300+ Emotional Status in Hindi [इमोशनल स्टेटस]


दोस्तों अगर आप भी इमोशनल स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ emotional status in hindi, emotional status in punjabi, emotional status about life, heart touching Emotional Status! share करने वाले हैं।

कहते हैं हमारे Mood का दूसरा नाम है हमारी भावनाएं! भावनाओं की वजह से ही इंसान एक दूसरे से जुड़ा रहता और कई बार इन्हीं की वजह से टूट भी जाता है और दुखी होने की स्थिति में Emotional Status शेयर करता है। इंसान को जब असीम दुख पहुंचता है और वह अपने दुख को किसी के साथ शेयर नहीं कर पाता तो ऐसी स्थिति में उसके लिए जीवन जीना काफी कठिन हो जाता है.

तो चलिए अब देखते है कुछ best Emotional Status in Hindi for WhatsApp and Facebook! के बारे में।

Emotional Status

attitude status in hindi

लफ़्ज़ों में इतना ज़हर कहां से लाते हो,
मुझे लगता है तुम सांप खाते!!

attitude status in hindi1

मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो
दोस्तों, कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा कर के धोखा खाया है।

attitude status in hindi2

बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।

attitude status in hindi3

मैं तुम्हारा इलाज था और तुम मेरी बीमारी थे।
मैं तुम्हें बचाता रहा और तुम मुझे मारते रहे.|

attitude status in hindi4

आज एक चेहरे को मुस्कुराते देखा तो याद
आया की ऐसे ही एक चेहरे ने बर्बाद किया है मुझे.|

attitude status in hindi5

मैं ड्रामेबाज नहीं हूं। मैं सिर्फ
अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पाता हूं।

attitude status in hindi6

अगर फुर्सत के लम्हों में तुम मुझे याद करते हो,
तो अब मत करना, क्यों कि
मैं तन्हा जरूर हुँ, मगर फ़िज़ूल बिल्कुल नहीं!!

Heart Touching Emotional Status

motivational status in hindi

पता है जो हमें खुद online आने के लिए 10 बार call किया करते थे,
आज खुद हमे online देखकर offline होजाया करते हैं।

motivational status in hindi1

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।

motivational status in hindi2

कुछ दिन तो ऐसे होते हैं जब सब कुछ गलत ही लगता है
और कुछ भी सही नहीं लगता..|

motivational status in hindi3

एक बात बोलूं जब लोगों को पता चल जाता है
ना की हम उनके बिना नहीं रह सकते
तो वो इस बात का फ़ायदा उठाने लगते हैं.|

motivational status in hindi4

जब आपको किसी बात से चोट लगती है तो उस बात से कुछ
सीखो और प्रेरणा लो, ना कि हार मानकर कर बैठ जाओ।

motivational status in hindi5

अब तो दिन में भी चेहरे धुंधले नजर आते हैं,
लगता है उजालों में अँधेरे की मिलावट है!!

motivational status in hindi6

आज एक चेहरे को मुस्कुराते देखा तो याद आया
की ऐसे ही एक चेहरे ने बर्बाद किया है मुझे।

Emotional Status About Life

heart touching sad status in hindi

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।

heart touching sad status in hindi1

कभी कभी ज़िन्दगी में ऐसा समय भी आता है
जब हमारे पास कहने को कुछ नहीं होता.|

heart touching sad status in hindi2

अगर Message, call नहीं देखा तो कोई बात नहीं
मगर देख कर Ignore कर देना reply ना देना ये अच्छी बात नहीं.|

heart touching sad status in hindi3

सपने उन सवालों के जवाब होते हैं जिन्हें हम अभी
तक नहीं समझ पाए हैं कि कैसे पूछा जाए!

heart touching sad status in hindi4

हम मोहब्बत मिजाज लोगो की
नफरते ला-इलाज होती है!!

heart touching sad status in hindi5

कुछ तो इसलिए भी मैं हर वक़्त Mobile अपने पास रखता हूँ
ताकि तेरा गलती से किया हुआ Call मुझसे Miss ना हो जाये।

Emotional Status In Punjabi

heart touching sad status in hindi6

रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।

emotional status about life

यह देखकर सच में दुःख होता है कि वास्तव में आपने
जिसपर भरोसा किया वो कभी अपने वादों पर खरे नहीं उतरे।

emotional status about life1

वक़्त ही नहीं रहा तुम्हारे पास अब हमारे लिए जान,
कभी वक़्त ही वक़्त था.. चलो कोई बात नहीं वक़्त वक़्त की बात है.|

emotional status about life2

जब आप अपनी गलती को पहचानते हैं तो आप अपनी
विफलताओं से लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं।

emotional status about life3

कुछ इस अदा से मिरे साथ बेवफ़ाई कर,
कि तेरे बाद मुझे कोई बेवफ़ा न लगे!!

emotional status about life4

मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क,
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह!!

emotional status about life5

एक बात बोलूं जब किसी मर्द को औरत को छोड़ना होता है
ना तो वो सबसे पहले उसके Character पर सवाल उठाता है।

emotional status about life6

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

Best Emotional Status In Hindi

very painful status in hindi

सबसे दुखद बात जो ज्यादातर लोगों के साथ होती है,
वह ऐसे किसी व्यक्ति से प्यार करना जो आपसे कभी किया करता था

very painful status in hindi1

आज वो मुझे छोड़कर खुश है.. जो
कभी अलग होने की बात पे गुस्सा करती थी.|

very painful status in hindi2

अगर आप किसी को बिना किसी कारण के छोड़ देते हैं
तो किसी बहाने के साथ वापस ना आएं।

very painful status in hindi3

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी!!

very painful status in hindi4

एक बात बोलूं – अगर खुश रहना चाहते हो
कभी किसी के लिए रोना नहीं चाहते तो
Please कभी किसी को अपनी आदत मत बनाना।
very painful status in hindi5

लोग कहते हैं अपने दिल को फॉलो करो,
पर अगर दिल के ही दो टुकड़े हो जाएँ तो कहाँ जाएँ.|

very painful status in hindi6

तुझसे मोहब्बत करना मैंने खेल नहीं समझा जो मैं हारा।
नहीं तो खेल तो हमने इतने खेले हैं कि कभी हारे ही नहीं।

emotional status in hindi two lines

कुछ चोटे तुझे भी आई होगी,
मेरे सपनो को ठोकर मारकर!!

emotional status in hindi two lines1

आँसू हमारे वो शब्द हैं,
जिन्हें समझाना सबसे मुश्किल है.|

emotional status in hindi two lines2

तुमसे प्यार की जंग इतनी इतनी अजीब थी।
अपना भी नहीं बनने दिया और ना ही किसी और का होने दिया।

emotional status in hindi two lines3

माना की बहुत खूबसूरत हुश्न है तुम्हारा,
लेकिन काश दिल भी होता तो और ही बात होती!!

emotional status in hindi two lines4

आपके emotions को केवल वही चीज़ें चोट पहुंचाती हैं
जिन्हें आप अपना समझते हैं.|

जब हमारी भावनाएं हमारे बस में नहीं होती तो हमारा खुद पर कंट्रोल नहीं रहा जाता। इसीलिए कहते हैं जिस पर बीतती है वही जानता है। जब हमारी भावनाएं हमारे बस में नहीं होती तो हमारा खुद पर कंट्रोल नहीं रहा जाता। इसीलिए कहते हैं जिस पर बीतती है वही जानता है।

दोस्तों कहने का तात्पर्य है इन भावनाओं के कारण इंसान खुश, उदास, क्रोधित होता है और उसके अंदर क्रोध, भय, ममता और वासना आती है। लेकिन जब इंसान की भावनाएं खुद पर हावी हो जाती हैं तो फिर जिंदगी को संतुलित करना आसान नहीं होता इसलिए अगर आप अभी दुखी महसूस कर रहे हैं।।

अपने दुख से निकलने के लिए आपको सबसे पहले अपने दुख को समझना होगा उसके बाद आपको यह सोचना होगा कि इस दुख को कैसे कम किया जा सकता है? अगर इसका जवाब आपके पास है लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और दुखी हो जा रहे है।

तो जरूरत है अपनी भावनाओं को वश में करने की और मन को स्थिर करने की लेकिन सवाल आता है कैसे हम अपने दुख से बचें तो इस जटिल सवाल का जवाब हम नीचे दी गई टिप्स के माध्यम से आसानी से समझने का प्रयास करेंगे सबसे पहले यदि आप दुखी हैं तो आपको वह कार्य करना होगा जिसमें आपका इंटरेस्ट हो, मान लीजिए आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो आप दुखी होने की स्थिति में पसंदीदा गेम खेल सकते अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। और जब आप कुछ समय के लिए ऐसा करते हैं तो आप पाएंगे वह दुख दिमाग से धीरे-धीरे निकलना शुरू होता है ।

इस तकनीक को अपनाकर हो सकता है कुछ घंटों के लिए आपके दिमाग से, दुखी करने वाली यादें निकल जाए। लेकिन संभव है वो फिर से कुछ समय बाद वापस आ जाए और संभव नहीं हर बार आप अपना मनपसंद काम करें और बार-बार गेम्स खेलें!

तो अब यहां पर सवाल आता है कि कैसे हम किसी दुख से लंबे समय तक छुटकारा पा सकते हैं? तो जवाब है अपना एक गोल सेट कर के। अक्सर हमारे दिमाग में नेगेटिव Thoughts (विचार) ज्यादा आते हैं जब हम खाली रहते हैं लेकिन अगर इंसान व्यस्त रहे तो उसके पास फालतू का टाइम सोचने के लिए नहीं होता। तो अपने Emotions को कंट्रोल करने के लिए आपको किसी एक चीज पर फोकस करना होगा? क्या आप जानते हैं आपके दिमाग में आने वाले लगभग 80% विचार नेगेटिव होते हैं अब ऐसे में अगर आप सभी विचारों पर ध्यान देने लग जाए तो आप जिस चीज पर फोकस करना चाहते हैं उस पर कर ही नहीं पाएंगे।।

एग्जांपल के लिए आप आम का पेड़ उगाना चाहते हैं तो पहले आपको एक बीज लगाना होगा और बीज लगाने के बाद लगातार उसमें पानी देना होगा।

लगभग दो-तीन साल के बाद आम का पेड़ आपके सामने होगा। लेकिन अगर आप ऐसा ना करें और रोजाना आम के बीज की जगह हर बार बदलते रहे, तो क्या ऐसे में वह दो-तीन साल में आम का पेड़ आपको फल देने लगेगा?? नहीं आपको एक ही बीज में लगातार पानी देना होगा अर्थात उस पर फोकस करना होगा तब जाकर आपको आम मिलेंगे।

इसी तरह हर इंसान की तरह आपकी जिंदगी में कुछ ऐसे ड्रीम जरूर होंगे जिन्हें आप पूरा करना चाहते होंगे! तो उस सपने को पूरा करने के लिए अगर आपआज तक शुरुआत नहीं कर पाए तो जरूरी है अब करें। और मन में ठान लें, जब तक आपका लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता तब तक आप रुकेंगे नहीं! अगर हमेशा आपके दिमाग में अपना लक्ष्य रहेगा तो कोई दुख तो क्या कोई फालतू का अन्य विचार भी आपके दिमाग में नहीं रहेगा।

और इसकी शुरुआत आप अपने दिन की सुबह से ही कर लें, सोने से पहले अपनी डायरी में कल क्या काम आप करने वाले हैं? नोट करें जिससे आप पूरे दिन भर बिजी रहेंगे उन कार्यों को करने के लिए। और अगले दिन हो सकता है आपके दिमाग में यह ख्याल आएं की आज नहीं कल से करूंगा तो आपको खुद को ही मनाना होगा और जबरदस्ती उस काम को करना होगा जो आपने कल रात शेड्यूल किया है।

हो सकता है दो-तीन दिन तक तो आप फॉलो करें, लेकिन कुछ दिन बाद आपको काम जारी रखने का मन न करें तो आपको छोड़ना नहीं है। क्योंकि साइंस भी यह मानता है कि 21 दिन तक लगातार आप कोई काम करें तो वह आपकी आदत बन जाती है। इसलिए आपको हारना रुकना नहीं है और रोजाना फॉलो करना हैं, और आप 1 साल में या 5 साल में जो भी बनना चाहते हैं वह बन पाएंगे।

हालांकि अपने बड़े लक्ष्य को पाने के लिए आप उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित कर सकते हैं मान लजिए 10 महीने में अगर आपको ₹10, लाख कमाने हैं तो आपको यह सोचना होगा कि कैसे मैं महीने का 1 लाख कमा सकता हूं! फिर आपको उस goal को पाने के लिए काम करना होगा जब आप छोटे छोटे Goals सेट करते हैं तो बढ़ा Goal सेट करने में आसानी होती है

दोस्तों इस तरीके से आप न सिर्फ अपने मन में आने वाले इन दुखी विचारों को हमेशा अलविदा कह पाएंगे बल्कि सफलता की सीढ़ियां भी चढ़ा पाएंगे। तो इस लेख को लिखने का हमारा मकसद यही था कि अगर अब किसी की याद में या किसी चीज के बारे में सोच कर बार-बार दुखी हो जाते हैं तो आप एक चीज पर फोकस करना शुरू करें और पूरी शिद्दत से उस काम पर जुट जाएं आप उस चीज के बारे में भूल जाएंगे।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Emotional Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और emotional status in hindi, emotional status in punjabi, emotional status about life, heart touching Emotional Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 300+ Emotional Status in Hindi [इमोशनल स्टेटस] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here