Funny Slogans In Hindi [101+ मजेदार स्लोगन]


Funny Slogans In Hindi [मजेदार स्लोगन] – मजाक को ही अंग्रेजी में Fun कहते है, ज्यादातर लोगों का खाली वक्त सिर्फ मजाक के साथ ही गुजरता है, क्योंकि लोगों को मजाक से अपने जीवन में अच्छा अनुभव देता है। मजाक ऐसी चीज है, जिससे दुखी व्यक्ति भी खुशी महसूस करता है।

अक्सर लोगों द्वारा यह कहा जाता है कि हंसी बेहतरीन दवा है जिसके कारण हमारे रक्त का प्रवाह तेजी से होता है और इससे स्वस्थ रहने के चांस ज्यादा रहते हैं इसीलिए ज्यादातर लोग हमेशा स्वस्थ रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा खुश रहना चाहते हैं और उन्हें ज्यादा खुशी सिर्फ अच्छे मजाकों द्वारा  ही मिल पाती है।  

हंसी के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा फनी वीडियो देखना पसंद करते हैं और कुछ लोग अपने पर्सनल जीवन में भी दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा मजाक करके ही वक्त को गुजारते हैं। प्रत्येक बीमारी का सबसे बड़ा उपचार एक हंसी है, हंसी के बल पर आप लाख बीमारियों से जीत जाते है इसके लिए सिर्फ एक फनी वीडियो ही हमारी खुशी का कारण नहीं बनता है बल्कि हम अपने जीवन में व्यक्तिगत रूप से भी खुश रह कर अनेकों बीमारियों का सामना कर सकते हैं।

लोगों को जीवन में खुश रहने के व्यक्तिगत मसले नहीं मिल पाते इसके कारण उन्हें खुश रहने के अचूक उपायओं को अपनाना पड़ता है और इसके लिए वे फनी वीडियोस तथा दोस्तों के साथ Fun करने हैं उन्हें इसी fun के साथ जीवन में खुशी मिल पाती है। ऐसे लोग अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा मजाक के जरिए ही जीवन में व्यस्त और खुश रहते हैं।

Funny Slogans In Hindi – मजेदार स्लोगनFunny Slogans In Hindi [101+ मजेदार स्लोगन]

कई बार लोगों द्वारा आपस में एक दूसरे पर यह भी शक किया जाता है कि दूसरा व्यक्ति उनके बारे में सही बोल रहा है या फिर बातों बातों में ही उनकी मजाक बना रहा है। ऐसी बातों को समझना भी लोगों के लिए आसान नहीं रहता क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात को अलग-अलग तरीकों से कहता है। 

जिसके कारण सामने वाले व्यक्ति को इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि उसके साथ वाले ही उसकी मजाक उड़ा रहे हैं।  दोस्त आपस में ही कुछ ऐसी गुप्त भाषा का उपयोग करने लगते हैं की मजाक करने वाले उसे आसानी से समझ लेते हैं परंतु वह व्यक्ति उन शब्दों को नहीं समझ पाता जिसकी मजाक उड़ा रहे होते हैं। हमने Funny Slogans In Hindi पर जो स्लोगन लिखा है, वह है – 

हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता, कुछ की खोपड़ी भी हिली हुई होती है।

सच्चा प्यार तो मेरा मोबाइल अपने चार्जर से करता है एक दिन मिले बिना रह नहीं सकते।

लोगों का बुरा दिन होता है, मेरा तो बुरा युग चल रहा है।

लड़कियां सबसे ज़्यदा serious eyeliner लगाते वक़्त होती हैं।

माँ-बाप: कोई पसंद है तो बता दे? मैं: सच में …….!! माँ-बाप: फिर उसकी भी टांगे तोड़ देंगे और तेरी भी।

कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैंने अपना सब पहले से ही बिगाड़ रखा है।

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं ज़िन्दगी: नाराज़ होता भी तो क्या कर लेता।

मुझे पता है मैं गलत हूँ.. पर बहस करना तो बनता है।

पुरानी धमकी: मुँह संभाल के बात करो। नयी धमकी: मास्क लगाके बात करो।

सानु एक पल चैन ना आवे इंटरनेट तेरे बिना।

इस बार हम साल बर्बाद नहीं कर रहे हैं, इस बार ये साल हमे बर्बाद कर रहा है।

गलती बैटरी की होती है और थप्पड़ रिमोट को खाने पड़ते हैं।

भाई बहन का रिश्ता बहुत अनमोल होता है, एक दूसरे को किडनी दे देंगे लेकिन टीवी का रिमोट नहीं।

कभी दुनिया पर भरोसा होने लगे तो अपने एक्स का वादा याद कर लेना।

कुछ लोग तो ज़िन्दगी में ऐसे आते हैं जैसे यूट्यूब पर 5 सेकण्ड्स का ऐड।

अगर कोई बोले ‘नथिंग इस इम्पॉसिबल’ तो उसको कहना चल उड़के दिखा।

अगर हम आपको मैसेज नहीं करते तो इसका मतलब ये थोड़ी है की आप भी हमें मैसेज नहीं करोगे…. आप तो अच्छे इंसान हो आप तो कर सकते हो।

कुछ लोगो को मोटा ना होने का वरदान मिला होता है, कितना भी खा ले 1 ग्राम भी वजन नहीं बढ़ता।

किसी और से धोखा खाने से अच्छा है मेरे साथ चलो मोमोस और गोलगप्पे खाएंगे।

अब से रोज़ नहाने के लिए टॉस करूँगा, हेड आया तो नहीं नहाऊंगा, टेल आया तो फिर से टॉस करूँगा..!!

डॉक्टर ने खून की कमी बताई है, किसका खून पियुं…

कहते हैं….लाइफ में खोना आसान है…और पाना मुश्किल,

मगर वज़न का इस लाइन से कोई मतलब नहीं।

हे भगवान् मुझे बेशक सिंगल रखना लेकिन सेटिंग उसकी भी मत होने देना …जिस से मेरी शादी होगी।

फ़िल्टर में रहने दो….फ़िल्टर ना हटाओ, फ़िल्टर जो हट गया तो…बाबू डर जाएगा।

बस एक दिल ही साफ़ है मेरा, बाकी दिमाग तो भगवान् ने शैतान की टक्कर का दिया है।

फनी कोट्स इन हिंदी : टेबल पर खाना और आसमान में बादल आते ही लोग फोटोग्राफर बन जाते हैं।

ये आशिक़ लोग भी कमाल के होते हैं, दिन में नेटवर्क पकड़ने के चक्कर में घर के बाहर जाते हैं और रात को वही नेटवर्क ब्लैंकेट के अंदर तक ले आते हैं।

सब कहते हैं रात गयी बात गयी लेकिन ये बात जाती कहाँ है।

मोबाइल मुझ से: कौन तुझे यू बर्बाद करेगा जैसे मैं करता हूँ।

कुछ लोगों को मोहब्बत का ऐसा नशा चढ़ता है …की शायरी वो लिखते हैं दर्द पूरा फेसबुक सहन करता है।

हमारे पास हर Problem का Solution होता है….बस प्रॉब्लम दूसरों की होनी चाहिए।

एक दिन ये सारी दुनिया ख़तम हो जाएगी लेकिन ये सिंक में पड़े बर्तन कभी ख़तम नहीं होंगे।

घरवाले मर्ज़ी से हेअरकट तक तो कराने नहीं देते मर्ज़ी से शादी क्या घंटा करने देंगे।

विश्व के कई वैज्ञानिकों द्वारा दिमाग में हंसी  के अलग अलग संकेतों को पता लगाने की शक्ति के बारे में कुछ रिसर्च की जा रही है। “प्लोस वन” अमेरिका की एक विज्ञान पुस्तक है जिसमें कहा गया है कि लोगों द्वारा सूचना के आदान प्रदान के बहुत सारे तरीके अपनाए जाते हैं, यह जरूरी नहीं है कि इंसान द्वारा सिर्फ बात करके ही अपनी बातों को व्यकत किया जाए बल्कि कई लोगों द्वारा इशारों में अपने मन के भाव व्यक्त किए जाते हैं और अन्य लोगों द्वारा भी उनके भावों को समझा जाता है। जिसे नॉनवर्बल कम्युनिकेशन भी कहा जाता है।

ट्यूबिंगन यूनिवर्सिटी के डिर्क विल्डग्रुबर जो इंसान के दिमाग की हंसी के बारे में कुछ खोज कर रहे हैं, इनका कहना है कि जब लोगों द्वारा समाज में मेलजोल की भावना या जरूरत पड़ती है तो इसमें सबसे पहले एक हंसी की भूमिका रहती है यदि आप लोगों को हंसी के साथ अपने भाव व्यक्त नहीं करते तो कोई भी व्यक्ति आपकी भावनाओं को समझने से इंकार कर देता है। इसलिए हंसना एक अच्छे कार्य का प्रतीक भी है इस प्रकार लोगों को हंसी के माध्यम से अपनी ओर आकर्षित किया जा सकता है।

समाज में कई बार लोगों द्वारा ऐसी हरकतें की जाती हैं, जिसमें लोग पहले उस व्यक्ति को अपने दिल की सारी बातें खुलकर बोल देते हैं जिसके कारण सुनने वाले को बुरा लगता है परंतु बाद में लोगों द्वारा कहा जाता है कि हम मजाक कर रहे थे, यह वास्तविक रूप से मजाक नहीं है।

एक वास्तविक मजाक में लोगों द्वारा कुछ ऐसे व्यंग बोले जाते हैं जिसके कारण उस व्यक्ति के दिल में कुछ भी गलत भावनाएं नहीं उठती जिसकी वे मजाक उड़ा रहे होते हैं इसीलिए हमें भी मजाक करने से पहले सोच लेना चाहिए कि ऐसा बोलने से सामने वाले को कैसा महसूस होगा या फिर वह हमारे इन शब्दों को किस प्रकार समझेगा।

कभी भी मजाक करते वक्त सामने वाले की कमियों को व्यक्त न करें

मजाक करना लोगों का स्वभाव रहता है परंतु लोगों को हमेशा मजाक करते वक्त इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि उस बात से सामने वाले व्यक्ति के दिल में ठेस ना पहुंचे इसके लिए लोगों की शारीरिक तथा मानसिक कमजोरी को मजाक में न लाएं साथ ही लोगों की गरीबी अशिक्षा तथा आर्थिक हालातों को मजाक बनाना भी अच्छी बात नहीं है। 

इससे लोगों के मन में नकारात्मक विचार उठने लगते हैं जिस कारण उनके दिल में अधिक गहराई तक ठेस पहुंचती है। लोगों के साथ हमेशा वैसे ही मजाक करने चाहिए जैसे मजाक आप स्वयं सहन कर सकते हैं।इसलिए मजाक करने से पहले हमें उन शब्दों के बारे में सोच लेना चाहिए जिन्हें हम मजाक के लिए उपयोग में लाने वाले हैं।

मजाक के दौरान किसी की प्रतिष्ठा नहीं गिराना चाहिए 

कई बार लोग मजाक के लिए न ही सामने वाले की उम्र का ध्यान रखते हैं और ना ही रिश्तो का ,लोग बिना सोचे कुछ भी बोलने लगते हैं। और वक्त मिलते ही उसे मजाक साबित कर लेते हैं इस प्रकार अच्छे खासे लोगों के बीच बड़ी-बड़ी दरारें पड़ जाती हैं, वे एक दूसरे के प्रति नकारात्मक सोचने लगते हैं। मजाक करते वक्त भी हमें अपने से बड़ी उम्र के लोगों की इज्जत करनी चाहिए तथा उनके साथ एक अच्छा रिश्ता बनाए रखना चाहिए।

स्वाभिमान को आहत न पहुंचाएं

मजाक करने से व्यक्ति को खुशी महसूस होती हैं इसलिए लोग कम ही होते हैं जो खुद की मजाक करने से लोगों को मना करते हैं परंतु ज्यादातर लोग मजाक से ही खुशी का अनुभव करते हैं उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनकी किस बात के लिए मजाक कर रहे हैं।

हमें मजाक करते वक्त लोगों के अभिमान के खिलाफ कुछ बुरा नहीं बोलना चाहिए क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का अपना स्वाभिमान होता है और प्रत्येक का अभिमान खुद के लिए विशिष्ट रहता है।

उम्मीद है की आपको मजेदार स्लोगन | Funny Slogans in Hindi | Funny Slogans से जुड़ी सभी जानकारी मिल चुकी होगी।

यह स्लोगन पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here