दोस्तों अगर आप गणेश चतुर्थी स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Ganesh Chaturthi Whatsapp Status, Ganesh Chaturthi 2021, Ganesh Chaturthi Status In Hindi, Ganesh Chaturthi Status Download! share करने वाले हैं।
तो चलिए पहेले कुछ Best Ganesh Chaturthi Status In Hindi (Top Ganesh Chaturthi Status) देख लेते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Ganesh Chaturthi Status
आते हैं बड़ी धूम से गणपति,
जाते हैं बड़ी धूम से गणपति,
और इस तरह सबसे पहले आकर,
दिलों में बस जाते गणपति…
आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए.आज से ‘GM’ मतलब
‘Ganpati Bappa Morya’
और ‘GN’ मतलब
#Ganeshay Namah#
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.|गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.|
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो..
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो.भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
Ganesh Chaturthi Status In Hindi
गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनके साथ रहो;
खुशियों का हो निवास; शुरुआत शुरुआत बप्पा के ग़वन से मंगल फिर हर काम हो!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ.|
आपके जीवन में खुशियाँ इतनी #लम्बीं हो जैसे
गणेश जी की #सुंड और आपके जीवन का हर
पल इतना #मीठा हो जैसे गणेश जी के #भोग का #लड्डू।
Happy Ganesh Chaturthiआपका दुःख मूषक जैसा हो,
आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जैसे हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो..|
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.|
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Ganesh Chaturthi Whatsapp Status
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.|
शतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं
कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे ।।
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाये.|
Ganesh Chaturthi Status Download
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई के साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.|कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाये गणपति के द्वार,
हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।गणपति बप्पा आये है खुशियाँ साथ लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के जीत गाये है।
गणेश चौथ की आप सभी को शुभेच्छाए.|
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthiकर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
गणपति बाप्पा मोर्या… विघ्नविनाशक मोर्या…|
ओम गं गणपतये नमो नमः श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बाप्पा मौर्या.|बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली,
अब बाप्पा स्वयं आ रहे है…
गणपति का रूप निराला है,
चहरा भी कितना भोला भाला है…
जब भी आयी मुझे मुसीबत,
उसे गजानंद महाराज ने संभाला है… – Happy Ganesh Chaturthi
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डू का भोग लगे, संत करे सेवा।
जय गणेश देवा… जय गणेश देवा…देखो गणपति बप्पा आए हैं और साथ खुशहाली लाए हैं,
गणपति के आशीष से सबने सुख गीत गाए हैं..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.|
ढोल-ताशों का जोर है, भजन में भक्त भाई-विभोर है,
गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है।सभी ग्रुप वालों को सूचना है की ग्रुप में गणपती बिठाए जाएगे।
कृपया चंदा मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज से जमा करे। गणपती मंड़ल आपका आभारी
गणपति बाप्पा मौर्या…|
हर दिल में गणेश जी बसते है,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार सबके लिए खास हैं।जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है,
ऐसे मेरे देव श्री गणेशा को प्रणाम।
भगवान् गणेश आपको हर तूफान के लिए इन्द्रधनुष दे,
हर आंसू के लिए एक मुस्कान दे,
हर देखभाल के लिए एक वादा और हर दुआ का शवाब।हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
भारतवर्ष में धूमधाम से मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी के पर्व से जुड़ी कुछ पौराणिक कथाएं हैं। अगर आप गणेश चतुर्थी मनाते हैं तो आपको इन पौराणिक कथाओं की जानकारी होनी चाहिए। इस पर्व से जुड़ी पहली पौराणिक कथा भगवान श्री गणेश और उनके भाई कार्तिकेय की है। बात उस समय की है जब देवी देवता कष्टों से गिरे हुए थे और इस संकट कि घड़ी में वे मदद मांगने भगवान शिव के पास जाते हैं।
देवताओं की बात सुनकर शिव जी के पास में ही बैठे उनके दोनों पुत्र कार्तिकेय और गणेश को भगवान शिव कहने लगे कि तुम दोनों में से कौन देवताओं के कष्टों का निवारण कर सकता है? भगवान श्री गणेश ने भी हां कहा और कार्तिकेय ने भी तो इन दोनों में से देवताओं के साथ कौन जाए? इसका फैसला लेने के लिए भगवान शिव ने कहा तुम दोनों में से पहले जो इस पृथ्वी की परिक्रमा करके वापस लौटेगा वही देवताओं के साथ जाएगा।
यह सुनकर कार्तिकेय निकल पड़े अपने वाहन मोर पर बैठकर, परंतु भगवान श्री गणेश का वाहन चूहा होने की वजह से उन्हें लगा कि इस पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए काफी समय निकल जाएगा। तू उन्हें एक युक्ति सूझी वे अपने स्थान से उठ खड़े हुए और भगवान शिव और मां पार्वती के 7 चक्कर लगाकर वापस वहीं बैठ गए। परिक्रमा करके जब कार्तिकेय वापस लौटे तो वे खुद को विजेता घोषित करने लगे लेकिन तब भगवान शिव ने गणेश जी से पूछा कि तुम क्यों पृथ्वी की परिक्रमा करने नहीं निकले?
उन्होंने कहा माता पिता के चरणों में ही पूरा जगत समाया हुआ है, इसलिए मैंने आपकी परिक्रमा की तब गणेश जी के यह वचन सुनकर भगवान शिव प्रसन्न हुए और गणेश जी को देवताओं के साथ जाने की अनुमति दी।
भगवान शिव के चरण छूने पर उन्होंने गणेश जी को आशीर्वाद दिया कि चतुर्थी के दिन जो लोग तुम्हारा पूजन कर सच्चे दिल से आराधना करेंगे। रात्रि के समय चंद्रमा को अर्ध्य देंगे उनके दैहिक दैविक और भौतिक ताप दूर होंगे उनके घर में सुख शांति समृद्धि का वास होगा।
पौराणिक कथा-2
प्राचीन समय की बात है राजा हरिश्चंद्र के राज्य में एक कुमार मिट्टी के बर्तन बनाता था लेकिन बर्तनों के कच्चा होने की वजह से उसने एक पुजारी से सलाह लेकर एक बालक को आवां में बर्तन समेत डाल दिया।
यह दिन संकष्टी चतुर्थी का दिन था और बच्चे को घर पर ना पाकर उसकी माता परेशान होने लगी और भगवान गणेश जी से बच्चे के कुशल होने की प्रार्थना करने लगी अगले दिन कुमार आवा के पास आया तो उसने देखा मिट्टी के बर्तन अच्छी तरह आवा में पक चुके हैं लेकिन वह बच्चा जो आवा में डाला था वह एकदम सुरक्षित है। यह देखकर वह सीधा राजा हरिश्चंद्र के दरबार में गया और यह घटना उन्हें सुना दी।
राजा हरिश्चंद्र ने उसकी मां के दरबार में आने का आदेश दिया और सबके सामने संकष्टी चतुर्थी का वर्णन किया। जिसे सुनकर राज्य के लोग तभी से अपनी संतानों और परिवार में सुख शांति के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने लगे।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Ganesh Chaturthi Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Ganesh Chaturthi Whatsapp Status, Ganesh Chaturthi 2021, Ganesh Chaturthi Status In Hindi, Ganesh Chaturthi Status Download! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Ganesh Chaturthi Status In Hindi (Top Ganesh Chaturthi Status) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।