1000+ Very Funny Quotes In Hindi [फनी कोट्स]


दोस्तों अगर आप आप भी funny quotes for girl and boy, funny quotes for whatsapp and facebook and instagram, funny quotes for friends, funny thoughts in hindi, funny captions तलाश रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आए हो क्यूकी आज इस पोस्ट में हम 1000+ Very Funny Quotes In Hindi [फनी कोट्स] के बारे में जानिंगे।

हंसना – खुश रहना, भला किसको पसंद नहीं है लेकिन हर समय हंसने के लिए कोई कारण भी तो होना चाहिए? यह बात सही है परंतु इंटरनेट के आने के बाद से आपके मनोरंजन में कोई कमी नहीं है। चूंकि फनी कंटेंट Funny Quotes आपको अक्सर मोबाइल पर पढ़ने को मिल जाते होंगे बोरियत के पलों में Funny कोट्स कभी-कभी लोगों को बेहद पसंद आते हैं। क्योंकि इन दिनों फनी जोक्स, शायरीयों की तुलना में Meme सबसे अधिक सोशल मीडिया पर पसंद किए जाते हैं।

 तो चलिए देखते हैं अब कुछ 101+ Top Best Funny Quotes In Hindi के बारे में।

Funny Quotes In Hindi

Funny Quotes In Hindi

उसने कहा 👈 बदल गए हो तुम 🤪मेने ☝️ भी कहा सॉफ्टवेयर अपडेट हुआ है||

Funny Quotes In Hindi1

ब्लॉक 🚧 करने से वो ख़ुशी 😋 नहीं मिलती 🙌जो मेसेज 📨 देख कर इग्नोर करने से मिलती ह||

Funny Quotes In Hindi2

आंखें 👀 कहती है सो जाओ 💤मोबाइल 📱 कहता है बकवास ना कर.||

Funny Quotes In Hindi3

मैंने 🤚 उसको दिल ❤️ दे दियाजब की ज़रुरत उसको 🧠 दिमाग की थी||

Top Funny Quotes In Hindi

पेहला दुख ☝️…शादी नहीं हो रही 😭दूसरा दुख…मंगनी भी 😱 नहीं हो रही||

Best Funny Quotes In Hindi

वो जो सुर्खी 💄 भी ना लगाती थी ✖️हाय हाय 🤦‍♂️ चुना लगा गयी हमको.||

New Funny Quotes In Hindi

काश तुम्हारे 👈 चेहरे पे चिकन पॉक्स के दाग होते 🤗चांद 🌙 तो तुम हो ही सितारे ✨ भी साथ होते||

Funny Quotes In Hindi 5

पानी 🍸 पीकर भी नहीं जाती हिचकियाँ 🤔शायद तेरी यादें ☔️ वाटरप्रूफ है||

Funny Quotes In Hindi6

वो इश्क ❤️ की राहों में क्या कमाल 🤷‍♂️ करती हैलिखती है (I Love You) 😍 और सेंड टू ऑल करती है||

उससे बिछड़े तो मर जाएंगे 🤦‍♂️कमाल 🤔 का वेहेम था बुखार 🤒 तक ना हुआ||

Funny Quotes In Hindi For Girl And Boy

Funny Quotes In Hindi For Girl And Boy

पैसे 💵 डबल करने का तरीका…🤔
शीशे के 😲 सामने रख दो||

Funny Quotes In Hindi For Girl And Boy1

वो जो जिसके हर 📢 तरफ चर्चे थे 🤦‍♂️असल में (FAIR & LOVELY) के खर्चे थे||

Funny Quotes In Hindi For Girl And Boy2

कुछ लोगों की मोहब्बत 💕 भी सरकारी होती है 🤦‍♂️
ना तो फाइल 📖 आगे बढ़ती है और ✅
✖️ ना ही मामला बंद होता है

Funny Quotes In Hindi For Girl

मेरा 👈 चाइना वाला मूड है 🤷‍♀️कभी भी ⌚️ ख़राब हो जाता है||

Funny Quotes In Hindi For Boy

इश्क़ 💖 करो वफ़ा करो 🤝 और फिर भी वो भाव खाए 🤔तो उसे 👈 अपनी ज़िन्दगी से दफा करो||

बकवास 🗣 करते रहना चाहिए 👂मन ❤️ लगा रहता है||

इश्क़ 💖 करो वफ़ा करो 🤝 और फिर भी वो भाव खाए 🤔तो उसे 👈 अपनी ज़िन्दगी से दफा करो.||

सब लोग बुरे नहीं होते ✅कुछ लोगों का दिमाग 🧠 खराब होता है||

काम 👆 ऐसा किया करो की लोग कहें 👌तू रहने दे 👈 भाई मैं कर लूँगा||

किसी और से धोखा खाने से अच्छा है
मेरे साथ चलो मोमोस और गोलगप्पे खाएंगे।

Funny Quotes In Hindi For Whatsapp And Facebook

Funny Quotes In Hindi For Whatsapp And Facebook

डॉक्टर ने खून की कमी बताई है,किसका खून पियुं…||

Funny Quotes In Hindi For Whatsapp And Facebook1

अब से रोज़ नहाने के लिए टॉस करूँगा,
हेड आया तो नहीं नहाऊंगा,
टेल आया तो फिर से टॉस करूँगा..!!

Funny Quotes In Hindi For Whatsapp And Facebook2

हे भगवान् मुझे बेशक सिंगल रखना
लेकिन सेटिंग उसकी भी मत होने देना …जिस से मेरी शादी होगी।

Funny Quotes In Hindi For Whatsapp

सब कहते हैं रात गयी बात गयी लेकिन ये बात जाती कहाँ है।

Funny Quotes In Hindi For Facebook

बस एक दिल ही साफ़ है मेरा,
बाकी दिमाग तो भगवान् ने शैतान की टक्कर का दिया है।

Funny Quotes In Hindi For Instagram

कुछ लोगों को मोहब्बत का ऐसा नशा चढ़ता है …
की शायरी वो लिखते हैं दर्द पूरा फेसबुक सहन करता है।

क्या हुआ अगर मुझे स्कूटी, कार और साइकिल चलानी नहीं आती है तो ….
जुबां तो काफी तेज़ चलती है मेरी।

.

आपकी स्माइल ने सारा जहां हिला दिया,
आपकी स्माइल ने सारा जहां हिला दिया..
कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया।

मैं: जो होगा देखा जाएगा
2020: रुक, कुछ और दिखाऊं?

हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता,
कुछ की खोपड़ी भी हिली हुई होती है।

Funny Quotes In Hindi For Friends

Funny Quotes In Hindi For Friends

लोगों का बुरा दिन होता है, मेरा तो बुरा युग चल रहा है।

Funny Quotes In Hindi For Friends1

कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता
मैंने अपना सब पहले से ही बिगाड़ रखा है।

Funny Quotes In Hindi For Friends2

माँ-बाप: कोई पसंद है तो बता दे?
मैं: सच में …….!!
माँ-बाप: फिर उसकी भी टांगे तोड़ देंगे और तेरी भी।

Funny Quotes In Hindi For Friends3

कोई: कितने सिंगल हो?
मैं: घरवाले फ़ोन चेक करते हैं तो डर नहीं लगता।

Funny Quotes In Hindi For Friends4

मुझे पता है मैं गलत हूँ.. पर बहस करना तो बनता है।

कभी दुनिया पर भरोसा होने लगे तो
अपने एक्स का वादा याद कर लेना।

जब कोई मुझसे पूछे…ज़िन्दगी कैसी चल रही है
मेरा जवाब: अब्बा, डब्बा, चब्बा|

वक्त-बेवक्त रोक-टोक करना,
डांट देना पति को पति बनाये रखने के लिए पत्नियों का मूलमंत्र है।

पति कितना भी बलशाली हो , पत्नी के गुस्से से ज्यादा नहीं।

Funny Thoughts In Hindi

Funny Thoughts In Hindi

शादी एक बुरा स्वपन होता है फिर भी ना जाने क्यों लोग एक टूटने पर दूसरा देखने लगते हैं।

Funny Thoughts In Hindi1

धोखा भी एक दवा है इंसान के चरित्र में सुधार लाती है अतः प्यार जरूर करें

Funny Thoughts In Hindi2

बॉयफ्रेंड को सर्दी से बचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की
तरफ से सलाह लड़कियाँ अपने बॉयफ्रेंड को दिल में छुपाएँ।

Funny Thoughts In Hindi3

मन को शांत करने के लिए वनवास जाये
और मुंह को शांत करने के लिए शादी करें।

Funny Thoughts In Hindi4

प्यार करो, मोहब्बत करो, वफ़ा भी करो अगर
फिर भी सर पड़ चड़े तो लात मार के दफा करो||

Funny Thoughts In Hindi5

आज पुरानी GF मिली बाज़ार में…
मैं उसे “हलो कहने ही वाला था,
कि उसके पति ने “चलो” कह दिया…||

बहुत बोर हो रहा था फिर गली की एक
लड़की को panda बोल दिया,
फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में||

चाँद भी बड़ी अजीब चीज़ है यारो बचपन में मामू और जवानी में जानू नज़र आता है||

जैसे नींबूपानी में नींबू ज़रूरी है ,
वैसे ही दोस्ती में बेइज्जती भी ज़रूरी है||

आंखे कहती है
सो जाओ मोबाइल कहता है
वकवास ना कर .||

Funny कोट्स, बच्चे बड़ों के लिए उम्र के हिसाब से बनाए गए होते हैं। क्योंकि इन कोट्स को पढ़ने के लिए बस आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए। इसलिए जब एक व्यक्ति किसी Funny Quotes In Hindi को पड़ता है तो पसंद आने पर झट से वह किसी दूसरे के साथ उस Quotes को शेयर कर देता है।

इस तरह इंटरनेट पर फनी कोट्स हर मौसम में छाए रहते हैं। क्योंकि हर इंसान आज मनोरंजन की चाह में है,बच्चे जहां स्कूल का काम करने के पश्चात मनोरंजन चाहते हैं तो वही बड़े ऑफिस या अपने काम से मिली थोड़ी देर की छुट्टी के लिए मनोरंजन को ढूंढते हैं। और इंटरनेट पर आपको हर तरह का एंटरटेनमेंट कंटेंट मिल जाएगा। जिनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर है Funny Content.

वैसे हसने- हंसाने का यह रिवाज तब से ही चला रहा है! जब से मानव इस धरती पर आए है। लेकिन पहले tv, internet तक लोगों की पहुंच नहीं थी तो ऐसे समय में लोग आपस में मिलजुल कर बातचीत करते थे, गप्पे मारते थे तो इस तरह उनका टाइम पास होता था। लेकिन क्योंकी अब एंटरटेनमेंट हमारे मोबाइल पर आ चुका है? तो हम एक क्लिक में जैसा चाहे, वैसा कंटेंट देख पाते हैं।

फनी कंटेंट में जोक्स शायरियां वीडियोस शामिल होती हैं। शुरुआत में जहां फनी कंटेंट लोगों तक पहुंचाने के लिए टीवी का इस्तेमाल किया जाता था वही इंटरनेट ने कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स को इजात किया है जिससे हंसाने का टैलेंट हर किसी के सामने प्रस्तुत किया जा सकता है। एग्जांपल के लिए यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसने BB ki vines, अमित बढ़ाना जैसे पॉपुलर funny video creators को नई पहचान दी।  आज उनके चैनल पर लाखों लोग रोजाना इनकी वीडियोस देख कर अपना मनोरंजन करते हैं।

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग काम में इतना व्यस्त हो चुके हैं, कि वे कई बार खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते और कई लोग तो हंसना ही भूल चुके हैं? आपको याद होगा बचपन में आप कितना खुलकर खिल खिलाते थे। आपके पास कोई चीज नहीं थी तब भी आप अपने दोस्तों के साथ बेझिझक हंसते थे, लेकिन आज जिंदगी में काफी कुछ होने के बावजूद भी आप दिल खोल के मुस्कुराते नहीं तो कहने का अर्थ सिर्फ यह है उम्र की कोई भी अवस्था हो आपको जब भी हंसने का कोई पल मिले तो उसको गंवाना नहीं चाहिए।

क्योंकि आनंद और अन्न के दाने को बर्बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बार-बार नहीं आते। तो खुश रहने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले भगवान ने आपको जो दिया है, उसके लिए शुक्रगुजार रहे! आप उन चीजों को याद करें, जिनके लिया आज भी लोग तरसते हैं। लेकिन भगवान ने आपको वह चीज पर्याप्त मात्रा में दी है। फिर चाहे वो आपके पास रहने का घर हो सकता है कपड़े भोजन या फिर कोई अन्य चीजें, मनुष्य अक्सर उन भौतिक सुख-सुविधाओं के पीछे भागता रहता है जिन्हे पाने के लालच में जो आज उसके पास है वह उसका भी खुलकर आनंद नहीं ले पाता।

इसके अलावा लोगों के दुखी रहने का एक और कारण भी है कि उनकी खुशियों की चाबी किसी दूसरे के हाथों में होती हैं। अगर कोई उनसे रूठ जाए तो वह भी रूठ जाते हैं भले ही इसमें आपकी गलती ना हो तब भी। या फिर कोई आपको दुखी करने के लिए अगर कोई गलत शब्द बोल देता है, तो तुरंत आप अगर क्रोधित या दुखी हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि आपने अपनी खुशियों की चाबी दूसरों के हाथ में दी है! जिसका इस्तेमाल कर कोई भी आपको कंट्रोल कर पाता है।

जिस दिन आप यह समझ जाएंगे की खुश रहना आपके हाथों में हैं, तो कोई भी आपको चाहा करके भी दुखी नहीं कर पाएगा।तीसरा अगर आप जब बहुत ज्यादा उम्मीद किसी व्यक्ति से रखते हैं। और जब यह उम्मीद टूट जाती हैं तो ऐसे में उसे दुख पहुंचता है, लेकिन आप कम से कम उम्मीद किसी के साथ रखेंगे और खुद पर भरोसा अधिक रखेंगे तो आपके दुखी होने के काफी कम चांस होंगे।

क्योंकि जो लोग दूसरों के सहारे पर जीवन जीते हैं उनके जीवन का नियंत्रण दूसरों के हाथों में ही चला जाता है! तो जिंदगी आपकी है और आप अगर खुश रहना चाहते हैं तो खुद ही अपनी लाइफ के हीरो बने। और अंतिम बात यह कि छोटी-छोटी बातों में खुशियां ढूंढे! अक्सर कई लोग सोचते हैं की जब मुझे कोई बड़ी चीज मिल जाएगी तो तभी मैं खुश रहूंगा। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर के लिए नहीं रहती।

मान लीजिए आप चाहते हैं मेरे पास एक कार आ जाए तो वह खुशी, कुछ दिन तक रहेगी। लेकिन अगर आप जीवन की छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढ लेंगे आप आएंगे आप के सभी दिन खुशी से बीत रहे है। तो यह तो थे Helpful tips इसके अलावा आप अपने खाली समय में फनी कोट्स पढ़कर भी अपने बोरिंग टाइम को इंजॉय फुल टाइम में बदल सकते हैं। क्योंकि किसी ने क्या खूब कहा है बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है, जिंदगी में टेंशन भला किसको कम है।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको funny quotes for girl and boy, funny quotes for whatsapp and facebook and instagram, funny quotes for friends, funny thoughts in hindi, funny captions in hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और 1000+ Very Funny Quotes In Hindi [फनी कोट्स] का यह पोस्ट पसंद आया होगा।

उम्मीद है की आपको 1000+ Very Funny Quotes In Hindi [फनी कोट्स] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here