दोस्तों अगर आप ईद मुबारक़ स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Eid Mubarak Message In Hindi, Mubarak Eid Mubarak Status, Eid Ul Adha Mubarak Status, Eid Mubarak Status In Hindi! share करने वाले हैं।
तो चलिए अब पहेले कुछ Best 101+ Eid Mubarak Status In Hindi [Eid Mubarak Status] देख लेते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Eid Mubarak Status
ईद ख़ुशियों का दिन सही लेकिनइक उदासी भी साथ लाती हैज़ख़्म उभरते हैं जाने कब कब केजाने किस किस की याद आती है.|
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता.|
रात को नया चाँद मुबारक,चाँद को चाँदनी मुबारक,फलक को सितारे मुबारक,सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.|
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको;धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.ईद मुबारक़!
देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर। ईद मुबारक।साहिब-ए-अक़ल हो आप,
एक मसला तो बताओं,
मैंने रुख-ए-यार नहीं देखा क्या
मेरी ईद हो गई ?? ईद मुबारक।
चुपके से छू जाए चांद की रोशनी
आपको और धीरे से यह हवाएं कुछ कह जाए आपको,
जो चाहते हो दिल से मांग लो खुदा से
क्योंकि हमारी दुआ है इस ईद मिल जाए वह आपको.|जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना
हो और आपकी हर दिन ईद से कम ना हो.|
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं.|
Eid Mubarak Status In Hindi
जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की
नज़रें ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही.|
किसी विसाल की आहट, किसी उम्मीद का दिन
फ़िज़ा में घुलते हुए नग़मा ऐ सईद का दिन
अब इस से बढ़ के मुबारक भी वक़्त क्या होगा
तुम्हारी याद का मौसम है और ईद का दिन .|ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा
कि तिरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं.|
रमजान में ना मिल सके;
ईद में नज़रें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारकदीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक!
ना हाथ दिया, न गले मिले, ना कुछ बात हुई,
“अब तुम ही बताओ ऐ साजन ये क़यामत हुई के ईद हुई।
ईद मुबारक।
Eid Ul Adha Mubarak Status
मेरी तमन्ना तो ना थी तेरे बगैर ईद मनाने की,
मगर, मजबूर को मजबूरियां,
मजबूर कर देती है। ईद मुबारक।
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे.|कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना। Eid Mubarak
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है.|महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है
हँसो कि हँसने हँसाने को ईद आई है.|
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक.|
Mubarak Eid Mubarak Status
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!
यूं तेरी चाहते संभाली हैं,
जैसे ईदी हो मेरे बचपन की। ईद मुबारक।हमने तुम्हें देखा ही नहीं तो क्या ईद मनाएं,
जिस ने तुम्हें देखा उसे ईद मुबारक।
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक.|देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर। ईद मुबारक।
मेरे यारों को ईद मुबारक हो
ग़म-गुसारो को ईद मुबारक हो
आशिक व माशूक़, रिंदों पर्सा
आज सबको को ईद मुबारक हो.|ज़माने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता ग़ालिब,
हमारा चाँद दिख जाए हमारी ईद हो जाये !!
ईद के दिन आओ करें यही वादा,
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी,
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
सभी लोगों को ईद मुबारक.|
Eid Mubarak Message In Hindi
ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक.|
ईद है क़त्ल मिरा अहल-ए-तमाशा के लिए
सब गले मिलने लगे जब कि वो जल्लाद आया.|वो सुब्ह-ए-ईद का मंज़र तिरे तसव्वुर में,
वो दिल में आ के अदा तेरे मुस्कुराने की !!
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे।
ईद मुबारक.|
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल
हो जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों । ईद मुबारक।ज़माने भर की ईदों से मुझे क्या मतलब,
मेरा चाँद मिल जाये, मेरी ईद हो जाये। ईद मुबारक।
कहीं है ईद की शादी, कहीं मातम है मक़्तल में
कोई क़ातिल से मिलता है, कोई बिस्मिल से मिलता है.|उठा दो दोस्तो इस दुश्मनी को महफ़िल से
शिकायतों के भुलाने को ईद आई है.|
ऐ चाँद तू किस मजहब का है
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा है.|वादों ही पे हर रोज़ मेरी जान न टालो
है ईद का दिन अब तो गले हमको लगा लो.|
जब Eid का त्योहार आता है तो रौनकें बढ़ने लगती हैं और बाज़ार सजने लगते हैं। कुछ दिन पहले से ही मुसलमान भाईचारे के लोग अपने घरों से निकलते हैं और ईद की शॉपिंग शुरू कर देते हैं और ईद की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। बाज़ार सजने लगते हैं और बाज़ारों में भीड़ हो जाती है। मिठाइयों और खिलोने की दुकान वाले अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दुनिया में पहली ईद 624ई को मनाई गई थी।
कई शहरों में ईद के मेले भी लगते हैं जहां पर बच्चे और बूढ़े सज धज कर घूमने जाते हैं। सभी लोग वहां पर जाते हैं और एन्जॉय करते हैं। सभी दोस्त एक दूसरे से मिलते हैं और घूमने जाते हैं। Eid का त्योहार पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से मनाया जाता है। रमज़ान के महीने रोज़े रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। मुस्लिम लोग अल्लाह को राज़ी करने के लिए रोज़े रखते हैं जिसमें सुबह से सूरज ढलने तक कुछ नहीं खाया और पिया जाता।
रोज़ा रखने से हमें ये भी पता चलता है कि किस तरह गरीब लोग बिना कुछ खाये पिये मजबूरी में अपना समय गुज़ारते हैं और इस से हमारे मन में गरीब लोगो के प्रति ऐसी भावना पैदा होती है जिस से हम उनके दर्द समझ सकें और उनकी मदद कर सकें। रमज़ान के इस महीने में लोग एक दूसरे की मदद करते हैं और अपने पड़ोसी या आस पास के लोगो को आर्थिक या कोई भी रूप से कमी नहीं आने देते। लोग गरीबों को ज़कात देते हैं। इस पूरे महीने में रोज़े रखने के बाद आखरी रोज़े की शाम को लोग चांद देखते हैं। अगर 29वें रोज़े चांद नहीं दिखता तो 30वें रोज़े चांद देखा जाता है। चांद देखने के बाद ही Eid का त्योहार मनाया जाता है।
अगले दिन लोग सुबह उठते हैं और अच्छे कपड़े पहन कर ईदगाह में लोग ईद की नमाज़ अदा करने जाते हैं। ईद की नमाज़ के बाद लोग एक दूसरे को गले मिलते हैं और एक दूसरे को Eid Mubarak कहते हैं। ईद के दिन सेवईयां और खीर को खाया जाता है। लोग अपने रिश्तेदारों को ईद की बधाईयां देने एक दूसरे के घर जाते हैं। बच्चे अपने बड़ों से ईदी के रूप में तोहफे लेते हैं और खीर खाते हैं।
ईद का त्योहार साल में दो बार आता है। पहले रमज़ान के महीने के बाद जिसे ईद उल फित्र कहा जाता है और दूसरी इस ईद के तकरीबन ढाई महीनों के बाद जिसे ईद उल अज़हा कहा जाता है। ईद उल फित्र के बारे में हम बता चुके हैं और ईद उल अज़हा में लोग जानवर की कुर्बानी देते हैं। इस ईद को सबसे ज़्यादा बिरयानी खाई जाती है और बड़े चाह से लोग ईद की नमाज़ पढ़ते हैं।
इसलिए Eid का मुस्लिम समाज में बहुत बड़ा महत्व है। सभी लोग इसे बढ़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। ईद की खुशियां चारों तरफ फैल जाती हैं। लोग एक दूसरे को मिलते हैं और खूब मज़े करते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Eid Mubarak Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Eid Mubarak Message In Hindi, Mubarak Eid Mubarak Status, Eid Ul Adha Mubarak Status, Eid Mubarak Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 101+ Eid Mubarak Status In Hindi [Eid Mubarak Status] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।