दोस्तों अगर आप सुप्रभात सुविचार या गुड मॉर्निंग क्वोट्स इन हिंदी तलाश रहे हो तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल हो सकता है क्यूकी आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ good morning quotes for whatsapp, facebook, instagram, love and best friend, good morning inspirational quotes in hindi with photo, good morning suvichar, good morning thought in hindi and best 251+ Good Morning Quotes In Hindi [गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में] share करिंगे।
खुशी होती है सुबह होते ही जब हमें कोई अपना याद करता है। प्रातःकाल यदि हमें अपने किसी प्रिय व्यक्ति की तरफ से प्यारा सा Good Morning संदेश आ जाए तो चाय की चुस्की के साथ उसे पढ़ने का मजा ही कुछ और होता है. जी हां यदि आप फेसबुक, व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं! तो आपको भी रोजाना अपने प्रिय लोगों की तरफ से Good Morning Quotes जरूर आते होंगे।
तो चलिए सबसे पहेले देख लेते हैं कुछ 251+ Good Morning Quotes In Hindi [गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में]
- 101+ Top Best Funny Quotes In Hindi
- Family Quotes In Hindi (101+ परिवार पर कोट्स)
- Friendship Quotes In Hindi (101+ दोस्ती / फ्रेंडशिप कोट्स)
- Attitude Quotes In Hindi (101+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी)
- Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi
Good Morning Quotes In Hindi
सफलता के लिये किसी खास समय का इंतजार मत करो
बल्कि अपने सभी समय को ही खास बना लो ।
लोग तुरंत समाज में नहीं आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता है। – Good Morning
सच्चाई एक ऐसा दीया है जो पहाड़ के चोटी पर भी रख दोगे तो भी
उसकी चमक दूर तक दिखाई देता है ।
अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ,
जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें !
– सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो…||
जिसे इच्छा होता है वो आपत्ति मे भी अवसर देखता है और
जिसे इच्छा नही होता वो केवल बहाना ही देखता है ।
उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को रोज
नीचे आ जाओ क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली
बजाने वाले और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं!!
वो सपने सच नही होते जो सोते वक्त देखते है
सपने वो सच होते है जिसे पुरा करने के लिये नींद भी ना आये.||
एक झूठे व्यक्ति को हमेशा अच्छी
याददाश्त की जरुरत होती है
! – Good Morning
जिसे इच्छा होता है वो आपत्ति मे भी अवसर देखता है और
जिसे इच्छा नही होता वो केवल बहाना ही देखता है ।
एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है,
लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है
– सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो…|
तन से हारने पर सभी जीत जाते है लेकिन
जो मन से हार जाता है वो जिंदगी भर नही जीत पाता है ।
- Yoga Quotes In Hindi (योग पर अनमोल विचार)
- Sad Quotes In Hindi (सैड कोट्स इन हिंदी)
- Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)
- Krishna Quotes In Hindi (101+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
Good Morning Quotes In Hindi For WhatsApp
कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।
जहां से हमारा स्वार्थ समाप्त होता है
वही से हमारा संघर्ष की शुरुआत होती है ।
कुछ शुरुआत करने के लिए आपको महान होना कोई जरूरी नहीं,
लेकिन महान होने के लिए आपको कुछ शुरुआत करना बहोत जरूरी है… – Good Morning
जिस कार्य मे सफल होना है पहले उस कार्य के पीछे की
सारी जानकारी निकाल लो फिर उस कार्य को करना आरम्भ करो ।
कुछ भी असंभव नहीं जो सोच सकते है वो कर सकते है
और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया
खुशियां बनी-बनाई नहीं मिलतीं।
वे आपके स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं। – Good Morning
जब तक आप दोबारा प्रयास नहीं
करेंगे तब तक आप सफल नही हो पाओगे ।
जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है…!
कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से.!
सफलता को देखकर कार्य को मत
करो बल्कि कार्य को केवल मन से करते रहो ।
जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए
जिंदगी मे कभी उम्मीद को नही खोना चाहिये क्योकि
जिंदगी मे चमत्कार होना कोई नई बात नही है ।
जब दिमाग कमजोर होता है
तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं – Good Morning
- ओशो के अनमोल विचार – Osho Quotes In Hindi
- 101+ Nature Quotes In Hindi (प्रकृति पर क्वोट्स)
- Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार]
- 101+ Best Swami Vivekananda Quotes In Hindi
Good Morning Quotes In Hindi With Photo
उम्मीद आपको नहीं छोड़ती है
लेकिन आप उम्मीद छोड़ देते हो और असफल हो जाते हो ।
जब हम लोगो को जितना वो हमसे अपेक्षा करते है
उस से अधिक प्यार करते है तो यह भी दयाभाव का हिस्सा है
ये जरूरी नही होता है कि हर कार्य को आराम से ही करना चाहिये
कुछ कार्य को जल्दी करने मे ही हो पाता है । आराम से नही
जरुरी नहीं कि जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले,
पहले मौके को हाथ से ना जाने दे – Good Morning
जीतने का मजा ही तब है,
जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो!
जो बिन कहे सुन ले..
वो दिल के बेहद करीब होते हैं…
ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते है||
भरोसा और आषीर्वाद…
कभी दिखाई नहीं देते…
लेकिन ये मिलकर
असमंभव को संभव बना देते हैं…
रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता,
नीम के पेड़ जैसा भी रखना …
जो सीख भले ही कड़वी देता हो,
पर तकलीफ में मरहम भी बनता हो…
रात की चांदनी से मांगता हूँ में सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
मुझे सिर्फ चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा!!
- Life Quotes In Hindi (101+ लाइफ कोट्स इन हिंदी)
- Top Best Truth Of Life Quotes In Hindi
- Teachers Day Quotes In Hindi (101+ शिक्षक दिवस क्वोट्स)
Good Morning Quotes In Hindi For Love
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है मेरी दिल से कि
तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा!!
तुम कभी भी मत बदलना क्योंकि
तुम जैसी हो मैंने वैसे ही तुमसे प्यार किया है!!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक जिंदगी चाहिये!!
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये!!
मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग,
बर्ड ने दी है वॉर्निंग,
के हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे अब,
आप को गुड मॉर्निंग!!
मेरी हर सुबह एक महान दिन की शुरुआत होती है।
यह कोई नहीं जानता कि कल का दिन हो न हो,
इसलिए मैं आज का दिन महान बनाने का प्रयास करता हूँ ।
हर सुबह स्वयं को आईने में देख कर मुस्कराए,
आपको अपने जीवन में अंतर महसूस होने लगेगा ।
- Top 101+ Best Personality Quotes In Hindi
- Positive Quotes In Hindi (101+ पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी)
- Romantic Quotes In Hindi (101+ रोमांटिक कोट्स इन हिंदी)
- Relationship Quotes In Hindi (101+ रिलेशनशिप पर क्वोट्स)
Good Morning Thoughts In Hindi
बुरा वक़्त कभी कभी अच्छे लोगो से मिलवा देता है।
सुबह उठ कर अपने आप से ज़ोर से बोलिये, “मै कर सकता हूँ” ।
मैं सुबह उठता हूँ तो मै सोचता हूँ
कि मेरा आज का दिन उज्ज्वल होगा, अन्यथा यह नहीं होता।
मेरे जीवन का लक्ष्य है कि,
मैं हर सुबह एक नए उत्साह के साथ अपने बिस्तर से उठूँ ।
नए दिन आपको नए ताकतों और विचारों से साथ,
इनामित करता है।
यह एक अज़ुबे से कम नहीं की आप,
इस ताज़ी सुबह पर, इस दुनिया में जीवित है।
मै सुबह जागकर यह कभी नहीं सोचता कि मै यहां क्यों हूँ,
मैं जागता हूँ और सोचता हूँ कि मैं इसे बेहतर कैसे बना सकता हूँ।
उठो! और हर दिन में उज्जवल अवसर देखना शुरू करो ||
जो बिना कहे सुन ले….
बो दिल के बेहत करीब होते है..
ऐसे नाजुक एह्सास बड़े भाग्य से नशीब होते है
प्रातकाल गुड मॉर्निंग संदेश भेजना दर्शाता है कि न सिर्फ आप उस व्यक्ति को याद करते हैं, बल्कि प्रातः काल भगवान से उनके लिए शुभ दिन की कामना करते हैं। अतः एक Good Morning Quotes In Hindi भेजना वैसे तो कोई बड़ी बात नहीं लेकिन जो व्यक्ति आपको भेजता है उसके पीछे उनका आपसी लगाव होता है।
- Love Quotes In Hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- 101+ Breakup Quotes In Hindi
- 101+ Best Emotional Quotes In Hindi
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं! इसलिए पहले की तुलना में आज के समय में लोगों से मिलना जुलना कम ही हो पाता है। क्योंकि जमाना बदल चुका है आज हमारे पास इंटरनेट कनेक्शन है जिसका इस्तेमाल कर हम लोगों से 24*7 कनेक्टेड रह सकते हैं।
और करीबी लोगों के साथ अपने अच्छे तथा दु:ख भरे पलों को बांट सकते हैं! इंटरनेट के माध्यम से संचार की प्रक्रिया को सरल बनाई जाए इसके लिए ही विभिन्न प्रकार की शायरियां, Quotes बनाए गए हैं! जिससे किसी व्यक्ति तक हम अपनी भावनाएं विचारों को पहुंचा सकते हैं। इसी प्रकार Good Morning Quotes, Wishes भेजना भी एक ऐसा कार्य है जो आपके अच्छे व्यवहार को तथा दूसरे के प्रति सम्मान को प्रकट करता है।
इसलिए सुबह का एक प्यारा शुभ संदेश यदि आप Good Morning Quotes In Hindi के जरिए किसी को भेजते हैं तो जरूर उस व्यक्ति के दिमाग में आपके बारे में पॉजिटिव ख्याल आता है। कहा जाता है इंसान का व्यवहार ही उसका परिचय है! आप जिसके साथ जैसा व्यवहार करेंगे बदले में आपको भी ऐसा ही मिलेगा। और यह बात शत प्रतिशत सच है आप भली-भांति जानते हैं। अतः जब आप किसी को सुबह-सुबह कोई प्यारा wish मैसेज भेजते हैं तो बदले में वह आपको भी एक अच्छा गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं।
जो दर्शाता है कि जिंदगी में आज भले ही कितनी ही दूर उनसे क्यों न हो आप सुबह होते ही उन्हें याद करते हैं! क्योंकि जरूरी नहीं जो रिश्ते पास ही हो खून के हो यदि दिल मैं व्यक्ति का स्थान हो तो फिर रास्ते दूरियां मायने नहीं रखती। फनी स्टेटस फनी वीडियोस तो हम सभी अपने टाइमपास के लिए देखते हैं लेकिन स्पेशल Good Morning Quotes का भी अपना विशेष महत्व है! आपने सुना होगा अक्सर लोग कहते हैं आज तो मेरा सुबह से ही मूड खराब है? मूड खराब होने का स्मार्टफोन भी हो सकता है लेकिन जो भी हो सुबह कुछ ऐसा नेगेटिव जरूर हुआ है जिससे वह अपना ध्यान खुशी के साथ कार्यों में नहीं लगा सकता।
लेकिन दूसरी तरफ यह भी सुना होगा कि आज मेरा सुबह से ही दिन अच्छा जा रहा है। दोस्तों जब भी हम अपने दिन की बात करते हैं तो सुबह का नाम इसीलिए आता है। क्योंकि एक सुबह या तो मनुष्य के मूड को ऑफ कर सकती है या किसी का दिन बना कर खुशहाल बना सकती है।
अतः जरूरी है कि जब भी हम प्रातः काल किसी को संदेश भेजें तो कोई प्यारा संदेश, पॉजिटिव संदेश भेजें जिस पढ़कर उसके चेहरे में मुस्कान आ जाए। आप देखिए आपके कांटेक्ट में कई लोग ऐसे होंगे जिनसे आपने काफी समय से बातचीत नहीं की होगी लेकिन अचानक किसी दिन सुबह बिना कोई काम के गुड मॉर्निंग मैसेज भेजेंगे तो आपको भी रिप्लाई के रूप में गुड मॉर्निंग जरूर आएगा।
और मैसेज प्राप्त करने वाले व्यक्ति को लगेगा कि आप अपने कार्यों में व्यस्त होंगे इस वजह से आजकल बातचीत नहीं हो पा रही होगी कहने को तो एक छोटी सी बात है लेकिन किसी को प्रेम भाव से याद करना और अपने मतलब के लिए याद करना यह दोनों ही चीजें अलग अलग है।
दरअसल मतलब के लिए तो पूरी दुनिया ही है! बगैर मतलब के याद रखना दर्शाता है इंसान मतलबी नहीं है। अतः वे सभी लोग जिन्होंने अपनी जिंदगी में आपकी कभी सहायता की हो या आपके साथ अच्छा वक्त बिताया हो! आप उन्हें भी जरूर Good Morning Quotes In Hindi शेयर करें इससे आपके बीच कितनी ही दूरियां क्यों ना हो अपनापन जरूर बना रहेगा। आपको सोशल मीडिया में कई ऐसे मोटिवेशनल कोट्स मिल जाएंगे जिन्हें आप गुड मॉर्निंग मैसेज के रूप में उन्हें भेज सकते हैं! या फिर कोई पॉजिटिव मैसेज भेज सकते हैं। जिसे पढ़कर सामने वाले व्यक्ति को आपके अच्छे विचारों का आभास हो।
दरअसल इस लेख के माध्यम से हम यही संदेश देना चाहते हैं! कि Good Morning Quotes का अर्थ अपने आप में सिर्फ गुड मॉर्निंग भरे दो शब्द कहना नहीं है! बल्कि इस मैसेज में अपनापन प्रेम तथा दूसरे के लिए छिपा सम्मान है! इसलिए दफ्तर, कंपनियों में भी सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोग गुड मॉर्निंग कहते हैं। क्योंकि प्रातःकाल वह समय होता है जिसकी यदि खुशी के साथ शुरुआत हो तो पूरा दिन वह खुश रहता है। कई लोग जो सुबह से ही चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं वे शाम तक ऑफिस जाने के बाद भी उनका मूड बहुत बिगड़ा रहता है।
हालांकि आपके लिए यहां याद रखना जरूरी है कि बेहतर सुबह के लिए आप रात में ही तैयारी कर लीजिए। नियमित समय पर सोएं इससे आप सुबह जल्दी उठ पाएंगे! और आपको चिड़चिड़ापन आलस जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा! और यदि आप रात को प्रॉपर नींद नहीं लेते हैं और सुबह उठते हैं तो आपका 50% मूड यहीं से अच्छा हो जाता है।
इसलिए सुबह की बेहतरीन शुरुआत के लिए अच्छी दैनिक दिनचर्या का भी पालन करना बेहद जरूरी है। साथ ही Good Morning मैसेज सेंड कर एक अच्छा कार्य करना चाहिए। क्या आप Good Morning Quotes, शायरियां सेंड करते हैं! यदि हां तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर कर इस गुड मॉर्निंग मैसेज को अन्य लोगों तक जरूर पहुंचाएं.
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको सुप्रभात सुविचार या गुड मॉर्निंग क्वोट्स इन हिंदी का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और good morning quotes for whatsapp, facebook, instagram, love and best friend, good morning inspirational quotes in hindi with photo, good morning suvichar, good morning thought in hindi and best 251+ Good Morning Quotes In Hindi [गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में] से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
- Diwali Quotes In Hindi (दीपावली क्वोट्स)
- 101+ Latest Good Night Quotes In Hindi
- Fathers Day Quotes In Hindi (101+ फादर डे क्वोट्स)
- Happy Independence Day Quotes In Hindi
- Best Republic Day Quotes In Hindi (26 January Quotes)
- APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi (101+ अब्दुल कलाम जी के विचार)
उम्मीद है की आपको 251+ Good Morning Quotes In Hindi [गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।