149+ Gussa Status! TOP Gussa Status In Hindi


दोस्तों अगर आप ग़ुस्सा स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Gussa Shayari, Gussa Quotes, Khud Par Gussa Status, Gussa Status In Hindi, Gussa Status! share करने वाले हैं।

तो चलिए सबसे पहेले कुछ best 149+ Gussa Status! TOP Gussa Status In Hindi देख लेते हैं।

Gussa Status

उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्युकी न तो उनका गुस्सा कम होता है और न प्यार.|

मेरा गुस्सा वहां पर ख़त्म हो जाता है जहां
प्यार से वो पगली बोलती है “अच्छा बाबा सॉरी.|

गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी ना करूँ
फिर भी दिल में तेरी फिक्र खुद से ज्यादा है.|

उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है
क्यूंकि ना तो उनका गुस्सा कम होता है और ना प्यार
ऐसा नहीं है कि उन्हें गुस्सा नहीं आता, आता है मगर प्यार से.|

आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ जाऊ,
पर फिर सोचा क्या फायदा मनाएगा कौन.|

गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी न करू,
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज्यादा है.|

गुस्से और नासमझी में अक़्सर इंसान कुछ ऐसा कर देता है,
जहाँ वो ग़लत ना हो वहाँ भी ख़ुद को ग़लत कर लेता है।

उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है
क्यूंकि ना तो उनका गुस्सा कम होता है और ना प्यार.|

तुझे गुस्सा दिलाना एक साजिश है मेरी
तेरा रूठ कर मुझपर यु हक़ जताना अच्छा लगता है.|

रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल हैं कोई सागर की रेत तो नहीं,
जो लिख के नाम आपका मित देंगे.|

Gussa Status In Hindi

तुम्हे गुस्सा करने का हक है मुझ पर
नाराजगी में ये मत भूल जाना
कि हम बहुत प्यार करते है तुमसे.|

रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है कोई सागर की रेत तो नहीं,
जो लिख के नाम आपका मिटा देंगे.|

तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे.|

तुम्हे गुस्सा करने का हक़ है मुझ पर नाराजगी में,
ये मत भूल जाना कि हम बहुत प्यार करते है तुमसे.|

उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है
क्यूंकि ना तो उनका गुस्सा कम होता है और ना प्यार.|

तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है मनाते मनाते जिंदगी गुजार दूँ.|

Gussa Shayari

मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है,
छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है।

ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो…|

हमारा रूठना-मनाना तो लगा रहता है ,
हमारी आंखों में प्यार,
उनके चेहरे पर गुस्सा तो सदा रहता है।

इतनी सारी शिकायतें थी उनके आने से पहले,
उन्होंने आकर हाल क्या पूछा,
अपनी शिकायतों पे गुस्सा आ गया।

Khud Par Gussa Status

गुस्सा न करो इतना कि वो शिकायत बन्न जाये,
रहो न दूर इतना के हम अकेले हो जाये,
दुनिया का एक रिवाज हमे भी पता है,
प्यार न करो किसीसे इतना की वो जरुरत बन जाये…|

ज़िन्दगी की राहों में आपको कभी न छोड़ूंगा,
ये मासूम सा दिल आपका कभी न तोड़ूंगा,
चाहे हो जाओ कितना भी गुस्सा हमसे,
फिर भी आपसे कभी मुंह न मरूंगा…|

गुस्सा क्यों करते हो बात-बात पर तुम,
शक ज्यादा करते हो या प्यार ?

देखों इस अजीब तरह से भी इश्क़ हमसें निभाती है वो,
हमी पे गुस्सा कर फ़िर कंधे पर सर रख सो जाती है वो।

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो,
चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जचता है…|

बेवजह किसी पर गुस्सा ना करना ऐ दोस्त,
सुना है अक्सर रिश्ते बिखर जाया करते हैं।

मुझे तुम्हारा किस्सा पसंद है,
इस किससे में मेरा हिस्सा पसंद है,
ये जो तुम चेहरा लाल कर देखती हो मुझे,
खुदा कसम ! मुझे ये तुम्हारा गुस्सा पसंद है।

गुस्से का कोई इलाज नहीं,
चाहे दोस्ती हो या हो प्यार
सब उजाड़ ही देती है।

Gussa Quotes

गुस्सा उन बादलों की तरह है,
जो बरसने से पहले बहुत गर्मी करते है,
और आंसू उस बारिश की तरह है,
जो बरसने के बाद बहुत ठंडक देते है।

हम जानते है मायने रिश्तों के,
इसलिए गुस्सा हम नही हो पाते,
समझ सकते है हम उनकी तकलीफ को,
हमे जो अपना हक्क समजते है।

बच्चे जिनकी किलकारीयों के बिना घर सूना- सूना लगता है। लेकिन कई बार जब बच्चे जिद्दी हो जाते हैं तो वह फर्श पर खुद को गिरा कर रोने लगते हैं उन्हें छोटी-छोटी बातों में गुस्सा आने लगता है। तो अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं उन्हें बार-बार गुस्सा आता है तो आप नीचे दिये टिप्स फॉलो कर सकते है।

ध्यान बांट कर

गुस्सा, चिड़चिड़ापन यदि बच्चे के स्वभाव में हैं तो जब भी बच्चा गुस्सा करें। उसका ध्यान बांटने की कोशिश करें आप उसे बाहर ले जाएं उसे कोई डॉगी दिखाएं उसके साथ हंसे खेलें जब आप ऐसा करते हैं तो बच्चे का ध्यान जिद से से हट जाता है यह तरीका सबसे ज्यादा भारतीय परिवारों में इस्तेमाल किया जाता है।

बच्चे को समझें

कई बार गुस्सा होने की वजह से बच्चा चीजों को इधर-उधर फेंकने लगता है रोने लगता है तो ऐसे समय में यह जरूरी नहीं कि आप उसकी हरकतों की वजह से उस पर बार-बार चिल्लायें। ऐसे समय में समझे कि बच्चा आखिर क्यों रो रहा है? उसके व्यवहार पर नजर रखें और उसके लिए उचित उपाय ढूंढे।

अनदेखा ना करें

कई बार बच्चे इसलिए भी रोते हैं क्योंकि माता-पिता उनकी तरफ ध्यान नहीं देते! और अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए वे रोने लगते हैं। अगर ऐसी स्थिति में बच्चा रोता है तो उसे बाहर ले जाएं, उसके साथ थोड़ी देर खेलें! यह थे कुछ उपाय इसके अलावा सबसे बेहतर है कि जब भी बच्चा रोए तो आप यह समझे कि किन चीजों से बच्चा ज्यादा खुश होता है? ऐसे में जब बच्चा गुस्सा होगा तो उसका ध्यान खुश होने वाली चीज पर आकर्षित कर सकते है

लेकिन उससे बड़ी बात यहां यह समझने वाली है कि आखिर बच्चे को गुस्सा क्यों आता है!दरअसल इसकी शुरुआत घर से ही होती है। बड़े सदस्य जब चिल्लाते हैं गुस्सा करते है तो सब चुप हो जाते हैं फिर इसी बात को समझते हुए बच्चे भी सोचने लगते हैं कि हमारे चिल्लाने से या गुस्सा करने से लोगों का ध्यान हमारी तरफ जाएगा। और लोग हमारी बात सुनेंगे और यही से बच्चा छोटी छोटी बात बात पर गुस्सा करने लगता है।

समस्या तब उत्पन्न होती है जब पैरंट्स सोचते हैं कि बच्चा कहीं हाइपर ना हो जाए तो उसे वह खिलौना ला कर दे देते हैं जिसकी वह ख्वाहिश रखता है? लेकिन समय के साथ जब बार-बार वह जिद करता है तो कई बार पैरंट्स उसकी जिद पूरी नहीं कर पाते । और फिर उसकी पिटाई कर देते हैं। इस तरीके से घर वाले परेशान होते हैं की आखिर क्यों बच्चा इतना गुस्सा क्यों करता है। दरअसल यह शुरुआत अपनों से होती है अगर घर में कोई हल्ला ना करें एक दूसरे से सब प्यार से बात करें तो इसका असर बच्चों के दिमाग़ में भी होगा! चिल्लाने गुस्सा करने की जगह उसका ध्यान नहीं जाएगा लेकिन वहीं माहौल घर का गुस्सैल हॉट है तो बच्चे पर इसका असर पड़ता है।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Gussa Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Gussa Shayari, Gussa Quotes, Khud Par Gussa Status, Gussa Status In Hindi, Gussa Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 149+ Gussa Status! TOP Gussa Status In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here