दोस्तों अगर आप भी दबंग स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Dabang Status In Hindi, Dabang Dosti Status, Dabang Shayari, Dabang Status! share करने वाले हैं।
जिनकी औकात नहीं हमारी आंखों से आंख मिलाने की वो भी पीठ पीछे बात करते हैं हमें मिटाने की… इसी तरह के कई दबंग स्टेटस आपने आज तक पढ़े होंगे। जिन्हें पढ़कर आपके अंदर भी ऐसी फीलिंग आती होगी कि मैं भी किसी से कम नहीं या यूं कहें तो वह Hero वाली फीलिंग हमें दबंग स्टेटस पढ़ कर आ जाती है।
तो दोस्तों अगर आप भी दबंग स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Best Dabang Status In Hindi, Dabang Shayari share करिंगे।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Dabang Status
जो _गुरुर और रुतबा कल था, वो आज भी हे और आगे भी रहेगा,
मेरा Attitude कोई Calendar नही जो हर साल बदल_जायेगा..!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत_देखो वफा करने
वाले #दोस्त अक्सर_गरीब हुआ करते हैं.|
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर.|
शीशे की tárãh आर पार हूँ,
फिर bhî बहुत की समझ sé बाहर हूँ !!
ना पेशी होगी,
न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.|
सिगरेट, बादशाहत और
तू मेरी जिंदगी के 3 तीन शौक.|
ख्वाब टूटे है मगर #हौंसले _जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें #देख के मुश्किलें भी #शर्मिंदा है !!
मिली थी अजनबी बनकर,
आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम ।
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ‘ओ बेखबर’
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं.|
पत्थर समझ कर humè màt ठुकराओ..
कल húm मंदिर में bhî हो सकते हैं..!!
Dabang Shayari
हुकुमत वो ही करता हैजिसका दिलों पर राज होता है
वरना यूँ तो गली के मुर्गे के सर पे भी ताज होता है.|
मेरी DP पर तुम नज़र मत रखो..
वरना लोग तुम्हें मेरा Security_Guard कहेंगे..!
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है !!
आजकल ज़माने के साथ चलना_है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना_चाहिए ।
तेरे पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा घुमकर देखें
सिर्फ नाम ही काफ़ी है उनके जमाई का.|
छोरी बोली tú burà ना मानिये pàr Térà Stylè tøh _जम्मा इ Dèsi लागै सै,
मै _बोल्या अक बावली इस बात का इ tøh Attïtúde सै _म्हारे म…!
गलती करी है तो @बता दे माफ कर दूँगाकिसी
ओर से सुना &तो साफ कर दूँगा.|
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर क्योंकि,
मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है..!!
किस्मत और #सुबह की #नीद,
कभी समय पर नहीं खुलती !!
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!
कुछ भी करने का… बस
मेरा ईगो हर्ट नही करने का.|
हथियार tøh शौक के liyè रखे जाते है,
Khaúf के लिए tøh आँखे ही काफी हैं !!
Dabang Dosti Status
धोखा मिला #जब_प्यार में,
#ज़िंदगी में #उदासी_छा गयी ,
#सोचा_था छोड़ दें #इस_राह को,
कम्बख़त #मोहल्ले में दूसरी आ गयी ।
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे..अगर अकड़ के
बात की तो मेरी block_list में नज़र आओगे..!!
इधर बात ना बने तो #उधर Try मारते है,
हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते है !!
हमारा_नाम इतना भी कमजोर नहीं है #कि,
दो_चार_दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो #जाए ।।
“भाई” बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं.|
हर #कहानी का Èk Kîng hotà है,
और हर Kíng की Èk कहानी !!
जलील न #किया_करो किसी #फ़क़ीर को
#अपनी_चौखट से #साहब,
#वो सिर्फ #भीख_लेने नहीं
#दुआ_देने भी #आता_है ।।
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा न हो.|
किसी ने _मुझसे पूछा जिंदगी क्या है….
मैंने #हथेलीपर _थोड़ी सी #धूल ली और फूँक मार_ कर #उड़ा दी.|
हमारी_अफवाह के धुंए #वहीं से उठते,
जहाँ हमारे_नाम से आग लग_जाती #है ।
Dabang Status In Hindi
जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उड़ जाते हैं
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं.|
जो गुरुर और रुतबा कल था, wø आज bhî _हे और आगे bhî रहेगा,
मेरा Attítude कोई Calèndar ñàhí जो हर साल बदल जायेगा..!
बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
आज ना ही किसी को पाने की चाह है।
पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना
जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों.|
किसी के पैरो में गिरकर #कामयाबी पाने के बदले,
अपने पैरो पर चलकर कुछ #बनने की ठान लो !!
जब हम दोनो भाई एक साथ सड़क पर निकलते हे ,
तो लोग Confused हो जाते है कि दोस्ती किस से करे,
एक Dadagiri करता है तो दूसरा Bhaigiri.|
जो #बेहतर होते है उन्हें #इनाम मिलता है,
जो #बेहतरीन होते है उनके #नाम पर #इनाम होता है !!
हम क्यो_डरे किसी से,
हम _तो पैदा ही शेरो की बस्ती मे हुए है..!
डरना है, तो वो लोग डरे ज़िन्हे
चूहो ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है..!
लेकिन क्या आप जानते हैं इस दबंग शब्द का मतलब क्या है? दबंग मतलब एक ऐसा व्यक्ति जो किसी से डरता ना हो या प्रभावशाली व्यक्ति, जिसका समाज में दबदबा हो! दबंग व्यक्ति की बात ही अलग होती है जिस वजह से सामान्य लोग दबंग लोगों से डरते हैं। या फिर उनके फैन होते हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे उस टॉपिक पर जिसके बारे में काफी कम लोग सोचते हैं।
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है एक दबंग एटीट्यूड हम खुद में कैसे ला सकते हैं? नहीं तो सबसे पहले यही जानें कि एक दबंग एटीट्यूड कैसा होता है। दबंग एटीट्यूड वाला व्यक्ति निडर होता है वह किसी से बात करने में डरता नहीं है, वहीं कहीं पर भाषण देने से नहीं डरता, किसी नेता या बड़े से बड़े व्यक्ति से बात करने में नहीं झिझकता।।
ऐसे एटीट्यूड वाले व्यक्ति को गली से लेकर, पूरा मोहल्ला सलाम करता है। और हर कोई इनसे बातचीत करना पसंद करता है। जरुरी नहीं दबंग Attitude विकसित करके हम किसी के साथ मारपीट करें, बदमाशी करें। अगर हम अपने दबांग एटीट्यूड को सही दिशा में लेकर जाएं तो यह हमारे जीवन में सफलता की कहानी लिखने में अहम भूमिका निभा सकता है।
तो हम यहां आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आएं हैं जो आपको एक दबंग लड़का बनने में आपकी सहायता कर सकते हैं। Independent आपकी नजरों में जो बंदा दबंग है आप अगर उसकी लाइफ को देखें तो आप पाएंगे वह अपने जीवन के फैसले खुद ही लेते है। उन्हें हर बार किसी काम को करने के लिए अपने घरवालों की या किसी अपने दोस्त की राय लेने की जरूरत नहीं होती।
वे जानते हैं उनके लिए जिंदगी में अच्छा क्या बुरा क्या है? और जो काम उन्हें सही लगता है, उसे करते हैं चाहे उस काम को करने में कितनी परेशानी क्यों ना हो? वह पूरी शिद्दत से उस काम को करते है।
आत्म विश्वासी होना
दबंग एटीट्यूड वाले लोग कभी भी किसी परिस्थिति में घबराते नहीं किसी समस्या के आने पर वे रोते नहीं, बल्कि उस समस्या से निपटने का तरीका खोजते हैं और उनका यही जोश उन्हें बाकी अन्य लोगों से हटकर बनाता हैं।
आत्मविश्वास होने की वजह से वे जिंदगी जोश के साथ जीते हैं। हर काम को जोश के साथ करते हैं दबंग बनना चाहते हैं तो अपने अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस लाएं।
नए नए कार्यों को करना
दबंग एट्टीट्यूड वाला व्यक्ति हमेशा अपनी जिंदगी में कुछ नया करने की कोशिश करता है। उनकी डेली रूटीन सामान्य नहीं होती। क्योंकि वे दबंग एटीट्यूड रखते हैं इसलिए वे नए गोल्स सेट करते हैं नई नई चीजें ट्राई करते हैं और उनको अंजाम तक लेकर जाने का प्रयास करते हैं।
जिस वजह से जिंदगी में उनके सामने कई मुश्किलें आती हैं, उन्हें वह आसानी से उसे पार कर देते हैं। दबंग एटीट्यूड लाने के लिए आपको भी अपने जीवन में कोशिश करनी चाहिए कि हफ्ते, महीने में कुछ ऐसा जरूर करें। जो आपने पहले कभी ना ट्राई किया हो और उसे करने में आपको डर या झिझक महसूस होती हो।
लड़कियों के पीछे ना पड़ना
सामान्यतः लड़की से पूछा जाए कि आप कैसा लड़का पसंद करेंगे? तो उनका जवाब होता है एक सीधा साधा जो उनका ख्याल रखे उन्हें हंसाएं। लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक लड़कियां उन दबंग एटीट्यूड वाले लड़कों की फैन होती है जो लड़के लड़कियों के पीछे नहीं भागते।
वहीं दूसरी तरफ जो लड़के लड़कियों से चिपके रहते हैं उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, लड़कियां अक्सर उनसे कुछ टाइम बाद बोर हो जाती है। तो पॉइंट ये है कि लड़कियों को अधिक मुंह ना लगाएं। क्योंकि उन पर ज्यादा ध्यान न देने वाले लड़कों की तरफ लड़कियां अधिक आकर्षित होती है और उनसे बात करने की कोशिश करती है।
तो यह कुछ खास बातें होती हैं दबंग एटीट्यूड वाले लड़कों में तो अगर आप भी यह एटीट्यूड अपने अंदर लेकर आते हैं तो आप अपना नाम उंचा कर सकते हैं। क्योंकि अक्सर अपनी जिंदगी में लोग खूब पढ़ाई करते हैं पैसा कमाते हैं लेकिन ऊपर बताई गई क्वालिटीज पर ध्यान नहीं देते जिस वजह से ना तो लोग उनकी तरफ आकर्षित होते हैं और ना ही वह जिंदगी में कुछ बड़ा कर पाते हैं।
क्योंकि प्रायः लोगों के मन में आत्मविश्वास की कमी होती है, जिस वजह से वह कुछ नहीं कर पाते लेकिन अगर एक बार यह झिझक इंसान के दिमाग से निकल जाए तो वह एक दबंग एटीट्यूड वाला व्यक्ति माना जाता है। एक और गलतफहमी अक्सर लोगों के बीच होती है जब भी वे दबंग नाम सुनते हैं तो उन्हें लगता है कि कोई व्यक्ति लड़ाई मारपीट के कार्यों में निडर होगा लेकिन असल में एक दबंग के कार्य समाज और देश के हित में होते है।
एक दबंग व्यक्ति के कार्य उस हीरो की भांति होते हैं जो समाज में फैली बुराइयों को कम करने का साहस करता है और उन चैलेंज को पूरा करता है जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं पाते साथियों हमें आशा है इस लेख को यहां तक पढ़ने के बाद अब आप न सिर्फ केवल दबंग स्टेटस पढ़ेंगे, बल्कि अपने अंदर वह दबंग एटीट्यूड लाने का प्रयास करेंगे। अगर आप ऊपर बताए गए 4 पॉइंट्स को ध्यान से समझ लें तो आप पाएंगे जिंदगी में आप वह काम कर रहे हैं जो आपने पहले कभी सोचे भी नहीं होंगे।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह dabang status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Dabang Status In Hindi, Dabang Dosti Status, Dabang Shayari, Dabang Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 300+ Dabang Status In Hindi (New Dabang Status) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।