दोस्तों अगर आप डीपी स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Whatsapp DP Status In Hindi, Love DP Status In Hindi, FB DP Status In Hindi, Sad DP Status In Hindi, Sad DP Status In Hindi, DP Status In Hindi! share करने वाले हैं।
हम सभी सोशल मीडिया पर समय गुज़ारते हैं। सोशल मीडिया में आप ने लोगों की प्रोफाइल चेक करते समय DP को लगे जरूर देखा होगा। आज के समय में लोगों से बात करने और नए लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर चैटिंग की जाती है। समय को बचाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर शार्ट फॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। जैसे गुड मॉर्निंग को लोग GM लिखते हैं।
इन्हीं शार्ट फॉर्म के बीच आती है DP. डीपी का फुल फॉर्म डिस्प्ले पिक्चर होता है और इसे आप अपने सोशल मीडिया खाते पर लगा सकते हैं। अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर DP का साइज़ अलग अलग होता है।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
DP Status
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे, लेकिन
खुद_मिलोगे तो वादा_रहा, मुस्कुरा कर जाओगे…!!
साँसों में मेरी नज़दीकियों का इत्र घोल दे …
मैं ही क्यों इश्क़ ज़ाहिर करूँ ….
तू भी कभी बोल दे.|
हर फैसले होते नहीं, सिक्के उछाल कर..
यह दिल के मामले है.. जरा संभल कर!!
हम दुनिया से अलग नहीं हमारी दुनिया ही अलग है .|
जिस स्कूल में तुम पढ़ते हो
वहां के हम Principal रह चुके हैं!
आज_तक ऐसा माँय का लाल पैदा नहीं हुआ,
जो मुझे Challenge करे ओर मुझसे जीत_जाएँ ..!!
DP Status In Hindi
ढूँढ़ते क्या हो खुद को मेरी आँखों में ….
दिल में उतर कर देखो बसेरा है तुम्हारा.|
इक महेबूब लापरवाह इक महोबत
बेपनाह दोनो काफी हे सूकून बरबाद करने को!!
समन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से
खामोश और अंदर से तूफान.|
मेरा Attitude भगवान् का दिया तोहफा है…
कोई मुझसे ये छीन नहीं सकता.|
अगर #चुराना है तो किसी की #किडनी चुराओ…
#दिल का क्या #आचार_डालोगे..!!
Sad DP Status In Hindi
आपके मिलने से पहले ये मालूम ना था
की ऐसी दीवानगी भी हो सकती है किसी के लिए.|
तज़ुर्बा है मेरा…. मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने …..पाँव फिसलते देखे हैं…!
कोरोना के डर से इतनी भी दूरी न बनाये,
की आपका बाबू किसी और के काबू में आजाये.|
एक Bad attitude flat tire की तरह है…
अगर तुम इसे बदलोगे नहीं तो तुम कभी कहीं जा नहीं पाओगे!
किसी #दवा से आराम नहीं था हमें,
आपकी #मुस्कराहट वो काम कर गई…!!
FB DP Status In Hindi
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए…
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए..|
ना सलाम याद रखना ना पैगाम याद रखना।
छोटी सी तमन्ना है ऐ दोस्त मेरा नाम याद रखना।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं.|
No…No… मेरा Attitude गड़बड़ नहीं है…
मेरी personality ही ऐसी है जो तुम handle नहीं कर पाओगे!
#तोहमतो का #बाज़ार _बड़ा चलने #लगा है…
#आदमी को _आदमी अब खलने लगा हैं.||
Love DP Status In Hindi
अच्छा लगता है जब कोइ छिपकली
और कॉकरोच से डरने वाली आपके लिए
पूरी दुनिया से लड़ जाए.|
दुश्मन बनाने के लिए ज़रूरी नही लड़ा जाए!
आप थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो ख़ैरात में मिलेंगे .|
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके.|
मेरी सफलता ही मेरे दुश्मनों के मुंह पर
सबसे बड़ा तमाचा होगा.|
रुतबा तो #खामोशियो का होता है _साहिब..
#अल्फाजो का क्या है वो तो #मुकर जाते है हालत _देख कर…!!
बड़ी ही खूबसूरत शाम थी,
वो तेरे साथ की …..
अब तक “खुशबू” नही गई,
मेरी कलाई से …. तेरे हाथ की..|
पलटकर जवाब देना गलत बात है
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते है।
Whatsapp DP Status In Hindi
मस्त रेहता हूं अपनी मस्ती मैं,
जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं .|
मेरा attitude लोगों को बिना मुंह खोले
ये बताने का तरीका है कि मैं कौन हूँ!
आग लगा देंगे उस #बस्ती को…
जो #पहचान न पाए _हमारी #हस्ती को…!
आँख खुलते ही याद आ जाता है तुम्हारा चेहरा ,
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल की होती है.|
सदैव अपनी छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करें
क्योंकि मनुष्य पहाड़ों से नहीं बल्कि छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है…!!!
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे
जोर से नही..दुश्मन के शोर से पता चलता है.|
मत #समझ की तेरे #काबिल नहीं _हम,
#तड़प रहे है वो _आज भी जिन्हें #हासिल नहीं हम…!
पहला प्यार बहुत ख़ास होता है,
पर बहुत कम लोगों के पास होता है.|
“इश्क” का धंधा ही बंघ कर दिया साहेब।….
मुनाफे में “जेब” जले.. और घाटे में “दिल”..
शेर खुद अपनी ताकत से राजा केहलाता है;
जंगल मे चुनाव नही होते.|
अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह हे ,
जिसके बगेर रानी और बादशाह भी अधूरे हे.|
हमारा _अंदाजो कोई ना लगाये तो ही #ठीक रहेगा..
क्युकी #अंदाज़ा तो #बारिश का _लगाया जाता है.. #तूफान का नहीं…!!
सरल भाषा में कहा जाए तो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, हाइक, स्नैपचैट आदि) पर हम प्रोफ़ाइल पिक्चर लगाते हैं उसे DP कहते हैं। हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर DP को लगाया जाता है। एक DP हमारी प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल लुक देती है जिस से अनजान लोग जल्दी ही पहचान लेते हैं कि ये प्रोफाइल किसकी है। इससे आप की सोशल मीडिया पर एक अलग Identity बन जाती है और प्रोफाइल की इंगेजमेंट बढ़ने में भी मदद मिलती है।
ओरिजिनल DP लगाने के लिए अगर आप पूरी तरह तैयार नहीं हैं तो आप गूगल या कोई और सर्च इंजन पर अपनी पसंदीदा DP को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपनी DP पर लगा सकते हैं। आप चाहें तो अपने मनपसंद सेलिब्रिटी की फ़ोटो डाउनलोड कर भी उसे अपनी DP पर लगा सकते हैं। अगर आप अपनी ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो अपनी DP को कई महीनों के बाद बदलें। ऐसा नहीं है कि हर रोज़ नई DP अपलोड करदी। इससे लोग आप की प्रोफाइल को पहचान नहीं पाते और आप की प्रोफाइल की इंगेजमेंट और फॉलोवर्स बढ़ नहीं पाते।
अगर आप एक ही DP रखते हैं तो लोग आप की DP को देखकर ही समझ जाते हैं कि ये उस व्यक्ति की प्रोफाइल है और आप के नाम से ही जान जाएंगे कि इसकी DP ये है। इसलिए अपनी DP को कुछ महीनों बाद बदलें और हो सके तो एक साल बाद बदलें।
DP को खाते में इसलिए लगाया जाता है ताकि जो भी लोग हमारी प्रोफाइल पर आएंगे, वो आसानी से पहचान सकें कि ये व्यक्ति कौन है और क्या इसे हम जानते हैं। कभी भी आप अपनी प्रोफाइल में DP को बदल सकते हैं। चलिये अब कुछ टिप्स जान लेते हैं जिस से आप की DP बेहतर बन सकती है।
1. असली फ़ोटो लगाएं।
कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट से कोई भी फ़ोटो डाउनलोड कर लेते हैं और अपने खाते पर DP के तौर पर लगा लेते हैं। लेकिन फेक DP वाले लोगों से लोग जल्दी बात करना पसंद नहीं करते और आप पर विश्वास भी नहीं कर पाते। इसलिए बेहतर है कि अपनी असली फ़ोटो को ही DP के लिए अपलोड करें। असली फ़ोटो न लगाने से लोग ये समझते हैं कि आप उन्हें धोखा देंगे।
2. खुद को फ्रेम करें।
अगर आप ने अपने सोशल मीडिया खाते पर एक अच्छी DP लगानी है तो अपने आप को सही ढंग से फ्रेम करें। यानिकि अगर आप फ़ोटो खिंचा रहे हैं तो न तो ज़्यादा आगे आकर फ़ोटो खिचाएँ और न ही ज़्यादा दूर। सेंटर में रह कर एक अच्छा सा पोज़ दे कर फ़ोटो खिचाएँ जिस से आप की DP और भी बेहतर बन सके। हो सके तो एक अच्छी सी जगह ढूंढें और एक अच्छा सा पोज़ दें।
3. सिंपल बैकग्राउंड का उपयोग करें।
अगर आप अपनी फोटो को अच्छी बनाना चाहते हैं तो अपनी DP में एक सिंपल बैकग्राउंड का इस्तेमाल जरूर करें। आप अगर एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर का प्रबंध नहीं कर सकते हैं तो ये आईडिया आप के लिए सबसे बेस्ट है। ज़्यादा चमक वाला बैकग्राउंड इस्तेमाल करने पर आप की फ़ोटो अच्छी नहीं दिखेगी इसलिए बेहतर है कि एक सिंपल बैकग्राउंड का उपयोग ही करें। गूगल से भी आप सिंपल बैकग्राउंड डाउनलोड कर सकते हैं और एडिटिंग के ज़रिए अपनी अपनी फोटो पर लगा सकते हैं।
4. किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से फ़ोटो खिंचवाएं।
आप अगर अपने दोस्तों या सोशल मीडिया के नए दोस्तों को प्रभावित करना चाहते हैं तो किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से फ़ोटो खिंचवाएं और अपनी DP पर लगाएं। बहुत सारे लोग किराए पर DSLR भी देते हैं एक या दो दिन के लिए। अगर आप के दोस्त को DSLR से फ़ोटो खींचनी आती है तो आप किराए पर DSLR ले सकते हैं और अपने दोस्त से फ़ोटो खिंचवा सकते हैं। अपने नजदीकी ही आप कोई ऐसे व्यक्ति के बारे में पता लगाएं जो DSLR किराए पर देता हो।
5. जल्दी मत करें।
किसी ने सही ही कहा है कि जल्दी का काम, शैतान का होता है। अपने सोशल मीडिया के खाते की DP के लिए फ़ोटो लेते समय जल्दी मत करें। क्योंकि जल्दी में आप की फ़ोटो अच्छी नहीं आ पाती और आप लोगों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे। एक बाद याद रखें कि सोशल मीडिया हमारे जीवन का हिस्सा है, सोशल मीडिया ही हमारा जीवन नहीं है। हड़बड़ाहट में हमारा कोई भी काम बिगड़ सकता है।
6. कॉन्फिडेंट रहें।
किसी भी व्यक्ति की वैल्यू उसका कॉन्फिडेंस दर्शाता है। इसलिए DP के लिए फ़ोटो लेते समय अपने चेहरे पर कॉन्फिडेंस लाएं और रिलैक्स रहें। फेस पर अच्छी सी स्माइल लाएं। कॉन्फिडेंस में रह कर ही आप सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। ये मत सोचें कि लोग क्या कहेंगे, बस कॉन्फिडेंट लुक के साथ अपनी DP के लिए फ़ोटो खिंचवाएं।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह DP Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Whatsapp DP Status In Hindi, Love DP Status In Hindi, FB DP Status In Hindi, Sad DP Status In Hindi, Sad DP Status In Hindi, DP Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको [TOP] Whatsapp DP Status | DP Status for FB, Whatsapp Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।