101+ Diwali Quotes In Hindi | Diwali Wishes In Hindi


दोस्तों अगर आप दीपावली पर क्वोट्स चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम आपके साथ short & long diwali quotes, diwali motivational quotes, shubh deepawali quotes, thoughts on diwali in hindi and best latest 101+ Diwali Quotes In Hindi | Diwali Wishes In Hindi 2022! share करिंगे।

दीपावली भारत में मनाए जाने वाले विशेष पर्व में से एक है, जिसका इंतजार वर्ष भर में सभी को होता है। दीपों का यह पर्व घर में सुख शांति समृद्धि आने का भी संदेश देता है इसलिए इस विशेष पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए लोग Deepawali Quotes In Hindi साझा करते हैं। 

Happy Bhai Dooj Wishes Hindi 2022

दीपावली के शुभ संदेश भेजकर आप अपने प्रियजनों को अपनेपन का एहसास दिला सकते हैं! दीपावली का पर्व हमें बुराई के प्रति अच्छाई की विजय का संदेश देता है। तो चलिए अब देखते है कुछ दीपावली क्वोट्स101+ Diwali Quotes In Hindi | Diwali Wishes In Hindi 2022!

Diwali Quotes In Hindi

Diwali Quotes In Hindi

  दीप से दीप जले तो हो दीपावलीउदास चेहरे खिलें तो
हो दीपावलीबाहर की सफाई तो हो चुकी
बहुतदिल से दिल मिले तो हो दीपावली…||
Shubh Deepavali

Diwali Quotes In Hindi1

  दीपो की यह जगमगाती रोशनी आपके जीवन में भी रोशनी लाये….   

Diwali Quotes In Hindi2

  दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…||

Diwali Quotes In Hindi3

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे||
“दिवाली की हार्दिक बधाई”

Diwali Quotes In Hindi4

  है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”

Diwali Quotes In Hindi5

सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर…
Diwali Ki Shubhkamnayein

Diwali Quotes In Hindi6

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
Happy Diwali!

Diwali Quotes In Hindi7

खुशी का तक़ाज़ा आगाज़ दे रहा है,
वो दीपावली का दीपक आवाज़ दे रहा है,
मुबारक हो आपको दीपावली की खुशिया,
ये दिल आपको सबसे पहले (दिल से) मुबारकबाद दे रहा है!
शुभ दीपावली!

Diwali Quotes In Hindi8

  मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना.

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
शुभ दीपावली!

  दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”

” दीपावली का ये पवन 
त्यौहार , जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके 
शुभकामनाये हमारी स्वीकार |

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
Happy Diwali!

  दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो का प्यार और सबका दुलार –
Happy Diwali!!”

दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…
Shubh Diwali

आँगन-आँगन दीप जले,
अन्धियारे की कोई बात न हो,
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो.
Happy Diwali!

  एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से||

  दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो
शुभ दीपावली!

  दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई!!”

आयी है दिवाली देखो संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो
यहाँ-वहाँ जहाँ भी देखो जगमगाते दीप हैं देखो
पटाखों आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो
खुशियों का यह त्यौहार आयी है दिवाली देखो…
Deepawali Ki Badhai!

  लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो…
Diwali Mubarak!

दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँजों से आसमान रौशन हो,
ऐसी आयें झूम के ये दिवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो।
शुभ दीपावली!

हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली!

श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

  आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले
सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले
सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है
दिल से हैप्पी दिवाली!

भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली…||
सभी को दिवाली की शुभ कामनायें!

Thoughts On Diwali In Hindi

Thoughts On Diwali In Hindi

  सज्जित हो सारा संसार
  आंगन आये बिराजे लक्ष्मी
करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे
उजाला दीपो का त्योहार

Thoughts On Diwali In Hindi1

  करके अंत बुराई का जीत हुई सच्चाई का
जला दीप खुशियों का हुआ दुख दूर सभी का
लेना है संकल्प यही आए ना फिर कभी अंधेरा
झुके कभी ना कोई बुराई के आगे
आए कभी मुश्किल तो मिल कर दूर भगायेंगे||

Thoughts On Diwali In Hindi2

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो…
Happy Diwali To You and Your Family

Thoughts On Diwali In Hindi3

आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई||

Thoughts On Diwali In Hindi4  यह आज “रोशनी का उत्सव” है,
यह फिर से दिवाली का दिन है,
लोगों को तैयार करने का समय है,
यह थाली को सजाने का समय है,
Happy Diwali..

Thoughts On Diwali In Hindi5

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई…||

Thoughts On Diwali In Hindi6

    दिवाली के इस शुभ अवसर पर
मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
ख़ुशी के इस माहौल में
हमको भी शामिल कीजिये.

Thoughts On Diwali In Hindi7

आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…||

एक दुआ मांगते है, हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें…||

    दीपक की रोशनी हर पाल आपके जीवन में 
एक नया रौशनी दे, बस याही शुभकमाना 
करते है हम अपके लिय, दीपावाली के इस 
पावन अपसर पर आपको एक दिवाली की कामना ||

तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया…||
“दिवाली मुबारक”

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये,
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये,

क्योंकि त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने राक्षस रावण का वध करके उसके घमंड को चूर चूर किया। और 14 वर्ष के पश्चात वे अपनी नगरी में वापस लौटे! लंबे अंतराल के बाद भगवान श्री राम के अयोध्या नगरी में पधारने की इस खुशी में भव्य आयोजन किया गया। क्योंकि जिस दिन भगवान अयोध्या लौटे वह अमावस की रात्रि थी। और उस अंधकारमय रात्रि में प्रभु श्री राम के स्वागत हेतु अयोध्या वासियों ने घी के दीपक जला कर नगरी को रोशन कर दिया। और तभी से युगों युगों से इस पावन धरती पर हिंदुओं द्वारा बड़ी धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया जाता है।

आज भी इस पर्व का महत्व कम नहीं हुआ है, दीपावली आते ही घरों की सजावट साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है। रात्रि के समय घरों को दीप, रंग बिरंगी लाइटों से सुशोभित किया जाता है। और भगवान श्री राम के आने की खुशी में पटाखे छोड़े जाते हैं। विशेषकर इस त्यौहार का बच्चों को बेसब्री से इंतजार होता है क्योंकि इस पर्व पर उन्हें जहां पसंदीदा पकवान, मिठाइयां खाने को मिलती है वही पटाखे फुलझड़ियां छोड़ने का मौका मिलता है।

इस त्यौहार में लोग नए नए कपड़े खरीदते हैं और जिन लोगों को किसी तरह का नुकसान हुआ है वे लोग नई आशा के साथ फिर से अपने जीवन की शुरुआत करते हैं। देश के विभिन्न राज्यों में दीपावली पारंपरिक अंदाज में आज भी मनाई जाती है और कुछ स्थानों में तो न सिर्फ हिंदू बल्कि सिक्ख मुस्लिम तथा अन्य धर्मों के अनुयायियों द्वारा सद्भावना के साथ यह पर्व मनाया जाता है. लेकिन दीपावली का यह पर्व हमें न सिर्फ बाहर से अर्थात भौतिक रूप से दीए जलाकर भगवान का पूजन करने का संदेश देता है। बल्कि यह हमें आंतरिक रुप से भी अध्यात्मिक दृष्टि से इस दुनिया को देखने के लिए प्रेरित करता है।

हमारे भीतर अज्ञान से जो अंधकार फैला है उसे मिटाने के लिए ज्ञान का दीपक जलाना होगा। हमारे अंदर नफरत, असहिष्णुता, स्वार्थ लोभ इत्यादि मौजूद बुराइयों को भी ज्ञान का दीपक जलाकर खत्म किया जा सकता है. दीपावली का पर्व प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है परंतु काफी कम ऐसे लोग होते हैं जो दीपावली के संदेश को समझ कर उसे अपने आचरण में लाते हैं। अगर आपने गौर किया हो तो दिया खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों को रोशनी देता है। वह तो सिर्फ अपने लिए जलता है उसका प्रकाश जहां तक पहुंचता है, वह उस स्थान रोशन हो जाता है।

दीपावली का यह दिया मनुष्य को यह संदेश देता है कि हमें न सिर्फ स्वयं के हित के लिए सोचना चाहिए बल्कि एक दिया बनकर किसी के अंधकारमय जीवन में प्रकाश की एक किरण बनना चाहिए जिससे उसका जीवन संवर सके! अक्सर मनुष्य खुद के लाभ की ही उम्र भर सोचता रहता है परंतु एक दिया हमें यह संदेश देता है खुद के लिए ही नहीं बल्कि जरा दूसरों के लिए भी जी कर देखें। अगर हम भगवान श्रीराम के जीवन को देखें तो इस महापुरुष का जीवन हमें हमारे अंदर मौजूद लालसा, काम, क्रोध की भावना को त्याग कर अपने कर्तव्य के पथ पर चलने का संदेश देता है।

भगवान श्री राम एक कर्तव्यनिष्ठ पुरुष थे! जिन्होंने अपने पिता अपने कुल के लिए अपने जीवन में आने वाली अनेक बाधाओं को मुस्कुराते हुए पार किया। प्रभु श्रीराम के व्यक्तित्व में हमें संतुलन देखने को मिलता है। जीवन में अनेक बार ऐसी स्थिति आती है, जहां पर सामान्य व्यक्ति अपने धैर्य की सीमा को खो देता है। लेकिन प्रभु श्रीराम ने अपने जीवन में अनेक विपत्तियां झेली, परंतु कभी भी अपनी परिस्थितियों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। और अपने कर्तव्य पथ पर चलकर उन्होंने जिस तरह अपना जीवन जिया अगर उनके व्यक्तित्व को एक प्रतिशत भी कोई व्यक्ति अपने जीवन में ग्रहण कर लें,  तो जीवन संवर जाएगा।

एक बात और उनके जीवन से सीखी जा सकती है “न्याय के लिए कानून पालन अत्यंत आवश्यक है” और उनके जीवन के इसी सिद्धांत ने उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनाया उन्होंने हमेशा मर्यादा में रहकर न्याय पाया। लेकिन अक्सर हम इंसान न्याय को पाने के लिए कानून को तोड़ने में भी नहीं झिझकते! वही प्रभु श्री राम ने जीवन में अनेक संघर्ष सहने के बावजूद भी संयमित रहकर सभी नियमों का पालन किया इसलिए आज वे हमारे लिए आदर्श हैं।

भगवान श्री राम वचन के पक्की ते, उनके मुख से निकली हुई बात मानो पत्थर की लकीर थी अतः इस दीपावली अगर कुछ सीखना ही है तो प्रभु श्री राम के इन गुणों को हमें सीखना चाहिए। जो व्यक्ति अपनी जिंदगी में सफल होना चाहता है अगर वह भगवान श्री राम के जीवन को गौर से देखें, समझे और उनके द्वारा कही गई बातों को अपने जीवन में अपनाएं तो उसका बेड़ा पार होना तय है।

इसलिए आज हम सभी श्रद्धा भाव से भगवान श्रीराम को पूछते हैं। अगर आपने रामायण देखी होगी तो रामायण की प्रत्येक घटना तथा पात्र से आप अपने जीवन में काफी कुछ सीख सकते हैं! और असल में आपके जीवन में दीपावली का पर्व उस दिन खुशियां & प्रकाश लेकर आएगा।जब आप इस त्योहार का असल महत्व और इस त्यौहार से मिली सीख अपने जीवन में उतारेंगे।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको दीपावली क्वोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा और short & long diwali quotes, diwali motivational quotes, shubh deepawali quotes, thoughts on diwali in hindi and best latest Diwali Quotes In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको 101+ Diwali Quotes In Hindi | Diwali Wishes In Hindi 2022! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here