दोस्तों अगर आप फादर्स डे स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Fathers Day Status 2021, Shayari on Father in Hindi, Best Lines For Dad In Hindi, Fathers Day Status In Hindi! share करने वाले हैं।
तो दोस्तों चलिए अब पहेले कुछ Top Best Fathers Day Status In Hindi (Happy Fathers Day Status) देख लेते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Fathers Day Status
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं
जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता हैं|
आई लव यू डैडी. हैप्पी फादर्स डेमेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
हैप्पी फादर्स डे
मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हजारो गलतियों को
माफ़ करने वाले “माँ – बाप” दुबारा नहीं मिलते.|मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा…!!
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
Fathers Day Status In Hindi
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
मेरी परवरिश में मेरे पिता का हाथ सबसे ज्यादा है,
तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है!अपनी संतान के लिए पिता कुछ भी कर सकता है।
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा.|आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी,
पापा की आँखे कभी नम नहीं होती.हैप्पी फादर्स डे
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी,
पापा की आँखे कभी नम नहीं होती….!!
Best Lines For Dad In Hindi
न हो तो रोती है जिदे,
ख्वाइशो का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है…!!
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता होता हैं| आई लव यू डैडीसपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई
और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा Love you papa
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती है सब अगर पिता का साथ है.|मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है.
हैप्पी फादर्स डे
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर
तुम जान लुटाते हो पापा Love you dad
Status for Father in Hindi
नादान थे बचपन में पापा
जो आपका दिल दुखाया करते थे I miss you dad
किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती ,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ?
बचे ने मुसकुराते हुऐ कहा, मेरे पापा का दिल !!
हैप्पी फादर्स डेप्यार से गोद में उठाते हैं,
हर खुशी की वजह बन जाते हैं.
हैप्पी फादर्स डे
परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
कांड और कारनामे मेरे सबसे ज्यादा..
मेरे बाप का नाम उससे भी कई ज्यादा
इसलिए अपना ऐटिटूड दुनिया से ज्यादा.|
Shayari on Father in Hindi
पापा आप मेरा वो गुरूर है
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता.|
Happy Fathers Day
हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा.|खुशी का हर लम्हा
पास होता है,
जब पिता साथ होता है.
हैप्पी फादर्स डे
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
पिता परमात्मा का दूसरा रूप है
Fathers Day Wishes
पिता भी माँ की तरह सम्मान योग्य है.|
“हे भगवान”
“सभी को मेरे पापा जैसा”
“दिल देना”
“i love you papa”
Happy Father’s Dayज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,,
“पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती .|.
!! Love You Dad♥️ Happy Father’s Day
पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापापिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।
फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को खुश कर आप उन्हें अपने जीवन का बेस्ट गिफ्ट दे सकते हैं अपने पिता को खुश करने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं! अगर हम कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें और पिता का ध्यान रखें, तो हम उन्हें न सिर्फ फादर्स डे बल्की हमेशा खुश रख सकते हैं।
पापा को पलट कर कभी भी जवाब ना दें! परिश्रम लगन से अपना जीवन अपने बच्चों को समर्पित कर देने वाले पिता को कभी भी पलट कर जवाब न देना! उम्र के इस पड़ाव में अगर आपको कोई बात कहते हैं तो पलट कर जवाब देकर आप उनका अपमान करते हैं। बजाय इसके आपको उनकी कोई बात सही ना लगे तो आप पिता को कह सकते हैं ” पिता जीआपकी बात मुझे अच्छी नहीं लगी”
गिफ्ट दे बचपन में याद है आपकी खुशी के लिए पापा आपको हर वह चीज दिलाने की कोशिश करते थे जो उनके बस में थी। तो अब बड़े होने के साथ आपका भी फर्ज बनता है कि उनका ध्यान रखें! उनको जिस चीज कि जरूरत है उन्हें लाकर दे, कभी बीच में गिफ्ट ले आए वे बहुत खुश होंगे। पेरेंट्स को अपने साथ घुमाएं हम अक्सर अपने दोस्तों के साथ तो घूमते हैं। परंतु बढ़ती उम्र के साथ पेरेंट्स के साथ घूमना बिल्कुल लोग भूल ही जाते हैं। लेकिन आप बचपन के उन दिनों को याद करें कैसे आपके पिता आपको घुमाते थे!
तो अब आपकी बारी है यदि आप उन्हें नई नई जगहों पर ले जाते हैं। मंदिर जाकर भगवान के दर्शन कराते हैं तो यकीन मानिए आप जैसा पुत्र पाकर वे हमेशा खुश रहेंगे। वृद्धावस्था में इंसान को गुस्सा चिड़चिड़ापन अधिक होता है। अतः जब भी आपको अपने पिता की बातों से गुस्सा आए तो पलट कर जवाब देने से पहले सौ बार सोचे! और उनके गुस्से को सहन कर लें! यकीन मानिए ईश्वर भी खुश रहेंगे और थोड़ी देर बाद आप भी अपने फैसले पर खुश रहेंगे!
जीवन में कुछ नया या बड़ा काम करने जा रहे हैं तो उस बारे में एक बार पिता से चर्चा जरूर करें। जब आप उनके विचारों को सुनेंगे तो हो सकता है आपको कुछ अनुभव मिलेगा! साथ ही उन्हें एहसास होगा आप अभी भी उनकी बातों का महत्व देते हैं। बढ़ती उम्र के साथ माता-पिता अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। तो यदि काम की वजह से आप बाहर रहते हैं तो समय-समय पर फोन करके उनसे जरूर हाल-चाल पूछ लिया करें।
जब भी आप जीवन में कोई नया कार्य करते हैं तो अपनी उपलब्धियों में अपनी मां बाप का नाम जरूर शामिल करें। इससे बड़ी खुशी की बात उनके लिए कुछ और नहीं होगी! अक्सर लोग अपने ऑफिस में काम के कारण या ऑफिस में हुई अनबन का गुस्सा घर पर निकालते हैं अपने पेरेंट्स पर चिल्लाते हैं पापा को खुश रखने के लिए ऐसी गलती आप गलती से भी ना करें। बाहर के झगड़े को बाहर ही खत्म करें।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Fathers Day Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Fathers Day Status 2021, Shayari on Father in Hindi, Best Lines For Dad In Hindi, Fathers Day Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Fathers Day Status In Hindi (Happy Fathers Day Status) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।