Diabetes Slogans In Hindi [45+ मधुमेह पर स्लोगन]


Diabetes Slogans In Hindi [45+ मधुमेह पर स्लोगन] डायबिटीज को शुगर भी कहा जाता है यह एक ऐसी बीमारी है, जो जीवन में रोगी के शरीर में अपना कब्जा जमा देती है, यह मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है जिस कारण मरीज के शरीर के अन्दर प्रवाह होने वाले रक्त में ग्लूकोज की मात्रा अधिक बढ़ जाती है, इस वजह से शरीर जरूरत के अनुसार इंसुलिन नहीं दे पाता जिस कारण शरीर की कोशिकाएं प्रक्रियाएं अच्छे से काम करने में असफल रह जाती हैं।

जानलेवा बीमारी की गिनती करें तो लिस्ट में सबसे पहले आता है डायबिटीज।

रोकथाम इलाज से बेहतर है; मधुमेह निश्चित रूप से आपको मौत की ओर ले जाएगा।

मधुमेह इंतजार नहीं करेगा, इसीलिए अपना वजन ज़रूर कम करें।

शरीर के अंदर इंसुलिन की मात्रा नियमित रूप से होना आवश्यक हैं, इसके कारण शरीर में रक्त सभी कोशिकाओं में ग्लूकोस का संचार कर पाता है परंतु जब किसी के शरीर में इंसुलिन नियमित मात्रा में नहीं बन पाता तो व्यक्ति के शरीर में मेटाबॉलिजम के प्रभाव भी देखे जाते हैं। शुगर एक ऐसी बीमारी है जिस वजह से शरीर में इंसुलिन नियमित मात्रा मैं नहीं बन पाता है और इस वजह से कई सारे दिक्कतों का सामना भी रोगी को करना पड़ता है। 

Diabetes Slogans In Hindi – मधुमेह पर स्लोगन  

Diabetes Slogans In Hindi [45+ मधुमेह पर स्लोगन]

जब भी हम भोजन करते हैं तो उससे हमें एनर्जी और ग्लूकोज मिलता है भोजन पाचन क्रिया के दौरान कोशिकाएं हमारे शरीर को विभिन्न रूपों में उर्जा देती हैं। मधुमेह बीमारी के कारण रोगी को के सारे परेशानियों को झेलना पड़ता है और यह बीमारी रोगी को जीवन भर सहना पड़ता है। 

यदि शरीर के अंदर इंसुलिन की मात्रा कम पड़ जाती है तो शरीर में कोशिकाएं अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाती है जिस प्रकार खाद्य पदार्थों से बनने वाला सारा ग्लूकोस रक्त के साथ एकत्र हो जाता है, और उसको उसकी मात्रा हमारी नसों तक नहीं पहुंचा पाती। हमने Diabetes Slogans In Hindi पर जो मधुमेह स्लोगन लिखा है, वह स्लोगन है –

अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो अतिरिक्त चीनी और मीठे से परहेज करें।

डायबिटीज जानलेवा बीमारी है, अपने दुश्मनों से जरा भी कम नहीं।

मधुमेह जीवन भर साथ रहेगा परंतु एक्सरसाइज हमें ठीक रहने में मदद करेगा।

Diabetes Slogans In Hindi

जानलेवा बीमारी की गिनती करें तो लिस्ट में सबसे पहले आता है डायबिटीज।

रोकथाम इलाज से बेहतर है; मधुमेह निश्चित रूप से आपको मौत की ओर ले जाएगा।

मधुमेह इंतजार नहीं करेगा, इसीलिए अपना वजन ज़रूर कम करें।

मधुमेह गंभीर चिकित्सा जटिलताओं का कारण बन सकता है लेकिन आप नियमित दवा से इससे बच सकते हैं।

Diabetes Slogans

मिठाई देखा? लेकिन चाटें नहीं वरना डायबिटीज आपको बीमार कर देगी।

मधुमेह आनंद का अंत नहीं है, इसका इलाज करें और एक छोटे लड़के की तरह आनंद लें।

मधुमेह आपको मुक्त जीवन का आनंद लेने के लिए नहीं बल्कि चीनी मुक्त जीवन की ओर ले जाता है।

मधुमेह मौत का कारण बन सकता है लेकिन एक अच्छा और सही इलाज आपकी किस्मत बदल सकता है।

मधुमेह आपके जीवन को कठिन तो जरूर बना देता है, बस व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

एक चीनी मुक्त निश्चित रूप से मधुमेह मुक्त जीवन की ओर ले जाएगा।

मधुमेह होना कोई पाप नहीं परंतु इसका इलाज ना करवाना एक बहुत बड़ा पाप है

मधुमेह से छुटकारा पाना है तो जल्दी इलाज करवाना है

चीनी मिठाई केक से रहे दूर मधुमेह को हमेशा के लिए कह दे टाटा बाय बाय

मधुमेह से बचना है तो समझो रोज एक्सरसाइज करना है

मधुमेह है तो ना करें चिंता बल्कि शरीर को करें तरोताजा

मधुमेह बीमारी से बचना है तो चीनी से दूर रहना है 

अगर चीनी मिठाई केक से होता है मधुमेह जैसे बीमारी तो इन सब चीजों को जीवन से रखना है दूर

डायबिटीज़ के प्रकार 

इस प्रकार अतिरिक्त ग्लूकोज होने के कारण हमें बहुत सारे नुकसान होने लगते हैं और हमारी नसों में परवाह होने वाला रक्त धीरे-धीरे पानी में बदल जाता है। साधारणतः डायबिटीज़ 3 प्रकार की होती हैं –

  • 1 डायबिटीज
  • टाइप-2 डायबिटीज और
  • जेस्टेशनल डायबिटीज (यह डायबिटीज प्रेगनेंसी के समय देखने को मिलती हैं)

डायबिटीज के मुख्य कारण 

जब शरीर में उपस्थित ग्लूकोज का उपयोग रक्त द्वारा सही तरीके से नहीं हो पाता तब हमें डायबिटीज होने का भय रहता है। डायबिटीज होने के कई सारे मुख्य कारण निम्नलिखित हैं –

  • शरीर में इंसुलिन की कमी।
  • मीठे पदार्थों का ज्यादा उपयोग करना।
  • हाई कोलेस्ट्रॉल का होना।
  • ज्यादा से ज्यादा मीठे पदार्थों का इस्तेमाल करना और बिना एक्सरसाइज के रहना।
  • हार्मोन्स की बढ़ती मात्रा के कारण असंतुलन।
  • हाई ब्लड प्रेशर का होना।
  • गलत भोजन का उपयोग करना।

डायबिटीज रोग के मुख्य लक्षण 

डायबिटीज से ग्रस्त व्यक्ति के शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ जाने के कारण उसे डायबिटीज के लक्षण दिखाई देते हैं, ज्यादातर लोगों को प्री डायबिटीज या टाइप -2 डायबिटीज के शुरुआती दिनों में कुछ लक्षण नहीं दिखते, परंतु टाइप 1 डायबिटीज के रोगियों में डायबिटीज के लक्षण तीव्रता के साथ नजर आते हैं और यह बीमारी गंभीर साबित होती है।

टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज के मुख्य लक्षन

  • हर वक्त प्यास लगना।
  • पानी पीने के बाद, बार बार पेशाब करना
  • बहुत अधिक प्यास लगना।
  • बार बार भूख लगना। 
  • वक्त के साथ शरीर का वजन घटना।
  • हमेशा थकान महसूस करना।
  • हर बात में चिड़चिड़ापन महसूस होना। आंखों में धुंधलापन महसूस करना।
  • शरीर के घाव न भरना।
  • स्क्रीन से इन्फेक्शन।
  • बॉडी में ओरल इन्फेक्शन।

डायबिटीज का निदान 

डायबिटीज के 1 लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क बनाना चाहिए जिस कारण डॉक्टर हमें सलाह देंगे और हम उनकी सलाह के अनुसार डायबिटीज का निदान करने में कार्यरत हो सके। डॉक्टरों द्वारा हमें कुछ इस प्रकार की टेस्ट सलाह दी जाती है –

ए1सी टेस्ट – यह टेस्ट, टाइप 2 डायबिटीज के लिए किए जातें हैं। इस टेस्ट के दौरान हमें अच्छे तथा ऐसे भोजन का आहार करना पड़ता है जिससे हमारे शरीर में शुगर की मात्रा कम हो सके तथा हर 3 महीने बाद हमें अपने ब्लड टेस्ट कराने की जरूरत पड़ती है।

इसमें ब्लड टेस्ट किया जाता है तथा 5 से 10 अंकों के बीच ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा नापी जाती है यदि ग्लूकोज 5.7 माप से नीचे रहता है तो व्यक्ति साधारण अवस्था में होता है। 6.5 से ऊपर दिखाई देता है तो वह व्यक्ति डायबिटीज का रोगी होता है ।

फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज टेस्ट- ब्लड में शुगर की मात्रा को जांचने और समझने के लिए यह सबसे आसान ब्लड टेस्ट माना जाता है इस टेस्ट से पहले व्यक्ति को खाली पेट रहना पड़ता है और इसी के साथ डॉक्टरों द्वारा ब्लड सैंपल लिया जाता है। 

इस प्रकार इस टेस्ट के लिए 10 से 12 घंटा भूखा पेट रहना पड़ता है तब जाकर उस व्यक्ति का फास्टिंग प्लाजमा ग्लूकोस टेस्ट संभव रहता है यह टेस्ट व्यक्ति के शरीर में डायबिटीज का तुरंत अंदाजा लगा देता है 

ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट- इस प्रकार के टेस्ट में भी खाली पेट ब्लड सैंपल देने की जरूरत पड़ती है इससे 2 घंटे पहले व्यक्ति को ग्लूकोज युक्त पेय पदार्थ की अत्यधिक मात्रा पिलाई जाती है।

डायबिटीज़ का उपचार 

टाइप-1 इस प्रकार की डायबिटीज से संक्रमित व्यक्ति को किसी भी प्रकार का इलाज दिलाना संभव नहीं रहता अर्थात टाइप-1 डायबिटीज से संक्रमण व्यक्ति उम्र भर इस रोग के साथ ही अपना जीवन यापन करता है। उसे वक्त -वक्त पर इंसुलिन की आवश्यकता पड़ती है वह इंसुलिन देने के लिए कुछ दवाइयां तथा आवश्यक भोजन प्राप्त करता है। परंतु टाइप टू डायबिटीज के लक्षण देखकर ही हम उचित उपचार को इस्तेमाल में ला सकते हैं।

जिसके कारण हम जल्द सामान्य अवस्था में आ जाते हैं, यह रोग समाप्त होने की कगार में आ जाता है। टाइप टू डायबिटीज को समाप्त करने के लिए हमें प्रतिदिन संतुलित और पौष्टिक आहार की जरूरत पड़ती हैं, जिसके साथ हमें काफी ज्यादा एक्सरसाइज करना भी अत्यंत आवश्यक हो जाता है। इसे समाप्त करने के लिए एंटीबायोटिक दवाइयों का उपयोग किया जाता है।

डायबिटीज से बचाव के उपाय 

लोगों की नजरों में डायबिटीज सबसे खतरनाक और गंभीर बीमारी मानी जाती है,क्योंकि इसके होने पर व्यक्ति को आजीवन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस रोग के होने पर व्यक्ति के शरीर में और भी कई समस्याओं को झेलना पड़ता है, परंतु इससे बचने के लिए भी कुछ उपाय हैं जिन्हें अपनाकर हम इस भयानक बीमारी से बच सकते हैं – 

  • मीठा कम से कम खाना चाहिए साथ ही रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स की उच्च मात्रा वाले भोजन से बचें।
  • हमेशा एक्सरसाइज करनी चाहिए जिससे शरीर में पर्याप्त ग्लूकोज का इस्तेमाल हो सके।
  • पानी ज्यादा से ज्यादा पियो,शरबत का उपयोग कम से कम करें और साथ ही आइसक्रीम कम से कम खाएँ।
  • वजन बढ़ने से रोकें।
  • स्मोकिंग और एल्कोहल का सेवन ना करें।
  • प्रोटीन का सेवन अधिक से अधिक करें साथ ही हाई फाइबर डाईट को इस्तेमाल में लें।
  • शरीर में विटामिन डी की कमी ,कभी ना होने दें क्योंकि इसकी कमी के कारण डायबिटीज का खतरे बहुत जल्दी बढ़ता है। 

उम्मीद है की आपको मधुमेह पर स्लोगन | Diabetes Slogan In Hindi से जुड़ी सभी जानकारी मिल चुकी होगी।

यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here