दोस्तों अगर आप गर्ल ऐटिटूड स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ attitude status for girl in hindi for instagram, Attitude Status For Girls In Hindi, Girls Attitude Status In Hindi, one line status for girls, unique status for girls! share करने वाले हैं।
रंग-रूप के अलावा लड़कियों का एटीट्यूड ही उन्हें एक दूसरे से अलग बनाता है। क्योंकि कहा जाता है इंसान की छाप छोड़ने में एटीट्यूड बेहद काम आता है। इसलिए अक्सर लड़कियां खुद को Express करने के लिए Girl Attitude status शेयर करती हैं।
लेकिन जब भी बात होती है एटीट्यूड की इसे कई लोग लागत संदर्भ में देखते हैं क्योंकि अक्सर हम लोगों से सुनते हैं कि इसमें कितना एटीट्यूड है। प्रायः उस एटीट्यूड शब्द के पीछे उनका तात्पर्य घमंड से होता है लेकिन Ego और एटीट्यूड दो अलग-अलग चीजें होती हैं। Ego शब्द का मतलब जहां घमंड होता है वही एटीट्यूड हमारे देखने का नजरिया होता है. तो चलिए अब देखते है कुछ best 200+ Girls Attitude Status In Hindi | Attitude Status For Girls!
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Attitude Status For Girls
आफत नहीं जो टल जाउँगी,
आदत हुँ लग जाऊँगी..!!
सुन छोरे आग# लगाना मेरी फितरत में# नही
मेरी #सादगी से लोग# जलें तो मैं क्या करू..!!
मैँ थोड़ी सी फुलझडी क्या हुई
सारा मोहला माचिस हो गया !!
जलो मत हमे देख कर
वरना राख हो जाओगे.|
मेरा _Look किसी _Princesses से कम नहीं,
और जो { फालतू } मे Attitude दिखाये वो_हम_नही..!
लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं वक़्त मिला तो सोचेंगे।”
Attitude Status for Girl in Hindi for Instagram
तेरा Attitude मुझे चोट पहुँचायेगा,
लेकिन मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर देगा..!!
JIO का नेट और लड़कों की,#Friend Request कभी कम नहीं होती..!!
कभी SOFT कभी RUDE
KILLER मेरा ATTITUDE
रियासत चाहे किसी की भी क्यों न हो
पर हुकूमत बस अपनी चलनी चाहिए.|
काश” हमारा भी कोई #_bf_ होता तो कहता,
#_अकेले ना ” बाज़ार ” जाया करो { नज़र } लग जाएगीं…|
Attitude Status For Girls In Hindi
मैं छोटी छोटी बातों पर गुस्सा और बड़ी बड़ी बातों पर
हसने वाली लड़की हूँ।”
लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है..!!
कुछ# लोग गोभी के पकौड़े जैसे होते है,
थोड़ा सा ध्यान #ना दो तो जल जाते# है ..!!
लोग मेरे #Makeup पर नहीं,
#Smile पर मरते है
लड़के मेरी #Style पर नही
# Attitude मरते है||
वो बोली : तुम Single क्यों हो
मै बोली: संस्कार
हम #_लड़किया [ बीमार ] कहा होती हैं..?
हमे तो बस #_नज़र लग जाती हैं..||
Girls Attitude Status In Hindi
गली में घूमती हर लड़की तुम्हारे बाप की जागीर नहीं,
तो अपनी औकात में रहना और जितना मुँह दूसरों की
बहनों पर चलाते हो जरा वही दो शब्द अपनी बेहेन से जा के कहना।
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख..!!
पलट कर नहीं देखूंगी,#जा अब घर चला जा..!!
सुन छोरे,मेरे साथ रहना है,तो
मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख..|
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी.|
One Line Status For Girls
सुन Pagle.. मुझे Attitude की Rani का खिताब तो तब ही मिल गया था,
जब दो_साल की Age मे मुझे लड़के ने So_Cute बोल के
Kiss किया और मैने उसे झापड़ लगा दिया था..!
मेरे हौसले का कमाल था कि मैं खामोश रही
वरना जवाब इतने थे कि सवाल ही पैदा ना होते।
ओये सुन तु मेरे साथ नहीं, तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये, तेरी इतनी औकात नहीं..!!
मैं तो #वो हूँ जो आँखों में आँखें डाल के
सच जान #लेती हूँ ..!!
Oye Hero सुन
जितनी तेरी Style नवाबी है
उतने ही मेरे गाल गुलाबी है.|
Unique Status For Girls
वक्त ही तो है बदल जाएगा
आज तेरा है कल मेरा होगा.|
छम_छम करती “चांदनी”
टिम_टिम करते _तारे
Attitude_Queen की नयी { Pic } आ गयी है..
कहा मर_गये_सारे
वक़्त ख़तम तेरी मोहब्बत का
अब तू ले मज़ा मेरी नफरत का।”
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही..!!
Style में रहना मेरा काम है
Devdas बनना तेरा काम है..!!
उसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी ,
मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काज़ल भी नहीं लगाती.|
बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूं
आधे दुश्मनों को तो यूं ही हरा देता हूं.|
न #_Girlfriend, न #_Boyfriend,
मेरे पास है मेरी #Best_Friends..
इतनी जल्दी तो Hitt से मच्छर नहीं मरते
जितनी जल्दी लड़के लड़कियों पर मर जाते हैं।”
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं डायरेक्ट दिमाग ख़राब करती हूँ..!!
अपने #हिसाब से रहना,
वरना #बेहिसाब करना मैं जानती हूं..!!
तुम्हारी #औकात तो मेरी गली में आने तक कि,
मेरे दिल में क्या आओगे..!
हमसे #_बात करनी हो तो ‘ Dil ‘ से करना,
#क्योकि [ “TIME PASS” ]
तो मैं #Selfie लेकर भी कर #lete हूँ…!
एटीट्यूड हर किसी में होता है किसी में पॉजिटिव तो किसी में Negative कोई इंसान छोटी छोटी चीजों में खुशियां ढूंढता है तो यह उसका पॉजिटिव एटीट्यूड है। और कोई सब कुछ होने के बावजूद भी हर समय नकारात्मक बातें, बुराइयां और उदास रहता है तो उसका यह नेगेटिव Attitude है।
अतः कहां जाता है अपने जीवन में सफल होने के लिए और हमेशा खुश रहने के लिए इंसान के अंदर पॉजिटिव एटीट्यूड होना चाहिए। लेकिन यह पॉजिटिव एटीट्यूड आएगा कहां से? यह सबसे बड़ी बात है इसका जवाब है प्रैक्टिस करके! सही आदतें को अपने जीवन में लाकर हम एक पॉजिटिव एटीट्यूड डेवलप कर सकते हैं आइए जानते हैं कौन सी वो बातें होती है एक पॉजिटिव एटीट्यूड वाले इंसान में!
सकारात्मक शब्द का प्रयोग करें
लड़का हो या लड़की कोई भी अगर अपने अंदर पॉजिटिव एटीट्यूड लाना चाहता है तो उसे सकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। एक रिसर्च के मुताबिक इंसान के द्वारा एक दिन में बोले जाने वाले नकारात्मक शब्द की संख्या काफी ज्यादा होती है सकारात्मक शब्दों की तुलना में एग्जांपल के लिए हम अक्सर कोई चीज नहीं होगी? इस बारे में ज्यादा बात करते हैं बजाय इसके कैसे हो सकती है?
नेगेटिव आदतों को सुधारें
दूसरों की अक्सर बुराई करते रहना नशीले पदार्थों का सेवन करना या दूसरों में कमियां निकालना यह सब नेगेटिव आदत ही है। तो आपको अपने अंदर अगर पॉजिटिव एटीट्यूड डेवलप करना है तो उन चीजों की लिस्ट बनानी होगी जो आज आप में है। लिस्ट बनाने के बाद आपको उन्हें सुधारने के लिए उन पर काम करना होगा जिसके लिए आपको सख्ती से उन चीजों का पालन करना होगा क्योंकि यहां पर आप खुद को बेहतर बना रहे हैं तो यहां पर आप ही अपने जज और आप ही गुनेगार होंगे।
किताबें पढ़ें
एक नॉर्मल इंसान अपने दिन का खाली समय लोगों से गप्पे लड़ाने, बातें करने में और मनोरंजन में बिता देता है। वही सफल लोग अपने अंदर पॉजिटिव एटीट्यूड लाने के लिए अपने समय का अधिकतर इस्तेमाल किताबें पढ़ने में करते हैं। वारेन बुफेट जिनका नाम दुनिया के शीर्ष अमीर लोगों की सूची में शामिल है वह अपने दिन का लगभग 80% समय किताबें पढ़ने में निकालते हैं।
सकारात्मक लोगों से मिले
अगर आपके कुछ ऐसे दोस्त हैं जो हर बार किसी भी काम को करने से पहले ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं यह तो हो ही नहीं सकता? यह मेरे बस की बात नहीं है? तो आपको अगर सफल बनना है तो जीवन में ऐसे लोगों से दूरी बनाना शुरू करना चाहिये। उन लोगों के साथ अपना समय बिताएं जो जीवन में पॉजिटिव बातें करते हो क्योंकि जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वैसे ही विचार आपके दिमाग में आते हैं अगर आप की संगत अच्छी नहीं है तो बेहतर है आप अकेले रहें।
बेकार की चीजें ना देखें
आजकल सोशल मीडिया Tv ऐसे स्त्रोत बन चुके हैं जहां पर पॉजिटिविटी कम जबकि नेगेटिविटी भरी हुई है। मीडिया मर्डर, चोरी, क्राइम की घटनाओं से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर खूब कमाई कर रहे हैं वहीं लोगों के विचार Negative होते जा रहे हैं। ऐसी चीजें देखने से इंसान का एटीट्यूड नेगेटिव हो जाता है। उसे लोगों में और चीजों में कमियां ही नजर आती है तो ऐसी चीजें देखने से बचें अपना समय सही जगह इस्तेमाल करें।
ध्यान करें
हमारी संस्कृति में ऋषि-मुनियों को तप, ध्यान जैसी क्रियाओं से ज्ञान की प्राप्ति हुई इसलिए आज आज हम उनका सम्मान करते हैं उनके बारे में पढ़ते हैं। सदियों से इस बात को किताबों में ही पढ़ते आ रहे हैं कि हमें ध्यान करना चाहिए लेकिन करते काफी कम लोग हैं।
परन्तु एक positive एटीट्यूड विकसित करने में ध्यान बेहद मदद करता है यह एकाग्र शक्ति को बढ़ाता है,दिमाग को शांत रखता है और बुरे विचारों को मन में आने से नियंत्रित करता है जिससे आप जीवन में बेहतर सोच, बेहतर कर्म करने के लिए प्रेरित होते हैं। तो क्यों ना ट्राई किया जाए और ध्यान दिया जाए।
आभार व्यक्त करें
आपके रहने के लिए सिर पर छत है, खाने के लिए भोजन है, पहनने के लिए कपड़े हैं क्या यह काफी नहीं है। अगर आपका जवाब नहीं है तो फुटपाथ पर बैठे उन लोगों पर जरा ध्यान दें जो सर्दी गर्मी में ठिठुर रहे हैं और दो वक्त के भोजन के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
कहने का तात्पर्य है आपके पास जो चीज है भगवान का आभार व्यक्त करें! उन्होंने आपको अपने जीवन में वह चीजें दी हैं जो कई लोगों को नसीब नहीं हुई है और आगे भी कुछ अच्छा पाने के लिए आपको जीवन में मौका दे रहे हैं। तो उस मौके का फायदा उठाएं और हमेशा जो आपके पास हैं, उसका धन्यवाद करें।
उनसे बात करें उनकी सलाह लें जो आपको हौसला देते हैं
आपके परिवार में आपके रिश्तेदारी में या फिर आपकी जिंदगी में कोई ना कोई जरूर होंगे जो आपको शाबाशी देते हैं हर काम में आपका सपोर्ट करते हैं अगर ऐसा है तो अक्सर उनसे बातचीत करें। किसी काम में उनकी सलाह लें, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आपको जीवन में अपना मेंटर बनाना चाहिए और उनसे आप सीधे तौर पर बातचीत नहीं कर सकते तो उनके विचारों को उनकी कहीं गई बातों को सुनने देखने के लिए आप यूट्यूब गूगल पर उनसे जुड़ी किताबें और उनके वीडियो देख सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Girls Attitude Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और attitude status for girl in hindi for instagram, Attitude Status For Girls In Hindi, Girls Attitude Status In Hindi, one line status for girls, unique status for girls! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 200+ Girls Attitude Status In Hindi | Attitude Status For Girls! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।