दोस्तों अगर आप गुरु पूर्णिमा स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Guru Purnima Wishes and Quotes, Happy Guru Purnima Status, Guru Purnima Status In Hindi! share करने वाले हैं।
तो चलिए अब पहेले [TOP 249+] Guru Purnima Status! गुरु पूर्णिमा स्टेटस इन हिंदी देख लेते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Guru Purnima Status
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप.|
माँ-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु की महिमा है अगम,
गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर,
गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!हीरे की तरह तराशा गुरु नेजीवन को आसान बनाया
गुरु नेअंदर विश्वास जगाकर तुम भीअपने
आप को धनवान करोगुरु पूर्णिमा की बधाई!
शांति का पढाया पाठ ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें ,
नफरत पर विजय है प्यार .
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं .|जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है.|
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते .|
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
Guru Purnima Status In Hindi
माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है.|
शुभ गुरु पूर्णिमा
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार!
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार!
!माटी रख कर चाक पर,
घड़ा घड़े कुम्हार!श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो,
शिष्य पाय संस्कार!!गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!गुरु से भेद न मानिए
गुरु से रहे न दूर,
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है,
आंखें रहते सूर…
शुभ गुरु पूर्णिमा.|
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमागुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय..|
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|
Happy Guru Purnima Status
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|
गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अंजान बना दिया
ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे अच्छा इन्सान बना दिया!
गुरू पूर्णिमा पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
Guru Purnima Wishes and Quotes
आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|
गुरु बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमागुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु के महत्व को समझाने वाली एक प्रेरणादाई कहानी हम आपके साथ साझा करेंगे जिसे पढ़कर आप अपने जीवन में गुरु की भूमिका को समझ पाएंगे। प्राचीन समय की बात है एक गुरु और शिष्य आश्रम में रहकर खिलौने बनाकर खिलौने बेचते थे! दोनों के खिलौने बिकते थे लेकिन गुरु से ज्यादा शिष्य के खिलौने आकर्षक होने के कारण अधिक कीमत में बिकते थे।
लेकिन गुरु फिर भी शिष्य को सदैव अपने काम में निखार लाने की बात कहते थे! ताकि शिष्य और बेहतर खिलौने बनाने में सक्षम हो सकें। लेकिन शिशु को बार-बार गुरु के मुंह से निकलती यह बात अच्छी नहीं लगती थी! उसे लगता था कि मेरे खिलौने इतने महंगे बिकते हैं लेकिन बार-बार गुरुदेव मुझे और मन लगाकर काम करने को कहते है। और एक दिन सभी खिलौने बिकने के बाद शाम को गुरु ने फिर वही बात अपने शिष्य को कहीं तो इस पर शिष्य को गुस्सा आ गया और कहा
गुरु जी आप किस आधार पर कहते हैं कि मुझे और बेहतर करना चाहिए। आप के खिलौने मेरे खिलौनों से कम कीमत में बिकते हैं। सुनकर गुरु को समझ में आ गया कि अब शिष्य को अपनी कला पर घमंड हो चुका है तो उन्होंने कहा सुनो जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो मेरे भी खिलौने इसी तरह बिकते थे और मेरे गुरु मुझे भी यही सलाह देते थे। लेकिन मैंने भी गुस्से में तुम्हारी ही बात उन्हें बोल दी और वह मेरे जीवन की बड़ी गलती थी उस दिन के बाद से उन्होंने मुझे सलाह देना बंद कर दिया और तब मेरी कला का विकास होना रुक गया।।
और मैं यह नहीं चाहता कि मेरा शिष्य भी वही गलती करे जो मैंने की थी, गुरुजी की बातें सुनकर शिष्य को अपनी कही गई बातों पर शर्मिंदगी हुई और उसने अपने गुरु से क्षमा मांगी। पर उस दिन के बाद से हमेशा उसने अपने गुरु की कही बातों का सम्मान किया और अपने खिलौनों को इतना बेहतर बनाया की दूर-दूर के लोग उसके खिलौनों के लिए जानने लगे इस प्रकार यह कथा हमें सीख देती है कि हमें भी सदैव अपने गुरु की कहीं बातों का सम्मान करना चाहिए । उनका अपमान नहीं क्योंकि चाहे हमें गुरु की बात कड़वी लगे परंतु हमें यह नहीं भूलना चाहिए गुरु सदैव अपने शिष्य के भले के लिए ही कहते हैं।
इस तरह गुरु शिष्य की अनेक कहानियां आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगी। जिन को प्रकाशित करने का एक ही उद्देश्य है अपने जीवन में गुरु के महत्व को समझना।। जीवन में इंसान सफलता की जिन सीढ़ियों को चढ़ता है। उसका श्रेय गुरु को ही जाता है क्योंकि सोचिए! अगर गुरु ही ना होते तो आज हम इस कहानी को न तो प्रकाशित कर पाते और न ही आप इसे पढ़ पाते! हमें जीवन में सदैव गुरु का सम्मान करना चाहिए क्योंकि शास्त्रों में भी भगवान से बड़ा दर्जा गुरु को दिया गया है!
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Guru Purnima Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Guru Purnima Wishes and Quotes, Happy Guru Purnima Status, Guru Purnima Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको [TOP 249+] Guru Purnima Status! गुरु पूर्णिमा स्टेटस इन हिंदी का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।