Bhai Status In Hindi [300+ Brother Status]


दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ भाई पर स्टेटस, Bhai Status In Hindi [300+ Brother Status], big brother status attitude, brother status in punjabi, i love my brother status, और सभी प्रकार के भाई स्टेटस share करिंगे।

हमारी ज़िंदगी में बहुत बार ऐसा समय आता है कि हमें किसी आदमी की जरूरत होती है। वो आदमी आप का पति, पिता, या बॉयफ्रेंड नहीं होता। वो होता है आप का भाई। जी हां! इस पोस्ट में हम ज़िंदगी में एक भाई की अहमियत के बारे में बात करने जा रहे हैं। एक भाई की हमारी ज़िंदगी में बहुत अहमियत है। 

बचपन में वो हमारे साथ खेलता है और मस्ती भी करता है। भाई बड़ा हो तो हमारी नादानियों पर हमें डांटता है और अगर छोटा भाई हो तो हमारे साथ शरारत करता है। तो चलिए देखते है कुछ Bhai Status In Hindi [300+ Brother Status]

Bhai Status

brothers attitude status in hindi

भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी।

brothers attitude status in hindi1

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं

brothers attitude status in hindi2

इस बात से भले ही दुनिया जले,
मेरे हिस्से की ख़ुशी मेरे भाई तुझको मिले |

brothers attitude status in hindi3

भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है।

brothers attitude status in hindi4

एक लड़की ने एक लड़के कोआवाज़ लगाईं ओं भाई जान सुनों,
लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लोभाई या जान कंफ्यूज मत करों.|

brothers attitude status in hindi5

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ
तू सलामत रहे छोटे बस यही दुवा करता हूँ |

Brother Status In Hindi

brothers attitude status in hindi6

दुश्मन भी थर-थर कापता है,
जब भाई का हाथ सर पर होता है।

i love my brother status

भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं |

i love my brother status1

मेरा भाई है मेरी शान,
इस पर है सब कुर्बान |

i love my brother status2

Luck तो हर किसी के पास होता है
लेकिन मेरा भाई तो Good Luck है।

i love my brother status3

जब प्यार ज्यादा हो तो नफ़रत में बदल जाता हैं,
इसलिए भाई-भाई का दुश्मन हो जाता हैं |

i love my brother status4

भाई-भाई के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं |

i love my brother status5

भाई-भाई एक दूसरे की जान होता है,
भाई ही चेहरे की मुस्कान होता है।

Big Brother Status In Hindi

bhai bhai ke liye shayari

दुश्मन हो कितने भी पापी
उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी.|

bhai bhai ke liye shayari1

जब भाई का हो साथ है,
तो डरने की क्या बात है।

bhai bhai ke liye shayari2

मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नहीं,
और भाई से बढ़कर कोई यारी नहीं।

bhai bhai ke liye shayari3

भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखोंजो
तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों.|

bhai bhai ke liye shayari4

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |

bhai bhai ke liye shayari5

रूठना मनाना चलता रहता है
हर पल भाई से मिलने को मन मचलता रहता है।

brother brother status in hindi attitude

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता.|

Brother Status In Hindi Attitude

brother brother status in hindi attitude1

गैरों में कहां दम है,
तेरा भाई क्या सलमान से कम है।

brother brother status in hindi attitude2

दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं.|

brother brother status in hindi attitude3

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

brother brother status in hindi attitude4

बड़ा भाई होता है जो दुख दर्द,
अपने पीछे छिपाकर खुशियां बांट देता है।

brother brother status in hindi attitude5

मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं|

bhai bhai status in hindi for fb

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं |

bhai bhai status in hindi for fb1

दीवारें घर तो बांट सकती है,
लेकिन दो भाइयों का प्यार नहीं बांट सकती।

I Love My Brother Status

bhai bhai status in hindi for fb2

उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,
जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे.|

bhai bhai status in hindi for fb3

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.|

bhai bhai status in hindi for fb4

माना भाई तेरी मेरी अच्छी बनती नहीं,
पर तेरे बिना मेरी चलती भी नहीं.|

bhai bhai status in hindi for fb5

बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है,
दुश्मनों को डराने के लिए भाई की जरूरत होती है।

brother caption for instagram in hindi

संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।

Brother Status In Punjabi

brother caption for instagram in hindi1

बेज्जती करने के लिए इज्जत की जरूरत होती है,
इज्जत करने के लिए भाई की जरूरत होती है।

brother caption for instagram in hindi2

हम‌ गाँवो‌ के छोरे, हमे क्या पता,
Fashion क्या होता हे
Time पर यारो का‌ साथ मिल‌ जाये,
यो ही हमारे लिये सुख चैन होता है|

brother caption for instagram in hindi3

मुसीबतो को हसकर सहने की ताकत है मुझमे,
जो तेरे भाई मे नहीं वो बात है मुझमे |

brother caption for instagram in hindi4

हुकूमत वही करता है जिसके दिलो पे राज होता है
यू तो गली के मुर्गे के सिर पे भी ताज होता है.|

royal brother status

ना में रिपोर्ट होती है, ना अदालत कोर्ट होती है
जब Bhai की Photo अपलोड होती है
To बस विस्फोट होती है..!!

royal brother status1

एक मैं Cute
एक मेरा भाई Cute
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत.|

royal brother status2

हमारी दोस्ती कोई Nirma Powder नही है
जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे
हमारी दोस्ती तो LIC है, जिंदगी के “साथ” भी “जिंदगी” के बाद भी.|

royal brother status3

कौन कहता है की भाईगिरी बर्बाद करती है
अरे ओ यारो कोई साथ देने वाला हो तो दुनिया याद करती है.|

बहुत सारी जिंदगी में ऐसी चीज़ें हैं, जो हम सिर्फ अपने भाई से ही सीखते हैं। एक प्यारा भाई हमें दिखाता ऐसे है कि उसे हमारी कोई परवाह नहीं है, लेकिन अंदर से उसे हमारी बहुत फिक्र है। वो हमारा ख्याल रखता है। जैसे हमारा भाई हमारी गलतियों को माफ कर देता है, वैसे हम उससे लोगों को माफ करना सीखते हैं। इस सीख से हम सफलता की उचाइयां भी छू सकते हैं। उससे हम दूसरों का ख्याल रखना सीखते हैं।

बड़ा भाई लाइफ में अपने तजरबे की मदद से हमें सलाह देता है कि आगे क्या करना है और किसे चुनना है। वो हमें सही सलाह देता है जो हमारे भविष्य के लिए सही है। वो अपनी लाइफ में उन सब चीजों का एक्सपीरियंस हासिल कर चुका होता है जो हम करना चाहते हैं।

इसलिए वो कभी नहीं चाहेगा कि हम वो गलतियां करें जो वो पहले से कर चुका है। क्योंकि वो लाइफ में आप को सफल देखना चाहता है। उसे हमारे भविष्य की चिंता होती है जो वो हमारे चेहरे पर नहीं दिखता। उससे हम लाइफ में चैलेंज को स्वीकारना सीखते हैं और वो हमें सब्र करना सिखाता है। क्योंकि उसे पता है कि लाइफ में हम जो कुछ चाहते हैं वो जरूरी नहीं है कि हमें मिले। किस्मत में जो चीज़ नहीं होती वो नहीं मिलती।

और भी बहुत सारी चीजें हैं जो हम अपने भाई से सीखते हैं। और आप को मालूम हो गया है कि लाइफ में एक भाई की कितनी अहमियत है। अब इस लेख में बात करते हैं कि एक प्यारा और बेस्ट भाई कैसा होना चाहिए।

1. आपकी रक्षा करता है।

आपका प्यार भी आप की हर मुसीबत से रक्षा करता है। आप के लिए कठिनाई के सामने लड़ सकता है। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके सामने कौन है और सामने संकट कितना बड़ा है। लेकिन फिर भी वो आप की रक्षा करता है। आप के लिए वो ऐसी दीवार के रूप में खड़ा होता है जिसे कोई भी नहीं गिरा सकता। आप के लिए वो कोई भी कुर्बानी दे सकता है।

2. आप को सही सलाह देता है।

कई बार हमारे सामने ऐसी बाधा आती है कि हम कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि क्या करें। जैसे अगली क्लास में आर्ट्स लूं या साइंस या जिस से शादी कर रहा हूं वो लड़की सही है? ऐसे में हमारा बड़ा भाई हमारे सारी मुश्किलों को हल कर देता है। क्योंकि उसे इन सब चीज़ों का पहले से एक्सपीरियंस हो चुका होता है और वो नहीं चाहता कि जो चूक उससे हुई हैं वो हम करें।

3. हमें मुसीबतों से लड़ना सीखाता है।

हमारा बड़ा भाई हमें मुसीबतों से लड़ना सीखाता है। जब हम कोई चूक करते हैं तो वो हमें डांटता है और सीखाता है कि किसी भी मुसीबत के साथ कैसे लड़ना है। मुसीबत कितनी भी बड़ी हो लेकिन हर हाल में हमें झुकना नहीं है। वो हमें आगे बढ़ने के लिये मोटिवेट करता है और समय के साथ हमें चलना सीखाता है। वो आप को सिखाता है कि किस तरह से आप सामने समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

4. आप उससे अपनी भावनाएं शेयर कर सकते हैं।

अपने भाई के साथ आप अपनी भावनाएं सांझा कर सकते हैं और उससे समस्या का समाधान खोजने की गुजारिश कर सकते हैं। रोने के लिए कन्धा भी आगे करता है वो। वो आप के राज़ किसी तीसरे व्यक्ति तक बिल्कुल भी सांझा नहीं करता। वो आप दोनों की बातें केवल आप दोनों के बीच ही रखता है। आप दोनों अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा कर सकते हैं।

5. आप के साथ शरारतें करता है।

आप का भाई आप के साथ मिल कर शरारतें भी करता है। शरारत करने के लिए जगह नहीं देखी जाती। दोनों को माता पिता की डांट पड़ती है और कई बार तो शरारत की वजह से माता पिता कुटाई भी कर देते हैं।

दूसरों के साथ ही नहीं कई बार वो आप के साथ भी शरारत करता है और अगर नोक झोंक में रूठ जाता है तो फिर मान जाता है। क्योंकि दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते।

तो दोस्तों आशा है की अब आपको भाई पर स्टेटस, Bhai Status In Hindi [300+ Brother Status], big brother status attitude, brother status in punjabi, i love my brother status से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको Bhai Status In Hindi [300+ Brother Status] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here