Energy Conservation Slogans In Hindi [70+ ऊर्जा संरक्षण पर नारे] ऊर्जा संरक्षण से तात्पर्य अपनी आवश्यक ऊर्जा को बचाने से है। अर्थात जब हम किसी कार्य को आवश्यक ऊर्जा से कम ऊर्जा में कर सकते हैं ,इसके लिए हमें ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत को अपनाना चाहिए।
जन – जन में अब यही है बोल, बिजली – ऊर्जा है अनमोल.
भारत देश आगे रहेगा, बिजली बचाव जब बढ़ता रहेगा.
सेव इलेक्ट्रीसिटी, सेव आवर लाइफ.
आप हर दिन 5 किलोमीटर अपनी कार में जाते हैं यदि आप यही 5 किलोमीटर रोज साइकिल से जाएंगे तो अवश्य ही आपकी कार में लगने वाले ईंधन का आप संरक्षण कर पाएंगे,भले ही आप 5 किलोमीटर की यात्रा रोज करेंगे परन्तु आपके द्वारा उस ईधन का संरक्षण किया जाता है।
- Slogan on Women Empowerment in Hindi (महिला सशक्तिकरण पर नारे)
- Bhagat Singh Slogans In Hindi (116+ भगत सिंह के नारे)
- Slogans on Children’s Day in Hindi | (97+ बाल दिवस पर नारें)
Energy Conservation Slogans In Hindi – ऊर्जा संरक्षण पर नारे 
गांधी जी का कहना था कि पृथ्वी पर हर आदमी की जरूरतों को पर्याप्त रूप से पूरा किया जा सकता है लेकिन पृथ्वी में किसी भी आदमी के लालच को पूरा नहीं किया जा सकता। ऊर्जा का महत्व कुछ इस प्रकार है। समाज में प्रति व्यक्ति ऊर्जा का उपयोग, इसके उत्पादन से कई गुना तेजी से कर रहा है जिससे प्राकृतिक गैस, कोयला तथा तेल का प्रयोग सबसे ज्यादा और सबसे तीव्र मात्रा में किया जा रहा है।
भारत जैसे महान देश में जहां विश्व की लगभग 16% आबादी निवास करती है, लेकिन यहां सिर्फ विश्व की तुलना में लगभग 1 परसेंट ऊर्जा के संसाधन वाला हिस्सा मौजूद हैं। क्योंकि उर्जा के स्रोत कुछ ऐसे हैं जिन्हें एक बार उपयोग में लाने के बाद दूसरी बार प्रयोग नहीं लाया जा सकता। हमने Energy Conservation Slogans In Hindi पर जो स्लोगन लिखा है, वह ऊर्जा संरक्षण पर स्लोगन है –
चलो सपनो का संसार बनाये, बिजली बचाने का नियम बनाये.
जन – जन में अब यही है बोल, बिजली – ऊर्जा है अनमोल.
भारत देश आगे रहेगा, बिजली बचाव जब बढ़ता रहेगा.
सेव इलेक्ट्रीसिटी, सेव आवर लाइफ.
अँधेरे में रह जाओगे, अगर बिजली नहीं बचाओगे.
लाइट की सेविंग, आपके मनी की सेविंग.
इस जग पर उपकार करो, ऊर्जा का संरक्षण करो.
एनर्जी के नए उपकरण अपनाओ सीमित ऊर्जा संसाधन बचाओ
आज बिजली नहीं बचाओगे तो कल बल्ब कैसे जलाओगे
कोयला और पैट्रोल हैं सीमित संसाधन नका व्यर्थ उपयोग न करो दनादन
ऊर्जा हम बचाएगे तभी मारी पुश्ते रोशन हो पाएगी
नवीकरणीय ऊर्जा साधन अपनाओ पैट्रोल के प्रदूषण से मुक्ति पाओ
ड़ियाँ यूँ न चलाओं दिन रात बिन ऊर्जा अँधेरे में रह जाएगा संसार
विद्युत् बचेगी तो बिल कम आएगा हर कोई ऐसा कर लाभ कमाएगा.
यूँ ही ऊर्जा दुरूपयोग करोगो तो पैसे देकर भी घर रोशन न कर पाओगे
ऊर्जा संरक्षण में सहयोग करिये देश की त क्की में भागीदार बनिए
सम्पन्न भारत की कल्पना ऊर्जा बचत से ही स कार होगा सपना
अब गतिमान करे यह पूरा संसार, ऊर्जा का करे भंडारण।
बलक हो या बूढ़े ऊर्जा बचाने का क ्तव्य सबको तुम बतलाओ।
आको वतन ये खुला निमन्त्रण अ ऊर्जा संरक्षण ऊर्जा संरक्षण।
मानव जगत के हित के लिए ऊर्जा संरक्षण की आदत बनाएं.
चो अब ऊर्जा को बचाए, अ ने भारत को तेज बढाएं ऊर्जा बचाओ, भविष्य की संपत्तियों को बचाओ।
ऊर्जा बचाओ, भविष्य बचाओ।
बजली बचाओ, भविष्य को बेहतर बनाये।
बिजली बचाओ प्रकाश बढाओ, हर संकट से मुक्ति पाओ।
रोशन करें सारा संसार, बिजली का करें भंडार।
बिजली बचाओ, देश बचाओ।
जीवन आगे बढ़ाना है तो बिजली को बचाना है।
बिजली बड़े काम की प्यारे, दूर करे सारे अंधियारे।
ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है।
आज बिजली बचाएं, कल रोशनी पाएं।
बिजली तो असली सोना है, इसे नहीं अब खोना है।
मैंने तो अपना कर्तव्य निभाया, जब से घर में एल.ई.डी. बल्ब लगाया।
ऊर्जा बचाने के लिए सभी संभावित नियमों का पालन करें।
कल आनंद लेने के लिए ऊर्जा बचाएं।
इस जग पर उपकार करो, ऊर्जा का संरक्षण करो।
ऊर्जा बचाने की संस्कृति का करें विकास, उज्जवल होगा भविष्य और घर घर होगा प्रकाश।
बिजली का सही उपयोग करो, इसका दुरूपयोग न करो।
ऊर्जा सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है, बस इसे बचाओ।
लाइट की खपत कम करो, अपने पैसों की बचत करो।
बिजली को जब बचाओगे, तभी घर को जगमगाओगे।
बिजली बचाने का करो जतन, यही तो है अनमोल रत्न।
हमारा देश आगे रहेगा, बिजली बचाव जब बढ़ता रहेगा।
चलो सपनों का संसार बनायें, बिजली बचाने का नियम बनायें।
राष्ट्र हित में बिजली बचाओ, देश का नाम आगे बढाओ।
सौर ऊर्जा अपनाओ, देश के विकास में हाथ बटाओ।
जन-जन में संदेश पहुंचाना है, ऊर्जा को।
अभी लो शपथ, नहीं करेंगे फिजूल बिजली की खपत।
ऊर्जा बचाओगे, तो हवा, पानी और कोयला भी बचेगा।
बिजली की करोगे फिजूलखर्ची, तो हो जाएगी ऊर्जा की किल्लत।
चलो बिजली बचाए, अपना कल बचाए.
जीवन आगे बढ़ाना है तो बिजली को बचाना है.
बिजली का सही उपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो.
अँधेरे में रह जाओगे, अगर बिजली नहीं बचाओगे.
लाइट की सेविंग, आपके मनी की सेविंग.
इस जग पर उपकार करो, ऊर्जा का संरक्षण करो.
लाइट की खपत कम करो, अपने पैसो की बचत करो.
बिजली को जब बचाओगे, तभी घर को जगमगाओगे.
बिजली बचाने का करो जतन, यही तो है अनमोल रत्न.
जीने के लिए खाना खाये, उजाले की लिए बिजली बचाए.
जब बिजली को बचाएगा, तभी समझदार कहलायेगा.
जब यह उजाला रहेगा, तभी तो हमारा कल रहेगा.
मैं भी करूँ और तू भी कर, इलेक्ट्रीसिटी को वेस्ट न कर.
बिजली की बचत है, देश की बचत.
हर बच्चा, बुड्ढा और जवान, बिजली को बचाकर बने महान.
हम सब ने अब ठाना है, बिजली को बचाना है.
चलो उठो अब फर्ज निभाए, देश के लिए बिजली बचाए.
मैंने तो अपना कर्तव्य निभाया, जब से घर में एलईडी बल्ब लगाया.
राष्ट्र हित में बिजली बचाओ, देश का नाम बढाओ.
बिजली की थोड़ी बचत, सच्ची है आपकी बढ़त.
कुछ अनुमानों के मुताबिक कहां जा रहा है कि आने वाले अगले 40 वर्षों में ऊर्जा के स्रोत समाप्त हो जाएंगे। इसीलिए हमें अपने देश के सभी ऊर्जा संसाधनों को बचाकर अमूल्य धरोहर का सरंक्षण करना चाहिए। भारत देश लगभग 75 परसेंट आवश्यक वस्तु को कच्चे तेल का आयात करके पूरा करता है। अर्थात इस आयात का मूल्य प्रति वर्ष 50 हजार करोड़ रुपया होता है।
भारत की कुछ कहावत है जो कि इस प्रकार हैं वायु , पृथ्वी, और जल हमारे माता-पिता द्वारा हमें दिए गए कोई उपहार नहीं है बल्कि यह हमारे बच्चों से लिया गया कर्ज है। इसलिए हमें ऊर्जा संरक्षण करके अपने बच्चों के अच्छे भविष्य की नींव बनानी चाहिए। बता दें भारत जैसे महान देश में गरीबी के कारण अधिक वाट वाले बल्ब के इस्तेमाल से लगभग 60 से 70% बिजली बेकार में खर्च हो जाती है।
घर में ऊर्जा संरक्षण के कुछ प्राथमिक उपाय
- बिना उपयोग के बल्ब बंद कर दें।
- बल्बों के अंदर तथा बाहर जमी धूल को हमेशा साफ करते रहे।
- I S I सूचक वाले बिजली के साधनों का उपयोग करें।
- कमरे के अंदर बल्ब को सेंटर में लगाएं जहां से सभी ओर रोशनी हो सके।
- प्रकाश की कम खपत करने के लिए अधिक से अधिक एलईडी बल्ब का उपयोग करें।
LED का उपयोग क्यों करें
यह बल्ब दूसरे बल्बों की तुलना में दो से तीन गुना कम ऊर्जा का इस्तेमाल करके और, बल्बो की जितनी ही रोशनी देता है,सीएफएल एक साधारण बल्ब की तुलना में 95 परसेंट कम बिजली खर्च करता है।
LED बल्ब भले ही महंगा होता है परंतु यह लंबे समय तक टिकने वाला बल्बों में से एक है। यह बल्ब 7 से 10 वाट का होता है जो 90% बिजली उपयोग में लाने वाली बल्ब की तुलना में अच्छी रोशनी देता है। यदि आप घर में इस बल्ब को 4 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो आप कई वाट बिजली बचा सकते हैं।
खाना बनाने में ऊर्जा का संरक्षण कैसे करें
- खाना बनाने के लिए उचित ऊर्जा वाले चुल्हों का उपयोग करें।
- खाना हमेशा ढक कर बनाएं ,इसे खाना बनाते समय ऊर्जा की उचित मात्रा में बचत होती है।
- खाना पकाने से पहले अनाज को पानी में डालना चाहिए।
कृषि में ऊर्जा का संरक्षण कैसे करें
- जल को पंपिंग द्वारा बाहर निकालने का कार्य करें।
- I S I सूचक वाले पंपों का इस्तेमाल करें।
- पाइपों का इस्तेमाल करते वक्त उन्हें घुमावदार कम बनाएं जिससे ऊर्जा की उचित मात्रा बचती है।
- पाईप की ऊंचाई लगभग 2 से 3 मीटर नीचे रखें।
- पंप की ऊंचाई कुएं के जल से लगभग 10 फीट रखें।
- अच्छी क्वालिटी वाली पाइप का इस्तेमाल करें।
- पम्प में नियमित रूप से तेल और ग्रीस लगाते रहें।
ऊर्जा संरक्षण के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दू –
- ट्यूबलाइट और बल्ब के ऊपर जमी हुई धूल को प्रतिदिन साफ करें।
- पंखो की पंखुड़ियों को साफ करते हुए उनके ऊपर जमी धुल निकाले ,उसमें ग्रीस और तेल का इस्तेमाल करें।
- आधुनिक समय में नए रेगुलेटर का स्तेमाल करें।
- फ्रिज के दरवाजे को बार-बार न खोलें ,इससे ज्यादा बिजली खर्च होती है।
- टीवी को स्टैंडबाई मोड में रखने के कारण एक साल में लगभग 70 यूनिट बिजली खर्च होती।
- पानी सिर्फ जरूरत के अनुसार ही रॉड द्वारा गर्म करे।
- फ्रिज के पीछे की तरफ कूलिंग कवाइल में जमी धूल को हमेशा साफ करें।
ऊर्जा संरक्षण कुछ उपाय
- घरों में पानी की टंकियों को भरते समय टाइमर का उपयोग करें। इस प्रकार पानी को व्यर्थ होने से रोका जा सकता है।
- साधारण 100 वाट के बल्ब के स्थान पर हमें एलइडी 9 वाट तथा 15 वाट के बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे लगभग 70% बिजली रोजाना बचती है। साथ ही बिजली के अन्य उपकरणों में आई एस आई मात्रक के उपकरणों का इस्तेमाल करें।
- ज्यादातर सार्वजनिक कामों को दिन में ही निपटाने का लक्ष्य बनाएं इस कारण जरूरी पंखे तथा लाइटों की जरूरत नहीं पड़ती।
- घरों तथा भवनों के चारों तरफ हरे भरे पेड़ लगाकर गर्मी से राहत दिलाई जा सकती है।
- कमरे के अंदर हल्के रंगों तथा हल्के रंग के पर्दों का इस्तेमाल करें। क्योंकि ऐसा करने से कमरे के अंदर कम प्रकाश में ही साफ दिखाई पड़ता है।
- खाना बनाने के लिए एक साधारण हीटर की तुलना में सोलर कुकर का इस्तेमाल करना अधिक लाभदायक रहेगा ,साथ ही पानी गरम करने के लिए एक साधारण रॉड की जगह पर सोलर वाटर हीटर का स्तेमाल, ऊर्जा का संरक्षण करने में अहम भूमिका निभाता है।
उम्मीद है की आपको ऊर्जा संरक्षण पर नारे | Energy Conservation Slogans In Hindi से जुड़ी जानकारी मिल चुकी होगी।
- Best Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi
- 65+ Slogan On Agriculture In Hindi [कृषि पर नारे]
- Slogans On Voting In Hindi [94+ मतदान पर नारे]
यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तो इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर Share करें।