दोस्तों अगर आप फेसबुक स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम best facebook status in hindi, fb status love, sad, dosti, king, new and trending fb status, facebook status, hindi status, Lajawab FB Status In Hindi, royal attitude status and more status in hindi! आपके साथ share करिंगे।
Facebook पर लोग केवल मनोरंजन के लिए ही status नहीं लगाते। बहुत से लोग अपने business का promotion करने के लिये भी facebook status का प्रयोग करते हैं।
तो चलिए देखते है कुछ FB Status In Hindi | [TOP 4000*] Facebook Status के बारे में।
FB Status
जीत की आदत #अच्छी_होती है मगर, ☝
_कुछ #रिश्तों में _हार जाना ही #बेहतर_होता है !!बचपन से ➣ _सिखाया गया था अजनबी से #बात नहीं ✘ करनी
चाहिए ☆↬ओर मैं _#पागल उसे ➣ दिल भी दे बैठा !!
हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएगे,
शहर तू खरीद उस पर राज करके हम दिखाएगे ||खरीदने की कोशिश मत करना,
उन पुरखो के वारिस है,
जिन्हो ने मुजरे में हवेलिया दान कर दी थी.
दो #मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा #शहर लग गया।पलकें खुली सुबह तो ये जाना हमने,
मौत ने हमें आज फिर ज़िन्दगी के हवाले कर दिया..!
कमाल तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है,
बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में मोबाइल हैदिल के स्टेटस आँखों से अपडेट होते है,
देखो न कितने डिजिटल है जज्बात हमारे…!
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं,
जिन्हें तू सलाम करता है||ऐटिटूड उन्हें दिखाती हूँ
जिन्हे तमीज समझ नहीं आती||
Facebook Status In Hindi
गोलियों से उसे डर लगता है जिसने कभी ☝देखी ना हो…*
हम तो | बादशाह है राह चलते बारूद बन जाते है..!वो मेरी न हुई तो इसमें
हैरत की कोई बात नहीं
क्योंकि शेर से दिल लगाए
बकरी की इतनी औकात नहीं||
कोई नहीं✘ _याद #करता ☹#वफ़ा करने _वालो को,
_मेरी #मानो बेवफ़ा☝ हो _जाओ _जमाना## याद #रखेगा !!वोह #मज़ा_नहीं #दुनिया के किसी #कोने में,
जो #मज़ा है _सुबह उठ के फिर#सोने मे !!
जो लड़का #ठंड मैं रात को छतपर जा कर बाते_करे,
उसके प्यार मैं कभी शक नही करना चाहिये ।।तू आज भी यही सोचती होगी की मै अकेला हूँ,
शायद तुम्हें मालुम नही की राजा कभी अकेला नही होता !
बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है…!!भगवान मुझे भी कोई Grilfrend मिलेगी क्या,
या धरती पर सिर्फ स्टेटस लिखने के लिए ही भेजा है…!!
Hindi Status For Facebook
पगली तू क्या तेरी सहेली भी,
हमारी फोटो
देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव||कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी||
आदत अलग है मेरी दुनिया वालों से,
लाइफ में कम दोस्त बनाता हूँ,
पर लाजवाब बनाता हूँ।हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है,
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे वरना अकड़ दिखाओगे तो उखड़ जाओगे।
मिजाज हमारा भी है #कुछ_कुछ #समंदर_के_पानी जैसा..!
#खारे हैं, #मगर_खरे हैं..!!
लोग कीचड से बच कर इसलिये चलते है की कहीं कपडे ख़राब ना हो जाए
और कीचड को घमंड हो जाता है, की लोग उससे डरते है||छू जाते हो तुम मुझे हर रोज़ एक नया ख्वाब बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है,
की तुम मेरे करीब नहीं।
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे||जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की, जब मेरी बारी आयेगी आवाज़ भी नही निकाल पाओगे.||
बुरे वक़्त सबसे पहले वही दूर हुए
जिन्होंने अपने होने का सबसे ज्यादा शोर मचाया था।गलत कहते है लोग की संगत का असर होता है
वो बरसों मेरे साथ रहा फिर भी बेवफा निकला।
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके।ये सच है कि रिश्तों का टूटना अच्छा नहीं होता है,
लेकिन इस भ्रम का टूटना हमेशा अच्छा होता है
कि वो व्यक्ति आपका अपना नहीं है,
जिसे आप अपना समझते आए थे||
Lajawab FB Status In Hindi
अरे पगली Relationship मे रहना है
तो आ ओर future सेट कर,
तेरे लाख़ नखरे उठाऊंगा,
वरना ये As a Friend वाले नखरे हमसे नही झेले जाते.सुन पगली – तू Doll है तो मैं हुँ
Doller, तू Brand है तो में हुँ Branded
लहज़ा-ए-यार में ज़हर है सांप की तरह
वो मुझे आप तो कहता है मगर तू की तरह||ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन,
उसे पूरा करने के लिए “दिल” ज़िद्दी होना चाहिए.||
गोलियों से उसे डर लगता है, जिसने कभी देखी ना हो,
हम तो बादशाह है, राह चलते बारूद💣 बन जाते है….!!अजीब सी कश्मकश से गुज़र रहा हूँ,
जिसे पाया ही नहीं उसे खोने से डर रहा हूँ…!!
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें…
साला कोई निकाल के तो देखे।
FB Status Punjabi
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.||
काम ऐसा करो की नाम हो जाये वरना
नाम ऐसा करो की नाम लेते ही काम हो जाये।मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से क़िस्मत खुलने वालों का दुगुना फ़ायदा हो।
तेरे #पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा घुमकर देखे,
सिर्फ #नाम ही काफ़ी है उनके #जमाई का||रात भर तारीफ करता रहा तेरी चाँद से
चाँद इतना जला की# सुबह तक सूरज हो गया..||
ये #चाय ☕ ही है #जिसने ☝️ मुझे #संभाला ♂️ है,
#वरना ये #शराब तो #मुझे ले #डूबी थी. !!चलो बस इतना तो बताते जाओ
थम जाऊं इंतज़ार करूँ या राह बदल लूँ
तुम्हारी तरह||
अगर आपको वक्त का पता नहीं चल रहा है,
तो इसका मतलब आपका वक्त अच्छा चल रहा है…!!सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla ग्लास लगवा लू,
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल नहीं…!!
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है !!अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते||
Royal Attitude Status In Hindi
Attitude तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते हैं।मेरा यही अंदाज़ इस जमाने को खलता है,
इतनी ठोकरों के बाद भी ये..
सीधा कैसे चलता है।
कितनी विचित्र बात है,
प्रेम अपनी राह भटक जाता हैँ
और नफरत अक्सर मंजिल पार कर जाती हैँ||गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार बार आपको।
मैनें कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया,
बस वही ईंट वापस दे मारी,
पत्थर ढूंढने में कौन टाईम खराब करे.वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
दिखा बहुत कुछ देता है|
निगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का..
FB Status King
राज तो हमारा हर जगह पे है..।
पसंद करने वालों के “दिल” में ; और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में..।।
वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
क्योंकि शेर से दिल लगाए बकरी की इतनी औकात नहीं…!!दिल छोड़ कर कुछ और मांग लो साहब हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नहीं देते…!!
लुक ही attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे||धन भी रखते है, गन भी रखते है, और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रर्इयो, वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं ।
मैंने जान बचा के रखी है एक जान के लिए
इतना इश्क़ कैसे हो गया एक अनजान के लिए।जिन्दा दिल रहिये जनाब ये चेहरे पे उदासी कैसी?
वक़्त तो बीत ही रहा है उम्र की ऐसी की तैसी।
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फेसला,
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हक़ीक़त ढूंढते ढूंढते।मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं,
मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे हैं।
Luck तो हर किसीका है यार,
But हमे पाने के लिये, Good Luck चाहिये||हम उन लोगो के नहीं होते,
जो हर किसी के हो जाते है||
FB Status Love
तेरी# एक झलक पाने को तरस जाता है #दिल# मेरा..
#खुशकिस्मत# है वो लोग जो तेरे घर के सामने रहते है.||बहुत देखा है ज़िन्दगी में समझदार
बनकर पर ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है
गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नहीं मुझसे जलते है…!!कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा||
बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है।लोग कहते हैं कि सुधर जाओ वरना ज़िंदगी रूठ जायेगी. हम कहते है,
ज़िंदगी तो वैसे भी रूठी है पर हम सुधर गए तो हमारी पहचान रूठ जायेगी||
आ रहे हो कब मुलाकात के लिए
बादल भी रुके है बरसात के लिए।लफ्जो के भी जायके होते है
परोसने से पहले चख भी लिया करो||
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है।
दिल मेरा चुराकर वो बडी अदा से बोली
वापिस लेने आए तो जान भी ले लूंगी.||
FB Status Dosti
आने वाले को रोकता नहीं,
जाने वाले को टोकता नहीं,
मेरी जिंदगी नवाबो सी है पगली,
किसी के सामने जुकता नही||
मैं तो उसी #लड़की से #शादी करूँगा
जो #सुबह उठ के #अलार्म बंद करके
मुझसे #प्यार से कहे
कोई #बात नहीं ☝सो जाओ.||बहुत देखा है ज़िन्दगी में समझदार बनकर पर ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है||
ग़ुस्सा तो बहुत आया जब वो कमीनी बोली Just Go To Hell,
लेकिन उसकी Friend को देख के दिल बोला All is Well…!!43 हे मेरे 33 करोड़ देवी-देवताओं, मुझे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए,
बस आप सब एक-एक रुपिया दे दो, मैं धन्य हो जाऊँगा…!!
ग़लतफहमी में है बेटा , के तेरा राज़ है …
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है||यूँ ना छोड़ कर जाया करो बार-बार
अगर मैं रूठ गया तो
मेरी एक झलक को भी तरसोगी||
कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते है
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुंह खोल जाते है।मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है
मगर तसल्ली यह है की कदम मेरे साथ है।
FB Status Sad
कॉपी हो गया ! Status और Pic मत देख Pagli ,
जाके kitab पढ़ pyar होने से अच्छा Pass हो जाएगी ||नहीँ चाहिए मुझे झूठे रिश्तोँ की लंबी कतारे
कोई एक शख्स दिल से अपना ले मेरे लिए काफी है !
मुझे यूँ Whats App Instagram hike और
Facebook पर मत तलाश किया करो,
हम तो हमेशा तुम्हारे दिल में On Line रहते हैं।काश कोई अपना हो तो आईने जैसा,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ।
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है…!!जब कदम थक जाते हैं,
तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं,
तो खुदा साथ देता है।पसंद है मुझे..
उन लोगों से हारना…
जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों…
दिखता हुँ CUTE,
रहता हुँ MUTE,
फिर भी लोग मुझे कहते है – YOU HAVE SO MUCH ATTITUDE.उस मोड़ से शुरू करनी है
जिंदगी जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी!
काश कोई अपना हो तो आईने जैसा,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ।हम खराब लोगों में एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम आते हैं…!!
जैसा कि हम सब जानते हैं कि पहले के समय में लोगो के बीच में communication होना बहुत मुश्किल था। लोग चिटी के जरिये एक दूसरे से बात करते थे। परंतु चिटी भेजने में बहुत अधिक समय चला जाता था और अगर कभी चिटी समय से पहुँच जाती थी तब उस चिटी का जबाब आने में बहुत समय लग जाता था। क्योंकि उस समय न तो techonology का ज्यादा विकास हुआ था और न ही लोगो के पास ज्यादा संसाधन थे। परंतु जैसे जैसे दुनिया modernisation की तरफ बढ़ी वैसे वैसे दुनिया में science व technology का भी विकास हुआ।
पहले mobile का आविष्कार हुआ, जिसने लोगो के जीवन को और आरामदायक बना दिया। दूर दूर में स्थित लोगो के बीच बातचीत को कई गुना आसान बना दिया, mobile के आविष्कार ने। पहले mobile से लोग तो केवल calls पर ही बातचीत कर सकते थे। पर बढ़ती हुई technology के साथ एक नया किस्म का mobile phone जिसे लोग screen touch phone कहते हैं, उसका आविष्कार हुआ। इस आविष्कार ने लोगो के जीवन को विभिन्न प्रकार से प्रभावित किया।
Screen touch phone के आविष्कार के बाद ही technology जगत में कई प्रकार के chatting apps आये। जिनकी मदद से लोग बहुत ही आसानी से message के जरिये एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। Facebook भी इसी तरह का एक chatting app हैं जो लोगो को एक दूसरे से कई किलोमीटर की दूरी पर बैठे कर भी message, calls व video calls के जरिये बातचीत करने की सुविधा प्रदान करता है।
फेसबुक जैसा chatting app बनाने के पीछे mark zuckerberg का उद्देश्य केवल लोगों के बीच बातचीत को आसान करना नहीं था। बल्कि दूर-दूर में स्थित लोग यानी अलग अलग देश के लोगो को एक साथ जोड़ना था। फेसबुक के जरिए लोग ऐसे लोगों से भी बात कर सकते हैं, जिन्हें वह असल जिंदगी में जानते तक नहीं। फेसबुक ने communication को और भी आसान बना दिया है।
Facebook के जरिये लोग देश के अन्य जगहों पर बैठें लोगो से बातचीत कर सकते हैं। facebook के जरिये हम केवल अपने देश के लोगो के साथ ही connect नहीं होते अपितु facebook हमे अपने देश के बाहर भी अपना network बनाने में व विदेश के लोगो से बातचीत करने का अवसर प्रदान करता हैं। Facebook केवल message करने व बातचीत करने की ही सुविधा प्रदान नहीं करता। facebook लोगो को status लगाने की भी सुविधा प्रदान करते हैं। facebook में जो हम status लगाते हैं। वह २४ घंटे तक रहता हैं।
Facebook में लोग बहुत अलग अलग तरह के status लगाते हैं, facebook अंतराष्ट्रीय स्तर पर चलता है इसलिये कई status कई दिनों तक trend बन जाते हैं। इन status के जरिये कई प्रकार के लफ्ज़ो का भी invention होता हैं। अगर हम बात करे कि Facebook status पर लोग किस किस तरह के status लगाते हैं, तो आप देख कर दंग रह जाएँगे।
Facebook पर लोग funny status, sad status, motivational status, love शायरी लगाते हैं। और साथ ही अनेक प्रकार के wishes जैसे कि birthday wishes, anniversary wishes, diwali wishes, new year wishes और भी अनेक प्रकार के wishes हैं जिसे लोग अपने fb status पर लगाते हैं। Facebook पर लोग अनेक प्रकार के funny status लगाते हैं और अपनी खुशी दुसरो के साथ व्यक्त करते हैं। जैसा कि आप जानते हैं अभी memes facebook पर हर जगह छाया रहता हैं, memes पढने में लोग अपना बहुत समय facebook पर invest करते हैं।
हम सब जानते हैं कि youtube में बहुत सारे ऐसे motivational speaker व leader हैं जो लोगो को motivate करने के लिये video बनाते हैं और youtube पर डालते हैं, उन youtubers का facebook पर भी अपना एक पेज होता हैं जिनमें वो अपने बनाये गए नये video को post करते हैं। व कुछ motivate बातो को लोगो के साथ share भी करते हैं।
कोई व्यक्ति अगर कोई नया restaurant open करता हैं तो वह अपना restaurant का photo अपने facebook page पर लगाता हैं और अपने restaurant के बारे में अपने facebook page पर बता कर अपने restaurant का promotion करते हैं। बहुत सारी house wives फेसबुक पर अनेक प्रकार के चटपटी खाने की रेसिपी लोगो के साथ share करते हैं।
इस article में हमने आपको facebook status के बारे में सारी जानकारी दे दी और यह भी बताया कि लोग किस किस तरह के facebook status लगाते हैं।अब हमें यह उमीद हैं कि fb status के बारे में आपके मन मे जो भी प्रसन्न थे उन सभी का जबाब आपको मिल गया होगा।
तो उम्मीद है की अब आपको best facebook status in hindi, fb status love, sad, dosti, king, new and trending fb status, facebook status, hindi status, Lajawab FB Status In Hindi, royal attitude status and more status in hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको FB Status In Hindi | [TOP 4000*] Facebook Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।