहीं ठहरायें। भले ही आज आपका ब्रेकअप हो चुका हो और आप बड़े दर्द में हो लेकिन अगर आप इस स्थिति के लिए खुद को ही जिम्मेदार मानते रहेंगे।

तो इस से निकलना काफी कठिन हो जाएगा लेकिन बजाए इसके अगर आप यह समझे कि कुछ लोग हमारी जिंदगी में बस कुछ समय के लिए ही आते हैं और फिर चले जाते हैं। जिसे असल में आप का साथ देना होता है वह आपका साथ हमेशा देता है। तो बस इसे अपनी जिंदगी का एक कड़वा सबक मानकर आगे बढ़े, इस अनुभव से आपकी जिंदगी आगे आसान हो जाएगी। अगर आपको रोना आ रहा है तो आप अपने आंसुओं को बाहर निकलने दे इससे आपका मन हल्का होगा। क्योंकि कई बार जब दर्द बाहर नहीं निकलता तो वह दिल और दिमाग के लिए नासूर बन जाता है तो आप रोने से न कतराएं।

तीसरा अब जो बात बीत चुकी है उसे छोड़े, अपनी यादों से निकलने का सबसे बढ़िया तरीका यह है की आप अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करें। पहले जहां आपने पार्टनर के अनुसार अपना लाइफ स्टाइल बनाया था। इसकी जगह आप खुद को बेहतर करने के लिए लाइव स्टाइल बनाए।

आप सुबह जल्दी उठे, Walk पर जाएं, मेडिटेशन करें, हेल्थी फूड, एक्सर साइज करें। और जो भी आप जिंदगी में पाना चाहते हैं उसके लिए आज से कठिन मेहनत करना शुरू कर दें। इससे आप न सिर्फ ब्रेकअप के दर्द से उबर पाएंगे। बल्कि जिंदगी में आप जहां पहुंचना चाहते हैं जो बनना चाहते हैं उस Level पर पहुंचकर आप खुद को अपने परिवार को वह खुशी दे पाएंगे जिसकी वह आपसे उम्मीद रखते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको ब्रेकअप कोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और breakup status in hindi for girlfriend and boyfriend, breakup motivational quotes, breakup shayari and status, Breakup Thoughts In Hindi and Top 101+ Breakup Quotes In Hindi (दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स) से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको 101+ Breakup Quotes In Hindi (दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here