Crime Stories In Hindi – (सत्य अपराध की कहानियां) – एक और Stories के पोस्ट पर पर आप सभी का स्वागत है। आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए खास होने वाला है जो भयानक अपराध से जुड़ी Crime Stories Hindi कहानियां पढ़ना पसंद करते हैं।
कहानियां हर किसी को पसंद है और वही अगर हम अपराध से जुड़ी कहानियां के बारे में बात करें तो यह ज्यादातर बड़ों को पसंद आता है परंतु कई सारे बच्चे को भी अपराध से जुड़ी कहानियां पढ़ना अच्छा लगता है।
आप हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा आज हम इस आर्टिकल पर आप सभी लोगों को सच्ची अपराध – Crime Stories In Hindi से जुड़ी कहानियां के बारे में बताएंगे जो आप सभी को पढ़ने में काफी अच्छा लगेगा।
- शेर की कहानियां | Sher Ki Kahani | Lion Stories in Hindi
- गौतम बुद्ध की कहानियाँ (Gautam Buddha Stories In Hindi)
Crime Stories In Hindi – सत्य अपराध की कहानियां 
अपराध की कहानियां काफी भयानक होता है, यदि आप सत्य अपराध के कुछ भयानक कहानियां पढ़ना चाहते हैं तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है, हमने इस पोस्ट पर जो Crime Stories In Hindi लिखा है, वह है –
1) अपराध अपहरण की कहानी
कोमल नाम का एक लड़की अपने मां के साथ बहुत ही हंसी खुशी घर में रहा करती थी लड़की पढ़ाई में बहुत अच्छी थी जिस कारण घर के सभी लोग उसका बहुत नाम करते थे। लड़की के पास के ही एक घर में एक नया आदमी आया था सभी लोग जानते थे कि वह आदमी बैंक में काम करते हैं।
कोमल एक दिन सुबह ऑफिस जा रही थी तभी उसका नजर उसके घर के पास नया आने वाला आदमी के तरफ पड़ता है कोमल देखती है कि वह आदमी उसका पीछा कर रहा है और वह जल्दी-जल्दी अपने ऑफिस चली जाती है ऑफिस जाकर को देखती है कि उसके ऑफिस के नीचे वह पीछा करने वाला आदमी खड़ा हुआ है।
शाम का समय था कोमल का ऑफिस खत्म हो गया था कोमल ऑफिस से घर की तरफ जा रही थी तभी अचानक पीछा करने वाला आदमी छुप कर उसका फोटो खींच रहा था यह देखकर कोमल भाग कर अपने घर की तरफ चली गई।रात में कोमल ने बदमाश आदमी के घर पर झांकने का कोशिश किया और देखा कि वह आदमी बहुत सारी लड़कियों और बच्चों का छवि दीवाल में लगा कर रखा हैं शायद यह आदमी कोई गंदे मकसद से इस जगह आया है।
दूसरे दिन सुबह कोमल अपने दोस्त मिता के साथ बाहर जाती है और बहुत रात हो जाता है तब दोनों दोस्त घर आते हैं घर आने वक्त वह दोनों दोस्त कोमल और मीता देखते हैं कि पड़ोस के घर में वह बदमाश लड़का के घर से एक छोटी बच्ची का रोने का आवाज आ रहा है।दोनों दोस्त साहस करके बदमाश लड़के के घर में जाते हैं और देखते हैं कि बदमाश लड़के ने एक छोटी सी बच्ची और एक छोटा सा लड़का को अपहरण करके रखा है।
दोनों बच्चे बहुत जोर जोर से रो रहे थे तभी मिता चुपचाप बदमाश आदमी के घर घुस जाता है और दोनों बच्चे को लेकर बाहर आता है और तभी बदमाश लड़का आ जाता है। बदमाश आदमी मिता को बहुत बुरी तरीके से मारने लगता है कुछ समय बाद कोमल पुलिस अफसर को बदमाश आदमी के घर ले आता है तभी सब जान पाते हैं कि वह बदमाश आदमी कोई मामूली बदमाश नहीं बल्कि एक Serial Killer है।
2) भयानक आवाज की कहानी
गर्मी की छुट्टियां शुरु हो गया था परंतु करण नाम का एक लड़का हॉस्टल में रहा करता था उसका माता-पिता बाहर काम करते थे जिस वजह से उसे लाने में कुछ दिन समय लग रहा था। करण के हॉस्टल में सभी बच्चे अपने घर चले गए थे सिवाय करण को छोड़कर। करण एक बहुत ही बहादुर लड़का था वह हॉस्टल में अकेले ही सोता था।
1 दिन करण रात में सो रहा था तब उसे जोर जोर से किसी के चिकने का आवाज आया जिसे करण को लगा कि यह कोई भ्रम है। अगले दिन रात को भी करण को वही जोर-जोर से चीखने का आवाज आता है तभी करण साहस करके बाहर जाता है तब वहां पर उसे कोई नहीं दिखाई देता है परंतु वह देखता है कि नीचे खून ही खून गिरा हुआ है जिसे देखकर वह पूरा डर जाता है और अपने हॉस्टल के रूम में चला जाता है।
दूसरे दिन करण अपने टीचर को खून के बारे में बताता है टीचर जहां पर खून पढ़ा हुआ था वहां पर जाते है और वहां पर देखते है कि कोई भी खून नहीं गिरा है जिसे देखकर करण हैरान हो जाता है कोई भी करण का बात को विश्वास नहीं करता। क्योंकि करण बहुत डरा हुआ था जिस वजह से टीचर ने हॉस्टल के गार्ड को करण के साथ सोने के लिए कहा था रात हो गया था परंतु करण का नींद बिल्कुल भी नहीं आ रहा था।
कुछ देर बाद करण देखता है कि हॉस्टल का गार्ड चुपचाप बाहर चला जा रहा है तब करण हॉस्टल के गार्ड का पीछा करता है और देखता है कि वह गार्ड एक कमरे में जा रहा है और वहां पर बहुत सारे बच्चे रो रहे हैं जिसे गॉड जोर-जोर से मार रहा है यह देखकर करण बहुत डर जाता है और चुपचाप अपने टीचर को गार्ड के कमरे में बुलाता है टीचर भी गार्ड का बर्ताव देखकर डर जाते हैं और जल्दी पुलिस को बुलाते हैं बाद में पता चलता है कि हॉस्टल का गार्ड पागल है और जो बच्चा उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है उसे वो रात में मारता है।
3) खुद का खून की कहानी
दिल्ली में जतिन नाम का एक व्यापारी रहा करता था व्यापारी का बिजनेस पहले तो बहुत ही अच्छे मुनाफे पर चलता था परंतु 1 साल से जतिन का व्यापार घाटे में चलने लगा जतिन ने कई सारे लोगों से उधार लिया था जिसका उसे डर था कि वह उसे चुका पाएगा या नहीं।
जतिन था तो एक अच्छा आदमी परंतु उसने सोचा यदि मैं आत्महत्या कर लूं तो मेरे घर वाले को तो उसका पैसा नहीं मिलेगा तब जतिन ने एक आदमी को सुपारी दिया और वह भी खुद को ही मारने का। अगले दिन सचिन के घर वाले बहुत परेशान हो गए बहुत रात हो गया परंतु जतिन घर नहीं आ रहा था।
जतिन के घरवाले चिंतित होकर पुलिस कंप्लेंट करवाएं अगले दिन सुबह पुलिस ने कहा की लाजपत नगर में किसी ने जतिन का मर्डर किया है।कुछ दिन बाद पुलिस ने जतिन के खूनी को पकड़ लिया बाद में जिसने जतिन का खून किया था उसने पुलिस और जतिन के घर वाले को दिखाया व्हाट्सएप का चार्ट उसमें साफ-साफ लिखा था कि जतिन खुद को मारने का सुपारी दे रहा है ताकि घर वाले को इंश्योरेंस का पैसा मिल जाए।
4) स्कल में खून की कहानी
जगदीश दसवीं का छात्र था जो पढ़ाई में बहुत ही अच्छा था हर कोई जगदीश से जलता था। जगदीश का मन इतना अच्छा था कि यदि कोई उसके सामने आकर उसे कुछ कहे तो वह कुछ नहीं कहता था सिर्फ अपने काम में ध्यान देता था। जगदीश का कोई भी दोस्त नहीं था परंतु शिवम नाम का एक लड़का उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था शिवम बहुत कोशिश करता था पढ़ाई में फर्स्ट आने का परंतु वह हर बार सेकंड या थर्ड ही होता था।
1 दिन स्कूल में सभी में बहस हो रहा था कि इस बार भी जगदीश ही स्कूल में फर्स्ट होगा तब शिवम बहुत गुस्सा हो गया और सभी दोस्तों से कहने लगा कि इस बार मैं स्कूल में फर्स्ट आऊंगा तब सभी दोस्त शिवम के बाद पर हंसने लगा और कहा कि तुम इस बार भी से कन्या थोड़ी आओगे।सबने शिवम के बात पर हंसा था जिस वजह से शिवम को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया शिवम का मानसिक स्थिति कुछ अच्छा नहीं था वह हर वक्त गुस्सा ही रहता था।
स्कूल में परीक्षा शुरू होने वाला था सभी लोग मन लगाकर पढ़ रहे थे स्कूल का छुट्टी हुआ परंतु शिवम ने जगदीश को कहा कि अभी मत जाओ मैं तुमसे कुछ बात करना चाहता हूं। सभी छात्र स्कूल से चले गए शिवाय शिवम और जगदीश के। शिवम ने जगदीश को एक चॉकलेट दिया और वहां से चला गया। शिवम ने स्कूल में बैठकर चॉकलेट खा लिया और वहां पर ही उसका मौत हो गया।
कुछ दिन बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सभी को पता चला कि उसका मौत कोई साधारण मौत नहीं है बल्कि किसी ने जहर देकर उसे मारा है। स्कूल में हर एक रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसमें पता चला कि शिवम ने ही हिंसा के कारण जगदीश को जहर खिलाकर खून किया है। पुलिस ने और कुछ ना सोच कर शिवम को पकड़ लिया और उसे कड़ी से कड़ी दंड देने का व्यवस्था किया।
5) कार में खून की कहानी
सुरेंद्र नाम का एक बहुत ही बड़ा व्यापारी अपने घर से राजस्थान की तरफ जा रहा था। सुरेंद्र अकेले ही कर ड्राइव करना पसंद करते थे जिस कारण वह अकेले ही राजस्थान के तरफ जा रहे थे। जैसे ही सुरेंद्र राजस्थान के लिए रवाना हुए वैसे ही सुंदर का एक मित्र रास्ते में खड़े हुए मिले सुंदर ने अपने मित्र को देखकर कानपुर रोका और अपने दोस्त से कहा कि कहा जाओगे तब दोस्त ने कहा कि मुझे सामने ही जाना है।
रात का समय था सुरेंद्र ने अपने मित्र को कार में बैठाया और वह जहां जाना चाहता है वहां पर ले जा रहा था तभी अचानक सुरेंद्र के मित्र ने कार रोकने को कहा जगह बहुत ही सुनसान था इस वजह से सुरेंद्र ने अपने मित्र से कहा कि यहां कहां जाओगे तब सुरेंद्र ने कहा मैं कहीं नहीं जाऊंगा तुम जाओगे ऊपर यह सुनकर सुरेंद्र बहुत डर गया और कुछ देर बाद सुरेंद्र के मित्र ने सुरेंद्र को मार दिया।
कुछ हफ्तों बाद सुरेंद्र के परिवार को पता चला कि सुरेंद्र का खून हो गया है। कुछ दिन बाद पुलिस ने सुरेंद्र का मित्र अनिल को पकड़ लिया अनिल ने सुरेंद्र का खून तो किया था परंतु गाड़ी में उसका फोन ले जाना वह भूल ही गया था जिस वजह से पुलिस ने अनिल को पकड़ लिया अनिल ने सुरेंद्र का खून बहुत ही बेरहमी से किया था बाद में पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र ने अनिल के भाई को बुरा भला कह कर कंपनी से निकाल दिया था जिस वजह से उसने आत्महत्या किया था और उसी कारण अनिल ने सुरेंद्र का हत्था किया था।
आशा करता हूं कि आप सभी को Crime Stories In Hindi | अपराध की कहानी | सत्य अपराध की कहानियां पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप और भी भयानक Crime Stories से जुड़ी कहानियां पढ़ना चाहते हैं तब नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
- Love Stories In Hindi (10+ प्रेम की कहानियां)
- Moral Stories In Hindi – (25+ नैतिक कहानियां)
- Magical Stories In Hindi – (5+ जादू की कहानियां)
- Munshi Premchand Stories In Hindi (मुंशी प्रेमचंद की कहानियां)
यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तब इस पोस्ट को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।