दोस्तों अगर आप परिवार पर कोट्स चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Best 101+ Family Quotes In Hindi (परिवार पर सुविचार), family shayari, family relationship quotes, bad family & sweet family quotes and family sad & emotional quotes in hindi share करिंगे।
दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है “परिवार और उसका प्यार” जी हां एक सामाजिक प्राणी के लिए यह महत्वपूर्ण ही नहीं सब कुछ है। कहते हैं जब कोई काम ना आए तो घरवाले काम आता है अपने परिवार से हर कोई प्यार करता है लेकिन हर कोई उसे व्यक्त नहीं करता। हर साल विश्व में 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है अतः इस मौके पर लोग सोशल मीडिया पर family Quotes शेयर करते हैं।
इसलिए आज हम आपके लिए Top 101+ Family Quotes In Hindi (परिवार पर सुविचार) लेकर आये हैं।
- 101+ Top Best Funny Quotes In Hindi
- Friendship Quotes In Hindi (101+ दोस्ती / फ्रेंडशिप कोट्स)
- Attitude Quotes In Hindi (101+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी)
- Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi
Family Quotes In Hindi
बहुत से लोग भाग्य बना सकते हैं लेकिन बहुत कम परिवार बना सकते हैं।
दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं
लेकिन परिवार के लिए पूरी दुनियाँ हैं.||
अच्छा दिल, और अच्छा स्वभाव दोनों ही आवश्यक होते है,
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और
आपके अच्छे स्वभाव से वो रिश्ते जीवन भर टिकेंगे।
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर!
एक आदमी दुनिया की यात्रा की उसे क्या चाहिए की तलाश में,
और उसे खोजने के लिए घर लौटाता है।
दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण परिवार और प्यार होता हैं।
आपके सच्चे परिवार को जो बंधन जोड़ता है,
वह रक्त का नहीं, बल्कि एक-दूसरे के जीवन में सम्मान और हर्ष का है.||
परिवार प्यार का दूसरा नाम हैं.||
जो अपनी माँ के पैरो को छूता है वो कभी बदनसीब नहीं होता।
रिश्ते कभी भी जिन्दगी के साथ-साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते है और फिर जिन्दगी रिश्तो के साथ-साथ चलती है।
- Yoga Quotes In Hindi (योग पर अनमोल विचार)
- Sad Quotes In Hindi (सैड कोट्स इन हिंदी)
- Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)
- Krishna Quotes In Hindi (101+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे!
हर किसी को रहने के लिए एक घर की जरूरत है,
लेकिन एक सहायक परिवार घर बनाता है।
आप जीवन के बारे में सोच रहे हैं कि यह सब क्या है,
लेकिन दिन के अंत में यह सब परिवार के बारे में हैं।
आप अपने परिवार का चयन नहीं करते.
वे आपके लिए भगवान का उपहार हैं,
जैसे आप उनके लिए हैं.|
परिवार वह सुरक्षा कवच हैं जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता हैं.||
घर में साथ रहना ही सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता,
बल्कि एक साथ जीना और सभी परवाह करना परिवार कहलाता है।
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं.||
- ओशो के अनमोल विचार – Osho Quotes In Hindi
- 101+ Nature Quotes In Hindi (प्रकृति पर क्वोट्स)
- Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार]
- 101+ Best Swami Vivekananda Quotes In Hindi
Family Sad And Emotional Quotes In Hindi
न ही कोई राह आसान चाहिए ,
न ही हमें कोई पहचान चाहिए…
एक ही चींज मांगते है रोज भगवन से,
अपने परिवार के चेहरे पर हमेशा मुस्कान चाहिए ||
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं!
यदि आपके पास एक खुशहाल शादी नहीं है,
तो आपके पास एक खुशहाल परिवार नहीं हो सकता हैं।
यह असाधारण है कि जब आप एक पूरे परिवार से परिचित होते हैं,
तो आप उनके बारे में भूल सकते हैं।
परिवार व्यक्ति की प्रथम पाठशाला होती हैं.||
दुनिया की ये अजीब पहेली है,
कही पर रिश्तो के नाम ही नहीं होते,
और कही पर सिर्फ नाम के रिश्ते होते है।
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते हैं!
अन्य चीजें हम बदल सकते हैं,
लेकिन हम परिवार के साथ शुरू और अंत करते हैं।
- Life Quotes In Hindi (101+ लाइफ कोट्स इन हिंदी)
- Top Best Truth Of Life Quotes In Hindi
- Good Morning Quotes In Hindi (सुप्रभात सुविचार)
- Teachers Day Quotes In Hindi (101+ शिक्षक दिवस क्वोट्स)
मेरा मानना है कि सबसे बड़ा उपहार जो आप अपने परिवार को दे सकते है,
वो यह है कि आप इस दुनिया में निरोगी रहे।
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ
बनाने वाले को पता होती हैं तोड़ने वाले को नही||
एक सुखी परिवार घर पर स्वर्ग की तरह होता है।
जो बंधन आपके परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है, वह रक्त का नहीं है,
बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में सम्मान और खुशी का होता है!
सबसे बड़ा उपहार जो आप अपने बच्चों
को दे सकते हैं जिम्मेदारी की जड़े और आजादी के पंख हैं।
- Top 101+ Best Personality Quotes In Hindi
- Positive Quotes In Hindi (101+ पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी)
- Romantic Quotes In Hindi (101+ रोमांटिक कोट्स इन हिंदी)
- Relationship Quotes In Hindi (101+ रिलेशनशिप पर क्वोट्स)
Family Relationship Quotes In Hindi
मेरा परिवार मेरी ताकत और मेरी कमजोरी हैं।
लोगो से परिवार बनता हैं और परिवार से
राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व बनता हैं.||
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है…
दूर हो पास कोई फर्क नहीं पड़ता,
सच्चे रिश्तो का तो बस एहसास काफी है।
आप अपने परिवार का चयन नहीं करते हैं,
वे आप के लिए भगवान का उपहार हैं,
जैसा कि आप उनके लिए हैं!
परिवार हमारी ताकत होती है,
इसलिए परिवार को कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए।
अच्छा परिवार व्यक्ति को ताकत और हिम्मत देता हैं
और उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाता हैं
जबकि खराब परिवार घर के सदस्यों की सफलता में बाधक होता हैं.||
कागजो को एक साथ जोडे रखने वाली पिन ही, कागजो को चुभती है,
उसी प्रकार परिवार को भी वही व्यक्ति चुभता है, जो परिवार को जोड के रखता हो!
परिवार एक महत्वपूर्ण बात नहीं है। यह सब कुछ है।
गर आपके पास परिवार है,
इसका मतलब है आपकी परवाह करने वाले लोग आपके पास हैं।
जब परिवार साथ होता हैं तो बड़ी से बड़ी
मुसीबतों का मुकाबला इंसान अकेले कर लेता हैं.|
अनमोल विचार हमें परिवार की महत्वता का एहसास दिलाते हैं। युगों युगों से हमारी संस्कृति को महान बनाने में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। क्योंकि माना जाता है अच्छे नागरिक को संस्कारों की देन परिवार से ही मिलती है। इसलिए परिवार भगवान का हमें दिए गए सबसे अनमोल उपहारों में से एक हैं। इसके बिना जीवन नीरस और अधूरा सा रहता है। कल्पना कीजिए उस समय का जब आप घर में सिर्फ अकेले रहते हैं आपको कैसा लगता है।
- Love Quotes In Hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- 101+ Breakup Quotes In Hindi
- 101+ Best Emotional Quotes In Hindi
थोड़े समय के लिए आपको अपने मनपसंद कामों को करने का मौका मिले, लेकिन कई दिनों तक अगर ऐसा ही रहा तो आप पाएंगे परिवार के बिना जीवन में कोई उमंग नहीं है। मम्मी-पापा, भाई-बहन, दादा-दादी, चाचा-चाची से एक परिवार बनता है। परिवार के सदस्य अक्सर हमारी गलतियों पर हमें डांटते हैं फटकारते है, परंतु वे हमारे भले के लिए ही ऐसा करते हैं। जब हम मुसीबत में फंसते है, कठिन परिस्थितियों में जब हमें कहीं से भी उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखाई पड़ती। तो परिवार का कोई सदस्य में हमें उस मुसीबत से निकालने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
इस लिए एक महान विचारक ने कहा था हम एक मकान में रहते हैं, लेकिन उस मकान में जब एक परिवार रहता है तो उसे घर कहा जाना है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि जो दिन हमारे परिवार के साथ बीतते हैं वह हमारी जिंदगी है। लेकिन को परिवार के साथ बीते वह है उम्र भले बचपन में हमें परिवार की महत्वता और इसके होने से हमारे जीवन में पड़ने वाले प्रभाव का एहसास ना हो। लेकिन जैसे-जैसे उम्र बीतती है और अपने पढ़ाई या कार्यों की वजह से व्यक्ति अपने परिवार से दूर होने लगता है। तो उसे अहसास होता है कि परिवार क्या चीज है और क्या उसके जीवन में यह मायने रखती है।
कई लोग परिवार से महीनों सालों दूर रहते हैं, तो अपने परिवार की झलक देखने के लिए भी तरस जाते हैं। लेकिन अगर आप भी अपने परिवार के साथ हैं तो खुद को खुशनसीब मानिएं, क्योंकि अपने परिवार के साथ वक्त बिताना हर किसी को नसीब नहीं होता। आप चाहें तो परिवार के प्रत्येक सदस्य से कुछ ना कुछ सीख सकते हैं। माता से जहां आपको जीवन में अच्छे संस्कार अच्छी आदतें मिलते है ।
वहीं पिता से आपको जीवन में ईमानदारी और परिश्रम करने की सीख मिलती है। वही घर में छोटे या बड़े भाई बहन आपको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हैं। किसी ने कहा था कि गरीब व्यक्ति वह नहीं जिसके पास धन नहीं, बल्कि गरीब व्यक्ति वह है जिसके पास परिवार या दोस्त नहीं है।
क्योंकि जीवन जीने हेतु यह दोनों ही अत्यंत आवश्यक है बिना परिवार के आपके पास सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं कि जैसा ही होता है। और परिवार के साथ रहकर आपके पास कुछ ना होकर भी लगता है काफी कुछ आपके पास है। इसलिए वे लोग बहुत किस्मत वाले होते हैं जिन्हें अपने माता पिता भाई बहन तथा घर के अन्य सदस्यों का प्यार मिलता है।
परिवार से बिछड़ जिंदगी जीना कई बार इंसान की मजबूरी बन जाती है। लेकिन इस मजबूरी के बावजूद भी वे अपने परिवार से मिलना जुलना उनसे संपर्क में रहना नहीं छोड़ते। एक परिवार क्या होता है उसका अपनापन क्या होता है? इस बात का अंदाजा आपको उस दिन आएगा जब आप काफी समय के लिए अपने परिवार से दूर, अचानक अपने किसी मित्र या किसी अन्य व्यक्ति के घर जाकर आप उनके परिवार से मिले। इसलिए एक व्यक्ति ने क्या खूब कहा था कि रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं बल्कि उस रोटी को अपने परिवार के साथ खाना बड़ी बात है।
परिवार आपको एक अच्छा व्यक्तित्व प्रदान करने हेतु अच्छी आदतें, संस्कार देता है ताकि समाज में आप अन्य लोगों के साथ बेहतर संबंध बना कर जीवन जी सके। किसी ने कहा था कि अच्छे संस्कार आपको किसी दुकान या मॉल से नहीं बल्कि अपने घर के माहौल से मिलते हैं। अतः घर का माहौल जितना बेहतर होता है उसका प्रभाव घर के छोटे एवं बड़े सभी में पड़ता है। तो एक पारिवारिक जीवन जीने वाले व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि परिवार में सकारात्मक माहौल स्थापित करें। ताकि उसका असर परिवार के अन्य सदस्यों में भी सकारात्मकता के साथ पढ़े।
हालांकि घर परिवार में छोटी मोटी नोक झोंक तो चलती रहती है कई बार परिवार के किसी सदस्य से आपका मनमुटाव हो जाता है। लेकिन कुछ समय बाद आपको यह एहसास होने लगता है की आप किसी से बातें किए बिना नहीं रह सकते। उदाहरण के लिए आप अपने भाई बहनों से अक्सर लड़के होंगे लेकिन क्या उनसे ज्यादा समय तक बात किए बिना रह पाते नहीं ना तो यही है परिवार का अपनापन। माता पिता का प्यार ही दुनिया में ऐसी चीजे है,जो भगवान ने आपको उपहार के तौर पर दी है बाकी दूसरों को खुश करने के लिए तो आपको प्यार कमाना पड़ता है।
तो इस परिवार दिवस के मौके पर मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि परिवार भगवान द्वारा आपको इस दुनिया में दिया गया सबसे खूबसूरत तोहफों में से एक है। तो अपने परिवार के सभी सदस्यों का सम्मान करें उनके तकलीफ, दुख दर्द को समझ कर उनके साथ खुशियां बांटने का प्रयास करें।
उम्मीद है कि आपको परिवार पर कोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा और Best Family Quotes In Hindi, family shayari, family relationship quotes, bad family & sweet family quotes and family sad & emotional quotes in hindi से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
- Diwali Quotes In Hindi (दीपावली क्वोट्स)
- 101+ Latest Good Night Quotes In Hindi
- Fathers Day Quotes In Hindi (101+ फादर डे क्वोट्स)
- Happy Independence Day Quotes In Hindi
- Best Republic Day Quotes In Hindi (26 January Quotes)
- APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi (101+ अब्दुल कलाम जी के विचार)
उम्मीद है की आपको 101+ Family Quotes In Hindi (परिवार पर सुविचार) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।