400+ Family Status In Hindi [TOP Family Status]


दोस्तों अगर आप भी फेमिली स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Family Status for WhatsApp, Facebook in Hindi, Family Status Quotes, Missing Family Status, Sad Family Status In Hindi, Family Status! share करने वाले हैं।

व्यक्ति को समाज में पहचान अपने परिवार से ही मिलती है इसलिए हर इंसान के लिए उसकी फैमिली सबसे बढ़कर होती है जिसके लिए वह जीवन में बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को पार करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। और परिवार के इसी महत्व को समझते हुए लोग अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली स्टेटस शेयर करते हैं और अपने जीवन में परिवार की भूमिका लोगों को शेयर करने का प्रयास करते हैं।

तो दोस्तों चलिए अब पहेले कुछ best 400+ Family Status In Hindi [TOP Family Status] को देख लेते हैं।

Family Status

sweet family shayari in hindi

परिवार से बड़ा कोई धन नही होता हैं.|

sweet family shayari in hindi1

अगर ज़िन्दगी एक सफर है तो परिवार
उस सफर का सबसे सुन्दर हमसफ़र है.|

sweet family shayari in hindi2

परिवारों से राष्ट्र बनता है और राष्ट्रों से दुनिया।

sweet family shayari in hindi3

अपना खून अपना ही होता है।दोस्त,
पडोसी या किसी से भी ज्यादा।

sweet family shayari in hindi4

जब सिर्फ हूँ हां करता था तू , तो- मै -तेरी हर बात समझ लेती थी.
आज जब बड़ा हो गया तो कहता है, माँ तू कुछ नहीं समझती है|

sweet family shayari in hindi5

एक इंसान को 2 चीज़ें कभी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए –
अपना परिवार और अपना बिज़नेस या पेशा।

Family Status In Hindi

sweet family shayari in hindi6

बीते हुए कल में, आज में, और आने वाले
कल में जो आपके साथ है, वो ही आपका सच्चा परिवार है.|

sweet family shayari in hindi7

माँ की दुआओं मे जन्नत है माँ के आँचल मे स्वर्ग है
जिसकी ऊँगली पकड़ तू चला तू आज इतना सक्षम हो गया
कि तुझे आज वो बोझ लगी.|

family problem status in hindi

चाह के भी जिनका बुरा नहीं
सोच सकते वो परिवार के लोग होते हैं।

family problem status in hindi1

कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।

family problem status in hindi2

बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म…
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम.|

family problem status in hindi3

परिवार ही वो शक्ति है
जो इंसान को ज़िन्दगी की ऊँचाइयों पे पंहुचा सकती है.|

Sad Family Status In Hindi

family problem status in hindi4

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है.|

family problem status in hindi5

हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होता है।

family problem status in hindi6

जिस व्यक्ति के परिवार में सौहाद्र होता है,
उस व्यक्ति का जीवन सबसे ज्यादा खुशहाल होता है.|

hate family status in hindi

उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है,
हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक.|

hate family status in hindi1

अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं,
परिवार के माहौल से मिलते है।

hate family status in hindi2

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर.|

Missing Family Status

hate family status in hindi3

खुशनसीबी का पैमाना दौलत नहीं है दोस्त. खुशनसीब तो हैं वो,
जिनके साथ उनका परिवार है.|

hate family status in hindi4

किसी ने व्रत रखा और किसी ने उपवास रखा,
हमने वो पुण्य नहीं कमाये, बस माँ बाप को अपने पास रखा..|

hate family status in hindi5

जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं,
तो आपकी सबसे बड़ी खुशियां आपके परिवार की खुशियां ही होती हैं।

hate family status in hindi6

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई.|

family status in hindi download

कुछ रिश्ते बस online होते हैं, जो नेट बंद होते ही टूट जाते हैं.
पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं. फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है.|

family status in hindi download1

नाम बहुत है, मतलब वही एक है.
कोई “राम” बुलाता है, कोई “अल्लाह” तो कोई “माँ.|

family status in hindi download2

अपने माँ बाप से खीजने वाले,
अपने बच्चों की उँगलियों पर नाचने वाले,
तुम्हारा भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता।

Family Status Quotes

family status in hindi download3

जिन्दगी में किसी का साथ काफी है
,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं.|

family status in hindi download4

जहाँ प्यार और परिवार के एक ही मायने हों,
वहां हमेशा सुख का वास होता है.|

family status in hindi download5

बच्चे का स्कूल बस पर चढ़ना…किचेन से टिफ़िन लेकर
बस की तरफ भागती माँ…इबादत इससे भी बड़ी होती है क्या.|

family status in hindi download6

एक सुखी परिवार कुछ नहीं बस स्वर्ग से पहले का स्वर्ग है।

family status in hindi download7

माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे.|

status for family relationship in hindi

फॅमिली से जो सच्चा प्यार करता है,
वो लाइफ में कभी हार नहीं सकता.|

status for family relationship in hindi1

शायरी लिखना बंद कर दूंगा अब मैं यारो….
मेरी शायरी की वजह से दोस्तों की आँखों में आंसू अब देखे नहीं जाते.|

status for family relationship in hindi2

परिवार और गाना एक सा है,
कभी उँचा तो कभी नीचा सुर होता है,
फिर भी दिल को छू जाता है।

Family Status for WhatsApp, Facebook

status for family relationship in hindi3

घर जाकर अपने परिवार और दोस्तों के
साथ समय बिताना आपको स्थापित रखता है.|

status for family relationship in hindi4

ज़िन्दगी में एक अच्छा बॉस और एक अच्छा परिवार
आपके पास है, तो आपकी ज़िन्दगी गुलज़ार है.|

status for family relationship in hindi5

कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें ।
“हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना.|

status for family relationship in hindi6

क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे..
वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.|

status for family relationship in hindi7

सभी खुश परिवार एक दूसरे से मेल रखते हैं,
प्रत्येक दुखी परिवार अपने तरीके से नाखुश है.|

status for family relationship in hindi8

आप परिवार नहीं चुनते। ईश्वर आपके लिए चुनते हैं।

status for family relationship in hindi9

परिवार साथ रहने से नहीं,
बल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है।

परिवार से हमें अपने जीवन में कई चीजें सीखने को मिलती है परिवार से ही हमें दूसरों का सम्मान करना, उनका ख्याल रखना और किस तरह सम्मान हासिल करना है। यह बातें सीखने को मिलती हैं। देखा जाए तो परिवार के प्रत्येक सदस्य से हमें कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है मां से हमें जहां दूसरों की भलाई हेतु त्याग करने की प्रेरणा मिलती है वही पिता हमें जिंदगी में कठिन परिश्रम करने एवं अपने कर्तव्य का पालन करना सिखाते हैं।

बहन हमें ख्याल करना सिखाती है इसलिए बहन को सबसे बड़ा शुभचिंतक भी कहा जाता है और वही भाई हमारे हर सुख-दुख में हमारा भागीदार बनता है। इसलिए बिना परिवार में जीवन जीना कितना कठिन होता है यह सिर्फ वही बता सकता है जो अपने परिवार से कोसों दूर हो!

परिवार जहां हमें बाहरी आक्रमणों से बचाते हैं वही हमें अच्छे संस्कार देकर अच्छे विचारों से हमें प्रेरित कर मानसिक रूप से अच्छा इंसान बनने के लिए तैयार करते हैं। अपनी जिंदगी में हम कई बार परिवार से गुस्सा हो जाते हैं किसी सदस्य की बात मानना पसंद नहीं करते। लेकिन अंततः कुछ समय बाद हमें यह जरूर एहसास होता है कि परिवार के लोग हमारी भलाई चाहते हैं वे जो कहते हैं हमारे भले के लिए कहते हैं।

बचपन में हमें परिवार की रोक टोक पसंद नहीं होती लेकिन जैसे-जैसे उम्र बीत ती है वित्तीय कारणों से हमें घर से दूर रहना पड़ता है। हमें समझ आता है कि परिवार क्या है? और परिवार के बिना जीवन जीना कितना कठिनाई भरा है। लोगों से एक परिवार बनता है और परिवार से राष्ट्र बनता है और राष्ट्र से संपूर्ण विश्व बनता है। इसलिए संस्कृत में कहा गया है वसुधैव कुटुंबकम अर्थात पूरी पृथ्वी हमारा परिवार है।

बता दें परिवार भी दो प्रकार के होते हैं एक एकाकी परिवार और दूसरा संयुक्त परिवार।एकाकी परिवार में जहां माता-पिता भाई-बहन रहते हैं वही संयुक्त परिवार में दादा दादी चाचा चाची सभी होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही संयुक्त परिवार की धारणा को बल दिया गया है क्योंकि माना जाता है, संयुक्त परिवार में वृद्धों, बड़ों के आशीर्वाद से आने वाली पीढ़ी लाभान्वित होती है उसे अच्छे संस्कार विचार मिलते हैं जो परिवार एवं देश दोनों के हित में होता है।

लेकिन समय के साथ आधुनिकरण और शहरीकरण के कारण एकल परिवार आज प्रचलन में है। क्योंकि वर्तमान पति-पत्नी अलग रहना चाहते हैं वे अपने बच्चों को अलग रखना चाहते हैं, शिक्षा देना चाहते है और समझते हैं इसी में भलाई है। परंतु यह बात भी किसी से छुपाई नहीं जा सकती। अकेले रहकर सुख चाहने वालों का परिवार बिखरते देर नहीं लगती। आए दिन ऐसी घटनाएं, समाचार पत्रों में हमें देखने को मिलती है जहां पर पुत्र पुत्रवधू द्वारा अपने वृद्ध माता-पिता तक को वृद्धाश्रम भेज दिया जाता है।

अर्थात आज इंसान को संयुक्त परिवार में रहना कतई पसंद नहीं इसका सबसे बड़ा कारण है संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सलाह पर घर चलते हैं। वही एकल परिवार में पति पत्नी अपनी मर्जी से अपने जीवन जीने का तरीका निकालते हैं। परंतु एकल परिवार का यह प्रचलन समाज के लिए लाभदाई है इस बात को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि प्राचीन संस्कृति, परंपराओं से विमुख होकर एकल परिवारों में रहने वाले सदस्यों के बीच कलेश अशांति अक्सर देखने को मिलती हैं।

लेकिन संयुक्त परिवार में नहीं रहने के कारणों में भी गौर करना जरूरी है। भाइयों या उनकी पति पत्नियों के बीच होने वाले टकराव के कारण लोग अलग रहना पसंद करते हैं अतः हम कह सकते हैं। ईर्ष्या इसका एक प्रमुख कारण है इसके साथ-साथ विज्ञापनों में दिखाई जाने वाली पश्चिमी सभ्यता भी इसका एक बड़ा कारण है।

अब हम चर्चा करते हैं उस मुद्दे की जिससे आप अपने परिवार में प्रेम की भावना बढ़ाकर खुद भी खुश रह सकते हैं और परिवार के सदस्यों को भी खुश रख सकते हैं। अपने परिवार या संयुक्त परिवार में सप्ताह में एक बार सब मिलकर परमेश्वर का ध्यान करें। जिससे मन को शांति मिलती है। और एक दूसरे सदस्य के बीच प्रेम की भावना का संचार होता है

साथ बैठकर भोजन करें। घरके सभी सदस्य जब एक साथ खाना खाते हैं तो इससे एक दूसरे के बीच प्यार बढ़ता है। किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय लेना हो तो घर के छोटे बड़े सभी के विचारों को सुनें, समझे किसी पर अपने विचारों को न थोपें अक्सर परिवार में एक दूसरे से पूछे बगैर किसी निर्णय पर जब हम पहुंच जाते हैं इससे घर में अशांति या कलेश होता है।

घर में हंसी खुशी का माहौल रहे, इसके लिए घर में सभी को प्रयास करने चाहिए घर में मनोरंजन के साधनों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • 6 महीने साल भर में एक बार पूरे परिवार के साथ एक ट्रिप पर जरूर जाएं।
  • परिवार के सदस्यों की पीठ पीछे बुराई ना करें, यह एक अच्छा संदेश नहीं है।
  • परिवार में सभी सदस्यों का सम्मान करें छोटे से छोटे और बड़े से बड़े तक बड़े तक सभी का सम्मान और छोटी आवाज में बात करनी चाहिए।
  • नशे का सेवन कर घर में ऊंची आवाज में बात या झगड़ा करना नहीं चाहिए जिसकी वजह से अक्सर परिवार में अशांति और मतभेद होते है।

तो यह कुछ बातें दी जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों को खुश रह सकते हो और मिलजुल कर खुशहाल जीवन बिता सकते है।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Family Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Family Status for WhatsApp, Facebook in Hindi, Family Status Quotes, Missing Family Status, Sad Family Status In Hindi, Family Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 400+ Family Status In Hindi [TOP Family Status] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here