Cheerleaders Slogan in Hindi [30+ चीयरलीडर्स स्लोगन] भारत में पहली बार IPL की शुरुआत 2008 से हुई थी। और इसी साल से क्रिकेट जैसे खेल में ग्लैमर की नई परंपरा शुरू हो गई जिस दौरान देश के बड़े फिल्म स्टारों ने अपनी टीम बनाई और करोड़ों रुपए खर्च करके अपनी टीम में 11 से 15 खिलाड़ी खरीदे।
यहीं से शुरूआत हुई चीयरलीडर्स की जो इस खेल में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए लोगों का अच्छा इंजॉय करने लगी और खेल का हिस्सा बनी। चीयरलीडर्स हर चौके छक्के विकेट लेने पर भिन्न प्रकार के डांस स्टेप दिखाये जाते थे। तो चलिए Cheerleaders Slogan in Hindi के बारे में जानते है।
ऊंची उड़ान भरो, करो या मरो, सपने देखने की हिम्मत करो, चरम खुश हो जाओ!
जीतेगा भाई जीतेगा हमारा टीम ही जीतेगा
खेल में हार जीत तो होता ही रहता है पर इस खेल में तो हम ही जीतेंगे
क्रिकेट के खेल में इस प्रकार के मनोरंजन को हर किसी ने पसंद किया और यह स्टाइल लोगों द्वारा देखते ही देखते प्रसिद्ध हो गया। इसी कारण चीयरलीडर्स भी इस खेल का महत्वपूर्ण हिस्से बन गई और क्रिकेट खेल में होने वाली कमाई ही इनके जीवन का आधार बन गया।
- 90+ Kuposhan Slogan In Hindi (कुपोषण पर नारे)
- Nasha Mukti Slogan In Hindi [95+ नशा मुक्ति पर नारे]
- 109+ बाल मजदूरी पर नारे (Slogans on Child Labour in Hindi)
Cheerleaders Slogans In Hindi – चीयरलीडर्स पर स्लोगन![Cheerleaders Slogan in Hindi [30+ चीयरलीडर्स स्लोगन]](data:image/svg+xml,%3Csvg%20xmlns=%22http://www.w3.org/2000/svg%22%20viewBox=%220%200%201620%20980%22%3E%3C/svg%3E)
आज तक आईपीएल के बहुत सारे सीजन गुजर गए। लेकिन दर्शकों का ध्यान चीयरलीडर्स की तरफ कम और क्रिकेट मैच खिलाड़ियों की तरफ अधिक जाता हैं, हालांकि बीच-बीच में चीयरलीडर्स के डांस स्टेप भी लोग देखते है परंतु लोगों के मन में चीयरलीडर्स के जीवन के बारे में कोई खास ख्याल नहीं आता। Cheerleaders Slogans In Hindi पर हमने जो भी स्लोगन लिखा है, वह सभी स्लोगन है –
ऊंची उड़ान भरो, करो या मरो, सपने देखने की हिम्मत करो, चरम खुश हो जाओ!
खेल में हार जीत तो होता ही रहता है पर इस खेल में तो सिर्फ हम ही जीतेंगे
खेल जितना भी मुश्किल ही क्यों ना हो उसे जीतना तो हमारी टीम का ही काम है
खेल में हार जीत तो होता ही रहता है पर इस खेल में तो हम ही जीतेंगे
चीयरलीडिंग एक खेल से बढ़कर है। यह एक रवैया है!
जब जीवन आंसू बहाने लगे, तो खुश हो जाओ और एक जयकार कहो।
यदि आपके पास खेल है, तो हमारे पास उत्साह है!
हम साथ-साथ खड़े हैं, साथ-साथ गिरते हैं। सबके लिए एक समान!
यदि आप गिरते हैं तो याद रखें कि यह दस्ता आपको पकड़ने के लिए हमेशा मौजूद रहेगा।
एक भावना, एक टीम, एक जीत।
एक साथ काम करना सपनों को सच करता है!
एक अच्छी जयजयकार को उसकी छलांग की ऊंचाई से नहीं बल्कि उसकी आत्मा की अवधि से मापा जाता है।
मेरा दिल क्रिकेट के लिए धड़कता है, इसीलिए में क्रिकेट क्रिकेट पुकारता हूं।
क्रिक, क्रिक, क्रिकेट! अपना विकेट मत फेंको।
जीतेगा भाई जीतेगा हमारा टीम जीतेगा।
कौन जीते पता नहीं पर हमारा टीम जरूर जीतेगा।
Win Win Win हम जानते हैं हमारा टीम जीतेगा
Cheerleaders के बारे में
भारत के आईपीएल में ज्यादातर चीयरलीडर्स यूरोपियन देखी जाती है।जिससे भारतीय लड़कियों को चीयरलीडर्स बनकर डांस स्टेप दिखाने का मौका नहीं दिया जाता। परंतु लोगों द्वारा चीयरलीडर्स के अच्छे-अच्छे डांस स्टेप तो देखे जाते हैं क्या कभी उनकी सैलरी के बारे में लोगों द्वारा सोचा जाता है?
इन सभी सवालों का जवाब एक चीयरलीडर्स ने सोशल मीडिया साइट के माध्यम से भारतीय लोगों के सामने रखा। चीयरलीडर्स द्वारा बताया गया कि ” मैं मुंबई की एक एजेंसी के साथ कांटेक्ट में रही। मै पहले से ही बॉलीवुड म्यूजिक वीडियोस में बैकग्राउंड पर डांस का काम क्या करती थी” मेरे बैकग्राउंड डांस के कारण ही मुझे IPL में डांस करने का मौका मिला।
चीयरलीडर्स ने आगे यह बताया कि उसके और क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच नियमानुसार कोई बात नहीं हुई क्योंकि क्रिकेट नियमों के अनुसार डांस के लिए चीयरलीडर्स तथा क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच बात नहीं होती। यही उस लड़की ने बताया कि उन्हें बताएं गए भुगतान से काफी कम पैसा दिया जाता है।
चीयरलीडर ने भारतीय लोगों के बारे में कुछ ऐसी बातें भी कहीं “जब मैं क्रिकेट के मैदान पर अपने डांस स्टेप दिखाती हूं तो मेरा ध्यान लोगों के ऊपर नहीं रहता। भारत के क्रिकेट मैदानों में बहुत सारे ऐसे लोग भी रहते हैं जो हमारी तस्वीरें खींचते हैं और हमें देखकर बड़े भयानक चेहरे बनाते हैं ।लेकिन मैदान में बहुत कम लोग ऐसे मिलते हैं जो हमें देखकर प्यारी सी स्माइल करते हैं और इन्हीं लोगों को हम बार-बार देखना पसंद भी करते हैं और देखते भी हैं।
जब भी मैदान में लोग गंदी नजरों से हमें देखते हैं तो मुझे ऐसे लोगों से हमेशा के लिए नफरत हो जाती है। परंतु चीयरलीडर्स बनकर डांस दिखाना मेरा शौक रहा इसलिए मैं इस कार्य को छोड़ना नहीं चाहती। उस लड़की ने आगे बताया कि क्रिकेट खेल के सब नियम तो ठीक हैं परंतु यहां इस बात पर मतभेद किया जाता है कि चीयरलीडर्स काली होने के कारण लोग उन्हें देखना पसंद नहीं करते।
इसीलिए इंडियन क्रिकेट मैं ज्यादातर यूरोपीय गोरी त्वचा वाली लड़कियों को ही चीयरलीडर्स बनाया जाता है। इसका भेद उन लड़कियों के साथ होता है जिनकी स्कीन काली होती है भारतीय लोग सोचते हैं कि गोरी त्वचा में छोटे कपड़े अच्छे दिखते हैं इसीलिए भारतीय लड़कियों को चीयरलीडर्स बनने का मौका नहीं दिया जाता। चीयरलीडर्स ने यह भी कहा कि आज तक जितनी भी चीयरलीडर्स के साथ काम किया उनमें से सब इज्जतदार लड़कियां थी।
भारतीय लोगों की अवधारणाओं को गलत बताया, साथ ही उनका कहना था कि चीयरलीडर्स पढ़ी-लिखी नहीं होती परंतु मैंने ग्रेजुएट किया था, जब मैं भारत आई थी तो हमें ठहरने के लिए 1 स्टार होटल में ले जाया गया जिस होटल की हालत खराब थी और वहां चूहे थे जब हमने मैनेजर से शिकायत की तो हमें फिर एक अच्छे से होटल में ले जाया गया।
पिछले साल के IPL में आठ में से छह टीमों की चीयरलीडर्स विदेशों से आई थी जबकि राजस्थान और चेन्नई की चीयरलीडर्स भारतीय मूल की थी। चीयरलीडर्स बनी हुई लड़कियां पहले डांसर हुआ करती हैं जो बाद में अपने प्रोफेशन के कारण इसे ज्वाइन कर लेते हैं।
Cheerleaders का प्रोफेशन किसी खेल से कम नहीं है इन्हें भी खिलाड़ियों की तरह अपना शरीर लचीला बनाने में बहुत मेहनत लगती है काफी ट्रेनिंग के बाद ही अपने शरीर को लचीला बना पाते हैं इन्हें अपने शरीर को लचीला बनाने के लिए खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
कई वर्ष पूर्व चीयललीडर का काम पुरुष किया करते थे चीयरलीडिंग का काम अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और विख्यात था। परंतु वर्तमान समय में विभिन्न देशों में इसका चलन मौजूद है। चीयरलीडिंग की शुरुआत अमेरिका में स्थित यूनिवर्सिटी आफ मिनेसोटा में एक पुरुष द्वारा की गई थी जिसका नाम जॉन कैंपबेल था।
1940 ईस्वी में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पुरुषों को सीमाओं पर तैनात होने के लिए जाना पड़ा इस कारण यह कार्य पुरुषों द्वारा छोड़ दिया गया जिसके तुरंत बाद चीयरलीडर्स बनने के लिए महिलाओं की भर्ती शुरू हो गई।
चीयरलीडर्स की कमाई
आईपीएल में आई विदेशी मूल की लड़कियां जो चीयरलीडर का कार्य करती हैं आईपीएल के दौरान हर महीने लगभग 1500 से 2000 पाउंड कमाते हैं अर्थात वे ₹1,80,000 प्रति महीने कमाती हैं। यूरोप की चीयरलीडर्स अन्य देशों से आई हुई चीयरलीडर्स के वेतन में अत्यधिक अंतर होता है।
क्योंकि यह अंतर उस देश की करेंसी के हिसाब से तय किया जाता है । एक चीयरलीडर्स द्वारा कहा गया है कि उन्हें भारत के आईपीएल में तथा अन्य मैचों में चीयरलीडर्स का काम करते हुए बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि यहां उनसे लोगों द्वारा ऑटोग्राफ लिए जाते हैं उन्हें यह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगता।
उम्मीद है की आपको चीयरलीडर्स पर स्लोगन | Cheerleaders Slogans In Hindi से जुड़ी सभी जानकारी मिल चुकी होगी।
- Slogan on Women Empowerment in Hindi (महिला सशक्तिकरण पर नारे)
- Bhagat Singh Slogans In Hindi (116+ भगत सिंह के नारे)
- Slogans on Children’s Day in Hindi | (97+ बाल दिवस पर नारें)
यह पोस्ट कैसा लगा है नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।