300+ Friendship Status In Hindi | TOP Friendship Status


दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Friendship Status In Hindi, Royal and Attitude Friendship Status, Best Friend Status, Friendship Status In Hindi for Girl and Boy, Friendship Status For FB, WhatsApp, Instagram In Hindi! share करने वाले हैं। 

हमारे जीवन में काफी कम लोग होते हैं जो हमारे सबसे नज़दीक होते हैं। इनमें से एक होते हैं हमारे दोस्त। हमारे दोस्त सुख दुख हर हाल में हमारा साथ देते हैं। इस पोस्ट में हम हमारे दोस्तों की अहमियत के बारे में बात करने जा रहे हैं। एक दोस्त का हमारे जीवन में बहुत अहम किरदार होता है। बचपन मे हम स्कूल या सोसाइटी में दोस्त बनाते हैं। वो हमारे साथ मस्ती करते हैं और हमारी शरारतों में साथ देते हैं। कभी कभी तो दोनों की कुटाई भी हो जाती है।

हर सुख दुख में दोनों एक दूसरे का साथ देते हैं। जब हमारे सामने कोई समस्या आन खड़ी होती है तो हम अपने दोस्तों के साथ सांझा करते हैं। वो ही हमें हमारे बेहतर कल के लिए अच्छी सलाह देते हैं। तो चलिए देखते है अब कुछ 300+ Friendship Status In Hindi | TOP Friendship Status के बारे में।

Friendship Status

attitude status in hindi

रिश्तों के नाम भी अजीब हैं
वो सिर्फ दोस्त है पर दिल के बहुत करीब है.|

attitude status in hindi1

दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को !!

attitude status in hindi2

कुछ दोस्त हमारे दोस्त कम और
हमारे माँ बाप के भरोसेमंद खबरी ज़्यादा होते हैं.|

attitude status in hindi3

काश वो आये और देखकर ये कहे मुझसे,
हम मर गये है क्या जो इतने उदास रहते हो !!

attitude status in hindi4

जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो कुछ
लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है.|

attitude status in hindi5

सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते ।
ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे.|

Friendship Status In Hindi

attitude status in hindi6

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो पहचान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है जो
पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है.|

royal friendship status in hindi

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो पहचान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है जो
पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है.|

royal friendship status in hindi1

दोस्ती कभी #स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे #दोस्ती हो जाती है वह लोग ही #स्पेशल हो जाते है…!

royal friendship status in hindi2

कैसे छोड़ूँ इन बिगड़े दोस्तों का
साथ जिनको बिगाड़ा मैंने था

royal friendship status in hindi3

जमाने की छोडिये हमें जमाने के साथ चलना नहीं आता,
हम आज भी बच्चें हैं, हमें दोस्तों के बिना जीना नहीं आता ।

royal friendship status in hindi5

दोस्तों से बिछड़ करये यकीन
हुआबेशक कमीने थेपर रौनक उन्ही से थी.|

Royal Friendship Status In Hindi

royal friendship status in hindi6

लोग कहते हैं ज़मीन पर खुदा नहीं मिलता
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुमसे नहीं मिलता

royal friendship status in hindi

शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए
हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए
तू है टी हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया
शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब बनाने के लिए.|

royal friendship status in hindi1

दोस्त तो बहुत मिले ज़िन्दगी में
पर तुम सबसे स्पेशल हो.|

royal friendship status in hindi2

हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता,
अगर आ भी जाए तो हमारी_दोस्ती के आगे नही टिक सकता !!

royal friendship status in hindi3

हमारी और आपकी ”दोस्ती ” इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप ….. सैलरी हमारी हो.|

royal friendship status in hindi4

अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ।

Friendship Status In Hindi Attitude

royal friendship status in hindi5

तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी
क्यूंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते.|

royal friendship status in hindi6

ज़िन्दगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है
लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत ज़िन्दगी देते है.|

friends forever status in hindi

न #किसी से #दुश्मनी है,
सबसे अपनी #यारी,
तेरी #सौतन तो पट गयी,
चल अब तेरी #बारी…!

friends forever status in hindi1

मैंने सोचा हम भी कर ले दोस्ती, दोस्त ही नहीं
मिला वैसा, तो क्या करे दोस्ती.|

friends forever status in hindi2

हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए,
गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है ||

friends forever status in hindi3

सच्चा_दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है !!

friends forever status in hindi4

#यारी निभाते हैं जान देकर…
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर…!

Best Friend Status In Hindi Attitude

friends forever status in hindi5

हमारी और आपकी ”दोस्ती ” इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप ….. सैलरी हमारी हो.|

friends forever status in hindi6

तुम्हारे मेरे बीच फासले बहुत हैं ..
चलो कम से कम .. कुछ तो है.|

2 line dosti status in hindi attitude

कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!

2 line dosti status in hindi attitude1

वो glass ही क्या जिसमे drink छूट जाये,
और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये..!

2 line dosti status in hindi attitude2

मैंने सोचा हम भी कर ले दोस्ती, दोस्त ही नहीं
मिला वैसा, तो क्या करे दोस्ती.|

2 line dosti status in hindi attitude3

मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ_करती हैं यारों,
इंसान को देखना नहीं बस समझना सीखो..|

Friendship Status In Hindi for Girl and Boy

2 line dosti status in hindi attitude4

करनी है खुदा से गुजारिश,तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।

2 line dosti status in hindi attitude5

राह चलते पागल बनते हैं दोस्त, Cold_Drink बोल के दारु पिलाते हैं दोस्त,
कितने भी कमीने हो पर काम पड़ने पर हमेशा आगे रहते हैं दोस्त !!

2 line dosti status in hindi attitude6

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत ‘माईने’ रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने ‘आईने’ रखते है.|

Friendship Status For FB, WhatsApp, Instagram

hamari dosti attitude status in hindi

बहुत_अकेला कर दिया है मेरे_अपनों ने मुझे,
समझ_नहीं आता कि मैं_बुरा हूँ या मेरी किस्मत.|

hamari dosti attitude status in hindi1

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.|

hamari dosti attitude status in hindi2

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ
और एक मेरा पागल_दोस्त !!

hamari dosti attitude status in hindi3

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.|

दोस्तों को ही हमारे राज़ मालूम होते हैं। जो राज़ हमारे माता पिता तक को नहीं पता होते वो राज़ हमारे दोस्तों को मालूम होते हैं। वो हमारे राज़ अपने तक ही सीमित रखते हैं और किसी से भी सांझा भी नहीं करते। हमारे प्यारे दोस्त ही हमारी हर मुसीबत से रक्षा करते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने समस्या कितनी बड़ी है, लेकिन हर समस्या से वो हमारे लिए लड़ जाते हैं। वो हमारे लिए अपनी जान तक की कुर्बानी भी दे सकते हैं।

लाइफ में आगे बढ़ने के लिए वो हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमें सही सलाह देते हैं कि हमें आगे क्या करना चाहिए। वो हमें दुनियां में एक सफल व्यक्ति के रूप में देखना चाहते हैं। वो भी हमारे लिए प्रेरणा होते हैं। दोस्तों को बदले में हमसे कुछ नहीं चाहिए। उन्हें बस हमारे प्यार और समय की जरूरत होती है। वो हमारे साथ समय बिताना चाहते हैं और हमारे साथ बातें करना चाहते हैं। कभी भी वो आप से अलग नहीं होना चाहते।

अपने दोस्तों के साथ बैठकर हमारी भावनाएं उनके साथ सांझा कर सकते हैं और उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बता सकते हैं। वो आप की समस्या का हल ढूंढने का प्रयास जरूर करेगा और समस्या को सुलझाने के लिए आपको सही सलाह ही देगा। जब एक दोस्त अपने कामों में व्यस्त रहने लग जाता है, तो ऐसे लगता है कि दुनिया में सबसे अकेले आदमी हम ही हैं। हमें अकेलापन महसूस होने लगता है। हमारा मन उदास हो जाता है और हर समय बस उसी को याद करते हैं।

दोस्तों के साथ मिल कर और बातें करके हमारा मन हल्का हो जाता है और उनसे मिलकर हम अपने जीवन की सभी समस्याओं को भूल जाते हैं। दोस्त से बात करके हमें ऐसा लगता ही कि हमारे सामने कोई मुश्किल है ही नहीं। लेकिन यहां पर आप को एक बात माननी पड़ेगी कि सच्चे दोस्त केवल स्कूल और कॉलेज तक ही बनते हैं। उसके बाद दोस्त सिर्फ व्यपार और अपने फायदे के लिए ही बनते हैं। स्कूल और कॉलेज तक जो दोस्त बनते हैं उन्हें आप से कोई लालच नहीं होता।

इन बातों से हमें मालूम होता है कि लाइफ में एक दोस्त की कितनी अहमियत है और वो हमारे लिए कितने मददगार साबित होते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को बताने जा रहे हैं कि हम नए दोस्त कैसे बना सकते हैं और किस तरह से उनके साथ समय बिता सकते हैं।

1. सही शुरुआत करें।

अगर आप नया दोस्त बनाना चाहते हैं तो सही शुरुआत करें। शुरू में छोटी चीजें करें जैसे हाय, हेलो आदि। पता करें कि उसकी रुचि किस्में है, उस के बाद आप उससे उसके मनपसंद विषय पर विचार कर सकते हैं। बाद में आप उसे आप पार्टी या फंक्शन में इनवाइट कर सकते हैं। सच्ची दोस्ती एक दिन में नहीं होती, सामने वाले को हम पर विश्वास करने में काफी समय लग जाता है।

2. कॉन्फिडेंस बिल्ड करें।

नए दोस्त बनाने से पहले अपने अंदर कॉन्फिडेंस बिल्ड करें। आप को अब किसी भी बात पर शर्माना या झिझकना नहीं है। अपने अंदरूनी डर को निकालें। कॉन्फिडेंस को बढाने के लिए आप अपने स्कूल या कॉलेज की किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं या अपने नज़दीक में ही किसी लैंग्वेज क्लासेज को जॉइन कर सकते हैं। अपने अंदर कॉन्फिडेंस बढ़ा कर ही आप नए दोस्त बना सकते हैं।

3. सवाल पूछें

आप नए लोगों से मिलते हैं तो उनके बारे में सवाल पूछें जैसे आप क्या करते हैं आप ने कोनसे सब्जेक्ट ले रखें हैं आदि। इस से सामने वाले व्यक्ति को आप में रुचि आने लगेगी और शायद वो आप को खुद दोस्त बनाना चाहेगा। ऐसा नहीं है कि सिर्फ सवाल ही पूछते रहें उन्हें अपने बारे में भी कुछ बताएं और किसी विषय पर आप चर्चा कर सकते हैं जैसे प्रोफेसर ने आज कैसे पढ़ाया आदि।

4. सोशल मीडिया जॉइन करें।

अगर आप नए दोस्त बनाना चाहते हैं तो आज के इस डिजिटल दौर में सोशल मीडिया आप के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। आज कल बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म आ चुके हैं जहां पर आप नए दोस्त बना सकते हैं और अगर आप चाहें तो विचार करके एक दूसरे को मिलने भी बुला सकते हैं। मोबाइल मार्केट में इस तरह के बहुत सारे एप्स ट्रेंड कर रहे हैं।

5. ज़्यादा उम्मीद मत रखें

किसी से भी ज़्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। हम में से ज़्यादातर लोगों में ये आम गलती है कि वो किसी से भी जल्द ही उम्मीद लगा बैठते हैं। किसी से भी ज़्यादा उम्मीद मत लगाएं क्योंकि अगर खुदा न खास्ता उसने आप को धोखा दे दिया तो आप ही पछताने वाले हैं। उस समय खास लोगों के अलावा आप का हाल पूछने कोई नहीं आएगा।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको Friendship Status In Hindi, Royal and Attitude Friendship Status, Best Friend Status, Friendship Status In Hindi for Girl and Boy, Friendship Status For FB, WhatsApp, Instagram In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा।

उम्मीद है की आपको 300+ Friendship Status In Hindi | TOP Friendship Status का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here