100+ Cool Status In Hindi | Best Cool And Style Status


दोस्तों अगर आप cool status तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Cool Status In Hindi For Boy and Girls, Stylish Text Status In Hindi, Super Cool Status, Best Cool And Style Status In hindi! share करिंगे।

लड़कियां भी Cool Boys को काफी पसंद करती हैं। लेकिन कोई भला कहने से कौन cool बनता है। अगर आप वाकई Cool Boy बनना चाहते तो आपके अंदर कुछ बात होनी चाहिए। जिससे लोग कहें ये बंदा Cool है।

Cool Boys की ऐसी कोई परिभाषा नहीं होती बस उनकी पर्सनैलिटी कुछ इस तरह की होती है कि लोग उन्हें Cool Boy समझते हैं। तो आइए जानते हैं उन बातों को जो Cool Boys में होती हैं।

Cool Status In Hindi

attitude status in hindi

हर कहानी का एक King होता है,
और हर King की एक कहानी !!

attitude status in hindi1

दिमाग कहता है मारा जायेगा
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा.|

attitude status in hindi2

होगी #भले ही तू तेरे _बाप की #परी और #दुनिया की _महारानी,
लेकिन तेरी #जैसी 36 घूमती है मेरे #आगे _पीछे बनकर #नौकरानी !!

attitude status in hindi3

दिमाग कहता मारा जायेगा
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा .|

attitude status in hind4

काश ये #मोहब्बत_भी तालाक की_तरह #होते,
तेरे है, तेरे है, तेरे है. #बोल कर_तेरे #हो जाते।

attitude status in hindi5

एक वक़्त था जब हमारे #घर में भी सकून था,
और फिर एक दिन मैं पैदा हो गया !!

attitude status in hindi6

पसंद है मुझे.. उन #लोगों से _हारना…
जो #लोग मेरे #हारने की _वजह से पहली बार #जीते हों !

Cool Status In Hindi For Boy

royal attitude status in hindi

मैं अक्सर वहाँ हार जाया करता हूँ जहाँ,
मेरी हार की वजह से किसी को जीत की ख़ुशी मिलती हो।

royal attitude status in hindi1

वो आईना देख मुस्कुरा के
बोली बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला.|

royal attitude status in hindi2

सोच रहा हूँ की_दिल का बीमा_करवा दू
कोई ना कोई इसे_तोड़ ही देता है।

royal attitude status in hindi3

जली को आग और बूझी को राख कहते है,
और जिसका तुम Status पढ़ रहे हो उसे Status_King कहते हैं !!

royal attitude status in hindi4

एक #पगली ने पूछा, ये ‪#‎Smiles‬ कहाँ _मिलेगी ?
मैंने भी ‪#‎मुस्कराकर‬ कह दिया हमारे ‪#‎PHOTOS‬
और ‪#‎STATUS‬ देख लेना.. #मुफ्त में _मिलेगी !!

royal attitude status in hindi5

मैं राजा नहीं हूँ कहीं का भी जानता हूँ मैं पर,
जिस भी गली से मैं गुज़रता हूँ वहाँ लोग नज़र झुका लेते हैं।

Stylish Text Status In Hindi

motivational status in hindi

हमने तेरे खातिर दुनिया भुला दी
और तुमने क्या किया हमे ही भुला दिया.|

motivational status in hindi1

कमियाँ_तो #बहुत है मुझमे,
पर #कोई_निकाल कर_तो #देखे।

motivational status in hindi2

किसी ने सही कहा है,
जो #कुछ नहीं करते,
वो बहुत कुछ कर सकते हैं !!

motivational status in hindi3

ज़िन्दगी तू भी _अजमा ले, किसने तुझे _रोका है,
अंदाज़ अपना ऐसा है जिसे देखकर..
तू #क्या कोई भी _भोचक्का है !!

motivational status in hindi4

दिमाग की मत सुनो क्यों की ये डरता है,
दिल की सुनो क्योंकि ये कोशिश करता है।

motivational status in hindi5

हथियार तो शौक के लिए रखे जाते है,
खौफ के लिए तो आँखे ही काफी हैं.|

cute boy status in hindi

साथ बैठने_की औकात #नहीं थी_उसकी ,
जिसको मैंने_सर पर #बिठा रखा था।

cute boy status in hindi1

दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है हमसे नफ़रत कीजिये जनाब,
हम सच्चे जज्बातों की बड़ी कदर करते है !!

Super Cool Status In Hindi

cute boy status in hindi2

जो कहो और वो हो जाये तो उसे _काली ‎जबान_‬ नही
बल्कि साफ़ दिल वाला कहा जाता है‬ !!

cute boy status in hindi3

जीता तो हर कोई ही है अपने अंदाज़ से ज़िन्दगी को,
पर मेरे अंदाज़ को देखकर हैरान हो जाते हैं सभी।

cute boy status in hindi4

सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक वो
तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं.|

cute boy status in hindi5

कोई_नही आऐगा #मेरी_जिदंगी मे तुम्हारे #सिवा,
एक_मौत ही है #जिसका मैं_वादा नही #करता..!!

cool status in hindi for boy

Race वो लोग लगाते है जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो #खिलाड़ी है जो अपनी #किस्मत के साथ खेलते हैं !!

cool status in hindi for boy1

अभिमान था #समंदर को की में पूरी #_दुनिया को #डूबा सकता हुँ,
पर छोटी-सी एक #तेल की #बूंद उसपर से तैरकर #निकल गयी !

cool status in hindi for boy2

कुछ जगहों पर कुछ लोग बहुत बदमाश हो गए थे,
इसलिए शरीफों के जरिये वहाँ मुझे बुलाया गया।

cool status in hindi for boy3

Dekh Babe, नमक स्वाद अनुसार और अकड़
औकाद अनुसार ही अच्छी लगती है.|

cool status in hindi for boy4

शर्म की_अमीरी से #इज्जत की_गरीबी #अच्छी है.|

cool status in hindi for boy5

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना,
की शामिल नहीं फितरत में मेरी सर झुकाना !!

Best Cool And Style Status

super cool status in hindi

एक बार हम न जिसके दिल पर _हुकूमत कर ली,
फिर वो दिल भी हमारा और वो _दिलवाले भी !!

super cool status in hindi1

एक बात बोलूं कुछ यादें कुछ बातें, कुछ लोग
और उनसे बने रिश्ते, कभी भुलाए नहीं जा सकते.|

super cool status in hindi2

में बंदूक_और #गिटार दोनों_चलाना जानता हूं ,
तय_तुम्हे #करना हे की तुम कौन सी_धुन पर नाचोगी।।

super cool status in hindi3

बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे ,
अब बात इतनी बढ़ गयी है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता.|

super cool status in hindi4

किस्मत सबको_मौका देती है ,
पर_मेहनत #सबको_चौंका #देती है।

super cool status in hindi5

खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना,
दिल को बीच में लाओगे तो हार जाओगे !

super cool status in hindi6

ग़लतफहमी में है बेटा की तेरा _राज़ है,
आ के #देख ले यहाँ कौन #किसका _बाप है !!

super cool status in hindi7

नाम इसलिए उँचा हैं हमारा क्योंकि हम ‘बदला लेने की नही ,
’बदलाव लाने, की सोच रखते हैं.

super cool status in hindi8

बादशाह_नहीं बाजीगर से_पहचानते है
लोग #_हम #रानियो के सामने #झुका_नहीं करते।

जरूरतमंद या मोहताज नहीं होते:- 

Cool Boys की एक आदत होती है, वे किसी भी समस्या या परिस्थितियों में झट से दूसरों की मदद की मोहताज नहीं बनते! वह हमेशा कोशिश करते हैं खुद ही परिस्थितियों से निपटने की, इसका मतलब यह नहीं कि वे किसी से मदद नहीं मांगते! लेकिन जब तक परिस्थितियां काफी खराब ना हो, वे मदद मांगने से पहले 10 बार सोचते हैं और उस परिस्थिति से खुद ही निपटने का समाधान खोजते हैं। जो हैं वो बने रहें, Cool Boys दूसरों की नकल करना पसंद नहीं करते। अपनी बातें अपना रंग रूप , अपनी आवाज को वे अपना बनाते हैं। कूल Boys में दिखावे से ज्यादा जो है, वहीं वास्तव मे दिखता है। इसलिए उनकी आइडेंटिटी के कारण ही उन्हें लोग पहचानते हैं।

आप भली भांति जानते हैं कि हर किसी में कोई खास बात होती है। आप यदि Cool Boys बनना चाहते हैं तो दूसरों के कामों की, दूसरों की बातों की मतलब हर चीज में दूसरों की नकल करना छोड़ दें! ऐसा करते हैं तो यह एक बनावट की तरह सामने आता है जिससे जो आप है ही नहीं वैसा आप करने की कोशिश करते हैं।

दोस्ताना मिजाज रखें पर आतुर नहीं:-  

समाज भले उन लोगों को अधिक पसंद करता है जो दोस्ताना स्वभाव के होते है। लेकिन Cool Boys की खासियत है कि वे दोस्ताना और आतुर होने के बीच का फर्क समझते हैं। Example अगर आपको कोई व्यक्ति पसंद आता और आपको लगता है वह आपको पक्का दोस्त बन सकता है। तो आधा घंटा उस व्यक्ति के गुणों की तारीफ करने में ना निकाले, आप उसकी दोस्ताना तारीफ कर सकते हैं। याद रखें जरूरत से ज्यादा आतुर लोग हर कोई पसंद नहीं करता।

उनका कम्युनिकेशन बढ़िया होता है:- 

कूल बॉयज को बातचीत करने का ढंग होता है वे जानते हैं किस समय शांत रहा जाए और किस समय बोला जाए। वह बोलने से ज्यादा सुनना पसंद करते हैं। Cool Boys मजाकिया होते हैं, लेकिन वे जानते हैं किस हद तक किस व्यक्ति की मजाक की जाए और वह कितना सहन कर सकता है अगर आप Cool Boy बनना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कहां पर कौन सी बात कहनी उपयुक्त होती है।

बातों में हास्य का प्रयोग करें:-

Cool लोग जानते हैं कि तनाव की स्थिति में या फिर किसी स्थिति को हल्का करने के लिए हास्य का प्रयोग कैसे करना है। इसलिए आमतौर पर कूल बॉयज को चिढाना बेहद मुश्किल होता है भले ही उनकी मजाक क्यों ना हो, ध्यान दें Cool Boy होने का मतलब यह कदापि नहीं की चीजें सारी पर्फेक्ट  होंगी, आप अपने कुछ छोटे-छोटे कार्यों में भी हास्य ढूंढ सकते हैं, खुद पर हंस सकते हैं ।

दिमाग को शांत रखना:- 

Cool Boys में सबसे बड़ा गुण होता है कि वह अपने दिमाग को शांत रहते हैं। जिस वजह से कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी उनका दिमाग उस समस्या से निकलने के लिए तैयार होता है। इसलिए Cool Boys बनना चाहते हैं तो अपने दिमाग को शांत रखने की ट्रेनिंग करें  क्योंकि Cool Boys तब तक नहीं बोलते जब तक कि उनके पास बोलने के लिए कुछ बोलना हो और लोग भी उन्हें सुनना बेहद पसंद करते हैं।

आत्मविश्वास:- 

अगर आप ध्यान से पाएंगे तो Cool Boys की बातों में आत्मविश्वास झलकता है सीधा और स्पष्ट बोलने की वजह उनकी बातें न सिर्फ लोगों को समझ में आती है, बल्कि लोग उनकी बातों को सुनना पसंद करते हैं। लोगों उन्हें सुनेंगे इसलिए वे चिल्ला कर बातें नहीं करते। Cool Boy लोग को ध्यान से सुनते है, जब उनकी बारी आती है वह अपने मत के समर्थन में तैयार रहते हैं और तब बात करते हो ।

ध्यान आकर्षित करने के लिए बुरी चीजों का सहारा लेना:- लोग समझते हैं कि अगर मैं सिंपल लाइफ को छोड़कर अपनी जिंदगी में दारू मदिरापान जैसे चीजों का सेवन करूं बदमाशी करूं तो लोग मुझे Cool Boy समझेंगे। परंतु कूल होना इसे नहीं कहा जाता Cool Boy अपनी सीमाएं जानते हैं। वह कभी भी गलत चीजों को Cool होने का विकल्प नहीं चुनते, वे अनुशासित जीवन जीते हैं वे बुरी आदतों से खुद को दूर रखते हैं जिस वजह से लोग उनकी तरफ आकर्षित होते हैं।

तो यह थी कुछ बातें जो cool boys या Cool लोगों में पाई जाती हैं और यह गुण आपको भी कूल बना सकते हैं। हालांकि उपरोक्त बातों को अपनाना आसान नहीं लेकिन अगर आप कूल बनना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए तरीके ने सिर्फ आपको कुल बल्कि इनमें से कई सारी आदतें आपको जिंदगी में एक बेहतर इंसान बनाने में काम आ सकती है। आप को समझना होगा कि सोशल मीडिया पर cool status डालकर इंप्रेशन जमाने से ही आपको लोग Cool नहीं कहेंगे  बल्कि आपकी आदत, आपके काम करने के तरीके को देखकर लोग आपको खुद ही कूल रहेंगे।

और हम यही कहना चाहेंगे खुद को Cool साबित करने से बेहतर है कि आप ऊपर बताए टिप्स को फॉलो कर Cool बनने की अभ्यास करें आप एक दिन जरूर कूल बनेंगे।

तो दोस्तों आशा करते हैं की आपको Cool Status In Hindi For Boy and Girls, Stylish Text Status In Hindi, Super Cool Status, Best Cool And Style Status In hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा।

उम्मीद है की आपको 100+ Cool Status In Hindi | Best Cool And Style Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here