1000+ Friendship Quotes In Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में


दोस्तों अगर आप भी दोस्ती / फ्रेंडशिप या फ्रेंडशिप डे पर कोट्स धूँड रहे हो तो आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ heart touching friendship quotes, best friend quotes for girl and boy, dosti and yaari quotes, Friendship Day Quotes, emotional friendship quotes, friendship thoughts in hindi and best 1000+ Friendship Quotes In Hindi 2022। share करिंगे।

दोस्त जिंदगी के वह नायाब हीरे हैं। जो हमारी उदासी, बेचैनी से भरी जिंदगी में खुशियों की उमंग लाने का काम करते हैं। और वैसे तो Friendship Day सिर्फ एक दिन का होता है लेकिन असल में यह दिन साल भर दोस्तों द्वारा मनाया जाता है। दोस्त भले ही हमारे परिवार का एक हिस्सा ना हो।

लेकिन सुख-दुख में साथ देने वाले कुछ दोस्त जीवन का अभिन्न हिस्सा होते हैं। इसलिए कहा जाता है कि आप कई सारे फ्रेंड्स ना बनाए। लेकिन कुछ लॉयल फ्रेंड्स जरूर बनाएं। जो आपके साथ न सिर्फ अच्छे पलों में साथ रहेंगे बल्कि बुरे वक्त में भी आपके साथ खड़े रहेंगे।

 

Friendship Quotes In Hindi

Friendship Quotes In Hindi

दोस्ती करो मुस्कुरा के।धोखा ना दो अपना बना के।
कर लो याद जब तक जिंदा है।
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के.||

Friendship Quotes In Hindi1

हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,
जिसे हम खुद बनाते हैं।

Friendship Quotes In Hindi2

कोन कहता है की #यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई #निभाने वाला हो तो #दुनिया याद करती है..।

Friendship Quotes In Hindi3

एक दोस्त वह होता है जो आपको
अपने ऊपर विश्वास करना आसान बनाता है।

Friendship Quotes In Hindi4

मेरी दोस्ती कोई सौदा नहीं,
ये तो दिलों का मेल है,
जब तक मिले तब तक भली,
नहीं तो बस सिर्फ एक खेल है।

Friendship Quotes In Hindi5

एक सच्चा दोस्त वही है,
जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।

Friendship Quotes In Hindi6

मित्रता हमारे आनंद को दोगुना करती है
और हमारे दुःख को कम करती है।

उन दोस्तों से भरी रंगीन शामों को जब भी याद करता हूँ
तो चेहरे पर हंसी और आँखो में आंसू आ जाते है।

Friendship Day Quotes In Hindi

Friendship Day Quotes In Hindi

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों।

Friendship Day Quotes In Hindi1

कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए,
कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए।

Friendship Day Quotes In Hindi2

कुछ कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।

Friendship Day Quotes In Hindi3

एक सच्चा दोस्त वह होता है,
जो उस समय भी तुम्हारे साथ चलता है,
जब पूरी दुनिया तुम्हारे विपरीत चल रही हो।

Friendship Day Quotes In Hindi4

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं, क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई Expire Date नहीं होती।

Friendship Day Quotes In Hindi5

सच्चे दोस्त आपको सामने से ठोकर मारते हैं।

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे,
जहां दौलत नहीं ले जा पाएगी।

यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे तो आप कभी अकेले नही हो सकते.

Dosti Quotes In Hindi

Dosti Quotes In Hindi

हम रास्तों से दोस्ती कर लेते हैं,
#मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता है.।

Dosti Quotes In Hindi2

मेरी जिंदगी में
एक तू ही तो था दोस्त,
अगर तेरा भी सहारा ना रहा तो,
ये जिंदगी को मैं बेसहारा नहीं रहने दूंगा।

Dosti Quotes In Hindi3

एक सच्चा दोस्त तुम्हें तुम्हारे बारे में वह सब भी बता देता है,
जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते।

Dosti Quotes In Hindi4

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया।।

Dosti Quotes In Hindi5

दोस्त मुसीबत के समय अपना प्यार दिखाते हैं,
खुशी में नहीं।

Dosti Quotes In Hindi6

एक सच्चा दोस्त तभी आता है जब पूरी दुनिया चली जाती है||

मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में

प्रकाश में अकेले चलने से अच्छा मै
अंधेरे में दोस्त के साथ चलना पसंद करुँगा।

Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

हंसी दोस्ती के लिए बिल्कुल भी बुरी शुरुआत नहीं है,
और यह एक के लिए सबसे अच्छा अंत है।

Heart Touching Friendship Quotes In Hindi1

पुराने दोस्त होने का एक फायदा यह भी है
कि वे आपकी हर बेवकूफी भरी हरकत
में आपका साथ देते हैं।

Heart Touching Friendship Quotes In Hindi2

हम #दोस्ती करते हैं तो #अफसाने लिखे जाते हैं,
और #दुश्मनी करते हैं तो #तारिखे लिखी जाती हैं..।

Heart Touching Friendship Quotes In Hindi3

एक सच्चा दोस्त स्वीकार करता है कि आप कौन हैं,
इसके साथ-साथ आपको बेहतर बनने में मदद करता है
जो आपको होना चाहिए।

Heart Touching Friendship Quotes In Hindi4

दोस्त तो दोस्त होते है,
ये तो साथ निभाते है,
ये तो हर ख़ुशी में रहते है साथ,
और गम को तो पास नहीं आने देते है।

Heart Touching Friendship Quotes In Hindi5

बेस्ट फ्रेंड को ढूंढना मुश्किल,
छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन होता है।

Heart Touching Friendship Quotes In Hindi6

वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सताएंगे,
जरूरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।।

दोस्त वह है जो आप के लिए लड़ाई करे,
आपका सम्मान करे।
आपको शामिल करे।
आपको प्रोत्साहित करें।
जो हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा हो।

Best Friend Quotes in Hindi for Girl and Boy

Best Friend Quotes in Hindi for Girl and Boy

अपनी मुस्कान दुनिया के साथ साझा करें।
यह दोस्ती और शांति का प्रतीक है।

Best Friend Quotes in Hindi for Girl

कौन कहता है कि दो लड़कियां कभी बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हो सकतीं?
लगता है उसने अभी तक मेरी- तेरी दोस्ती नहीं देखी।

Best Friend Quotes in Hindi for Girl and Boy1

अच्छे मित्र सितारों जैसे होते हैं।
आप हमेशा उन्हें नहीं देखते,
लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा वहाँ हैं।

Best Friend Quotes in Hindi for Boy

कहते हैं सिर्फ खुशनसीबों को ही सच्चा प्यार मिलता है
पर खुशनसीब वही है जिसे सच्चा यार मिलता है।

Best Friend Quotes in Hindi for Girl and Boy2

दोस्त वही खास होता है,
जिसके लिए घरवाले बोलते हैं-
इसके साथ दिखा तो टांगें तोड़ देंगे।

Best Friend Quotes in Hindi for Girl and Boy3

नोट इकट्ठे करने के बजाय दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने,
इसलिए आज पुराने भी चल रहे हैं।

Emotional Friendship Quotes In Hindi

Emotional Friendship Quotes In Hindi

एक मित्र आपकी बात को सुनता है।
एक अच्छा दोस्त वह भी सुन लेता है जो आप नहीं कहते हैं।

Emotional Friendship Quotes In Hindi1

कुछ चीजे कड़वी ही ठीक होती है,
सच्चे दोस्त और अच्छी दवाई,
दोस्त का बोल और दवाई का स्वाद,
अच्छे तो नहीं लगते पर असर पूरा करते है।

Emotional Friendship Quotes In Hindi2

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।

Emotional Friendship Quotes In Hindi3

दो अक्षर की “ मौत “ और तीन #अक्षर के “ जीवन “
में ढाई अक्षर का “ दोस्त “ हमेशा #बाजी मार जाता है।

Emotional Friendship Quotes In Hindi4

नकली दोस्त अफ़वाहों पर विश्वास करते हैं।
असली दोस्त आप पर विश्वास करते हैं।

मुझे नहीं पता की मैं एक #बेहतरीन Dost हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है की जिनके साथ मेरी #Dosti है… वे बहुत बेहतरीन हैं।

Friendship Thoughts In Hindi

Friendship Thoughts In Hindi

दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है।

Friendship Thoughts In Hindi1

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखोवफा
करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं.|

Friendship Thoughts In Hindi2

एक सच्चे दोस्तका मूल्य दस हजार रिश्तेदारों से ज्यादा है।

Friendship Thoughts In Hindi3

सच्ची दोस्ती से ज्यादा कीमती चीज इस धरती पर कुछ भी नहीं है।

Friendship Thoughts In Hindi4

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भीदोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती|

दोस्ती के बारे में और इसका महत्व शायद आपको समझाने की जरूरत नहीं। क्योंकि फ्रेंडशिप का यह रिश्ता जीवन के सबसे अनमोल रिश्तों में से होता है जो खून का तो नहीं लेकिन feelings का रिश्ता जरूर होता है। लेकिन जो लोग अपने पुराने दोस्तों से बिछड़ चुके हैं। और किसी कारणवश मिल नहीं पाते हैं। जिनके दिल में आज भी अपने दोस्तों के लिए जगह है वह इंटरनेट का इस्तेमाल कर उन्हें याद जरूर करते हैं। फोन पर बातें करते हैं, उनके हाल समाचार लेते हैं।

और फ्रेंडशिप डे के मौके पर या किसी और दिन दोस्त को याद करते हुए फ्रेंडशिप फोटोस भेजते हैं। इसलिए गूगल पर इस समय Friendship Day Quotes In Hindi काफी ज्यादा सर्च किए जाते हैं। क्योंकि लोगों को नए नए फ्रेंडशिप Quotes दोस्तों को भेजना बेहद पसंद है ताकि दोस्ती का यह रिश्ता यूही हमेशा के लिए चलता रहे। वैसे तो हर रिश्ता भगवान द्वारा ही बनाया गया होता है। लेकिन फ्रेंडशिप का रिश्ता हम खुद अपने व्यवहार अपने  सम्मान की वजह से पाते हैं। हमारे पास यह चॉइस होती है कि हम फ्रेंडशिप करें या ना करें और किससे करें।

इसलिए फ्रेंडशिप के रिश्ते को भी बेहद खास माना जाता है। लेकिन आज के समय में जैसा कि आपने सुना होगा जमाना खराब है तो कई बार ऐसे दोस्त भी होते हैं जो सिर्फ मतलब के लिए होते हैं। और इन्हीं मतलबी दोस्तों ने कहीं ना कहीं फ्रेंडशिप के इस रिश्ते को ठेस पहुंचाई है।

अतः ऐसे दोस्तों से दूर रहना भी जिंदगी का एक सबक है। क्योंकि कई सारे दोस्त बनाने से बेहतर एक इंसान सिर्फ कुछ चुनिंदा दोस्त बनाए। लेकिन वह Trusted हो। क्योंकि दोस्त हमारे कैरियर, हमारी जिंदगी के वह अभिन्न भाग है जो हर किसी मोड़ में बेहद काम आते हैं अतः जरूरी है दोस्तों का सिलेक्शन करना भी।

एक दौर था जब हम बचपन में बिना टेंशन के अपने दोस्तों के साथ रहते थे उस समय ना तो दोस्ती का मतलब हमें पता था और ना ही मतलब की फ्रेंडशिप। दोस्तों एक अच्छे और बुरे दोस्त के बीच में फर्क समझना बेहद जरूरी है। एक अच्छा दोस्त जहां आपको मुसीबतों में भी नहीं छोड़ेगा बल्कि एक बुरा दोस्त मुसीबत में आपको छोड़ कर चला जाएगा।

आप कौन से दोस्त को चुनना पसंद करेंगे अच्छे ना? इसीलिए सब लोग यही कहते हैं कि जिंदगी में दोस्त बनाए लेकिन चुनिंदा दोस्त बनाएं। हालांकि दोस्ती आज भी कई लोग दिल से निभाते हैं लेकिन यह बात भी माननी पड़ेगी आज के समय में कई मतलबी दोस्त भी होते हैं जो सिर्फ पैसे के लिए या अपने किसी मतलब के लिए दोस्ती रखते हैं और जैसे ही उनका काम हो जाता है वह अपने रास्ते चल देते हैं।

फ्रेंडशिप में यह लोग भी असल में कई चीजें सिखाते हैं कि जिंदगी में कुछ अच्छे लोग भी होते हैं तो कुछ बुरे। ठीक इसी प्रकार फ्रेंडशिप में भी कुछ ऐसे दोस्त होते हैं। हम सदैव आपको Friendship Quotes In Hindi के माध्यम से जीवन में अच्छे एवं सच्चे दोस्त बनाने की ओर प्रेरित करते हैं और आपके लिए फ्रेंडशिप Quotes पर लेख लिखते हैं ताकि आप फ्रेंडशिप Quotes का सही महत्व पहचान सके और इन Quotes को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सके।

कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने पुराने बिछड़ गए दोस्तों से मिल नहीं पाते हैं। उम्र बढ़ने के बाद दोस्त कहीं अलग चले जाते हैं हम अलग चले जाते हैं। तो ऐसी स्थिति में इन फ्रेंडशिप Quotes को जब आप फेसबुक व्हाट्सएप यह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है और याद रहता है कि आज भी उनकी दोस्ती कायम है बस मजबूरियों ने उन्हें अलग कर रखा है।

अतः फ्रेंडशिप Quotes भले ही भेजने में 1 मिनट का समय भी ना लगे। लेकिन असल में इस तरह के मैसेज भेजने का अर्थ काफी गहरा होता है दोस्ती के प्रगाढ़ (अटूट) संबंध को दर्शाता है। इसके अलावा फ्रेंडशिप Day दोस्तों की जिंदगी में एक खास दिन होता है जिस दिन सभी दोस्त आपस में मिलते हैं और पार्टी करते हैं और फिर से तनाव भरी जिंदगी से मुक्त रहकर इस दिन को पहले जैसा खुशहाल बनाने की कोशिश करते हैं।

फ्रेंडशिप डे के अवसर पर फ्रेंड्स एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड देते हैं। गिफ्ट देते हैं इस दिन को Enjoyable बनाते हैं। दरअसल उम्मीद के दम पर यह दुनिया कायम है और आनंद की उम्मीद हर इंसान अपनी जिंदगी में रखता है। इसलिए फ्रेंडशिप डे को दोस्तों के आनंद का पर्व भी कह सकते हैं। इस दिन जो दोस्त दूर रहते हैं आपसे मिल नहीं पाते वे सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंडशिप Quotes एक दूसरे को शेयर कर उन्हें अपने फ्रेंडस को बधाई देते हैं।

अतः हम कह सकते हैं मोबाइल फोन आने के बाद तथा इस ऑनलाइन वर्ल्ड में जहां लोगों के बीच दूरियां काफी बड़ी है। ठीक उसी तरह लोगों से कनेक्टेड रहने का भी एक बेहतरीन विकल्प दिया है जिसमें हम आसानी से आज दूर रहकर भी अपने विचारों, फीलिंग्स को शेयर कर पाते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका दोस्ती / फ्रेंडशिप या फ्रेंडशिप डे पर कोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा और heart touching friendship quotes, best friend quotes for girl and boy, dosti and yaari quotes, Friendship Day Quotes, emotional friendship quotes, friendship thoughts in hindi and best 1000+ Friendship Quotes In Hindi 2022। से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको 1000+ Friendship Quotes In Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में 2022! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here