Cinderella Story In Hindi [राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी]


Cinderella Story In Hindi [राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी] – नमस्कार दोस्तों, हमारे साइट के एक और कहानी के पोस्ट पर आप  का स्वागत है। 

छोटे बच्चों को ज्यादातर प्रिंसेस की कहानियां पढ़ना पसंद है, यदि आपको भी प्रिंसेस की कहानियां पढ़ना अच्छा लगता है, तब यह Cinderella Story In Hindi पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है। 

सिर्फ छोटे बच्चो को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी प्रिंसेस की कहानियां पढ़ना काफी अच्छा लगता है, यदि प्रिंसेस सिंड्रेला की कहानी के बारे में बताएं तो यह काफी अच्छा कहानी है, जिससे आपको जरूर से एक बार पढ़ना चाहिए, तो चलिए Cinderella Story In Hindi के बारे में जानते है। 

Princess Cinderella In Hindi – राजकुमारी सिंड्रेला की कहानीCinderella Story In Hindi [राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी]

सिंड्रेला नाम की एक बहुत ही सुंदर लड़की अपने पिता के साथ जंगल के बीच एक बहुत बड़े से महल पर रहती थी। सिंड्रेला पहले तो बहुत हंसी खुशी सी रहा करती थी परंतु जब सिंड्रेला के पिता ने दूसरा विवाह किया तब विवाह के कुछ दिन बाद सिंड्रेला का पिता घर से बहुत दूर चले गए जिस वजह से सिंड्रेला की सौतेली मां ने सिंड्रेला के साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया।

सिंड्रेला की सौतेली मां का दो लड़की थी जिसे वह बहुत ज्यादा प्यार करती थी परंतु सिंड्रेला की सौतेली मां और दो बहन सिंड्रेला को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी क्योंकि सिंड्रेला देखने में सभी से बहुत ज्यादा सुंदर थी। सिंड्रेला से घर का सभी काम करवाया जाता था परंतु सिंड्रेला के दो सौतेली बहन से कोई भी काम नहीं करवाया जाता था दोनों बहन महारानी की तरह रहती थी।

एक दिन सिंड्रेला घर पर काम कर रही थी तभी सिंड्रेला का दो बहन घर आकर अपने मां से कहती है कि आज महाराजा ने सभी लड़कियों को अपने दरबार पर बुलाया है महाराज को जो लड़की पसंद आएगा उससे महाराज शादी करेंगे यह सुनकर सिंड्रेला भी राजा के महल में जाने के लिए  अनुरोध करता है परंतु सिंड्रेला सुंदर थी इस वजह से सिंड्रेला की सौतेली माने उसे जाने को मना कर देती है।

जब सिंड्रेला की सौतेली मां ने सिंड्रेला को राजा के महल में जाने को मना कर दिया तब सिंड्रेला बहुत दुखी हो गई परंतु सिंड्रेला फिर भी राज महल में जाने के लिए बहुत ही उत्सुक थी।रात हुआ सिंड्रेला को छोड़कर सभी बहुत ही अच्छे से तैयार हो रहे थे सिंड्रेला की सौतेली मां ने सिंड्रेला को कहा था कि उनके दो बेटी को खूबसूरत तरीके से सजा देने के लिए सिंड्रेला ने दोबारा अपनी मां से कहा कि वह राजा के दरबार में जाना चाहती है।

सिंड्रेला ने जैसे ही अपनी सौतेली मां से दोबारा राजा के पास जाने का अनुरोध किया वैसे ही सौतेली मां ने सिंड्रेला को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर अपने दो बेटी को लेकर राजा के महल में चली गई। सिंड्रेला बहुत अच्छी थी वह सब की बहुत मदद करती थी इस वजह से अचानक एक जादुई परी आती है और सिंड्रेला को बंद कमरे से बाहर निकालते हैं।

जादुई परी सिंड्रेला के ऊपर जादू करके उसे एक बहुत ही अच्छा पोशाक देती है और उसे कहती है सिंड्रेला तुम राजा के महल में जा सकते हो परंतु तुम्हें रात के 12:00 बजे के पहले अपने घर आ जाना होगा नहीं तो जादुई पोशाक गायब हो जाएगा। जादुई परी के वजह से सिंड्रेला राजा के महल जाती है और उसकी सौतेली मां और बहन उसे देख कर चौक जाती है।

सिंड्रेला सबसे खूबसूरत लड़की थी इस वजह से हर कोई केवल उसे ही देख रहा था जैसे ही राजा महल में आए वैसे ही राजा ने सिंड्रेला का हाथ पकड़ा और डांस करने लगा। राजा सिंड्रेला के साथ डांस करने में इतना खो गए कि उन्हें समय के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं चला।

परंतु अचानक सिंड्रेला का नजर जब घड़ी की तरफ परा तब सिंड्रेला देखा कि रात के 12 बजने वाला है तब सिंड्रेला डांस को छोड़कर अपने घर की तरफ भागने लगी।सिंड्रेला के पीछे राजा भी भागने लगे परंतु सिंड्रेला बहुत आगे निकल गए और राजा को केवल सिंड्रेला का जूता ही मिला।अगले दिन राजा ने अपने सैनिकों को कहा कि वह सभी लड़कियों के जूते का मामले और सिंड्रेला को लेकर आए।

सैनिकों ने एक-एक करके सभी लड़कियों को जूता पहन वाया परंतु जूता किसी के पैर में भी सही से फिटिंग नहीं हुआ ऐसे ही दो-तीन दिन बीत गए परंतु सिंड्रेला नाम की लड़की का कोई भी पता नहीं चला राजा ने हार नहीं माना।कुछ दिन बाद सैनिक जंगल में एक बहुत बड़े महल में जाते हैं और वहां दो लड़कियों से जूता पहन आते हैं परंतु उनके पैर में भी जूता सही से पेट नहीं होता परंतु तभी अचानक से लेला आती है और उसके पैर में जूता फिट होता है।

सिंड्रेला के पैर में जूता फिट होता है इस कारण सैनिक सिंड्रेला को महाराज के पास जाने को कहते हैं परंतु सिंड्रेला की सौतेली मां उसे नहीं जाने दे ती और सिंड्रेला को रोक लेती है परंतु सिंड्रेला किसी का भी परवाह ना कर के राजा के पास जाति हैं।

जब सिंड्रेला राजा के पास जाती है तब राजा सिंड्रेला को देखकर बहुत खुश हो जाते हैं राजा सिंड्रेला से कहते हैं क्या तुम मुझसे शादी करोगे तब सिंड्रेला जवाब में कहती है, हां क्यों नहीं कुछ दिन बाद सिंड्रेला और राजा का विवाह हो जाता है और सिंड्रेला रानी बन जाती है, यह देख कर उसकी सौतेली मां और बहन को बहुत दुख होता है और इस तरह यह सिंड्रेला की कहानी खत्म हो जाता है।

उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह Cinderella Stories In Hindi | राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी पोस्ट काफी पसंद आया होगा। 

यह पोस्ट कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है, तब इस पोस्ट को आपके दोस्तो और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here