Best Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi


Best Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi! दिवाली उत्सव हिंदू धर्म का एक बहुत ही पवित्र उत्सव है, भारतवर्ष में दिवाली के उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली को आतिशबाजी और पटाखे का उत्सव भी कहा जाता है। छोटे-छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी इस पवित्र दीपावली के त्यौहार पर नया कपड़े पहनते हैं, स्वादिष्ट पकवान खाते हैं, और साथ ही में इस दिन सभी लोग आपस में मिलकर बहुत ही धूमधाम के साथ पटाखे भी फोड़ते हैं, जिस कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है।

हर साल दीपावली के उत्सव पर पर्यावरण बहुत तेजी से प्रदूषित होता जा रहा है, क्योंकि दिवाली के उत्सव पर हम जो पटाखे फोड़ते हैं, उनमें बहुत ही ज्यादा मात्रा में हानिकारक गैस रहता है जो वायु में मिलकर वायु को प्रदूषित करता है, जिस कारण कई सारी बीमारियां भी फैल सकता है, हम सभी को इस दिवाली के दिन एकत्रित होकर Eco Friendly Diwali मनाना चाहिए, जहां पर हम में से कोई भी इस दिन पटाखे नहीं जलाएंगे।

यदि हम चाहें तो सभी मिलकर एक साथ दिवाली के दिन बिना पटाखे जलाए पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोक भी सकते हैं। ठीक जैसे दिया और मोमबत्ती से दिवाली के दिन घर को सजाया जाता है, ठीक वैसे ही हम शांत रहकर आनंद करके भी दिवाली के उत्सव को मना सकते हैं।

दिवाली के दिन जब हम हानिकारक पटाखे फोड़ते हैं, तब इसके कारण कई सारे जानवरों का मृत्यु भी हो जाता है, जिस वजह से हमें सुरक्षित दिवाली ही मनाना चाहिए। तो चलिए देखते हैं कुछ Best Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi!

Pollution Free Eco-Friendly Diwali Slogans In Hindi

ऐसे कई अवसर आते हैं, जब आप सभी को विद्यालय या फिर कॉलेज में Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi पर नारे लिखने होते हैं। यदि किसी कारण आप Eco Friendly Diwali पर नारे लिखना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आए हैं, क्योंकि इस पोस्ट पर हमने Eco Friendly Diwali पर कुछ आकर से स्लोगन लिखा है, जिसका इस्तेमाल आप नारे लिखने वक्त कर सकते हैं।

दिवाली पर पटाखे न जलाएं, प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं।

सभी मिलकर एक साथ प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं पर्यावरण को सुंदर बनाएं।

हम सभी को एक साथ जोड़ना है, पटाखे नहीं जलाना है, इस साल केवल इको फ्रेंडली दिवाली मनाना है।

दिवाली के उत्सव में पटाखे के कारण केवल हानिकारक गैस ही वायु को प्रदूषण नहीं करता है बल्कि पटाखे के बहुत गतिशील आवाज के कारण ध्वनि प्रदूषण भी होता है, जिस कारण बड़े बुजुर्ग को काफी दिक्कत होता है। कई बार बहुत ज्यादा मात्रा में आतिशबाजी करने के कारण, बहुत सारे लोगों का तबीयत भी खराब हो जाता है। हम सभी को दिवाली के दिन पटाखे नहीं जलाने चाहिए बल्कि इको फ्रेंडली दिवाली मनाना चाहिए इससे पर्यावरण भी ठीक रहेगा।

इस दिवाली बिना फटाके के मनाओ पृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाओ।

हम सभी का एक ही नारा, इस दिवाली के उत्सव पर पटाखे ना जलाना।

आओ सभी मिलकर पर्यावरण को बचाए, दिवाली के दिन हानिकारक पटाखे ना जलाएं।

इस दिवाली सभी के साथ दिवाली का जश्न मनाए, पटाखे को ना जलाएं।

पवित्र दिवाली के उत्सव को अपनों के साथ द मनाए, ना कि हानिकारक पटाखे के साथ।

जब पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी दिवाली धूमधाम से मनाया जाएगा, इस कारण पटाखे ना जलाएं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं।

दिवाली के दिन पटाखों के आतिशबाजी से अच्छा है, खुशियों की आतिशबाजी करें।

दिवाली के उत्सव को जोर-शोर से मनाओ, हानिकारक पटाखे पर पाबंदी लगाओ।

पटाखे के कारण होता है वायु और आवाज प्रदूषण, तो इस कारण हमें है इको फ्रेंडली दिवाली मनाना।

पटाखे के कारण हो सकता है कई सारे बीमारियां इस कारण हमें पटाखे का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।

सभी मिलकर दिवाली को खुशियां के साथ मनाओ, पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाओ।

दिवाली के दिन भोजन का लुफ्त उठाओ, पटाखों से दूर रहो।

पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करना है, तो दिवाली के दिन पटाखे का इस्तेमाल बंद करना है।

इको फ्रेंडली है दिवाली का उत्सव मनाना, पटाखों को हमेशा के लिए बाय-बाय कहना।

इस दिवाली के उत्सव में पटाखे फोड़ने के जगह एक पेड़ लगाओ, इस पवित्र दिवाली के उत्सव को खास बनाओ।

दिवाली के दिन पर्यावरण को ना भूलें, इस दिवाली इको फ्रेंडली दिवाली मनाएं।

दीप और दिया के साथ दिवाली का उत्सव मनाए, हानिकारक पटाखे का इस्तेमाल हमेशा के लिए बंद करें।

यदि आप ECO Friendly Diwali पर Slogans ढूंढ रहे थे, तब उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट पर आपको आपका उत्तर मिल गया होगा। इस ब्लॉग पोस्ट पर हमने जितने भी स्लोगन लिखा है, उसका इस्तेमाल आप Eco Friendly Diwali Slogans Hindi पर नारे लिखने वक्त कर सकते हैं।

अगर आप सभी के मन में Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो फिर आप हमें बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके पूछ सकते हैं। यदि आपको इको फ्रेंडली दिवाली पर ब्लॉग पोस्ट पसंद आया है, तब आप हमारे ब्लॉग के और स्लोगन से संबंधित पोस्ट को पढ़ सकते।

उम्मीद है की आपको Best Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here