दोस्तों अगर आप फादर डे क्वोट्स तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ quotes on father, emotional quotes on father, best lines for dad in hindi, Fathers Day Quotes for Daughter and Son and Best Fathers Day Quotes In Hindi! share करिंगे।
एक बच्चे से पूछा गया कि तुम्हारे हीरो कौन है? उसका जवाब था मेरे पापा जी हां पिता ही वह इंसान होता है जो अपने बच्चों में एक मुसीबत ना आने के लिए लाखों मुश्किलों को हंसते-हंसते पार कर देता है। इसलिए कहा जाता है बच्चों के लिए पिता उस छत का काम करते हैं जो सर्दी हो या गर्मी बारिश और धूप से बचाते हैं।
इसलिए फादर्स डे के मौके पर इंटरनेट पर लोग जीवन में अपने पिता के महत्व को समझते हुए Father’s Day Quotes In Hindi शेयर करते हैं।
- 101+ Top Best Funny Quotes In Hindi
- Family Quotes In Hindi (101+ परिवार पर कोट्स)
- Friendship Quotes In Hindi (101+ दोस्ती / फ्रेंडशिप कोट्स)
- Attitude Quotes In Hindi (101+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी)
- Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi
Fathers Day Quotes In Hindi
मुझे लगता है कि पिता एक ऐसा व्यक्ति है, जो बिना शर्त प्यार करता है,
इसका कोई पूर्ण सूत्र नहीं है कि पिता कौन हो सकता है.||
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”.
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी||
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।
जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं ;
जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं ।
पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता…||
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
पिता, पिताजी, पापा, चाहे आप उन्हें जो भी बुलायें,
वे हमारे जीवन को प्रेरणा देते हैं और वे वह व्यक्ति हैं,
जिन्हें हम आदर देते हैं.||
मुझे लगता है कि पिता एक ऐसा व्यक्ति है, जो बिना शर्त प्यार करता है,
इसका कोई पूर्ण सूत्र नहीं है कि पिता कौन हो सकता है।
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है
चाहे कितने अलार्म लगा लो सुबह उठने के लिए
एक पापा की आवाज़ ही काफ़ी है||
- Yoga Quotes In Hindi (योग पर अनमोल विचार)
- Sad Quotes In Hindi (सैड कोट्स इन हिंदी)
- Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)
- Krishna Quotes In Hindi (101+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….||
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।
हर पिता को यह याद रखना चाहिए कि एक दिन उसका
बेटा उसकी सलाह के बजाय उसकी मिसाल पर चलेगा.||
करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी||
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया||
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा..||
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
मेरे पिता, वह चट्टान की तरह थे,
वह व्यक्ति जिनके पास आप हर समस्या लेकर जाते थे.||
यह दुनिया पैसो से चलती है कोई सिर्फ मेरे लिए
पैसा कमाए जा रहा था वो थे पापा||
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है||
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है….||
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं|
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता हैं
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता हैं||
- ओशो के अनमोल विचार – Osho Quotes In Hindi
- 101+ Nature Quotes In Hindi (प्रकृति पर क्वोट्स)
- Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार]
- 101+ Best Swami Vivekananda Quotes In Hindi
Quotes On Father In Hindi
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।
मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि
मैं आज तक कभी किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला,
जो मेरे पिता के बराबर था,
और मैंने कभी किसी अन्य व्यक्ति से उतना प्यार नहीं किया.
आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है ,I Miss U Papa
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं
सच्च कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं||
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।
पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे
मै ही आपको समझ नही सका|||
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में||
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको…||
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है।
- Life Quotes In Hindi (101+ लाइफ कोट्स इन हिंदी)
- Top Best Truth Of Life Quotes In Hindi
- Good Morning Quotes In Hindi (सुप्रभात सुविचार)
- Teachers Day Quotes In Hindi (101+ शिक्षक दिवस क्वोट्स)
पिता होना, मित्र होना, वे चीजें हैं जो मुझे सफ़ल महसूस कराती हैं.||
जिनकी उँगली थाम कर ,
चलना सीखे पाँव बनी रहे उस पिता की हम पर ठण्डी छाँव ||
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है||
जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो…!!!
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो.||
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है||
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
मेरी छोटी छोटी खव्वाइश पर तुम जान लुटाते हो पापा लव यू डैड||
पिता को समर्पित इस दिन को फादर्स डे के नाम से जाना जाता है वैसे तो पिता सदा ही सम्माननीय है। परंतु फादर्स डे एक ऐसा दिन है जब बच्चे अपने पिता को इस दिन की शुभकामनाएं उपहार देकर करते हैं। जो बच्चे फादर्स डे का महत्व जानते हैं और अपने पिता से बेहद प्रेम करते हैं। उन्हें फादर्स डे के मौके का इंतजार रहता है। फादर्स डे को हिंदी में पितृ दिवस कहां जाता है।
- Love Quotes In Hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- 101+ Breakup Quotes In Hindi
- 101+ Best Emotional Quotes In Hindi
भारत समेत विश्व के अनेक देशों में पितृ दिवस आज सेलिब्रेट किया जाता है। पिता वह शक्स है, जिसका अपने बच्चों के प्रति संघर्ष कभी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मेरे पिता मेरे आदर्श हैं जिनसे मुझे इमानदारी, परिश्रम करने और लगन से अपने कार्यों को पूर्ण करने की सीख मिलती है। उनके पूरे दिन से कुछ न कुछ सीखा जा सकता है।
वे सुबह जल्दी उठ जाते हैं, और शाम को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य को खत्म करके घर को लौटते हैं। हमारी अच्छी पढ़ाई हेतु वे कड़ी मेहनत करते हैं। ताकि मै जिंदगी में कामयाब हो सकूं अपने परिवार का नाम रोशन कर सकू। पिता हमेशा मुझे आगे बढ़ने की सकारात्मक सोच देते हैं, अक्सर जब मैं निराश हो जाता हूं, तो वे मुझे प्यार से समझाते हैं।
हालंकि कभी-कभ मुझ पर गुस्सा आने पर वे मुझे दंड भी देते हैं। लेकिन उनके इस गुस्से का मुझे अब एहसास होने लगा है कि वह मेरा भला ही चाहते है। दुनिया में केवल पिता ही एक शख्स होता है जो चाहता है कि मेरे बेटे मुझसे भी ज्यादा कामयाब बने! और इसी सोच के साथ वे चाहते हैं की मैं जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचकर एक सम्मानित जीवन जी सकूं।
पिता को भगवान का भी स्वरूप माना जाता है, क्योंकि उनसे ही परिवार के अन्य सदस्यों को आशाएं विश्वास होती हैं। जो परिवार के सदस्यों कि ढाल बनकर उन्हें सभी तरह के कष्टों से बचाने का प्रयास करते है। एक पिता की महत्वता पर हम चाहे जितने भी शब्द लिखें, वह उतने ही कम है। क्योंकि कहा जाता है पिता की जिम्मेदारियों का एहसास व्यक्ति को उस दिन होता है जब वह खुद एक पिता बनता है। तो चलिए अब देखते है कुछ फादर डे क्वोट्स!
- Top 101+ Best Personality Quotes In Hindi
- Positive Quotes In Hindi (101+ पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी)
- Romantic Quotes In Hindi (101+ रोमांटिक कोट्स इन हिंदी)
- Relationship Quotes In Hindi (101+ रिलेशनशिप पर क्वोट्स)
तो दोस्तों यह थे कुछ Fathers Day Quotes In Hindi! फादर्स डे का दिन हमें अपने पिता की बुजुर्ग अवस्था को भी याद दिलाता है और हमें एहसास कराता है कि जिस तरह बचपन में उन्होंने हमारी इच्छा पूरी करने के लिए कठिन संघर्ष किया, उसी प्रकार हमें भी उनके उम्र की इस अवस्था में उनका ख्याल, देखभाल कर वही प्यार सम्मान देना चाहिए।
बचपन में जिस प्रकार माता-पिता बच्चे का नि:स्वार्थ भाव से पालन पोषण करते हैं, उसे पढ़ाते लिखते हैं ताकि उनकी संतान एक अच्छी नागरिक बन सके! उसी प्रकार बच्चों का भी यह कर्तव्य होता है कि अपने माता-पिता के बुढ़ापे की स्थिति में उनकी लाठी का सहारा बने। उनकी इच्छाओं को पूरी करें, ताकि वे आप जैसा पुत्र पाकर धन्य महसूस करें। तब जाकर असल मायनों में आप एक अच्छे पुत्र कह पाएंगे।
लेकिन आज अफसोस होता है, यह देखकर की पढ़ा लिखा कर व्यक्ति जब दो पैसे कमाने लगता है तो वह अपने माता पिता के स्नेह, उनके प्यार दुलार को भूल जाता है और उन्हें अपने घर में अपने साथ रखने की वजह वृद्धाश्रम छोड़ा आता है। सोचिए एक बुजुर्ग पिता के रूप में अगर आपको आपके बच्चे एवं घर से बेघर करके किसी वृद्ध आश्रम में छोड़ दें तो आपके मन में क्या बीतेगी! वृद्धाश्रम में देखे जाने वाले माता पिता के दुख दर्द को चाह कर भी यूं शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
अतः हम चाहे जिंदगी में सफलता के किसी भी शिखर पर क्यों न चले जाए, हम कभी भी मां बाप का कर्ज नहीं चुका सकते! माना जाता है यह दुनिया का एक ऐसा कर्ज होता है जिसे किसी भी कीमत में ना तो उतारा जा सकता है और ना ही इसका मूल्य लगाया जा सकता है।
जीवन में पिता का सहारा ना होने का दुख केवल वही समझ सकता है। जिसने अपने पिता को खोया होगा। क्योंकि मनुष्य के जीवन के आधार है माता पिता जो हमारे भले के लिए हमें डांटते हैं लेकिन बिना माता-पिता के बच्चों का जीवन अनुशासन हीन हो जाता है।
आप इस बात का उदाहरण इस तरह ले सकते हैं जिस दिन आपके घर में माता पिता बाहर गए हो, आप घर में पूरी तरह अकेले हो। इस तरीके का जीवन उस कटी पतंग के समान हो जाता है जिसकी डोर किसी के हाथों में नहीं होती। पिता की डांट मां का प्यार से समझाना जीवन में बहुत काम आता है।
अतः इस father’s day अगर आप वाकई अपने पिता को कुछ देना चाहते हैं तो आप उनके चेहरे पर खुशी दे, आप अपने पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कोई न कोई ऐसा कार्य जरूर करें जिनसे उन्हें आज के दिन आपकी वजह से खुशियां मिले। और आज ही एक डायरी उठाएं, और उसमें वे सारी चीजें लिखें जो आप अपने माता पिता के लिए जीवन में करना चाहते हैं! और उन्हें जीवन में जो आप खुशियां देना चाहते हैं।
क्योंकि दोस्तों अपने लिए तो हर कोई जिंदगी जीता है मां बाप के लिए जीवन जिए, आपको उनके द्वारा दिया गया आशीर्वाद जीवन भर काम आएगा।
उम्मीद है की आपक फादर डे क्वोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और आपको quotes on father, emotional quotes on father, best lines for dad in hindi, Fathers Day Quotes for Daughter and Son and Best Fathers Day Quotes In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
- Diwali Quotes In Hindi (दीपावली क्वोट्स)
- 101+ Latest Good Night Quotes In Hindi
- Happy Independence Day Quotes In Hindi
- Best Republic Day Quotes In Hindi (26 January Quotes)
- APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi (101+ अब्दुल कलाम जी के विचार)
उम्मीद है की आपको 101+ Fathers Day Quotes In Hindi (पिता के लिए अनमोल वचन) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।