Comedy Status In Hindi [TOP Comedy Status]


दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Comedy Status In Hindi, Best Comedy Status, Funny Status In Hindi, Whatsapp Funny Status Share करने वाले हैं।

मोबाइल पर कोई Meme, चुटकुला या वीडियो देखने पर अगर आपको उसमें हंसी आती है तो आप दूसरों को हंसाने के लिए उसे व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर करते होंगे।

दोस्तों कॉमेडी करना एक हुनर है और कॉमेडी करने वाले हुनरमंद लोगों को जनता बेहद पसंद करती है। भारत में कई ऐसे कॉमेडियन है जो आज लोगों को Entertain करने का काम कर रहे हैं जिनमें कपिल शर्मा, राजू श्रीवास्तव तथा कई अन्य बड़े नाम शामिल है। जिनके कॉमेडी वीडियो देश के करोड़ों लोग अक्सर अपने टीवी मोबाइल पर देखकर अपने बोरियत भरे पलों में चेहरे पर हसी लाते है।

Comedy Status In Hindi

comedy status for whatsapp

बुझ गया है तेरे हुस्न का हुक्का ऐ सनम
हम हैं कि फिर भी गुड़गुड़ाएँ जा रहे हैं।

comedy status for whatsapp1

खुश रहो उनके लिए
जो तुम्हे खुश नहीं देखना चाहते.|

comedy status for whatsapp2

ट्रेन में कन्फर्म रिजर्वेशन वालों के
नखरे शादी में आए फूफा और जीजा से कम नहीं होते।

comedy status for whatsapp3

कुछ लोग सही में इतने गरीब होते हैं
कि उनके पास देने के लिए कुछ नहीं होता है
इसलिए वे लोगों को बस धोखा देते हैं।

comedy status for whatsapp4

पढ़ाई हमारी , फ्यूचर हमारा , शादी भी हमारी,
और टेंशन सारे रिश्तेदारों को.|

comedy status for whatsapp5

गलत काम करने जाओ तो हाथ कांपते हैं…..
.ठंड के दिनों में सुबह नहाते वक्त भी ऐसा होता है।

comedy status for whatsapp6

तीन ही उसूल है जिंदगी में आवेदन,
निवेदन और न माने तो फिर दे दना दन.|

funny status in hindi 2 line

जलेबी को फीमेल स्वीट डिश क्यों कहा जाता है?
क्योंकि वह टूट जाती है
पर सीधी नहीं होती। यह एक मीठी सच्चाई है।

funny status in hindi 2 line1

वक्त बहुत कीमती होता है
इसलिए अपना नहीं दूसरों का बर्बाद करें.|

Best Comedy Status 2021

funny status in hindi 2 line2

होटल में खाना खाने के बाद कुछ लड़कियां टिशू
पेपर से इतना संभल कर
होंठों को पोछती है कहीं उनके होंठ अलग ना हो जाएं।

funny status in hindi 2 line3

हल्दी लगाने की उम्र में
लड़किया चूना लगा रही है.|

funny status in hindi 2 line4

छोटी सोच हमेशा शंका को जन्म देती है
और बड़ी सोच समाधान को।

funny status in hindi 2 line5

परमानेंट पासवर्ड बना लेती मैं तुम्हें
पर तुम्हारे लक्षण OTP वाले थे.|

funny attitude status in hindi

मेरा जुर्म बस इतना है ग़ालिब
कि मैं उसकी सहेली पर भी मरता हूँ.|

funny attitude status in hindi1

बहुत देखा समझदार बन कर पर
असली ख़ुशी पागल बन की पायी.|

funny attitude status in hindi3

जितने का मंजा तो उस वक्त आता है
जब सरे लोग आपकी हार का इंतजार करे रहे हो.|

funny attitude status in hindi4

कहते हैं हाथों में खुजली होने से पैसा आता है।
खुजाने से अगर पैसा आता तो
भालू और बंदर के पास सबसे ज्यादा पैसा होता।

funny attitude status in hindi5

शादी खुद की गर्लफ्रेंड से करनी चाहिए
दूसरे की गर्लफ्रेंड से तो घर वाले भी करा देते हैं|

funny attitude status in hindi6

99 प्रतिशत सास अपनी बहु को महारानी नाम से बुलाती हैं
…फिर भी बहु खुश नहीं होतीं।

Funny Status In Hindi

funny dosti status in hindi

अगर सरकार बोल दे कि एक पेड़ लगाओ और एक दारू की बोतल फ्री पाओ..
तो बेवडे़ पूरी धरती पर हरियाली ला देंगे…|

funny dosti status in hindi1

मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द
मिलेगा फिर सोचना क्या है मेडिकल खोल लो।

funny dosti status in hindi2

लगता है बचपन में , “तोता उड़ मैना उड़”
खेलने में “मेरा तोता ” सच मे कही उड़ गया

funny dosti status in hindi3

जो व्यक्ति एटीएम से भी निकले पैसे को गिनते है
उन्हे आप जीवन में विश्वास नहीं दिला सकते।

funny dosti status in hindi4

वाईफ ऐसी होनी चाहिए कि जो कहे कि बस बहुत हुआ
आज मैं सॉरी कहती हूँ, गलती मेरी है.|

funny dosti status in hindi5

अगर घी सीधी उंगली से ना निकले तो,
जान लें हर बात में उंगली करना अच्छी बात नहीं।

funny dosti status in hindi6

सुनो तुम रातों को देर तक जागते हो
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो.|

funny status lines in hindi

अगर कोई तुमसे बेवजह नफरत करता है तो
एक जोरदार थप्पड़ मार के उसको वजह दे दो.|

funny status lines in hindi1

ऑनलाइन प्यार में पढने से पहले एक बार विडीयो कॉल जरूर कर लेना..
वरना पैकिंग मैं अब्बा डब्बा चब्बा बी निकल सकता है.|

funny status lines in hindi2

कार खरीद लेना अमीरी नहीं है।
अमीरी तो इस बात से दिखती की
उसमें कितने का पेट्रोल भरवाते है।

funny status lines in hindi3

मुँह से निकली बात,
कमान से निकला तीर और मोहब्बत में कराये गये रिचार्ज के पैसे,
कभी वापस लौट कर नहीं आते।

funny status lines in hindi4

जब किस्मत मुझे गर्लफ्रैंड बांट रहि थी
तब मै पडोसन के चक्कर मे लगा था.|

Whatsapp Funny Status

funny status lines in hindi5

जिन्हें अच्छी बातें पढ़ने की आदत होती है
उनकी आदत भी अच्छी हो जाती है।

funny status lines in hindi6

किसी पर भरोसा ना करने की दो वजहें..
१-हम उसे नहीं जानते..
२-हम उसे बहुत अच्छे से जानते हैं.|

funny status in hindi for boy

जिनकी शक्ल देखकर सीसा भी टूट जाता है
उन हरामखोरो की भी मोहल्ले में 2-2 सेटिंग है
बस अपनी ही नही है

funny status in hindi for boy1

कभी भी अपने आप पर घमंड ना करें।
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है
अपने ही वजन से डूब जाता है।

funny status in hindi for boy2

काली लम्बी चुटिया वाली से हमको मिलवा दो
बालो का तेल बेचना हैं.|

funny status in hindi for boy3

यह बात 24 कैरेज सच है धोखा कोई एक देता है
भरोसा सबसे उठ जाता है।

funny status in hindi for boy4

कुंवारे होने का एक कूफ़ायदा ये भी हैं कि…
आप बेड के दोनों साइड से गिर सकते हैं.|

funny status in hindi for boy5

कितना भी ताकतवर इंसान गंजे
व्यक्ति का बाल भी बांका नहीं कर सकता।

दोस्तों यदि आपके अंदर भी वह कॉमेडी करने का कीड़ा है, लेकिन बाहर नहीं आ रहा तो हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं। जिन्हें पढ़कर आप अपने कॉमेडी के हुनर को दुनिया के सामने लाकर नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं।

घर से शुरुआत करें

कॉमेडियन बनने के सपने और सफर की शुरुआत होती है घर से, अगर आपको लगता है आपके अंदर कॉमेडी का टैलेंट है तो आपको इसे दूसरों के सामने लाना ही होगा। क्योंकि तभी आप दूसरों को हंसा पाएंगे। और लोग आपको कॉमेडियन के नाम से जानेंगे।

इस काम की शुरुआत आप घर से ही कर सकते हैं, आपके द्वारा की गई कॉमेडी से घर के सदस्य, रिश्तेदार खुश होते हैं और आपकी तारीफ करते हैं तो समझ जाइए समय है इस दिशा में आगे बढ़ने का.

अपने दोस्तों को हसाए

आप को बतौर कॉमेडियन पॉपुलर बनने में आपके दोस्त आपकी मदद कर देंगे। अगर आप अपनी कॉमेडी से अपने दोस्तों को हंसा पाते हैं और आपके दोस्त अक्सर आपकी कॉमेड सुनकर तारीफ करते हैं तो
वे अन्य लोगों को भी आप की कॉमेडी के हुनर के बारे में फ्री में बताकर आपका प्रचार करेंगे।

YouTube पर आएं

अगर आपके दोस्त कहते हैं भाई तू तो बेहतरीन कॉमेडी करता है। लेकिन आपको कोई मंच नहीं मिला जहां से आप कॉमेडी का प्रदर्शन करेंगे तो यूट्यूब से बेहतरीन प्लेटफार्म आज के जमाने में कहां अमित भड़ाना, बीबी की वाइंस जैसे बड़े-बड़े क्रिएटर जो बिना Tv पर आए आज इतने बड़े स्टार बन चुके हैं।

इसी तरह आप कॉमेडी करना चाहते हैं, तो एक unique आईडिया/कंसेप्ट लेकर एक कॉमेडी चैनल की शुरुआत कर सकते हैं। कॉमेडी देखने के लिए यूट्यूब पर रोजाना करोड़ों लोग आते हैं क्योंकि यूट्यूब इंटरटेनमेंट का एक अच्छा साधन है जिसमें वे कॉमेडी वीडियोस देखना बेहद पसंद करते हैं।

वीडियो अपलोड करने के बाद अगर दर्शकों को आपकी कॉमेडी वीडियो पसंद आती है और लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं तो आप कम समय में एक बड़े कॉमेडियन बन सकते हैं। आज यूट्यूब में कुछ साल मेहनत करने वाले क्रिएटर्स को देश में करोड़ों लोग जानते हैं।

यूट्यूब पर शुरुआत करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं! बस बेहतर आवाज के लिए आप एक माइक खरीद सकते हैं और अच्छी वीडियो क्वॉलिटी के लिए आप मोबाइल के कैमरे या फिर डीएसएलआर का इस्तेमाल कर सकते है. तो यह थे कुछ टिप्स जो आपको stand up comedian बनने में आपकी हेल्प करेंगे। इस प्रकार देखा जाए तो रास्ता आसान है एक कॉमेडियन बनने का लेकिन सबसे बड़ी बात है  उस डर को बाहर निकालने की जिस वजह से कई सारे लोग अपने अंदर के छिपे कलाकार को बाहर नहीं निकाल पाते।

आईने के सामने आकर कॉमेडी करें।

कई लोग कॉमेडी करते हैं लेकिन लोगों से नज़रें नहीं मिला पाते या फिर कैमरे में वीडियो बनाते समय कैमरे पर अच्छी तरह बोल नहीं पाते! अगर आपको अपना आत्मविश्वास बढ़ाने है और कॉमेडी करनी है तो अपने घर में लगे आईने में देखकर कॉमेडी करना शुरू करें।

आईना हमें सारी हकीकत बताता है हम जैसे हैं वैसा ही हमें देखने को मिलता है। इसलिए अगर आप आईने में देखते हुए आंखों से आंखें डालकर कॉमेडी करने का अभ्यास करते हैं तो आपके पास भी वह कॉन्फिडेंस होगा।

लोग क्या कहेंगे इसके बारे में न सोचे

जीवन में जब आप कुछ नया करते हैं लोगों के ताने सुनने को मिलते हैं। कि यह काम तुमसे ना हो पाएगा। किसी तरह आपके कॉमेडियन बनने के सफर में हो सकता है कई लोग आपको टोकेंगे, लेकिन आपको उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना!.

आप लगातार अगर उनकी बातों को इग्नोर करेंगे तो एक दिन वह फालतू बोलना छोड़ देंगे और आप अपने काम पर फोकस कर एक कॉमेडियन बनने पर फोकस कर पाएंगे.

लगातार प्रैक्टिस करते रहें

कहते हैं प्रैक्टिस ही इंसान को परफेक्ट बनाती है। आप अगर हर फील्ड की तरह कॉमेडी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो लगातार कुछ बेहतर करने की कोशिश करते रहें, अपने जोक्स को अपने बोलने के तरीके को लगातार पहले से बेहतर करने की कोशिश करें। आप देखेंगे कॉमेडी करने की शुरुआत में तब की वीडियो कैसी थी? और आज इतने सालों बाद क्या कुछ बदल गया? यह सब प्रैक्टिस और मेहनत का नतीजा है आप इस फील्ड के पक्के खिलाड़ी बन सकते हैं।

तो शॉर्ट में कहें तो दोस्तों entertainment industry इस समय बड़ी तेजी से ग्रो कर रही है, तो अगर आप भी कॉमेडी का यह हुनर लोगों के सामने लाते हैं, तो आगे चलकर इसमें बड़ा नाम, पैसा कमा सकते हैं।

हमें आशा है इस उपयोगी लेख में आपको कॉमेडी के संबंध में कुछ उपयोगी जानकारी मिली होगी, हमने आपकी इस कार्य में पूरी सहायता करने की कोशिश की है। अगर आपको आज की यह जानकारी पसंद आई है तो लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें उन लोगों के साथ जो कॉमेडी देखना सुनना करना पसंद करते हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं की आपको Comedy Status In Hindi, Best Comedy Status, Funny Status In Hindi, Whatsapp Funny Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा।

उम्मीद है की आपको Comedy Status In Hindi [TOP Comedy Status] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here