Friendship Day Status In Hindi [फ्रेंडशिप डे स्टेटस]


दोस्तों अगर आप फ्रैंडशिप डे स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ friendship day attitude status in hindi, friendship day shayari in hindi, Friendship Day Status In Hindi! share करने वाले हैं।

हर साल दुनिया के अनेक देशों में फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने दोस्तों को याद कर यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है। और इस मौके पर Friendship Day Status शेयर किए जाते हैं। जिंदगी में एक मित्र का महत्व क्या होता है हम सब भली भांति जानते हैं। एक मित्र वह इंसान होता है जिससे हम अपने दिल कि बातों को, घटनाओं को शेयर करते हैं और इसीलिए हमारा वह मित्र हमारी जिंदगी के कई राज भी जानता है।

तो दोस्तों चलिए अब देख लेते है कुछ Friendship Day Status In Hindi [फ्रेंडशिप डे स्टेटस]

Happy Friendship Day Status

friendship status in hindi

क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता,
दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं,
जहाँ कुछ लिखा नहीं होता मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना.|

friendship status in hindi1

दोस्ती करो तो धोखा मत देना,
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना,
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके,
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना।

friendship status in hindi2

तेरे लिए तो
जान भी हाजिर है #दोस्त
बस मांगना मत कभी !!

friendship status in hindi3

दोस्ती में न कोई वार ना कोई दिन होता हैं
ये तो वो एहसास हैं जिसमे बस यार होता हैं !

friendship status in hindi4

राह चलते बुद्धू बनाते है Dost, कोल्ड ड्रिंक बोलके दारू पिलाते है Dost,
गर्लफ्रेंड बोलके आंटियो से मिलवाते है Dost,
कितने भी कमीने हो पर याद बहुत आते है
Dost। Happy Friendship Day

friendship status in hindi5

किसने कहा, मेरे दिल में मेहमान बन के आया कर. ऐ-दोस्त,
ये तेरी सल्तनत है, जब भी आए,
सुलतान बनके आया कर हैप्पी फ्रेंडशिप डे.|

friendship status in hindi6

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए
जीवन के वो हसीं पल मिल जाए
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बेंच पर
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

touching friendship lines in hindi

मैंने मेरी Friends का चहेरा थप्पड़ मार-मार कर लाल कर दिया…
क्योंकि उसने मुझे कहां कि,
“थप्पड़ से डर नहीं लगता सहेब,
प्यार से लगता है…”?

Friendship Day Status In Hindi

touching friendship lines in hindi1

ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो.|

touching friendship lines in hindi2

तू बता और क्या मैं मंगू मेरे रब से भला दुआ काबुल हो गयी मेरी दोस्त ,
जब से तू मुझे मिला हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

touching friendship lines in hindi3

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!

touching friendship lines in hindi4

जमाने से कब के गुजर गए होते ठोकर ना लगी होती बच गए होते बंधे थे
बस दोस्ती के धागों में वरना कब के बिखर गए होते.
Happy Friendship Day.

touching friendship lines in hindi5

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

touching friendship lines in hindi6

ये मत सोचना की Friendship करके भूल जायेंगे तुम्हें,
दूर रहकर भी चाहेंगे तुम्हें,
अगर दोस्त बनकर रास ना आये तो…
भूत बनकर आयेंगे और डरायेंगे तुम्हें.|

touching friendship lines in hindi7

आओ फिर से वही शरारतें दोहराए
हसे गाये संग संग और खुशियां मनाएं.|

Friendship Day Shayari In Hindi

my best friend sms in hindi

जब हम Dosti निभाते है तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब Dushmani करते है तो तारीख बन जाती है।

my best friend sms in hindi1

दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है
रूठ भी गए तो हम तो दिल पर मतलेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है Happy Friendship Day

my best friend sms in hindi2

मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।।

my best friend sms in hindi3

भगवान् करें
हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरी हो और
बेइज़्ज़ती तेरी हो.|
•.¸¸.•*ℍ𝕒𝕡𝕡𝕪 𝔽𝕣𝕚𝕖𝕟𝕕𝕤𝕙𝕚𝕡 𝔻𝕒𝕪*•.¸¸.•

my best friend sms in hindi4

दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए.
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये..!

my best friend sms in hindi5

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है
किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है
यह तो दिलों का वह खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रोशन यह सारी कायनात है!!

my best friend sms in hindi6

चलो आज फिर उसी बचपन में लौट चले
बैठे फिर से उसी बूढ़े पीपल की छाँव तले.|

friendship day attitude status in hindi

रिश्तों की यहां दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंजुर है आंसू भी आंखों में हमारी,
अगर आ जाए मुस्कान होठों पर हमारी।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

Friendship Day Attitude Status In Hindi

friendship day attitude status in hindi1

दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छुटे,
फिर रूठे तो दिल तुटे,
अगर फिर भी रूठे तो…
उतार चप्पल और मार साले को…
जबतक चंप्पल ना तूटे…|

friendship day attitude status in hindi2

है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर
हम खुदा को बहुत खुसनसीब मानते हैं
दोस्ती दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.|

friendship day attitude status in hindi3

कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रखा है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

friendship day attitude status in hindi4

जिंदगी रही तो साथ निभाऊंगा #दोस्तों
अगर भूल गया तो समझ लेना की
#शादी हो गयी हैं|

friendship day attitude status in hindi5

दोस्तो के इस कदर सदमे उठाए जान पर,
दिल से दुश्मन की शिकायत का गिला जाता रहा.|

friendship day attitude status in hindi6

सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.|

friendship day shayari in hindi language

गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है!

friendship day shayari in hindi language1

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है, इश्क मेरी रुह,
तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी
जिंदगी पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.|

friendship day shayari in hindi language2

मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में|

friendship day shayari in hindi language3

बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त कुछ पल की नहीं
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

friendship day shayari in hindi language4

किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं…..!!!!!!!!!!

friendship day shayari in hindi language5

दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है
रूठ भी गए तो हम तो दिल पर मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है.Happy Friendship Day.

friendship day shayari in hindi language6

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है, दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ, वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!

friendship day shayari in hindi language7

जमाने से कब के गुजर गए होते ठोकर ना लगी होती
बच गए होते बंधे थे बस दोस्ती के
धागों में वरना कब के बिखर गए होते.|

friendship day status in hindi download

करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले..।

friendship day status in hindi download1

गीत की जरूरत महफिल में होती है
प्यार की जरूरत दिल में होती है
बिन दोस्त के अधूरी है
जिंदगी क्योंकि दोस्त की जरूरत पल पल में होती है हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

friendship day status in hindi download2

जी करता है ये पल रोक लूं ,
दोस्तों के साथ बिताने को ।
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को।

सच्चे दोस्त खुशी के पल में जहां मिलकर खुशियां दोगुना कर देते हैं। वही मुसीबत के समय हमारी छोटी-छोटी परेशानियों को भी हल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हालांकि आजकल के जमाने में मित्रता शब्द की जगह मतलब को अधिक महत्व दिया जाता है। इसलिए अक्सर हम सुनते आते हैं कि जमाना बदल गया है अब लोगों की दोस्ती में वह वाली बात नहीं!

लेकिन समय के बाद जहां काफी कुछ बदल गया है, पर ऐसा नहीं है कि सच्ची मित्रता अब नहीं देखी जाती! एक सच्चे मित्र के कुछ गुण होते हैं पर आपके भी मित्र में हैं या आप में वह गुण हैं तो आप किसी के एक सच्चे मित्र बन सकते है। सच्चे मित्र कभी भी अपने दोस्त की पीठ पीछे बुराई नहीं करते, सच्ची मित्रता की खासियत होती है कि कभी भी एक व्यक्ति अपने मित्र की अनुपस्थिति में किसी के सामने उसकी बुराई नहीं करता। नहीं उसके सीक्रेट्स या फिर निजी बातों को किसी दूसरे के साथ शेयर करता है।

नीचा नहीं दिखाते बल्कि समान मानते हैं।

एक सच्चे मित्र कभी भी एक दूसरे को नीचा नहीं दिखाते। भले किसी के पास धन या बल अधिक हो लेकिन वह इसका प्रदर्शन अपने मित्र के सामने नहीं करते।हालांकि अगर आपकी मित्र आपकी कोई कमियां बताएं तो इसे नीचा दिखाना नहीं कहेंगे बल्कि उसका मकसद आप को प्रोत्साहित कर आप को बेहतर बनाना हो सकता है।

व्यर्थ की बहस में अपना समय नहीं गंवाते,

सच्ची मित्रता में कभी भी एक व्यक्ति उस विषय या मुद्दे पर बहस नहीं करता जिसमें वह जानता है कि उसका मित्र उससे जीत नहीं सकता। क्योंकि वे भली-भांति जानते हैं इससे रिश्तो में खटास आ सकती है।

सच्चे मित्र एक दूसरे को सुनते हैं।

एक व्यक्ति बोलता जा रहा हो, और दूसरे को बोलने का मौका ही ना दे रहा हो तो क्या भला किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बात करना पसंद करेंगे। नहीं ना लेकिन सच्चे मित्र सिर्फ अपनी नहीं कहते बल्कि दूसरे की भी सुनते भी हैं। इसी कारण आपको सुनने का गुण अपनाना चाहिए अगर आप एक सच्चे मित्र बनना चाहते हैं।

नकारात्मक बातें नहीं करते!

सच्चा मित्र हमेशा आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रोत्साहित करेगा वह कभी भी आपको नकारात्मक बातें बोलकर आपके आत्मविश्वास में कमी नहीं लाएगा क्योंकि एक सच्चा मित्र अपने दोस्त की कामयाबी से खुश होता है ना कि जलता है।

आपका साथ ना छोड़ना

सच्चा मित्र भले ही सुख के समय आपके साथ ना हो लेकिन जब आप मुसीबत में हो तो आपकी सहायता करने की हर संभव कोशिश करता है। हालांकि यह संभव है आपका सच्चा मित्र आपके पास हर समय मुसीबत में न हो, लेकिन किसी भी तरह वह दूर रहते हुए भी मदद के लिए आगे आएगा अतीत की बातें करना! इस कथन से तात्पर्य यह है कि सच्चे मित्र बीते समय में आपके द्वारा की गई गलतियों के बारे में आपसे बात कर आपको दुख पहुंचाना बिल्कुल पसंद नहीं करते! इसलिए से अतीत की बातें नहीं करते हैं और ना ही आपके अतीत की किन्ही गलतियों को दूसरों को बताने में दिलचस्पी रखते हैं।

सफलता को स्वीकार करना

बदलते समय के साथ कई बार एक व्यक्ति की सफलता उनकी मित्रता में बाधा उत्पन्न करती है। अगर एक व्यक्ति कैरियर में सफल हो जाए लेकिन मित्र ना हो तो कई लोग मित्रता तोड़ देते हैं। लेकिन सच्ची मित्रता में लोग एक दूसरे की सफलता का सम्मान करते हैं वे किसी की सफलता से ईर्ष्या नहीं करते।

आपको जज नहीं करता

सच्ची मित्रता का एक विशेष गुण यह है कि कभी भी मित्रता में एक दूसरे को जज नहीं किया जाता। आप कितने अच्छे हैं कितने बुरे हैं किसी काम में आप कितने परफेक्ट हैं कितने नहीं इस बात का टेस्ट सच्ची मित्रता में बिल्कुल नहीं होता। सच्ची मित्रता जिन लोगों के बीच होती है वह एक दूसरे को स्वीकार करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि इंसान के अंदर कुछ कमियां होती है तो वहीं कुछ अच्छाइयां होती हैं।

सिर्फ मतलब के लिए याद करना!

सिर्फ जरूरत पड़ने पर अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए जो लोग आपको याद करते हैं और अपना मित्र बताते हैं वह कभी भी सच्चे मित्र नहीं हो सकते! एक सच्चा मित्र आपकी उस समय भी मदद करता है, जब उसका कोई मतलब ना हो इसके अलावा सच्ची मित्रता का एक अंतिम गुण यह है कि वह टाइम पास के लिए दोस्ती नहीं करते जिस वजह से उनकी मित्रता अन्य लोगों के लिए भी आदर्श होती है।

उपरोक्त पॉइंट यदि आपको पसंद आए और इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपनी मित्रता के संबंध को और घनिष्ट बनाना चाहते हैं तो मुझे लगता है इन सभी प्वाइंट्स को आपको अपने जीवन में अपनाना चाहिए। यकीन मानिए सालों साल आपकी दोस्ती रहेगी और असल में दोस्ती ऐसी होनी चाहिए आपके जाने के बाद भी लोग खून से नहीं दिलों से जुड़ी आपकी मित्रता को याद करें। ठीक वैसे ही जैसे आज हम कृष्ण-सुदामा को हजारों वर्षों के बाद भी याद करते चले आ रहे हैं।

आपको फ्रेंडशिप डे के मौके पर यह लेख कैसा लगा? आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर अवगत कराएं। और हां अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर अन्य लोगों के साथ शेयर करके उन्हें भी एक सच्ची मित्रता के लिए प्रेरित करें।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Friendship Day Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और friendship day attitude status in hindi, friendship day shayari in hindi, Friendship Day Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको Friendship Day Status In Hindi [फ्रेंडशिप डे स्टेटस] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here