दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Dhoka Status In Hindi, dosti me dhoka status in hindi, dhoka status punjabi, Dhoka Shayari in hindi! share करने वाले हैं।
प्यार में धोखा कई लोगों को अंदर तक झकझोर कर देता है। तो वहीं कई लोग जीते जी प्यार से बेहद नफरत करने लगते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर Dhoka status शेयर करते हैं। प्यार में मिले धोखे से कई बार इंसान के लिए उबरना बेहद मुश्किल हो जाता है। क्योंकि दिल की गहराइयों से जब आप किसी व्यक्ति को प्रेम करते हैं और वह आपको धोखा दे जाए तो उस दर्द को बयां करना बेहद मुश्किल होता है।
तो दोस्तों अगर आप भी धोका स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ dhoka shayari, best Dhoka Status In Hindi लेकर आए हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Dhoka Status
प्यार में धोखा तब तब खायेंगे लोग,
प्यार जब जब दिल की जगह जिस्म से करेंगे लोग।
कुछ न उखाड़ सकोंगे तुम हमसे दुश्मनी करके,
हमें बर्बाद करना चाहते हो तो,
हमसे मोहब्बत कर लो.|
समेट kàr ले जाओ àpne झूठे वादों ke अधूरे क़िस्से,
अगली móhàbbàt màí तुम्हें fír इनकी ज़रूरत पड़ेगी.|
छोड़ दी किसी बेवफा की आस…
जो रूठ सकते हैं वो भूल भी सकते हैं!
Mujhko chodne kí वजह tó बता देते
mujhse नाराज थे या मुझ जैसे hazaaro थे.|
तुने भी वही किया जो सब करते हैं,
पास आया..
सपना दिखाया..
अपना बनाया..
और फिर बिना कसुर बीच रास्ते में ही छोड़ गए ।
तकलीफ ये नही की किस्मत
ने मुझे धोखा दिया…
अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन
तुम पर था किस्मत पर नही.|
Dhoka Shayari
कितने झूठे होते हैं मोहब्बत के वादे…
तुम भी ज़िंदा हो! और मै भी ज़िंदा हूँ.|
किसी रिश्ते को बचने के लिए अगर झूठ बोला गया है,
तो वह झूठ नहीं कहा जा सकता। एक झूठ को सच में बदलने के लिए,
आपको बस एक साफ़ दिल चाहिए।
तू bhí आईने kí तरह bewàfà निकला
जो सामने आया, उसी kàà hó गया.|
तुम खास थे इसलिए लड़े तुमसे,
पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने देते।
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..”
अब जरूरत नहीं किसी की भी,
अब उदासी से ही मेरी बनती है.|
यह एक रिश्ता है,
परीक्षा नहीं। फिर अगर कोई रैंक नहीं है,
तो धोखा क्यों।
सुना thà dàrd kàà अहसास tó चाहने वालों kó होता hàí ,
Jàb dàrd ही चाहने वाले दें tó एहसास कौन करेगा?
Dhoka Status Punjabi
एक गलती की थी मैंने, आज उसी की सजा पाई थी,
उसके यार ने ही सही, उसकी असलियत बताई थी,
वो दिखती है अब किसी ओर के साथ,
ये बात तुमसे नहीं, गैरों ने मुझे बताई थी !!
चलो मान लेता हुँ कि मुझे महोब्बत करनी नही आती
पर यह तो बता तुझे दिल तोडना किसने सिखाया.|
उन्हें बेवफा बोलूं तो अपमान है वफ़ा का!
वो तो वफ़ा निभा रहे हैं…
कभी इधर कभी उधर.|
यदि आप किसी के साथ relationship में हैं,
तो Flirting धोखा है।
तेरी मोह्हबत bhí बादलों kí तरह निकली,
छाई मुझ pàr àúr बरस किसी àúr pàr गयी.|
ऐ खुदा तू ईश्क ना करना, वरना बड़ा पछताएगा।
हम तो मर के तेरे पास आ जाते हैं,तू कहां जाएगा।
चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और बेवफा कौन है
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन
है….?
आज वो शख्स भी खो दिया मैंने…
जिस की वजह से थोड़ी सी ख़ुशी हासिल थी मुझे!
Dosti Me Dhoka Status In Hindi
केवल kiss करना या छूना या flirt करना ही धोखा नहीं होता,
अगर आप अपने फ़ोन से इस लिए मैसेज डिलीट करते हो
कि आपकी पत्नी न देख ले वो भी Dhoka ही है।
फ़िक्र tó तेरी ààj bhí करते hàí,
बस जिक्र karne kàà हक nahi रहा.|
किसी ने मुझे ये सिखा दिया कि,
हद से ज्याद किसी को चाहना बुरी बात है ।
मुझे क्या हक है
किसी को मै मतलबी कहूँ
मै तो खुद अपने रब्ब को
मुसीबतोँ मे याद करता हूँ.|
कोई तुमसा भी काश तुम को मिले…
मतलब तो हम को बस इन्तकाम से है!!!
कई बार ये सोच ke #Díl मेरा रो देता hàí ,
कि तुझे पाने kí चाहत màí màíne खुद kó bhí खो दिया.|
जो आदमी एक बार आपको Dhoka देता है,
वो बार बार भी दे सकता ।
मत पूछो यारो ये इश्क कैसा होता hàí ,
बस #Jàb मिलो किसी se túm जरा दूर kàà रिश्ता रखना,
,बहुत तङपाते hàí ँ अक्सर सीने se लगाने वाले.|
Dhoka Status In Hindi
जीते जी मौत से रूबरू होना है
तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो.|
जो चला गया मुझे छोड़…
वही आज तक मेरे साथ है!
रिश्ते ईमानदारी से निभाए जाते हैं
झूठ और चालाकी से नहीं ।
नादान hàí #Díl मेरा kàíse समझाऊं kí
तु जिसे खोना nàhí चाहता… वो तेरा होना nàhí चाहता.|
इश्क किया था, अब चीखें भी गाएंगे,
तेरी बेवफाई का जिक्र ना उठे,
हम आँसू लेकर शहर मे मुस्कुराएंगे,|
मेरे न हो सके तो ऐसा कर दो…
मई जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो!!!
धोखा देना आसान है। कुछ कठिन प्रयास करें,
जैसे कि ईमानदारी दिखाना।
ऐसा nàhí कि #Díl màí तेरी तस्वीर nàhí थी,
पर हाथो màí tere नाम kí लकीर nàhí थी.|
आज हम आपके लिए इस लेख में प्यार में मिले धोखे की एक सच्ची कहानी लेकर आए हैं। यह कहानी आज कि लड़कियों को सीख देती है कि प्यार अंधा होता है लेकिन एक छोटी सी गलती आपके लिए बड़ी सजा बन सकती है।
राहुल और अंजना दोनों एक ही ट्यूशन में पढ़ते थे। राहुल जहां पढ़ने में एक औसत छात्र था तो वहीं अंजना शांत स्वभाव की थी, और एक होनहार छात्र थी। पढ़ाई जारी थी लेकिन एक दिन अंजना की नजर राहुल पर पड़ी उसने देखा राहुल लगातार उसे एक टक देखा जा रहा है। पहले अंजना राहुल के इस व्यवहार को देखकर चकित रह गई लेकिन कुछ दिन बीते और जब भी अंजना राहुल को देखती तो हमेशा राहुल उसे देखता पाया जाता।
तो अब धीरे धीरे अंजना भी राहुल को देखने लगी उसके इशारों को समझने लगी। अब जब यह सिलसिला चलता गया तो एक दिन राहुल ट्यूशन के बाहर अपनी बाइक लाता है और अंजना से पूछता है क्या मैं तुम्हें घर छोड़ दूं? अंजना ने थोड़ा सोचा और कहा ठीक है, अब कुछ दूर जाने के बाद राहुल ने बाइक धीमी करते हुए कहा अंजना मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं।
यह सुनकर अंजना थोड़ा सा शर्माई और राहुल से कहने लगी हां बोलो क्या कहना चाहते हो? ऐसे नहीं पहले रेस्टोरेंट चलते है। अब राहुल ने अपनी बाइक पास के किसी रेस्टोरेंट में रोकी और दो कॉफी ऑर्डर की। अब दोनों कॉफी पीने लगे इसी बीच राहुल ने कहां की अंजना मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं। क्या तुम्हें भी मुझसे प्यार है? अब अंजना भी इन बातों को सुनकर राहुल को मना नहीं कर पाई।
अब प्यार का यह सिलसिला कुछ दिनों तक यूं ही चलने लगा। अंजना थोड़ा सजने सवरने लगी थी और पूरी तरह राहुल के प्यार में ढल चुकी थी, कोचिंग में और कोचिंग के बाद दोनों की बातें मोबाइल पर होती थी। लेकिन फिर एक दिन अचानक अंजना जब कोचिंग पहुंचती है तो पता चलता है राहुल आज आया ही नहीं! अंजना ने घर जाकर राहुल को कई मेसेज, कॉल्स किए लेकिन कई दिनों तक राहुल से संपर्क ना हो पाया।
कुछ दिन बीतने के बाद अंजना को लगा अब राहुल से कभी बात नहीं हो पाएगी। लेकिन एक दिन अंजना अपनी मम्मी के साथ बाजार गई हुई थी तो भीड़ में उसे राहुल दिख जाता है। लेकिन मम्मी साथ होने की वजह से राहुल से बातचीत नहीं कर पाई। लेकिन तुरंत घर जाने के बाद उसने कोई बहाना बनाकर वापस बाजार की तरफ रुख किया और उसे वही राहुल मिल जाता है।
अब जैसे ही राहुल अंजना को मिलता है तो वह उससे गायब होने का कारण पूछती है। राहुल उसे कहीं चले जाने और फोन घर ही में रहने का कारण बताकर सॉरी कहते हुए बात को निपटा देता है। अब प्रेम कहानी एक बार फिर से शुरू होती है लेकिन 5 दिन बाद फिर से अचानक राहुल ना तो कोचिंग में दिखाई देता है और ना ही उससे फोन से कोई संपर्क हो सका।
अंजना ने तब बाहर जाकर अब पता लगाना शुरू किया कि आखिर राहुल गायब कहां हो जाता है, तो इस बीच उसे पता चला कि राहुल का किसी अपराधी गिरोह के साथ संबंध है। और वह अक्सर लड़कियों को ब्लैकमेलिंग कर उनके साथ गलत संबंध बनाता है। और वह यह जानकर पूरी तरह निराश हो गई जब उसे पता चला राहुल लड़कियों की बनाई गई अश्लील वीडियो को पोर्न साइट में अपलोड कर पैसे कमाता है।
लेकिन इस बात से अंजना अब राहुल से पूरी तरह सतर्क हो गई। उस दिन के बाद से उसने राहुल से काफी दूरी बना ली! और इस तरह अंजना आज उन हजारों लड़कियों की तरह इस जाल में फसने से बच गई, और उसने बदनामी का जीवन जीने से खुद को बचा लिया यह छोटी सी लव स्टोरी आज के किशोर (teenager) जो प्यार में पड़ रहे हैं उन्हें यह बड़ी सीख देती है। माना कि प्यार अंधा होता है लेकिन यह आपकी जिंदगी के लिए परेशानी न खड़ा कर दें इस बात का ध्यान जरूर रखें-
अब बात उन लोगों की जो अक्सर प्यार में मिले धोखे की वजह से इतना टूट जाते हैं कि जीवन जीने की भी आस छोड़ देते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है क्या इतना कठिन है किसी की यादों से बाहर निकल पाना! यह तो वही व्यक्ति जान सकता है जिस पर बीती हुई हो! लेकिन कई बार किसी व्यक्ति को प्यार में मिला धोखा उस इंसान के लिए जिंदगी का सबसे बड़ा सबक बनता है और वहीं से उसकी लाइफ चेंज हो सकती हैm
और हम यही चाहते हैं कि आप उन बीती यादों से बाहर निकल कर अपने जीवन की नई शुरुआत करें। क्योंकि अक्सर में उन लोगों से मिलता हूं जो प्यार में मिले धोखे की बात करते हैं बस हर बार उनके नाम बदलते रहते हैं। दो पेश हैं कुछ टिप्स जो आपको प्यार में मिले धोखे को भूलकर जीवन में एक नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित करते है।
किसी अपने से बात करें
ब्रेकअप होने के बाद वैसे तो किसी से बात करने का दिल ही नहीं करता लेकिन अगर आप चाहते हैं मैं अपनी ब्रेकअप स्टोरी किसी के साथ शेयर करके अपना दिल हल्का करूं! तो आपको कोशिश करनी चाहिए अपनी कांटेक्ट लिस्ट में से उस व्यक्ति को कॉल करने की जो आपको अच्छी तरह समझता हो, आप उसके साथ अपनी बातें शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों के साथ धुमें
अपनी ब्रेकअप की यादों से बाहर निकलने के लिए अपने दोस्तों के साथ एक लोंग ट्रिप पर जा सकते हैं। वहां कुछ समय नई जगह पर बिताएंगे, दोस्तों के साथ घुलमिल कर रहेंगे तो आपका मूड फ्रेश होगा।
मीडिया पर फॉलो ना करें
अब आपका ब्रेकअप हो चुका है तो उस व्यक्ति की यादें आपको तड़पाएंगी। और यदि आप बार-बार उसकी प्रोफाइल देखेंगे कि क्या उसने Miss you लिखा है?
इससे बेहतर है कि उनसे कट लें, आप उस स्थान से दूरी बना ले जहां आप दोनों जाते थे और साथ ही सोशल मीडिया पर उसकी प्रोफाइल चेक ना करें।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह dhoka status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Dhoka Status In Hindi, dosti me dhoka status in hindi, dhoka status punjabi, Dhoka Shayari in hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 200+ Dhoka Status In Hindi [धोखा स्टेटस] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।