999+ Good Morning Status In Hindi (गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में)


दोस्तों अगर आप भी गुड मॉर्निंग स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ lovely good morning status, good morning status for boyfriend and girlfriend, good morning 2 line status, good morning status for whatsapp, facebook, Best Good Morning Status In Hindi! share करने वाले हैं।

आंखें खुलते ही लोगों की नजर सबसे पहले अपने मोबाइल पर पड़ती है और कई लोग बिस्तर पर ही लोगों को गुड मॉर्निंग कोट्स शेयर करके गुड मॉर्निंग विश करते हैं। सुबह सुबह जब आप अपने अपनों को याद कर गुड मॉर्निंग विश करते हैं तो उन्हें बेहद अच्छा लगता है।

तो दोस्तों अगर आप भी गुड मॉर्निंग स्टेटस तलाश रहे हो तो चलिए सबसे पहेले देख लेते हैं कुछ New 999+ Good Morning Status In Hindi (गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में)

Good Morning Status

good morning in hindi

दिल पर ना लीजिये बात यदि कोई इंसान आपको बुरा कहे,
क्योंकि ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसे सब अच्छा कहें।

good morning in hindi1

ना किसी के आभाव में ✌️जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
— Good Morning —

good morning in hindi2

सुहानी सुबह में #सूरज का साथ हो,
#गुन-गुनाते पंछियों की आवाज हो,
हाथ में चाय का प्याला हो,
और मन में एक दूसरे की याद हो,
ऐसी ही हमारी और आपकी सुप्रभात हो।

good morning in hindi3

कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।
सुप्रभात।

good morning in hindi4

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.|

Good Morning Status for Whatsapp, Facebook

good morning in hindi5

चलो दुखों को भुलाकर एक बार फिर जीते हैं,
कब तक ऐसे जियेंगे? चलो आज ज़िन्दगी की
शुरुआत एक मुस्कुराहट के साथ करते हैं। सुप्रभात।

good morning in hindi6

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.|

good morning message in hindi

होंठों पर मुस्कान, आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं नाम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी #ख़ुशियाँ,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।
सुप्रभात।

good morning message in hindi1

सुबह की किरण बोली उठ,
देख क्या नज़ारा है ! मैंने कहा रुक,
पहले Msg तो कर लू उस दोस्त को जो….
सुबह से भी प्यारा है.. GooD MorninG

good morning message in hindi2

एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये.|

Good Morning 2 Line Status

good morning message in hindi3

अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी,
क्योंकि यहां पर गधे भी
आपको घोड़े बनने की सलाह देते हैं। सुप्रभात।

good morning message in hindi4

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं.!!
!!सुप्रभात!!

good morning message in hindi5

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशियाँ दे आपको.|

good morning message in hindi6

लोग कहते हैं जिंदगी में आप अकेले खुश नहीं रह सकते,
मुझे लगता है कि ज़िंदगी में अकेलापन ही
ज़िंदगी जीने का सही मतलब सिखाता है। सुप्रभात।

whatsapp good morning suvichar in hindi

ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
जब आपकी Morning wish ”
आ जाती है”

Good Morning Status for Boyfriend and Girlfriend

whatsapp good morning suvichar in hindi1

कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।
सुप्रभात।

whatsapp good morning suvichar in hindi2

नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये..
आपके दुखो की सारी बाते पुरानी हो जाये.
दे जाये इतनी खुशियां ये दिन आपको,
के ख़ुशी भी आपके मुस्कराहट की दीवानी हो जाये.
शुभ नयी सुबह आपको …!!!

whatsapp good morning suvichar in hindi3

दुनिया के किसी भी बाजार में चले जाओ,
अच्छे संस्कार आपको कहीं नहीं मिलेंगे,
ये तो परिवार की देन होते हैं।

whatsapp good morning suvichar in hindi4

आपके समय सीमित है इसे फालतू के कामों में व्यर्थ न करें,
अपने सपनों के लिये जीना शुरू करदें। सुप्रभात।

whatsapp good morning suvichar in hindi5

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है.|
~~~ Good Morning ~~~

Lovely Good Morning Status

whatsapp good morning suvichar in hindi6

सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना हो लोगों की परवाह, ना हो दुनिया का झमेला,
पंछियो का हो मधुर संगीत, और मौसम हो अलबेला,
मुबारक हो आपको ये ख़ूबसूरत सवेरा।

good morning status for whatsapp

माता और पिता
अज़ीज़ भी वो हे, नसीब भी वो हे,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हे,
उनके आशीर्वाद से ही चलती है ज़िन्दगी.
खुदा भी वो हैं तक़दीर भी वोह Gud mrng….!!!

good morning status for whatsapp1

सबसे बड़ा उपहार, जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं,
जिम्मेदारी की जड़ें और आजादी के पंख हैं।

good morning status for whatsapp2

ज़िंदगी ने मुझे यही सिखाया की मेहनत करो
रुको मत और हालात कैसे भी क्यूँ ना हो किसी के आगे झुको मत।

good morning status for whatsapp3

वक़्त कभी बेवफ़ा नहीं होता,
हर दिन बुरा नहीं होता,
सोंचते हैं जो दूसरें के लिए अच्छा,
उन्हें खुद की खूबियों का पता नहीं होता..
**** गुड मोर्निंग ****

Good Morning Status In Hindi

good morning status for whatsapp4

अपना अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से बेहतर है,
माफी मांगकर वह रिश्ता निभाया जाए।

good morning status for whatsapp5

सफलता सुबह जैसी होती है,
मांगने पर नहीं नींद से जागने पर मिलती है। सुप्रभात।

good morning status for whatsapp6

रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।

good morning love status in hindi

सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।

good morning love status in hindi1

भुला देना उसे जो रुला जाए,
याद रखना उसे जो निभा जाए,
वादा आपसे करेंगे बहुत लोग,
मगर दिल की बात कहना उससे जिनके बिना एक पल न रहा जाये.|

Funny Good Morning Status In Hindi

good morning love status in hindi2

हो सकता है बाकी दुनिया अपने स्वार्थ के लिए
आपसे जुड़े लेकिन परिवार का साथ हमेशा निस्वार्थ होता है।

good morning love status in hindi3

कभी किसी गरीब का मजाक मत बनाओ,
क्योंकि उसको उसने ही गरीब बनाया है
जिसने आपको आमिर बनाया है।

good morning love status in hindi4

पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।

good morning love status in hindi5

मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करें,
दिल हो परेशान तो जज़्बात क्या करें,
तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं किया,
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें।

good morning love status in hindi6

बह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनों को Good Morning बोलो तो,
ख़ुशी अपने आप साथ होती हैं..!

good morning love status in hindi7

दुनिया को ये मत बताओ कि मैं इस काम को करता तो मेरे जैसा कोई नहीं होता,
दुनिया को करके दिखाओ वो आप पर तभी यकीन करेगी। Good Morning.

good morning 2 line status in hindi

आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट
की दिवानी हो जाये।

good morning 2 line status in hindi1

याद रखना उम्मीद दूसरों से रखोगे तो हार जाओगे,
उम्मीद खुदसे रखोगे तो जीत जाओगे। Good Morning

good morning 2 line status in hindi2

जो बीत गया उसे बार बार याद करने से कोई फ़ायदा नहीं है,
उठो और अपने आज की इस दिन को सबसे अच्छा बनाओ। Good Morning.

good morning 2 line status in hindi3

रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

क्या आप जानते हैं सुबह जल्दी उठना मनुष्य को कई सारे लाभ देता है। जिससे शारीरिक व मानसिक तौर पर इंसान मजबूत होता है। इसीलिए कहा जाता है एक बेहतर दिन की शुरुआत सुबह से ही होती है। इसलिए सुबह जल्दी उठने के इस रूटीन को दुनिया के अधिकतम सफल लोग अपनाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जो आज सफलता के मुकाम में है जहां हर कोई जाना चाहता है, इसके बावजूद भी वे सुबह 4:00 बजे उठ जाते हैं।

तो अगर आप देरी से उठते हैं तो जरूरी है आप जल्दी उठने की आदत बनाएं जो आपको कई सारे फायदे देगी आइए जानते हैं

आपकी दिनचर्या बेहतर होती है

जब आप सुबह जल्दी उठते हैं तो आपको दिन भर में जो कार्य पूरे करने हैं उन्हें पूरा करने के लिए रूटीन बनाकर फॉलो करने में आसानी होती है। लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए रात में सोने से पूर्व ही अगले दिन का रुटीन नोटबुक में लिखें।

सेहत के लिए है परफेक्ट समय

आपने अक्सर सुना होगा कि सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करने से बॉडी फिट रहती है लेकिन अगर आपने ऐसा अब तक करके देखा नहीं तो जरुरत है अपनी सेहत को बेहतर करने के लिए जल्दी उठने कि इससे न सिर्फ आप शारीरिक तौर पर बेहतर बन सकते हैं। इसके साथ-साथ आप सुबह योगा कर सकते हैं जिससे मानसिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सकते हैं।

Healthy Diet

क्या आप जानते हैं सुबह का नाश्ता आपके शरीर को पूरे दिन सक्रियता के साथ कार्य करने की शक्ति देता है। अतः जब आप सुबह जल्दी उठने की आदत बना लेते हैं तो आपको यह प्लान करने में आसानी होती है कि नाश्ते में मुझे क्या खाना है? क्योंकि देरी से उठने पर जल्दी काम पर जाने की वजह से लोग अक्सर अच्छे से अपना नाश्ता नहीं कर पाते जो सेहत के लिए उचित नहीं कहा जा सकता।

जवां बनाए रखने में

क्या आप जानते हैं सुबह के समय मनुष्य के द्वारा की गई एक्सरसाइज कोशिकाओं के लिए तो बेहतर होती है साथ में सुबह की ठंडी हवा लेने से इससे त्वचा में भी निखार आता है तो नेचुरली खूबसूरत और फिट रहना चाहते हैं तो सुबह के समय उठना शुरू करें.

अतिरिक्त समय

आज आप सुबह 7:00 बजे उठते हैं, लेकिन वहीं आप कल से सुबह 5 बजे उठना शुरू करते हैं तो आपको अपने लिए 2 घंटे एक्स्ट्रा मिल जाएंगे। सुबह का समय बेहद शांत और किसी कार्य में ध्यान लगाने के लिए अनुकूल होता है अतः आप इन दो घंटों का इस्तेमाल उन काम में लगा सकते है जिससे इंसान बेहतर बन सकता है।

इस तरह देखा जाए तो ढेरों फायदे हैं सुबह जल्दी उठने के, लेकिन अब आप कहेंगे आप क्या जाने सुबह की नींद का मजा..तो बता दें मित्र अगर आप अपने जीवन में अपने कैरियर में सफल बनना चाहते हैं तो आपको सफल लोगों की श्रेणी में आने के लिए सुबह जल्दी उठने की आदत अपनानी होगी। बिस्तर दुनिया के अधिकतर लोगों को प्यारा लगता है लेकिन जिन्हें अपने सपने प्यारे होते हैं वह बिस्तर जल्दी भूल जाते हैं। और अब हम आपकी सहायता के लिए कुछ ऐसे टिप्स ला रहे हैं जिससे आपको सुबह जल्दी उठने में मदद मिलेगी।

एक लक्ष्य बनाएं

अगर आपको अगली सुबह जल्दी कहीं घूमने जाना हो तो आप 4:00 बजे अलार्म लगाएंगे। और उठ जाएंगे लेकिन वहीं दूसरी तरफ आप सिर्फ यह सोचते हैं कि मुझे कल से जल्दी उठना है। लेकिन करना क्या है? यह नहीं पता होता तो आप जल्दी उठकर भी फिर से सो जाएंगे। इसीलिए सबसे पहले एक लक्ष्य बनाएं आप अपनी जिंदगी में करना क्या चाहते हैं जल्दी उठकर आपको अच्छी हेल्थ बनानी है? या आपको कुछ बनने के लिए पढ़ाई करनी है? यह चीज जब तक आपके दिमाग में क्लियर नहीं होगी आप जल्दी उठ ही नहीं पाएंगे।

सुबह उठने का टाइम फिक्स करें

जरूरी नहीं जल्दी सोए और जल्दी उठें! क्योंकि कई बार आपकी बॉडी को ज्यादा रेस्ट की जरूरत कब होती है तो कई बार कम उसी के मुताबिक जब आप सोने जाते है तो किसी दिन आपको नींद जल्दी आ जाती है और कभी देरी से! तो यदि आप को जल्दी उठना है सुबह उठने का टाइम फिक्स करना होगा। चाहे आप रात के 12:00 बजे सोए या 10:00 बजे आपको अगर 5:00 बजे उठना है तो सोने से पूर्व याद करें और 5:00 बजे का अलार्म सेट कर दें।

21 दिन तक करें प्रैक्टिस

अब चाहे कितने ही टिप्स क्यों न पढ़ लें, लेकिन जब बारी आएगी सुबह 5:00 बजे उठने की तो आपका मन करेगा अलार्म बंद करने का और सो जाने का लेकिन दोस्त 21 दिन तक किसी भी हाल में अपने बिस्तर से कूदकर उठ जाना। फिर इतने दिनों के बाद आपको तकलीफ नहीं होगी क्योंकि यह आपकी आदत का हिस्सा बन जाएगा साइंस के अनुसार जब आप 21 दिन तक किसी काम को रोजाना करते हैं तो फिर वह आदत बन जाती है।

धीरे-धीरे आदत बनाएं

आप आज 7 बजे उठते हैं, आपको कल से 5 बजे उठने के लिए कहा जाएगा तो काफी मुश्किल होगी तो आप शुरू में जल्दी उठने का समय 6:30 बजे कर सकते हैं। फिर उसके बाद जब आप 6:30 बजे उठ जाते हैं तो आप इस टाइम को 6:00 बजे करें फिर धीरे धीरे एक दिन 5:00 बजे का कर सकते है।

Excited रहें

क्या आप जानते हैं दुनिया की 90 परसेंट लोगों का दिन सूर्य के उगने के बाद शुरू होता है लेकिन आप उन लोगों में से हैं जो सुबह जल्दी उठते हैं और इसी बात को दिमाग में लेकर आप एक्साइटमेंट से सुबह जल्दी उठकर खुद को इंस्पायर करें।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Good Morning Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और lovely good morning status, good morning status for boyfriend and girlfriend, good morning 2 line status, good morning status for whatsapp, facebook, Best Good Morning Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 999+ Good Morning Status In Hindi (गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here