101+ Emotional Quotes In Hindi [इमोशनल कोट्स हिंदी में]


दोस्तों अगर आप इमोशनल क्वोट्स तलाश रहे हो तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफुल होने वाल है, क्यूकी आज इस पोस्ट में हम आपके लिए 101+ Emotional Quotes In Hindi [इमोशनल कोट्स हिंदी में], love emotional quotes, sad emotional quotes, very heart touching sad quotes, emotional quotes on life, love and friends in hindi लाए है।

कई बार व्यक्ति की भावनाएं जब आहत हो जाती हैं तो वह भावुक हो जाता है और जीवन के इन्हीं भावुक पलों में वह जब अपनी बात किसी से कह नहीं पाता है तो वह इसके लिए Emotional Quotes शायरियों का इस्तेमाल करता है। अक्सर आपने WhatsApp, Facebook तथा अन्य सोशल platform पर कई तरह के इमोशनल कोट्स पढ़े होंगे। और उन Quotos को पढ़कर आपको कहीं ना कहीं यह लगता होगा इस बात का मेरे जीवन से संबंध है।

तो चलिए अब देखते है कुछ Best Emotional Quotes In Hindi के बारे में।

101+ Emotional Quotes In Hindi

Best Emotional Quotes In Hindi

रिश्ते का अंत किसी रिश्ते का अंत तब होता है,
जब एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है।

Emotional Quotes In Hindi

जब ज़िन्दगी की गाड़ी सही पटरी पर होती है तो सब साथ चलने को कहते हैं,
पर जब रास्ता खराब हो तो कोई साथ नहीं चलता।

Emotional Quotes In Hindi1

  हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे,
मगर ये भूल बैठे कि खुदा किसी एक का नहीं होता।

Emotional Quotes In Hindi2

      ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अक्सर होता हैं,
मुश्किल फैसला ही बेहतर होता हैं.|

Emotional Quotes In Hindi2

      इसक कोई क्यों करता है, इसे जान लेना जरूरी है,
इसके बिना कैसे जिए कोईबिन इसके ज़िन्दगी अधूरी है.||

Emotional Quotes In Hindi3

  वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं
तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है।

Emotional Quotes In Hindi4

  हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें।

Emotional Quotes In Hindi5

  बड़ी बात नहीं आज कल छोटो का बड़ों को आँख दिखाना
और बात-बात पर लोगों का अपनी औकाद दिखाना।

Emotional Quotes In Hindi6

जिसे कभी डर ही नहीं था मुझे खोने का,
उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे न होने का।

Emotional Quotes In Hindi7

ज़िन्दगी बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं मगर इनकी
कीमत का पता तब चलता हैं
जब ये कहीं खो जाती हैं.||

जब से वो मशहूर हो गये हैं, हमसे कुछ दूर हो गये हैं…
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिलतोड़ने वाली सेही होती हैं।

इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है…
जब हम खुद को जीने लगते है ||

  जो आप पर आँखे मूँद करके विश्वास करता हो, 
ऐसे लोगो को कभी धोखा न दे क्योकि ऐसे लोग किस्मत वालो से ही मिलते हैं.||

मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारो मिल जायेंगे,
मगर जो जिन्दा है उसे समझने वाला कोई नहीं मिलेगा।

  अगर दुआ कबूल न हो तो लोग भगवान भी बदल देते हैं.||

  जब बच्चे थे तब अधूरे एहसास,
टूटे सपने, अधूरे होमवर्क और
टूटे खिलौने सब अच्छे लगते थे.||

Love Emotional Quotes In Hindi

Love Emotional Quotes In Hindi

  टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपने जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं
इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो।

Love Emotional Quotes In Hindi1

ज़िंदगी तो कब की ख़त्म हो चुकी है,
अब तो सांसों का इलाज करते हैं और
वो इस पर भी एतराज़ करते है।

Love Emotional Quotes In Hindi2

कभी कभी आपको लोगों से दूर जाना पड़ता है,
बस ये जान ने के लिए कौन अपना है कौन पराया।

Love Emotional Quotes In Hindi3

अगर आप किसी लड़की को हसाते हो तो इसका मतलब वो आपको पसंद करती है,
अगर आप किसी लड़की को रुला दो तो इसका मतलब वो आपसे प्यार करती है।

Love Emotional Quotes In Hindi4

जिस से भी हम गले मिले हमे उस से ही गिले मिले।

Love Emotional Quotes In Hindi5

दिल 💗 से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते।

Love Emotional Quotes In Hindi6

जहर तो मैं पी गया लेकिन तकलीफ लोगो को तब हुई जब मैं जी गया।

Sad Emotional Quotes In Hindi

Sad Emotional Quotes In Hindi

वो याद करगे जिस दिन मेरी मोहब्बत कोरोयेगा बोहुत फिर से मेरा होने के लिए||

Sad Emotional Quotes In Hindi1

सफ़ल होने की तमन्ना मुझ में भी है,
मगर गलत रास्तों से होकर जाऊं, इतनी भी जल्दी नहीं है.||

Sad Emotional Quotes In Hindi2

  ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है,
मेरे दिल की तरह तुझे भी बदल देते है
यह लोग तोड़ने के बाद।”||

Sad Emotional Quotes In Hindi4

उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।

Sad Emotional Quotes In Hindi5

  जब आप अपनी कहानी किसी को सुनाओ और आपको रोना न
आए तो समझ जाना आपके जखम भर गए हैं।

  सिले सिलसिले से मिले पर जिस से मिले गलत मिले।

दुःख से पता नही क्यों लोग डरते हैं
जबकि जीवन का प्रारम्भ ही रोने से हुआ हैं.||

नींद चुराने वाले पूछते है सोते क्यों नहीं,
इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं..||

अहसास बदल जाता है वक्त के साथ और पता भी नही चलता है,
क्योंकि मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से जो होती हैं।

Emotional Quotes On Life In Hindi

Emotional Quotes On Life In Hindi

  परेशानियां लाखों आई पर जुबां ने कहा ढीट हूँ मैं,
पूछा जिसने भी हाल मेरा जुबां ने हस कर कहा ठीक हूँ मैं।

Emotional Quotes On Life In Hindi1

हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले।

Emotional Quotes On Life In Hindi2

    मैं नाटक नहीं करता, बस मैं अपने emotions को कण्ट्रोल नहीं कर पाता।

Emotional Quotes On Life In Hindi3

कभी किसी का दिल नही तोड़ना चाहिए क्योकि
दिल टूटने पर इंसान टूट जाता हैं या दिल पत्थर हो जाता हैं.

Emotional Quotes On Life In Hindi4

  दोस्ती खास लोगों से नहीं होती है,
जिनसे एक बार हो जाती है तो वही लोग सबसे खास बन जाते हैं.

यदि आपके मन में संतोष नहीं है तो दुनिया की
कोई  भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती है.

  जब से वो मशहूर हो गए हैं, हमसे कुछ दूर हो गए हैं
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिल तोड़ने वाली से ही होती है।

किसी के दूर जाने से उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है जितनी
तकलीफ तब होती है जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें।

जरूरी नहीं है कि इमोशनल कोट्स इंसान सिर्फ प्यार में धोखा खाने पर ही साझा करें। बल्कि इमोशनल कोट्स के माध्यम से इंसान अपने हालातों को बयां करता है। हम इंसान भावनाओं के कारण एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमारी जिंदगी में हम रोजाना जिन चीजों को देखते हैं महसूस करते हैं ऐसी ही हमारी भावनाएं भी बन जाती हैं। इंसान के खुश या दुख होने के पीछे इमोशंस काम करते हैं।

जिस व्यक्ति को अच्छी फीलिंग आती है, उसे लगता है यह दुनिया कितनी अच्छी है यहां कितने अच्छे लोग हैं। लेकिन जब इंसान के दिल को ठेस पहुंचती है उसे दर्द होता है तो उसे लगता है कि जिंदगी कितनी बेकार है। अतः यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारी भावनाएं ही हमारी आदतों को तय करती है और हमारी आदतें ही हमारे व्यक्तित्व का परिचय देती है।

एग्जांपल के लिए आपने अपने घर में ही या फिर कहीं किसी ऐसे इंसान को जरूर देखा होगा, जिसे छोटी सी बात पर गुस्सा आ जाता है और वे जल्दी भड़क जाते हैं लेकिन वही ऐसी ही परिस्थिति में कुछ ऐसे भी लोग देखेंगे जिन्हें काफी कुछ कहा जाता है इसके बावजूद भी वे बस सिर्फ मुस्कुरा कर शांत खड़े रहते हैं।

दोस्तों यह कुछ और नहीं बस भावनाओं का खेल है, जिस वजह से एक – दूसरे इंसान के बीच का फर्क हमें दिखाई देता है। इसलिए कहा जाता है जो इंसान अपनी भावनाओं पर काबू पा ले, उसे कोई नहीं हरा सकता फिर बात हो चाहे खेल के मैदान की या फिर जिंदगी के जंग की, लेकिन जो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पाते भावनाओं में बह जाते हैं।

तो दोस्तों यह थे कुछ top best and new Emotional Quotes In Hindi 2021! अब हम यहां आपके साथ कुछ आसान लेकिन Effective टिप्स शेयर कर रहे हैं जो आपकी भावनाओं को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

दिल की बात को डायरी पर लिखें।

कई बार ऐसा होता है अंदर ही अंदर हमारे मन में कुछ चल रहा होता है जिससे हम बेहद दुखी होते लेकिन हम यह नहीं जानते आखिर  इसके पीछे कारण क्या है? तो ऐसी स्थिति में आप एक डायरी उठाएं और आपके दिमाग में जो भी विचार चल रहे हैं, उनको कागज पर लिखना शुरू करें और यह भी लिखें कि कब किस विचार में आपके मन में कैसा रिएक्ट किया? ऐसे में आपको पता चल जाएगा आखिर आप किस बात से दुखी हैं।

भावनाओं में बहने से रुकें

अक्सर लोग उन चीज़ों को लेकर दु:खी रहते है, जिन पर उनका नियंत्रण नहीं होता। मान लीजिए अगर आप बीती किसी याद की वजह से दुखी हो रहे हैं तो यह तो सिर्फ समय की बर्बादी है ना क्योंकि आप अतीत को नहीं बदल सकते हैं, ऐसे में आपको खुद को यह समझ ना होगा कि जिन चीजों में आपका कोई नियंत्रण नहीं है उन्हें स्वीकार करें। जिस दिन आप यह समझ लेंगे आपके जीवन की आधे दुख तो ऐसे ही खत्म हो जाएंगे।

नजर अंदाज करने की आदत डालें।

कई बार हमारे सामने सिचुएशन कुछ इस तरह होती है जहां पर हमारे बोलने या फिर कोई एक्शन लेने से चीजें बिगड़ने की संभावना होती है, तो इससे पहले कि आप कुछ बोले या  कोई बात बिगड़े जिससे आप तनाव में आए। आप ऐसे समय में तुरंत वहां से निकल जाएं और कहीं Walk पर चले जाएं, जहां आपका मन शांत हो सके। महज इतना कर लेने से आप देखेंगे ना तो आपकी वजह से कोई बात बिगड़ेगी और ना ही आपके पास Stress आएगा।

मेडिटेशन करें

ध्यान करके, अपने दिमाग को शांत रखकर अपनी भावनाओं को काबू में किया जा सकता है। और यह समझा जा सकता है कि कब किस समय आप को React करना है। मेडिटेशन एक ऐसा हथियार है जिसकी अगर आप आदत बना ले तो आप अपनी इंद्रियों को वश में करना शुरू कर पाएंगे।

यकीन मानिए जब आप मेडिटेशन करना स्टार्ट करेंगे आपको अपने इमोशंस में आने वाले फर्क खुद दिखाई देंगे। तो रोजाना कुछ समय के लिए ध्यान जरूर करें।

अपने दर्द तकलीफ को बांटें।

अक्सर अंदर ही अंदर घुटते रहने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि हम अपने दिल की बात किसी के साथ शेयर नहीं करते। लेकिन यकीन मानिए आप अपने किसी करीबी से अपनी जब दुख तकलीफ शेयर करते हैं तो आपको बड़ी राहत मिलती है क्योंकि कहा जाता है दुख बांटने से ही कम होता है।

लंबी सांस लें

इसके अलावा अगर आपको जब भी लगे मेरे Emotions मुझ पर हावी हो रहे हैं,  कंट्रोल में नहीं आ रहे है तो ऐसी स्थिति में खुद को होश में लाने का सबसे बढ़िया तरीका यह है की आप लंबी लंबी सांस लें।

इंसान किस चीज से डर जाता है तो उसकी धड़कनें काफी तेज चलने लगती है। ऐसा कभी आपके साथ हो तो आप कंफर्टेबल अवस्था में बैठे और 1,2, 3, 4 10 लंबी लंबी सांस लें, आप पहले की अवस्था में आ जाएंगे।

तो दोस्तों यह थे कुछ टिप्स जो आपको मदद करेंगे अपने इमोशंस को कंट्रोल में करने की माना जाता है बुद्धिमान व्यक्ति वही है जो अपनी इंद्रियों को वश में रख सकें, जो व्यक्ति सिर्फ अपनी इंद्रियों के सुख साधनों में ध्यान रखता है उसके लिए मन को कंट्रोल करना काफी कठिन हो जाता है।

उम्मीद है की आपको Emotional Quotes In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और 101+ Emotional Quotes In Hindi [इमोशनल कोट्स हिंदी में], love emotional quotes, sad emotional quotes, very heart touching sad quotes, emotional quotes on life, love and friends in hindi से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको 101+ Emotional Quotes In Hindi [इमोशनल कोट्स हिंदी में] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here