Funny Stories In Hindi (5+ मजेदार कहानियां)


Funny Stories In Hindi (5+ मजेदार कहानियां) – नमस्कार दोस्तों, Hindi1 ब्लॉग के एक और नए मजेदार स्टोरीज के ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी लोगों का स्वागत है।

यदि आप Funny Stories हिंदी में पढ़ना पसंद करते हैं तब आज का यह आर्टिकल केवल आपके लिए है, क्यूंकि इस पोस्ट पर हम Funny Stories In Hindi के बारे में बताएंगे। 

छोटे बच्चे से लेकर बड़े सभी को ज्यादातर मजेदार कहानियां पढ़ना पसंद हैं, शायद आप भी Funny Stories पढ़ना पसंद करते होंगे इस वजह से हम आज इस पोस्ट पर मजेदार कहानियां आप सभी लोगों के लिए लेकर आए हैं, जो जरूर आप सभी को पसंद आएगा। तो चलिए Funny Stories In Hindi के बारे में जानते है। 

 Funny Stories In Hindi – मजेदार कहानियांFunny Stories In Hindi

कई सारे ऐसे बच्चे और बड़े हैं जिन्हें मजेदार कहानियां पढ़ना बहुत पसंद है यदि आप भी उन में से हैं तब आज का यह आर्टिकल आपके लिए है आज हम जो 5 मजेदार Funny Stories In Hindi के बारे में आप लोगों को बताएंगे वह है – 

 1) सबसे बड़ा पेटू

एक छोटे से गांव पर विकास नाम का पेटू रहा करता था जो बिन बुलाए किसी के भी शादी में खाने के लिए पहुंच जाता था। विकास के ही गांव पर एक बहुत ही गरीब परिवार रहा करता था उनके घर पर शादी था परंतु वह लोग नहीं चाहते थे कि विकास उनके शादी में आए इसलिए उन्होंने विकास को शादी पर नहीं बुलाया।

शादी के दिन विकास को छोड़कर सभी लोग शादी मैं आए थे परंतु कुछ देर बाद जब रामू विकास को देखता है तब चिंतित हो जाता है और मन ही मन सोचता है कि यदि यह शादी घर में आया है तब यह अकेला ही सब का खाना चट कर जाएगा। जब विकास रामू के पास आता है तब रामू विकास को कहता है कि हमने तो तुम्हें शादी में निमंत्रित नहीं किया है पर तुम क्यों आए हैं।

जब विकास सुनता है कि रामू ने उस को निमंत्रित नहीं किया है तब रामू को हंसते हुए कहता है कि मैं आज तुम्हारे बेटी को आशीर्वाद देने आया हूं यह कहकर विकास शादी के घर में चले जाता है और बेटी को आशीर्वाद देता है उसके बाद विकास बाहर आकर रामू से कहता है कि अब खाना किधर है।

रामू डरते हुए विकास से कहता है खाना घर के छत मैं है विकास यह सुनकर छत में चला जाता है जैसे-जैसे लोग विकास को खाना देते हैं वैसे ही विकास खाना को जल्दी खत्म कर देता है और बार-बार खाना मांगता है कुछ देर बाद सभी लोगों का भोजन विकास अकेले ही चट कर जाता है और यह देखकर रामू का तबीयत बिगड़ जाता है और वह गिर जाता है।

रामू के शादी घर में विकास ने जो गलती किया था उसके बाद सभी लोग विकास को साफ-साफ कह दिए थे कि तुम कोई भी शादी घर में मत आना परंतु विकास कुछ अलग किस्म का इंसान था जब विकास ने सुना कि गांव के बड़े जमीदार के बेटे का शादी है तब वह उस शादी में जाने के बारे में सोचा।जमीदार ने अपने सिपाहियों को साफ साफ कह दिया था कि यदि विकास आए तो उसे उत्सव घर में प्रवेश करने मत देना।

विकास को जमीदार ने निमंत्रित नहीं किया था परंतु फिर भी विकास टहलते हुए जमींदार के बेटे के शादी में गया था।सिपाही जमीदार के अनुसार विकास को विवाह घर में प्रवेश करने नहीं दिया परंतु जब विकास ने देखा कि सिपाही बाहर है तब विकास निमंत्रित ना होने के बाद भी घर में प्रवेश कर लिया और चुपचाप खाना खाने के लिए बैठ गया।

जब विकास ने विवाह घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह खाना खाने बैठा तब बाहर से आए लोगों ने विकास को देख कर कहा कि यह तो निमंत्रित नहीं है फिर भी आया है और उसी के कुछ देर बाद जमीदार आते हैं और विकास से कहते हैं मैंने तो तुम्हें निमंत्रित नहीं किया है पर तुम कैसे आए तब विकास जवाब देता है कि आपके बेटे का शादी है मैं नहीं आया ऐसा हो सकता है क्या।

विकास का बात सुनकर जमीदार कुछ नहीं कहता और बोलता है ठीक है आज तुम खा लो परंतु एक शर्त है तुम्हें मेरे तीन पहलवान से पहले खाना होगा तभी तुम जीत पाओगे विकास यह सुनकर राजी हो जाता है।

विकास जल्दी जल्दी भोजन करने लगता है और आखिर में हार जाता है और उसी के कुछ देर बाद विकास का तबीयत खराब हो जाता है तभी जमीदार कहते हैं तुम अगर अच्छा खाना चाहते हो तो कम परिमाण में खाओ ज्यादा खाओगे तो ऐसा ही होगा यह सुनकर विकास कहता है अब से मैं राक्षस की तरह भोजन बिल्कुल नहीं करूंगा।

 2) किसान और चालाक बेटा

एक दिन सुबह एक किसान अपने खेत के सामने बैठा था और सोच रहा था कि मेरा तबीयत तो खराब है मैं इस साल खेती नहीं कर पाऊंगा यह सोचकर किसान ने अपने जेल में रहने वाले छोटे बेटे को खत लिखा कि बेटा मेरा इस साल तबीयत बहुत खराब है मैं चाहूं तो फिर भी खेती इस साल नहीं कर सकता इच्छा तो है बहुत खेती करने का परंतु शरीर में उतना ताकत नहीं है कि मैं खेती करो परंतु तुम होते तो हम दोनों मिलकर खेती कर पाते।

चिट्ठी किसान अपने जेल में रहने वाले बेटी को भेज देता है चिट्ठी भेजने के दो-तीन दिन बाद घर पर बेटे का खत आता है उसमें लिखा होता है पिताजी आप खेती मत करिएगा क्योंकि जमीन के नीचे बम है।यह सुनकर किसान खेती नहीं करता है।

परंतु ठीक बेटे के चिट्ठी भेजने के बाद 3 4 पुलिस कर्मचारी किसान के खेत में आते है और मिट्टी को खोदकर चले जाते है परंतु उन्हें कोई बंदूक और बम देखने को नहीं मिलता।कुछ दिन बाद बेटे का और एक नया चिट्ठी आता है उसमें लिखा होता है कि मिट्टी का तो खुदाई हो गया अब आप खेती आसानी से कर सकते हैं। 

 3) सब्जियां और मजेदार पिज़्ज़ा की कहानी

दिल्ली के एक छोटे से शहर में बंटी नाम का लड़का रहा करता था बंटी को बचपन से ही फल और सब्जियां खाना बिल्कुल पसंद नहीं था उसका मां बंटी को लेकर बहुत चिंतित था परंतु बंटी को किसी भी तरह से सब्जियां नहीं खिलाया जा सकता था।

बंटी को खाली एक चीज ही खाना था वह था पिज़्ज़ा परंतु पिज्जा सेहत के लिए अच्छा नहीं था इस वजह से बंटी का मां बंटी को पिज्जा बिल्कुल नहीं देती थी इस वजह से बंटी कोई भी चीज नहीं खाता था।

बंटी को तो बिल्कुल सब्जियां नहीं खाना था परंतु एक दिन सुबह बंटी के मम्मी के दिमाग में एक बहुत ही अच्छा आईडिया आता है और वह बंटी के लिए एक बहुत ही बड़ा पिज़्ज़ा बनाती है जिसमें वह बहुत सारी सब्जियों का प्रयोग करती है।

जब पिज़्ज़ा तैयार हो जाता है तब उस पिज़्ज़ा को बंटी का मां बंटी को देता है बंटी पिज्जा को देखकर बहुत खुश हो जाता है और उस पिज़्ज़ा को पूरा चट कर जाता है परंतु जब उसका मां ने कहा कि तुमने पिज्जा के साथ बहुत सारा सब्जी खा लिया है तब यह सुनकर बंटी चौक जाता है और मां से कहता है कि अब से में सब्जियां खाया करूंगा।

4) बदमाश खोया हुआ बच्चा की मजेदार कहानी

चिंटू एक बहुत ही बनवास लड़का था उसे चोरी छुपे मोबाइल में गेम्स खेलना बहुत पसंद था 1 दिन उसके घर में जब कोई उसे मोबाइल में गेम्स खेलने नहीं दे रहे थे तब वह छत के एक कोने में मोबाइल के साथ जाकर छुप गया।

चिंटू जब छत पर जाकर छुप गया तब उसके घर वाले ने उसे बहुत ढूंढा पर किसी को नहीं मिला तब वह पुलिस वाले को बुलाए और सभी लोग चिंटू को ढूंढने में व्यस्त हैं।

कुछ देर बाद चिंटू ने जो फोन छत के कोने पर ले आया था उस फोन पर एक कॉल आता है। चिंटू कॉल को उठाता है और तभी कोई आदमी चिंटू से कहता है आपने काम पूरा किया।

तब चिंटू मजाक में कहता है हां मैंने काम पूरा किया सब होमवर्क हो गया है तब वह आदमी गुस्सा होकर कहता है होमवर्क यह क्या बोल रहे हो तब चिंटू कहता है मैं छोटा हूं होमवर्क के अलावा और किया करूंगा।

चिंटू का बात सुनकर आज भी कहता है तुम तो बच्चे हो तुम तुम्हारे मम्मी को फोन दो तब चिंटू कहता है वह तो अभी व्यस्त है तब वह आदमी परेशान होकर कहता है घर में जो है उसे फोन तब चिंटू कहता है घर में पुलिस है उन्हें फोन दूं।

तब फोन करने वाला आदमी कहता है घर में सभी  व्यस्त हैं पुलिस भी है घर में कोई चोरी हुआ है क्या तब बदमाश चिंटू हंसते-हंसते कहता है सब लोग मुझे ढूंढ रहे हैं क्योंकि मैं गुम गया हूं यह सुनकर फोन करने वाला आदमी हंसते हुए फोन को काट देता।

5) रानीजी की कीमती चीज

महाराजा अपने पत्नी के साथ हर दिन झगड़ा करता था। महाराज को अपना पत्नी बिल्कुल पसंद नहीं था परंतु रानी बहुत ही अच्छी थी उन्हें सच बोलना पसंद था और महाराज एकदम अलग किस्म के इंसान थे जब भी महारानी कोई सच बोलती थी तब महाराजा उन्हें बहुत डांटते थे।

महारानी के ऊपर गुस्सा होकर महाराजा एक दिन महारानी को इतना डाटा कि उन्हें दरबार से निकल जाने के बारे में कहा। जब महारानी सुनती हैं कि महाराज ने उन्हें घर से निकल जाने के लिए कहा है तब वह बहुत मायूस हो जाती है।

महाराज जब देखा कि महारानी बहुत मायूस हो गई है तब उन्हें कहा कि तुम्हें जो कीमती लगे तुम उसे तुम्हारे घर ले जा सकती हो अगले दिन महाराज का नींद खुलता है महाराज देखते हैं कि वह एक और दरबार मैं सोए हैं और तब वह महारानी को पुकारते हैं और कहते हैं मैं कहां आ गया हूं महारानी जवाब में कहता है आप मेरे माता-पिता के दरबार में है।

जब राजा सुनता है कि वह महारानी के माता पिता के दरबार में है तब राजा महारानी से कहता है यह कैसे हुआ तब महारानी कहती है आपने ही तो कहा था जो तुम्हारा सबसे कीमती चीज है तुम उसे ले जा सकती हो आप मेरे कीमती चीज है इस वजह से मैंने आपको मेरे साथ माता-पिता के दरबार में ले आया। 

आशा करता हूं कि आप सभी को Funny Stories In Hindi | मजेदार कहानियां पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप और भी मजेदार दिल जीत लेने वाले कहानियां का पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तब नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तब इस पोस्ट को  दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here