दोस्तों अगर आप भी गुड नाईट स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Good Night Status in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Romantic Good Night Status in Hindi, Good Night Status for WhatsApp, Facebook, Good Night Status In Hindi! share करने वाले हैं।
कई लोग दिन भर में काम से हुई थकान के बाद सोने से पूर्व दिल के करीब लोगों को गुड नाईट विश करते हैं और कहीं लोग Good Night Status शेयर करते हैं। लेकिन आपका बता दें, कई सारे लोग गुड नाइट कहने के बावजूद भी बिस्तर में कई घंटे फेसबुक इंस्टाग्राम पर स्क्रोलिंग करते रहते हैं और काफी देर रात तक सोते हैं।
तो दोस्तों चलिए अब देख लेते हैं कुछ best 999+ Good Night Status In Hindi (Good Night Status) के बारे में।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Good Night Status
तेरी सांसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा ..
Good night
कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
Good night & sweet dreams
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो…! शुभ रात्रि!!
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो…
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है…
तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है..!!
रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात भी लाया है,
ज़रा आसमान की ओर सर उठाकर तो देखिये,
वो मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है।
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
Good night & sweet dreams
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
Good Night Status for WhatsApp, Facebook
रात का चाँद तुम्हें सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे..!!
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आयें,
इतनी हसीन हो ज़िन्दगी आपकी,
मांगने से पहले ही आपकी मुराद पूरी हो जाये।
गुड नाईट।
मुझे रुला कर सोना..तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।
न चाहो किसी को इतना की
तुम्हारी चाहत उसकी मजबूरी बन जाये
चाहो किसी को इतना की तुम्हारी चाहत
उसके लिए जरुरी बन जाये
गुड नाईट
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है… शुभ रात्रि..!!
रात को चाँद निकल आया है,
संग अपने तारों की बारात लाया है,
प्यार से देखो आसमान को,
वो मेरी ओर से आपको गुड नाईट कहने आये है…!!
Good Night Status In Hindi
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहे तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों मे जब आएगी आपको मेरी याद,
मेरी यादों के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।
गुड नाईट।
तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है.|
देखो फिर से रात आ गयी गूड नाईट कहने की बात याद आ गयी
बैठे थे गुम सुम होकर चाँद को देखा तो तुम्हारी याद आ गयी ।
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ…गुड नाईट!!!
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना…!!
तू जहाँ भी रहे वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो,
वो चाहे शहर हो या फिर गाँव हो,
तेरी आँखों में कभी कोई गम न हो,
बस यही दुआ है मेरी कि खुशियां तेरी कभी कम न हों।
गुड नाईट।
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता.|
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है!
शुभ रात्रि
मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ.|
चाँद को भेजा है पहरेदार तारों को सौंपा है
निगरानी का काम…रात ने जारी किया है
ये फरमान कि सारे मीठे सपने हों आपके नाम…!!
Good Night Status in Hindi for Girlfriend, Boyfriend
जब रात में उनकी याद आती है,
तो सितारों में उनकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती हैं निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।
गुड नाईट।
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुसकान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ
Good night & sweet dreams
सितारों में अगर नूर न होता..
तन्हा दिल मजबूर न होता..
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..
अगर आप का घर दूर न होता…गुड नाईट!
हो चुकी रात अब सो भी जाइए जो है
दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए कर रहा होगा
कोई इंतज़ार आपका ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए…!!
तू ये मत समझ,
तुझसे जुदा होकर, हम चैन से सोते हैं,
रात को तेरी तस्वीर देखकर,
हम सारी-सारी रात रोते हैं।
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार
की नींद में भी आप मुस्कुराएं
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
सबसे लम्बा सफर एक मन से दूसरे मन तक पहुँचना है….
और इसी में सबसे ज्यादा समय लगता है.. .!!
बिन तेरे कैसे गुज़री ये रातें,
रातों में सताती हैं तेरी यादें,
एक गुड नाईट मेसेज ही कर देते आप,
तो न तड़पते ऐसे हम आज।
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
Good night & sweet dreams
मुझे रुला कर सोना..तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।
Romantic Good Night Status in Hindi
आज दिल “है” नासाज़ कुछ लिखने का मन नहीं ,
कुछ कहना भी चाहती हूँ पर कहने का मन नहीं,
आप सब ख़ुश रहें कल फ़िर से मुलाक़ात होगी.
.तब तक के लिये “गुडिया” कहती है ….!!
Good Night
तारों के साये में सोया है जग सारा,
हर किसी को पसंद है अपना वाला तारा,
उन तारों मे सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त एस.एम.एस. पढ रहा है हमारा।
गुड नाईट।
कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा…गुड नाईट!
हमेशा ऐसे शख्स को चुना करो जो आपको इक्स्क्सात दे…
क्योकि इज्ज़त मोहब्बत से कही जादा ख़ास होती है….!!
दिल मे एक शोर सा हो रहा है,
बिना एस.एम.एस. के दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं हमारा प्यारा सा दोस्त,
गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है।
इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये! गुड नाईट!!
ज्यादा देर तक सोना आपकी सेहत और आंखों के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। यह बात आप जानते ही होंगे लेकिन आपको लगता होगा कि जल्दी सोए भी तो कैसे ? क्योंकि नींद ही नहीं आती। बता दें सिर्फ यह आपकी परेशानी नहीं है बल्कि आज समय पर नींद ना आने की तथा अनिद्रा की समस्या से दुनिया में करोड़ों लोग जूझ रहे हैं। लेकिन अगर आप एक अनुशासित जिंदगी जीना चाहते हैं तो समय पर सोना जरूरी है।
रात में अच्छी और गहरी नींद ना आने की वजह से आपका अगला दिन तनाव और आलस में गुजर सकता है। विशेषकर वे लोग जो सुबह जल्दी उठना चाहते हैं उनके लिए समय से सोना बेहद जरूरी है अतः आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप जल्दी सोने की इस आदत को डेवलप कर सकते हैं।
रूम में अंधेरा कर लें
सोने से पूर्व अगर कोई लाइट आपको आसपास दिखाई दें, तो दिमाग को यह संकेत पहुंचता है कि अभी आप जल्दी सो रहे हैं। अब यह लाइट आपके फोन की नहीं आपके कमरे में भी हो सकती है, तो उसको अच्छे से बंद लें।
4-7-8 Breathing Trick
यह सोने की एक ऐसी ट्रिक है जिसका इस्तेमाल कर आपको पल भर में नींद आ सकती है। जी हां इस ट्रिक को Dr Andrew wheel द्वारा सुझाया गया है जिससे आप मात्र 1 मिनट में आपको नींद आ सकती है। दरअसल इस ट्रिक में आपको बिस्तर पर लेटने के दौरान 4 second ऊपर की ओर सांस लेनी है। उसके बाद आपको लगभग 7 सेकंड तक सास को रोके रखना है और फिर इस सास को 8 सेकंड के लिए छोड़ देना है।।
बता दें जब आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके दिमाग में relax होने वाले हार्मोन रिलीज होते हैं। यह ट्रिक पहले आजमाए जा चुकी है, इसलिए हमने आपको यह तरीका बताया है जब कोई व्यक्ति इस तरीके का उपयोग करता है तो उसकी हार्ट रेट में भी कमी आती है। तो क्यों ना इस ट्रिक को आप आजमाएं जिसका शरीर को कोई भी नुकसान नहीं होगा।
अपने बाएं नथुने से सांस लें
निद्रा चिकित्सक के अनुसार इस प्रक्रिया को अपनाकर आपके शरीर में रक्तचाप में कमी आती है और यह प्रक्रिया आप को शांत करती है। अगर आप को रात्रि में अच्छी नींद नहीं आ रही है और बार-बार आप कभी इधर कभी उधर मुड़ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको बाईं ओर लेटना है और अपने दाएं नथुने को एक उंगली से बंद कर दें और बाएं नथुने से श्वास लें कुछ समय तक ऐसा करने से आपको अच्छी नींद आएगी।
सोचें मुझे सोना नहीं है
आप में से कई लोग जो अनिद्रा की समस्या से परेशान हैं जिनकी रातें करवटों में गुजरती हैं। उनके लिए यह Breathing ट्रिक बेहद काम आ सकती है दरअसल जब आप अपने दिमाग को कहते हैं कि क्या मुझे नींद आएगी तो इससे नींद आने में और भी अधिक समय लग सकता है। इसके विपरीत जब आप खुद से यह कहेंगे कि मुझे किसी भी हाल में सोना नहीं है? मुझे जगते रहना है? मुझे कुछ काम है तो मनुष्य का दिमाग इतना शातिर होता है कि आपको ना चाहते हुए भी नींद आ ही जाएगी।
एग्जांपल के लिए सोते समय आपको दिमाग में सोचना कि मुझे पढ़ाई करनी है? और मुझे सोना नहीं है? लेकिन चूंकि यह बोरिंग काम है और इसमें आपके दिमाग में कोई हैप्पीनेस का हार्मोन भी रिलीज नहीं होगा ऐसे में आपका दिमाग इस काम से बचने के लिए आपकी नींद आने में सहायता करता है। तो अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे हैं तो एक बार यह ट्रिक अपना कर देखें।
ऐसी चीजें खाएं जिससे दिमाग रिलैक्स होता है
जी हां कुछ ऐसे पदार्थ भी हैं जिनका सेवन करने से आपका दिमाग शांत होता है और आपको नींद आने में सहायता होती है। अगर आपको नींद नहीं आ रही है और आप इन पदार्थों का सेवन कर लेते हैं जो आपके शरीर को बेहद फायदा हो सकता है. आप सोने से पूर्व बादाम, अखरोट,केला हल्का गर्म दूध इत्यादि चीजें खा सकते हैं जिससे आपको रात्रि में जल्दी नींद आ जाए।
इसके अलावा नींद ना आने की आयुर्वेदिक दवाइयां भी मार्केट में उपलब्ध हैं आप अश्वगंधा, जायफल जीरा केसर इत्यादि का भी सेवन कर सकते हैं ये आपके शरीर में न तो नुकसान करेंगी साथ में आपको नींद आने में भी मददगार साबित होंगी।
सोने का समय पक्का करें
दोस्तों ऊपर बताए गए टिप्स से संभव है आपको नींद आ जाएगी। लेकिन अगर आप किसी दिन रात को 9:00 बजे सो जाते हैं तो किसी दिन 12 या 1 बजे तो इससे आपको अनिद्रा की समस्या झेलनी पड़ेगी। तो इससे बचने के लिए आप सोने का ही टाइम फिक्स करें अगर आप 3 हफ्ते तक एक ही टाइम पर सोते हैं तो आपको उस समय पर नींद आनी तय है.
ध्यान करें
सुबह उठने के बाद ही नहीं रात को बिस्तर में जाने से पूर्व भी अगर आपको अपने दिमाग को शांत रखना है तो आप ध्यान कर सकते हैं यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें आपका माइंड रिलैक्स फील करता है और आप जब बिस्तर पर सोने जाते हैं आपको कुछ ही समय में नींद आ जाती है आजकल तनाव, डिप्रेशन की समस्या में यह तरीका कारगर है।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Good Night Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Good Night Status in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Romantic Good Night Status in Hindi, Good Night Status for WhatsApp, Facebook, Good Night Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 999+ Good Night Status In Hindi (Good Night Status) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।