दोस्तों अगर आप देसी स्टेटस धूँड रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ desi boy status in hindi, desi status punjabi, desi attitude status, dosti desi status in hindi and Desi Status In Hindi | 500+ देशी स्टेटस इन हिंदी! share करने वाले है।
पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित होकर आज कई लोग पढ़ लिखकर ये समझते हैं कि देसी गंवार होते हैं। हमें English में बात करनी चाहिए। लेकिन कुछ लोग आज भी खुद को दिल से देसी मानते हैं और ऐसे ही लोग देसी स्टेटस शेयर करते हैं। जब किसी के मुंह से यह शब्द निकलता है कि मैं देसी हूं तो इसका अर्थ निकलता है कि वह अपने देश से है इसलिए देश प्रेम उसके लिए सबसे पहले होता है।
लेकिन ना जाने क्यों एक वहम सा हमारे दिल में बस गया है कि विदेशी लोग श्रेष्ठ हैं उनकी भाषा श्रेष्ठ है। तो चलिए अब देखते हैं कुछ Desi Status In Hindi | 500+ देशी स्टेटस इन हिंदी!
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Desi Status In Hindi
इतनी EGO ठीक नही है धरी की धरी रह जायगी
तू खड़ी खड़ी मुह फाड़ेगी जब कोई और मुझे I love You कह जायगी..!!Normal Life जी रहा हुं तो पुराने जमाने का સમझने लगी,
जिस दिन Attitude में आ गया ना मेरे नाम की कसमे खाती फिरेगी..!!
मिल सके आसानी से
उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं….।हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलों पर राज होता है
वरना यूँ तो गली के मुर्गे के सर पे भी ताज होता है….।
आदत हमारी खराब नहीं
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है..!!कभी कभी मासूम दिखने वाले
लोग अंदर से बहुत कमीने निकलते हैं..!!
ना पेशी होगी,न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा..!!बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं..!!
हुकूमत बो ही करता है
जिसका दिलो पर राज होता है
वरना यु तो गली के मुर्गे के सर पे भी ताज होता है.|भगवान् अगर दे तो कोई छीन नहीं सकता,
अगर वो छीन ले तो कोई दे नहीं सकता|
मेरे दुश्मन मेरी खुशियों को देख नहीं सकते,
लेकिन वो लोग मेरा कुछ उखाड़ भी नहीं सकते..!!दुसरो से जलने वाले हम नहीँ और हम से जलने वाले लोग कम नहीँ
जैसे sher की आहट जंगल हिला देती है,
वैसे ही हमारी Entry लोगों Ko औकात दिखा देती है..!!
बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिब,
समय-समय पर सबके
भाव बढ़ जाते हैं….।कभी कभी
मासूम दिखने वाले लोग
अंदर से बहुत कमीने निकलते हैं….।
दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है ,
हम तो Attitude में रहकर,
दुनिया में छाती ठोक कर चलते है..!!पगली हम तो बहोत शोकीन हैं
तुजे डोली मे बिठाके लेके जाते
पर तेरे कपडे और स्टाईल देखके
मां केहेगी हरामखोर तुझे बहु लाने के लिए कहा था Heroine नहीं..!!
कभी कभी मासूम दिखने बाले लोग अंदर से बहुत कमीने निकलते है ..|
देख भाई जब मैं घर से तैयार होकर निकलता हूँ
तो लड़कियों के मुँह से एक ही चीज निकलती है,
माँ कसम क्या लग रहा है छोरा..!!
अकेला आया था,
अकेला ही जाऊंगा,
हाँ हारा हूँ, एक ना एक दिन
जीत के दिखाऊंगा ….।
Desi Boy Status In Hindi
जो कल तक हमारे
दम पर उड़ते थे,
वो आज मुझे आसमान के
बारे में बता रहे है ….।
अगर ज़िन्दगी में शान से जीना है,
तो थोड़ा Attitude और Style तो दिखाना पड़ता है..!!अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो,
भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी..!!
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा..!!हमारे पूर्वज तो पत्थरों से आग लगाते थे,
हम तो बातों से ही लगा देते है..!!
जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो,
पर वो फूल उसकी कबर पर होना चाहिये..!!दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है..!!
शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
क्योंकी जंगल मे चुनाव नही होते..!!यकीन करना सीखो
शक तो सारी दुनिया करती है..!!
हर किसी को सफाई मत दिया करो,
तुम इंसान हो कोई Detergent Powder नहीं..!!हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं,
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं..!!
जो भी करना है खुद करो,
क्यूँ की दुनिया में दिलासा सब देते हैं,
साथ कोई नहीं देता!अजीब सा ख़ौफ़ था उस #शेर की आँखों में,
जिसने #जंगल में हमारे #जूतों के निशान देखे थे!!
जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो,
पर वो फुल उसकी कबर पर होना चाहिये..!!शीशा कमज़ोर बहुत होता है,
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है..!!
सवाल आप हो तो
जवाब हम भी है,
आप ईट हो तो जनाब
पत्थर हम भी है ….।13 देख बेबी Photo मेरी अच्छी है,
सोच मेरी सच्ची है लेकिन अब भी,
मै तुझे पसंद नहीं आया तो
जानेमंदअभी तू बच्ची है ….।
कोई वहा तक माफ़ करता है,
जहाँ तक वो प्यार करता है ….।वो बोली तू सिर्फ मेरा है,
मै बोला चल तू Registry दिखा ….।
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा..!!हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा..!!
Desi Status Punjabi
अगर ज़िन्दगी में शान से जीना है
तो थोड़ा Attitude और Style तो दिखाना पड़ता है..!!ये जो तुम DSLR से फोटो खींचते हो
इससे चेहरा तो सही हो सकता हैं लेकिन तुम्हारी फितरत नहीं..!!
अभी अकड़ में चूर हूँ,
इसीलिए तो इतना मशहूर हूँ ….।मेरे स्टेटस _नशे की तरह होते है,
एक बार #आदत पड़ गई तो
बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है ….।
जिस दिन हमने अपना देसी अंदाज़ दिखाया
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी..!!किसी को ज्यादा इज्जत दोगे,
तो वह खुद को तुम्हारा बाप समझने लगेगा..!!
पैसे वालों की चमचागिरी करती है
यह दुनिया साहब,
वरना रिश्तेदार तो
भिखारियों के भी होते है ….।हम हसीन बेवफ़ाओं को
सज़ा भी हसीन देते है,
वो कहती है मर जाऊँगी
और हम शौक से मर कहते हैं ….।
मेरा एटीट्यूट मेरी निशानी,
है तुझे कोई परेशानी..!!बहुत सुकून मिलता है,
जलने वालों को और जलाने में..!!
दम Status मे नहीं,
अपने Look में होना चाहिये ….।तू अपनी सफ़ायी पेश मत कर,
तू कितना पानी में है जानता हुँ मैं ….।
हैसियत की बात मत कर पगली,
मैं तो मच्छर भी AK47 से मारता हूँ..!!मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में
वरना जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में..!!
आदत नहीं है फ़ालतू बात करने की
और लोग इसे मेरी अकड़ समझ लेते है|तुम जो आए ज़िन्दगी में,
ज़िन्दगी बकवास बन गयी||
तेरी याद बिल्कुल मेरे परफ्यूम की तरह है
जब भी आती है ज़िन्दगी महक जाती है..!!हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी..!!
जब तक शांत हूँ
शोर कर लो क्यूंकि,
जब मेरी #बारी आयेगी तो,
आवाज़ भी नहीं निकाल पाओगे ….।मैं लोगों की तरह
मिलावट नहीं करता,
मोहब्बत हो या नफरत
जो भी करता हूँ 100% करता हूँ ….।
Desi Attitude Status
Attitude के #बाजार में
जीने का अलग ही #मजा है
लोग#जलना नहीं #छोड़ते
और#हम_मुस्कुराना.|जब दो टूटे हुए दिल
मिलते हैं ना
तब मोहब्बत में धोखा
नहीं होता.|
दुनिया से हमेशा आगे चलो, क्यूंकि
पीछे तो दुश्मन भी पड़े हैं ….।जिन तूफानों में लोगों के
झोपड़े उड़ जाते हैं
उन तूफानों में तो
हम कपड़े सुखाते हैं ….।
सफाई देना छोड़ दो
जो गलत करे उसे ठोक दोअपने आप में खुश रहो,
किसी से उम्मीद मत रखो.|
दुनिया से हमेशा आगे चलो, क्यूंकि
पीछे तो दुश्मन भी पड़े हैं ….।लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है
लेकिन तुफानो में कश्ती निकालने
का मजा ही कुछ और है!
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी..!!अपना Attitude संभाल कर रख Pagli
सब हमें ही Dikhayegi तो दहेज में क्या लेकर जाएगी..!!
मेरा Style तू Copy करने की
आदत डाल ले,
मेरे से ना बड़ा कोई कलाकार
ये तू मान ले ….।31 परख ना सकोगे
ऐसी शख्सियत है मेरी,
मैं अच्छा सिर्फ उन्हीं के लिए हूँ
जो जाने कदर मेरी ….।
अपने आप में खुश रहो,
किसी से उम्मीद मत रखोअलग है अंदाज़ मेरा किसी और जैसा बनने का कोई शौंक नहीं.|
जलने वाले बराबरी नहीं पर बुराई जरूर करते हैं।
बहुत से आए थे हमें गिराने कुछ न कर पाए,
बीत गए ज़माने..!!जब से बुरा बना हु तबसे
दुनिया बोलने कम और सुनने ज्यादा लगी है..!!
मेरे घर वाले बोले सुधर जा पगले..
मैंने कहा अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा?
जिन्हें हमारी मस्ती प्यारी लगाती है ….।बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करियो ….।
Dosti Desi Status In Hindi
सुन पगली हमारे साथ कभी धोखा मत करना क्योंकि,
माफ़ी गल्तियों की होती है धोखे की नहीं.|खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की ,
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है ….।
मोहब्बत करो हमसे बहुत ख़ास हैं हम,दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे बाप हैं हम..!!सब्र कर बंदे मुसीबत के ये दिन निकल जाएंगेआज तुझ पर हंसने वालों के कल चेहरे उतर जाएंगे..!!
अभी मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना
कल को मशहूर हो जाऊं तो ?
कोई रिश्ता मत निकाल लेना ….।भीड़ में खड़ा होना
मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो
वो बनना है मुझे ….।
उसने कहा बहुत देखे तेरे जैसे,
मैंने कहा brand हूँ copy तो होगी ही ना|कुछ लोगों के दर्द भरे status देख कर
मुझे भी उनके ex से नफरत हो गयी है|
अकड़ती जा रही है,
हर रोज गर्दन की नसें
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का..|Attitude तो है पर बिना किसी बात के Show नहीं करते,
और जरूरत पड़ने पर मौका नहीं छोड़ते!
सुधरी हे तो बस मेरी आदते, वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं….!!जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से”
मुँह पर सच बोलने की,
आदत हैं मुझे,
इसलिए लोग मुझें,
बदतमीज कहते है ….।झुक के बात करने की
आदत बना ले काफी फायदे में रहोगे,
क्यूंकि आज भी आँखे मिला कर
बात करने की तेरी औकात नहीं है ….।
मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
#दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो attitude में जीकर #शान से मरना है!!!जो गुरुर और रुतबा #कल था, वो #आज हे और #आगे भी #रहेगा,
मेरा Attitude कोई #Calendar नही जो हर साल #बदल_जायेगा!!
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की ,
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है ….।किसी चीज को
शिद्दत से पाने की कोशिश करो तो
वो चीज़ कुछ ज्यादा ही ऐटिटूड दिखाने लग जाती है.|
मैं यहां आपको स्वामी विवेकानंद की एक बात कहना चाहूंगा एक बार वह विदेश गए हुए थे तो उनके स्वागत के लिए कई सारे लोग उपस्थित थे तो किसी ने उन्हें Hello कहा तो उन्होंने हिंदी में दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते कर उनका आदर किया। अब लोगों को शायद लगा कि उन्हें हिंदी नहीं आती तो किसी व्यक्ति ने हिंदी में ही पूछा कि आप कैसे हैं? तो उन्होंने अंग्रेजी में कहां i am fine thank You. लोग सोच में पड़ गए कि इन्हें हिंदी आती हूं तो इन्होंने पहले Hello का जवाब क्यों नहीं दिया? तो जब स्वामी जी से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले आपने Hello कहके अपनी भाषा का सम्मान किया तो मैंने भी अपनी भाषा का सम्मान करते हुए हिंदी में आपको जवाब दिया।
फिर जब आपने हिंदी में कहा तो आपने पहले मेरी मातृभाषा का सम्मान किया तो फिर मैंने इंग्लिश में जवाब देकर आप की मातृभाषा का सम्मान किया. स्वामी विवेकानंद की श्रेष्ठ सोच थी, जिन्होंने अपने देश को श्रेष्ठ माना और हमारी हमारी संस्कृति का गुणगान किया इस जिस वजह से लाखों विदेशी स्वामी विवेकानंद के Fan बने! आज हम आपको एक सच्चे देश प्रेम कहानी से अवगत कराने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे कि मुझे देसी होने पर गर्व है।
शिवा एक 14 साल का लड़का होता है जो स्कूल में पढ़ाई कर रहा होता है। एक दिन वह बाजार में कुछ सामान लाने गया तभी शिवा की नजर एक ऐसी लड़की पर पड़ती है जिसे वह देखते ही रह जाता है। शायद लड़की भी शिवा को देख कर पहली नजर में उसे पसंद करने लगती है इसलिए शिवा को देखते ही वह शर्मा गई। शिवा उसके पास जाकर उसका नाम और पता पूछता है तो वह कहती है संगीता और जमीदार का संबंधी बताकर भाग जाती है। शिवा संगीता के बारे में सोचता रहता है और सोचता है कि किसी तरह से उसे अपने मन की बात बताऊं, वह उसके घर भी जाता है पर पता चलता है संगीता पहले ही अपने गांव जा चुकी है। पर शिवा नहीं चाहता था कि फौज में जाने के उसके सपने में कोई उलझन आए, इसलिए वह बाहर भी कम ही घूमता था और फौज की तैयारी 15 साल की उम्र से करने लगा था। 18 साल की उम्र में शिवा फौज में भर्ती हो गया।
बॉर्डर पर देश की सेवा कर रहे शिवा को चार-पांच साल ड्यूटी में बीते और उसका व्यवहार अच्छा होने की वजह से एक दिन सूबेदार उसे अपने घर ले चलता है। सूबेदार का नाम राम सिंह होता है घर पहुंचते ही शिवा की नजर सूबेदार की पत्नी पर पड़ी और उसकी आंखें खुली की खुली रह गई क्योंकि वह कोई और नहीं उसके बचपन का प्यार संगीता थी। एक दूसरे को देख कर दोनों की आंखें भर आई और आंसू टपकने लगे इस तरह बिना एक शब्द मुंह से कहे दोनों एक दूसरे को काफी कुछ कह गए। क्योंकि अब जल्दी ही बॉर्डर पर लड़ाई छेड़ने वाली थी तो अगले दिन जब दोनों घर से निकलने लगते हैं। तो संगीता हाथ जोड़ कर कहती है लड़ाई में मेरे पति का साथ देकर उनकी रक्षा करना, मैं एक बच्चे की मां बनने वाली हूं।
संगीता के मुंह से निकले यह शब्द शिवा के हृदय को छू गए थे और शिवा ने वादा किया कि किसी भी हाल में सूबेदार साहब घर लौटकर अपने बच्चे से जरूर मिलेंगे। यह कहकर शिवा, सूबेदार साहब बॉर्डर के लिए निकले पड़ता है। कुछ ही दिन में बॉर्डर पर लड़ाई छिड़ गई। सीमा पार से पाकिस्तान भारी गोलीबारी कर रहा है था और उस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब भारत भी दे रहा था। बॉर्डर पर लड़ाई करते शिवा को एक गोली पहले टांग में लग चुकी थी। लेकिन सूबेदार राम सिंह दुश्मनों का मुकाबला कर रहे थे! और तभी अचानक दो गोली सूबेदार सिंह के सीने में और एक हाथ में लगी वही सूबेदार जमीन पर गिर गया। तुरंत शिवा ने सूबेदार को उठाया और पास के सुरक्षित स्थान पर ले आया जहां से सूबेदार को अस्पताल भिजवाया जा सके।
और फिर से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देना शिवा ने शुरू कर दिया। शिवा चाहता तो एक गोली लगने की वजह से वह खुद को भी अस्पताल भिजवा सकता था। लेकिन चूंकि संगीता से किया गया वादा उसने निभा लिया था और अब बारी थी अपने देश से किए गए वादे को निभाने की! अपनी ड्यूटी में पूरी तरह खुद को झोंकने वाले शिवा ने बड़ी देर तक दुश्मनों का मुकाबला किया और आखिरकार एक गोली उसके सिर पर लगी जो आर पार हो गई और इस तरह शिवा वीरगति को प्राप्त हो गया। और इस प्रकार शिवा ने देश और अपने प्रेम से किए गए वादे को निभाते हुए खुद का बलिदान दे दिया।
साथियों यह थी एक सच्चे देशी कहानी जो हमें प्रेरणा देती है कि देश प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं! साथ ही शिवा ने जिस तरह संगीता के किसी और से शादी करने के बावजूद वह वादा निभाया यह एक उदाहरण था निस्वार्थ प्रेम का जो हमें सिखाता है कि सच्चे प्रेम में कभी भी स्वार्थ नहीं होता।
आशा करते हैं की आपको desi boy status in hindi, desi status punjabi, desi attitude status, dosti desi status in hindi and Desi Status In Hindi | 500+ देशी स्टेटस इन हिंदी! अच्छे लगे होंगे।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Desi Status In Hindi | 500+ देशी स्टेटस इन हिंदी! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।