दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Death Status In Hindi, best friend death status in hindi, sad death status, Maut Status, Death Shayari! share करने वाले हैं।
जब इंसान हद से ज्यादा दुखी हो जाता है तो उसके दिल में ख्याल आता है जिंदगी को अलविदा कहने का और जब ऐसी फिलिंग्स दिल में आती हैं तो लोग अपने दर्द को शेयर करने के लिए Death Status शेयर करते हैं. लेकिन हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि मौत किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
तो दोस्तों अगर आप Death Status या मौत स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ death shayari, Maut & Death Status In Hindi share करिंगे।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Death Status
हर एक पल इस कदर जिया करो ज़िन्दगी को,
की मौत भी आ जाये तो शिकवा न हो ज़िन्दगी को।
जिन्दगी कशमकश-ए-इश्क के आगाज का नाम,
मौत अंजाम इसी दर्द के अफसाने का।
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं.|
जनाजा मेरा उठ रहा था फिर भी
तकलीफ थी उनको आने में
बेवफा घर में बैठे पूछ रहे थे
और कितनी देर है दफनाने में.|
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में…
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है.|
Death Shayari
बहुत है शिकवा मुझसे कुछ लोगों को,
एक दिन हम सारे शिकवे दूर कर जायेंगे,
तड़प ज़िन्दगी से बंधी है मौत से नहीं,
एक दिन हम इस तड़प से आज़ाद हो जायेंगे।
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है.|
लगे न नज़र इस रिश्ते को ज़माने की
हमारी भी तमन्ना है मौत तक
दोस्ती निभाने की.|
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से,
उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है.|
कैसा प्यार करते थे वो बस ये बात मतलब का है,
जीन मरना नहीं बात यहाँ प्यार के तलब का है,
अब जब वो ही नहीं इस प्यार के राह में साथ मेरे,
तो मेरे लिए जीना इस ज़िन्दगी में बेमतलब का है।
Maut Status
लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये।
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा.|
मौत पर भी यकीन है उस पर भी
ऐतबार है
देखते है पहले कौन आता है
दोनों का इंतज़ार है.|
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता।’
जलोगे तुम भी तड़प में किसी से जब तुम्हे सच्चा प्यार होगा,
मेरे चिता की आग जब देखोगे तुम्हे प्यार का मेरे एहसास होगा।
तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने,
कफ़न में हम भी अजीज़ों से मुँह छुपा के चले।
Sad Death Status
काश तुम मौत होते
तो एक दिन मेरे ज़रूर होते.|
इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये.|
जिसमे ज़िन्दगी लम्बी है वो उम्र मुझे नहीं चाहिए,
तुम अगर साथ नहीं मेरे तो वो संसार मुझे नहीं चाहिए।
दिल की एक ही ख्वाइशमौत जब सामने होवो मेरे पास हो.|
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगी,
मैं तो नदी हूँ समुंदर में उतर जाऊँगी.|
Best Friend Death Status In Hindi
तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है।
दिल दे दिया था उसे फिर भी नहीं समझा उसने मेरे प्यार को,
शायद मेरे मौत की खबर से ही ख़ुशी मिल जाये मेरे यार को।
इतनी धूप है फिर भी
भीग गया मैं
मौत के इंतज़ार में
जीना सीख गया मैं.|
अपनी मौत भी क्या मौत होगी
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते.|
इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया तो
मेरा नाम बदल देना।
हमेशा ही ज़िन्दगी मुझ पर बेरहम ही रही है,
फिर भी मौत नहीं आई इससे बड़ी सजा मेरे लिए क्या होगी।
Death Status In Hindi
सारे गिले शिकवे भुला
के सोया करो
सुना है मौत मुलाकात का
मौका नहीं देती.|
शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे.|
कम्बख्त मरना कौन चाहता है
हमें तो बस जीने की ख्वाहिश नहीं रही।
मौत आ जाये ग़ालिब
बस दिल ना आये किसी पर.|
वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले फिर किसी का होने नहीं देती.|
आता है कौन कौन
तेरे गम को बाटने
ग़ालिब तू अपनी मौत की
अफवाह उड़ा के तो देख.|
इस कदर तन्हा बना देती है की,
हमे ज़िन्दगी से
मौत अच्छी लगने लगती है|
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।
आंसू तेरे निकले पर
आँखें मेरी हो
दिल तेरा धड़के पर
धड़कन मेरी हो
हम दोनों का प्यार इतना गहरा हो
साँसे तेरी रुके पर
मौत मेरी हो.|
साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने,
मौत को ले कर जवानी आ गई.|
मौत से क्या डरना
ये तो मिनटों का खेल है
आफत तो ये
ज़िन्दगी है.|
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है.|
जिंदगी में तकलीफ चाहे कितनी भी बड़ी हो एक सच्चा खिलाड़ी वही होता है. जो खेल के मैदान में आने वाली बॉल को परेशानी समझ कर आउट ना हो, बल्कि फास्ट बोलो का सामना कर मैदान में डटे रहें। कहने का तात्पर्य है कि जिंदगी काफी बड़ी है अगर यदि आप आज किसी कारणवश इतनी दु:खी हो चुके हैं कि आपको जीने की कोई उम्मीद नहीं मिल रही है। तो ऐसे में आपको थोड़ी देर सोचना चाहिए और खुद से सवाल करना चाहिए क्या यह समस्या यूं ही जिंदगी भर बनी रहेगी।
क्या मैं इस समस्या से निपटने के लिए कुछ कर सकता हूं? वैसे आपको बता दूं यह समस्या सिर्फ आपकी नहीं है। हाल ही में WHO वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक पूरी दुनिया में इस समय 26 करोड़ से भी ज्यादा लोग डिप्रेशन से जूझ रहे हैं इनमें से कई लोग होते हैं जो इस डिप्रेशन से हार कर मौत के फंदे से झूल जाते हैं।
लेकिन पहले आपको यह समझना होगा आखिर डिप्रेशन क्या होता है जो इंसान को इतना दुखी कर देता है?
आसान भाषा में कहें तो डिप्रेशन एक मानसिक रोग है जिसकी चपेट में आने पर इंसान के दिमाग में हमेशा नकारात्मक ख्याल आते हैं जीवन अंधकारमय लगता है जिस से इंसान दुखी होता है और उसे जीवन जीने के लिए आशा की किरण नहीं दिखाई देती। डिप्रेशन में रहने के कारण मनुष्य को मानसिक एवं शारीरिक दोनों नुकसान देखने को मिल सकते हैं। डिप्रेशन एक ऐसी अवस्था होती है, जहां पर इंसान खुद को अकेला कटा हुआ महसूस करता है और उसे जीवन अपना दुष्कर लगता है।
बात की जाए इस समस्या के कारणों की तो डिप्रेशन के पीछे प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। प्यार में धोखा मिलना, परिवार में की आर्थिक स्थिति खराब होना, किसी प्रियजन की मृत्यु होना इसके अलावा जरूरत से ज्यादा ड्रग्स, शराब इत्यादि नशीले पदार्थों का सेवन करने से भी डिप्रेशन की स्तिथि में मनुष्य चला जाता है।
इस बीमारी के लक्षणों की बात की जाए तो इसमें हर तरफ से इंसान के दिल को दुख पहुंचाता है उसे डिप्रेशन की स्थिति में बेचैनी होती है, सिर में हमेशा दर्द होता है, गुस्सा आता है, चिड़चिड़ापन महसूस होता है और किसी भी काम को करने में थकान जल्दी से महसूस होती है और दिमाग में आ रहे अनगिनत नकारात्मक ख्यालों से उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता है।
कहते हैं हमारा माइंड ही हमारे शरीर को चलाता है और यह बात बिल्कुल सच है लेकिन अगर माइंड पूरी तरह नेगेटिव एनर्जी से भर जाए तो यह हमें सीधी और सही राह पर नहीं ले जा सकता। इसलिए कई बार इंसान ऐसे ही स्थिति में मौत को गले लगाता है, इसलिए दुर्भाग्यवश हर साल पूरी दुनिया में डिप्रेशन के चलते 80 लाख से अधिक लोगों की जानें जाती हैं।
उससे भी बड़ी दुख की बात है कि यह आंकड़ा हर साल बढ़ता ही जा रहा है कि दुनिया में आज लोग डिप्रेशन से काफी ज्यादा गुजर रहे हैं स्वयं हमारे देश में कई लोग डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। अब इससे पूर्व कि हम इसके इलाज के बारे में बात करें बता दें कई बार डिप्रेशन से होने वाली मौत के आंकड़ों में इसलिए भी वृद्धि हो जाती है लोग एक दूसरे को देख कर या उनके बारे में सुनकर सुसाइड कर देते हैं।
उदाहरण के लिए अगर किसी कोलॉनी में किसी ने आत्महत्या कर ली हो तो डिप्रेशन से गुजरता दूसरा भी आत्महत्या कर लेता है या फिर किसी बड़े जाने माने व्यक्ति ने आत्महत्या कर दी हो तो उसके फॉलोअर्स डिप्रेशन की स्थिति में इस कदम को उठाना बेहतर समझ लेते हैं।।।
सबसे बड़ा सवाल कि इस समस्या का हल क्या है? इसका सबसे बड़ा उपाय है खुद को अकेला ना रहने देना। अगर आपको भी लगता है कि डिप्रेशन जैसे लक्षण मुझ में आ रहे हैं तो अपने आप को बिल्कुल भी अकेला ना रखें! अपने परिवार, दोस्तों के साथ लगातार संपर्क में रहें। अगर आपको किसी बात से गहरा दुख पहुंचा है तो उसे शेयर करें क्योंकि बांटने से दर्द कम होता है। इसके अलावा कुछ और चीजें हैं जो आपको डिप्रेशन से बाहर निकालने में या फिर डिप्रेशन नामक इस बीमारी से हमेशा के लिए दूर रखने में आपकी मदद कर सकती।
योगा नियमित रूप से योगा करने वाले लोगों में डिप्रेशन की समस्या काफी कम पाई जाती है। लेकिन दुर्भाग्यवश लोग इस बात को नजरअंदाज करते हैं, परंतु योग करने के कई सारे फायदे हैं यह हमारे दिमाग की फोकस शक्ति को बढ़ाता है और पॉजिटिव ऊर्जा का संचार करता है और हमें खुश रहने और हमारे दिमाग को शांत करने में मदद करता है।
किताबें पढ़ें, जैसा हम सुनते हैं देखते हैं वैसे ही हमारा दिमाग स्वीकार करता है। अगर आप अच्छा ज्ञान अपने दिमाग में ले रहे हैं तो आपका दिमाग वैसे ही React करेगा तो किताबें पढ़ें जो आपको मेंटली स्ट्रांग रखने में मदद करती हैं। आप चाहे तो motivational books के videos देख सकते हैं जो आपको जिंदगी जीने जीने की आशा देंगी।
इसके अलावा इन सब उपायों के बावजूद भी आप अपने डिप्रेशन को कम नहीं कर पा रहे तो आपको मनोचिकित्सक से तुरंत सलाह लेनी चाहिए। हम शारीरिक बीमारी में तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेते हैं लेकिन मानसिक बीमारी में कोई ध्यान नहीं देता। तो डिप्रेशन के लक्षण दिखाई देने पर मनोचिकित्सक से आपको संपर्क कर उन्हें अपनी समस्या बतानी चाहिए और उनके बताए गए टिप्स फॉलो करने चाहिए।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह death status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Death Status In Hindi, best friend death status in hindi, sad death status, Maut Status, Death Shayari का यह पोस्ट पसंद आया होगा।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Maut Status, Death Shayari, Death Status In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।