Breakup Status In Hindi | Heart Touching Breakup Status


दोस्तों अगर आपका ब्रेकअप हो गया है, और आप ब्रेकअप स्टेटस या कोट्स तलाश रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम आपके साथ sad status in hindi, breakup status for girlfriend and boyfriend, love status, breakup shayari in hindi, Breakup Status In Hindi | Heart Touching Breakup Status! share करने वाले है।

Breakup के बाद दिल के करीब उस शख्स को भुलाना आसान नहीं होता। अपने Ex की याद में ही कई लोगों की रातों की नींद उड़ जाती है तो कई लोग का दिन तन्हाइयों में गुजरता है।

आज हम ब्रेकअप की फीलिंग को समझते हुए उन गहराइयों तक जाने का प्रयास करेंगे। और ब्रेकअप के बाद होने वाले दर्द से कैसे बाहर निकलें इस विषय पर भी चर्चा करेंगे। तो चलिए सबसे पहेले देख लेते है कुछ Breakup Status In Hindi | Heart Touching Breakup Status! के बारे में।

Breakup Status

attitude status in hindi

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है
कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया.|

attitude status in hindi1

बात करने से हर मुश्किल आसान होती है,
पर तुम्हे गलत फैमियों में रहना पसंद है,
इसलिए दूरियां बरक़रार रखी है।

attitude status in hindi2

भुला दूंगा तुझे ज़रा सब्र तो कर ,
तेरी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही।

attitude status in hindi3

इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है,
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है,
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे,
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है..|

attitude status in hindi4

टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल के रखते हैं,
तो इस टूटे हुए दिल को हम भला किसी को क्या देंगे।

breakup status in hindi for girlfriend

नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा,
जा इजाजत है ज़माना आजमा ले !!

Breakup Status In Hindi

breakup status in hindi for girlfriend1

रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.|

breakup status in hindi for girlfriend2

क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए.|

breakup status in hindi for girlfriend3

मैंने सारी दुनिया को छोड़कर जिसे अपना वक्त दिया था
आज उसके पास सिर्फ मुझे छोड़ कर सब के लिए वक़्त है।

breakup status in hindi for girlfriend4

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था …!!
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था

breakup status in hindi for girlfriend5

आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ..|

break up status with attitude1

मुझे मंजिल की कभी परवाह ही ना थी बस सफर अच्छा लगता था,
उसने मंजिल तक पहुँचने के लिए साथ का सफर ही अधूरा छोड़ दिया।

Breakup Shayari In Hindi

break up status with attitude2

मुझे फरक नहीं पड़ता,,,,
अब क़समें खाओ या जहर..!!

break up status with attitude3

उनसे सीखा मैंने मोहब्बत भी एक जुआ ही है,
दाव में दिल जान जो भी लगाओगे डूबना तय ही है।

break up status with attitude4

ए खुदा अगर तेरे पेन की श्याही खत्म है..
तो मेरा लहू लेले….यू कहानिया अधूरी न लिखा कर।

break up status with attitude5

नहीं पता तुमसे क्या रिश्ता है हमारा,
जब भी मोहब्बत का जिक्र होता है
तब सबसे पहले आता है ख्याल तुम्हारा।

breakup status hindi images

आज़ाद कर दिया हे हमने भी उस पंछी को …,
जो हमारी दिल की कैद में रहने को तोहीन समजता था ..।

breakup status hindi images1

दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.|

Breakup Status for Girlfriend and Boyfriend

breakup status hindi images2

मेरा अरमान था तेरे संग जीवन बिताने का,
शिकवा है तो बस तेरे खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे वापस आ जाने का..|

breakup status hindi images3

सो जाओ यारों,
ना करो सिफारिश उनके मिलने की,
जा चुके हैं वो दूर कहीं,
कर रहे हैं ख्वाहिश किसी और से जुड़ने की।

breakup status hindi images4

तुझसे दूर जा कर हमें बस ये फायदा हुआ है,
कि प्यार के साथ साथ अब दर्द भी ज्यादा हुआ है।

breakup status hindi images5

मत करो उसके मैसेज का इन्तजार जो ऑनलाइन तो है
पर किसी और के लिया..|

heart touching breakup quotes in hindi

जो बीत गया सो बीत गया…आने वाला सुनहरा कल है
वो…..मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे… मेरी हर मुश्किल का हल है वो.|

heart touching breakup quotes in hindi1

जो भी आता है,
एक नयी चोट देकर,
चला जाता है..
माना मजबूत हूं मैं,
लेकिन,
पत्थर तो नहीं..!

Love Status Hindi

heart touching breakup quotes in hindi2

तूने दुनिया की ये क्या रीत बनाई है
ऐ खुदा जिनसे दिल मिल जाते है वो अक्सर छोड़ कर चले जाते हैं।

heart touching breakup quotes in hindi3

जिस दिल में तेरा नाम बसा था हमने वो दिल तोड़ दिया ना
होने दिया बदनाम तुझे तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया.|

heart touching breakup quotes in hindi4

वो चाहता है की उसे ना चाहे हम,
मगर ये दिल धड़कता है तो सिर्फ उसी के लिए,
ये बात उसे कैसे समझाये हम।

heart touching breakup quotes in hindi5

ज़िंदगी में मोहबत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना,
हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती दोस्तो !!

breakup quotes for her in hindi

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है.|

breakup quotes for her in hindi1

तुमसे दूर होने पर मैं खुश हूँ तुम्हारे लिए,
आखिर कब तक रहते तुम झूठे रिश्ते में हमारे लिए।

breakup quotes for her in hindi2

क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी
ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए.|

Sad Status In Hindi

breakup quotes for her in hindi3

वो हमे अपनी जान बताते थे पर इससे कभी खुश क्यों नहीं हुए,
क्योंकि हम उनके जान कभी थे ही नहीं वरना वो बेजान क्यों नहीं हुए।

breakup quotes for her in hindi4

वो सब पहेली था या प्यार ये समझने के हम लायक नहीं थे,
शायद होंगे वो गुनहगार या हम ही उनके काबिल नहीं थे।

breakup quotes for her in hindi5

जो बीत गया सो बीत गया…आने वाला सुनहरा कल है
वो…..मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे… मेरी हर मुश्किल का हल है वो.|

breakup quotes for her in hindi6

जब तुम पास थे तो सिर्फ अपना प्यार महसूस होता था मुझे,
अब जो दूर हो तो प्यार का दर्द भी महसूस होता है मुझे।

breakup quotes for her in hindi7

असफल होने वाला प्यार में इंसान दुखी दिखे ये जरुरी नहीं,
क्योंकि हर ज़ख्म का दर्द एक सा महसूस हो ये जरुरी नहीं।

breakup quotes for her in hindi8

कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता ,
बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए।

breakup quotes for her in hindi9

मुझे समझ नहीं आया अगर जाना ही था तो पहले क्यों नहीं गए,
शायद तब जाते तो दिल का दर्द इतना गहरा थोड़ी न दे पाते।

breakup quotes for her in hindi10

तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ..!!!

लेकिन उससे पहले यह समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर एक रिश्ते में ब्रेकअप क्यों होता है। इन कारणों को जानने के बाद आप भविष्य में कभी भी किसी के साथ रिलेशन में रहेंगे तो इन गलतियों को नहीं दोहराएंगे।

गलत व्यवहार करना

कई कपल्स एक-दूसरे से बेहद प्रेम करते हैं, पर अपना मूड खराब होने पर एक दूसरे पर चिल्लाते हैं, गाली गलौज करते हैं कई बार तो थप्पड़ मारने जैसी नौबत आ जाती है। और लोग थप्पड़ मार भी देते हैं और ऐसा सोचते हैं कि यह तो आम बात है सब कुछ ठीक हो जाएगा। कई बार ऐसा करना रिश्ते में ब्रेकअप का कारण बन जाता है। क्योंकि न जाने कब किस का मूड कैसा हो? और गलत व्यवहार की वजह से दोनों में से कोई ब्रेकअप जैसा फैसला ले लें।

रिश्ते में दूरी बनाना

अपनी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड या फिर लाइफ पार्टनर के साथ अगर आप क्वालिटी टाइम Spend नहीं करते हैं। और ज्यादातर समय किसी दूसरे पुरुष या स्त्री के साथ बिताना पसंद करते हैं। तो यह ब्रेकअप का कारण बन सकता है। क्योंकि हर कोई चाहता है उनका पार्टनर उन्हें स्पेशल Feel कराएं! उनके साथ समय बिताएं, लेकिन अगर आप उनसे दूरी बनाने की कोशिश करते हैं तो इसका परिणाम ब्रेकअप के रूप में सामने आ सकता है।

रेस्पेक्ट न करना

लड़कियों के संदर्भ में देखें तो उन्हें सबसे ज्यादा प्यारी है उनकी Respect भले ही आप उनके गिफ्ट्स पर ज्यादा खर्चा ना करें। लेकिन आप लोगों के सामने उनकी तारीफ कर दें या फिर उनकी हमेशा रिस्पेक्ट करें तो वह आपको बेहद अच्छा मानती है। लेकिन कई बार लोग अपने पार्टनर को अपने परिवार या दोस्तों के बीच कुछ भी कह देते हैं। सोचते हैं बाद में सब ओके होगा, लेकिन कई बार जब यह गलती दोहरा कर पार्टनर का अपमान करते हैं तो यह रिश्ते को ब्रेकअप की ओर ले जाता है।

Tip – अगर आप ब्रेकअप नहीं होने देना चाहते, तो हमेशा लड़की का सम्मान करने के साथ-साथ उनके माता-पिता का भी खूब सम्मान करें।

फाइनेंस

आज वह दौर है जब महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है ऐसे में लड़का हो या लड़की अगर आप हर छोटी छोटी चीजों के लिए पार्टनर पर निर्भर हैं, खासतौर पर आपकी शादी नहीं हुई है तो बार बार इन चीजों से परेशान होकर इस रिलेशन से पार्टनर हमेशा दूरी बनाने की कोशिश करता है और अंत में परिणाम ब्रेकअप के रूप में आता है।

तो यह कुछ कारण थे इसके अलावा नजरअंदाज करना भी एक कारण है। अगर पार्टनर की कॉल्स , बातों को इग्नोर करना शुरू कर दें तो यह भी कारण बनता है ब्रेकअप का अगर आपका वर्तमान में ब्रेकअप हो चुका है, तो आप पुरानी गलतियों को आगे न दोहराएं और उपरोक्त बातों से सीख लें अब बात आती है कि कैसे आप ब्रेकअप से खुद को दूर रख सकते हैं।

ब्रेकअप से बाहर कैसे निकले?

अपनी हॉबी के लिए समय निकालें

हर समय अपने एक्स के बारे में सोच कर दु:खी होने से काफी अच्छा है कि आप उन चीजों में अपना समय व्यतीत करें जिन में इंटरेस्ट है। आपको गिटार बजाना पसंद है खेलना पसंद है,  बाहर जाए अपने इंटरेस्ट को फॉलो करें धीरे-धीरे आप उन्हें भूलना शुरू कर देंगे।

चीजों से बचें, जिनसे आप जुड़े थे

आप अपने पार्टनर को किसी होटल, मॉल पर लेकर जाते थे तो वहां जाकर आपको अपनी पुराने समय की याद आएगी जो आप के दर्द को बढ़ा सकता है। तो इन जगहों या सोशल मीडिया पर उनकी प्रोफाइल पर जाने से बचें। आप शारीरिक या मानसिक जितना उनसे दूर  रहेंगे उतना जल्दी अपने ब्रेकअप को भुला पाएंगे।

दोस्तों के साथ घूमने निकले

अगर काफी समय बाद भी ब्रेकअप से निकल नहीं पा रहे हैं। तो अपने जिगरी दोस्तों के साथ trip प्लान करें और घूमने जाएं जब आप किसी टूरिस्ट प्लेसिस पर जाएंगे तो अपनी Ex से काफी दूर पहुंचने के बाद यकीनन आपको नई जगह देखकर नए विचार आएंगे।

यह न सोचें प्यार वापस मिलेगा

आप अपने दिल में जरा भी यह उम्मीद ना रखे कि कुछ समय बाद आपका प्यार वापस लौट आएगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो भले ही वह आए ना आए! हमेशा आपको उनकी याद आती रहेगी दर्द होता रहेगा तो एक बार अगर ब्रेकअप हो चुका है तो जीवन में आगे बढ़ने का बेहतरीन उपाय यही है कि आप अपने जीवन की नई शुरुआत करें।

सोच, खुद को बेहतर बनाने की

जब आप अपने Ex को बुलाकर खुद पर ध्यान देते हैं और सोचते हैं किस तरह मैं अब अपनी लाइफ में बेहतर बना सकता हूं तो यहीं से शुरूआत हो जाती है अपने ब्रेकअप की यादों को भूलने की, नीचे दिया गया पॉइंट आपको न सिर्फ ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकालने में मदद करेगा बल्कि जीवन में कामयाब इंसान बनने में भी आपकी मदद करेगा।

लक्ष्य बनाएं और हासिल करें

रिलेशनशिप के दौरान जो समय आपने बर्बाद किया,  उस टाइम से सीख लेते हुए अगर आप आगे की लाइफ बेहतर बनाना चाहते हैं तो अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाएं! हो सकता है आप कोई ऑफिसर बनना चाहते हो या अपने जीवन में कोई बड़ी Car लेना चाहते हैं, तो दिन रात एक लक्ष्य बनाकर उस काम में जुट जाएं अगर आपका सपना बड़ा होगा और दिल में आग लगी होगी तो आपको ब्रेकअप का ख्याल तक नहीं आएगा।

उम्मीद है की अब आपको sad status in hindi, breakup status for girlfriend and boyfriend, love status, breakup shayari in hindi, Breakup Status In Hindi | Heart Touching Breakup Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको Breakup Status In Hindi | Heart Touching Breakup Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here