Happy Diwali Status In Hindi [TOP 1000+ दीपावली स्टेटस]


दोस्तों अगर आप भी दिवाली स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Happy Diwali Status In Hindi, Happy Diwali WhatsApp Status, Diwali Lines In Hindi, Diwali Wishes Status! share करने वाले हैं।

देश में हर साल दीपों का पर्व कहे जाने वाला दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, इस मौके पर लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों को इस पावन पर्व की बधाइयां देने के लिए Diwali Status शेयर करते हैं। दीपावली का पर्व सुख, समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इस पर्व पर मां लक्ष्मी, गणेश भगवान् का पूजन किया जाता है। और प्रभु श्रीराम के महान कार्यों के लिए उन्हें याद कर पूरे भारतवर्ष में दीपावली के मौके पर घरों को दीयों से रोशन किया जाता है.

तो चलिए देखते है कुछ Happy Diwali Status In Hindi [TOP 1000+ दीपावली स्टेटस] के बारे में।

Happy Diwali Status

shubh diwali in hindi text

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों !
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई मुबारक हो !!
Happy Diwali

shubh diwali in hindi text1

हर दम खुशिया हो साथ दामन ना हो कभी खाली,
हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दीपावली..!!

shubh diwali in hindi text2

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार… सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।
जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

shubh diwali in hindi text3

आई आई दीपावली आई,
साथ में कितनी खुशियाँ लाई;
धूम मचाओ,
मौज मनाओ,
दीपावली की उत्सव पर खुशियाँ बढ़ाओ! शुभ दीपावली!

shubh diwali in hindi text4

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
, पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो.|

shubh diwali in hindi text5

मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता हैं की,
मेरा दिया हवा के खिलाफ क्यों जलता हैं।

shubh diwali in hindi text6

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें !
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ !!
दीवाली की शुभकामनायें।

diwali whatsapp messages in hindi

दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार..!!

Diwali Wishes Status

diwali whatsapp messages in hindi1

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों !
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ
आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये हो !!

diwali whatsapp messages in hindi2

हर घर में हो उजाला,
आए ना रात काली,
हर घर मे माने खुशिया,
हर घर मे हो दिवाली.|

diwali whatsapp messages in hindi3

फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ.

diwali whatsapp messages in hindi4

दिवाली के इस मंगल अवसर पर ,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई .||

diwali whatsapp messages in hindi5

दीपावली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं..
माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे !!

diwali whatsapp messages in hindi6

मिठास रिश्तों की बढ़ाये तो कोई बात बने,
मिठाईयां तो हर साल मीठी ही बनती है.|

diwali motivational status in hindi

वो कोई और दिये होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं,
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा हैं.।

diwali motivational status in hindi1

दिये की रोशनी से सब अंधकार दूर हो जाए !
दुआ है की आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए !!
happy deepawali!

Diwali Lines In Hindi

diwali motivational status in hindi2

हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली!

diwali motivational status in hindi3

दुआ करो के सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आँधियों पे भारी हैं।

diwali motivational status in hindi4

जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आए दीपावली !
दीपावली के इस पावन अवसर पर,
आपको एवं आपके परिवार को ढेइ सारी बधाई !!
wish You Happy Deepawali

diwali motivational status in hindi5

दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।

diwali motivational status in hindi6

इन सूरज के तीखे उजालों में मेरा क्या काम,
मैं तो दिया हूँ, अँधेरी रातों को रोशन करूँगा।

diwali status lines

काश, आपको प्रदुषण-रहत और
मिलावट-रहत दिवाली की बक्शीश हो!”

diwali status lines1

आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लाई !
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई
दीपावली मजे से मनाओ !!

diwali status lines2

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार !
जीवन में आयें खुशियाँ आपार,
मुबारक हो दीपावली का त्यौहार !!

Happy Diwali WhatsApp Status

diwali status lines3

तुम्हारी आँखें पटाखा , तुम्हारे होंठ राकेट
तुम्हारे कान चरखड़ी , तुम्हारी नाक फुलझड़ी
तुम्हारा स्टाइल अनार , तुम्हारी शख्सियत bomb
SMS करो जल्दी वरना I am coming with aggarbatti

diwali status lines4

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार;
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार। हैप्पी दिवाली!

diwali status lines5

हथेलियों पर जगमगाया हैं मोहब्बत का दिया,
जिसमें शामिल हैं मेरे ख़्वाब और तेरे अहसास।

diwali status lines6

मैं माचिस तुम पटाखा ,
अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका !!
Happy Diwali

diwali status in hindi download

दिवाली तुम भी मनाते हो;
दिवाली हम भी मनाते हैं;
बस फर्क सिर्फ इतना है कि;
हम दियें जलाते हैं;
और तुम दिल जलाते हो! शुभ दीपावली!

diwali status in hindi download1

इश्क के सफर में रोशनी की कमी ना होने दी,
हुआ जब भी अंधेरा तेरी यादों का दीया जला दिया मैने।

diwali status in hindi download2

गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है;
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आप को यह दीपावली;
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है! शुभ दीपावली!

Happy Diwali Status In Hindi

diwali status in hindi download3

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है,
पर दीपावली की छुटी नहीं है !!

diwali status in hindi download4

मुझे सहल हो गईं मंज़िलें वो, हवा के रुख भी बदल गए,
तेरा हाथ हाथ में आ गया, कि दिये राह में जल गए।

diwali status in hindi download5

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहें !
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे !!

diwali status in hindi download6

है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार.. शुभ दीवाली।

diwali status for girlfriend in hindi

हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक,
और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए !
कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,
ऐसी दिवाली होनी चाहिए !!

diwali status for girlfriend in hindi1

अपने हाथो से दिवाली के दिये हम जलाएंगे,
साथो जनम एक दूजे का साथ निभाएंगे..।।

diwali status for girlfriend in hindi2

मैं चिराग हूँ तेरी मोहब्बत का,
तू रौशनी हैं मेरी ज़िन्दगी की।

diwali status for girlfriend in hindi3

राष्ट्रहित का गला दबा कर, छेद ना करना थाली में,
मिट्टी वाले दिए जलाना, अबकी बार दीवाली में..।।

diwali status for girlfriend in hindi4

गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान् खुद बिक जाते हैं बाज़ारों में।

diwali status for girlfriend in hindi5

एक बार थाम कर तो देखो मेरा हाथ,
लोग महफ़िलो में चिरागों की तरह जल जायेंगे।

इस त्यौहार के आते ही घरों में साफ-सफाई कर घरों को सजाया जाता है। इस मौके पर स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं इसलिए बच्चे एवम् बूढ़े सभी के चेहरे पर इस पर्व को लेकर उत्साह और खुशी दिखाई देती है। पटाखे इस पर्व की शान माने जाते हैं, दीपावली के मौके पर पटाखों की आवाज से पूरा आसमान गूंज उठता है।

लेकिन देखा जाए तो दीपावली के पर्व से हमें अपने जीवन में कई सीखें मिलती हैं। यह पावन पर्व हमें भगवान श्री राम, माता सीता एवं प्रभू श्री राम के अनुज लक्ष्मण को याद कर जीवन में कठिन चुनौतियां आने के बावजूद अपने कर्तव्य का पालन करने और अनुशासित जीवन जीने का संदेश देता है। मानवता के सर्वोच्च आदर्श के रूप में इस पावन धरती पर भगवान श्री राम जब हमारे दिल एवं मंदिर में है तो हमें और जाने की आवश्यकता नहीं। आइए जानते हैं एक मनुष्य को भगवान श्रीराम के जीवन से कौन-कौन सी सीख मिलती हैं।

अपने कर्तव्य से विमुख न होना

अगर आप करीब से भगवान श्री राम के व्यक्तित्व का अध्ययन करें, तो आप जानेंगे प्रभु श्री राम के जीवन में कई बार कठिन परेशानियां आई लेकिन कभी भी उन्होंने अपना संतुलन नहीं खोया। ढेरों परेशानियां आने के बावजूद भी वे अपने कर्तव्य पथ से विचलित न हुए और सदैव संयम बनाए रखा। राजपाठ का सुख भोगने के बजाय जब भगवान श्रीराम को पिता के कहने पर 14 वर्ष का वनवास भोगना पड़ा तो उन्होंने अपने पिता के फैसले पर तनिक शंका तक नहीं की।।

दृढ़ संकल्प

प्रभु श्रीराम वचन के पक्के थे उनके मुंह में कही गई बात मानो पत्थर की लकीर के समान थी। सुविधाओं के अभाव के बावजूद भी भगवान श्री राम ने जब रावण को दंड देने का फैसला किया तो सेना – संसाधनों के अभाव के बावजूद भी वे इस काम को पूर्ण कर पाए। और 14 वर्ष के वन गमन के फैसले को भी स्वीकार कर पूरी निष्ठा से उसका पालन किया। अपने जीवन में उन्होंने अनेक दु:ख सहे लेकिन अपने संकल्प को हमेशा याद रखते हुए उन्होंने अपने जीवन में महान कार्य किए।

शत्रु से सीखना

चूंकि रावण भगवान श्री राम का शत्रु था। लेकिन मां सरस्वती की कृपा रावण पर होने की वजह से रावण एक अत्यंत विद्वान पंडित था। जिस वजह से भगवान श्रीराम ने मृत्यु के समय अनुज लक्ष्मण को रावण का सम्मान करने को कहा। सत्यता के साथ भगवान श्री राम अपने संकल्प के पथ पर चलते रहें, दूसरों को भी अपने जीवन से प्रेरणा दी।

न्याय हेतु कानून पालन है जरूरी

जो लोग ये मानते हैं कि जीवन में अपने अधिकारों एवं न्याय को पाने के लिए कानूनों को तोड़ना जरूरी है। उनको भगवान श्री राम के जीवन से शिक्षा देनी चाहिए। न्याय पाने हेतु भगवान श्रीराम ने अपने जीवन में अनेक चीजों का त्याग कर दिया जिस वजह से उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम भी कहा गया।। अपने संयमित जीवन से उन्होंने लोगों को यह सीख दी कि नियम कानूनों को तोड़कर श्रेष्ठ नहीं बना जा सकता।

इसलिए कहलाते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम

एक व्यक्ति जो जीवन में अपनी सीमाएं समझता हों, और अपनी मर्यादा को समझते हुए नियमों का पालन करता हूं। वह व्यक्ति अपने जीवन में महान बन सकता है। जिंदगी में तमाम परेशानियों के बावजूद भी भगवान श्री राम ने कभी भी बुराई को स्वीकार नहीं किया और सत्य के मार्ग पर चलते हुए पथ पर बढ़ते रहें और आज हम उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से जानते हैं।

क्या आप जानते हैं रावण को विश्व की नीति राजनीति और शक्ति का महान पंडित कहा जाता था। जब रावण अपनी अंतिम सांसे गिन रहा था तो भगवान श्री राम ने लक्ष्मण को रावण के समीप जाने और उन से शिक्षा लेने को कहा तब लक्ष्मण रावण के समीप चरणों में बैठे और रावण ने लक्ष्मण को जीवन की कुछ ऐसे रहस्य बताएं जिन्हें मनुष्य समझ लें तो अपने जीवन में सफलता पा सकता है।

पहला शुभश्य शीघ्रम यानी कि जो काम शुभ हो उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें! यह बात मरणासन्न अवस्था में रावण ने लक्ष्मण को बताई और कहा कि मुझे प्रभु श्री राम को समझने में देरी हो गई और इस वजह से मैं यहां लेटा हुआ हूं। दूसरा कभी अपने शत्रु को कम न आकें, रावण एक महान पंडित था जीवन के अंतिम पलों में उसने लक्ष्मण को यह सीख दी कि जीवन में अपने शत्रु को कम नहीं आंकना चाहिए। मुझे लगा वानर भला मेरा क्या कर पाएंगे इन्होंने मेरी पूरी सेना नष्ट कर दी।

किसी को तुच्छ नहीं समझना रावण ने लक्ष्मण को अंत में यह सीख दी और कहा जब मैंने ब्रह्मा जी से अमरता का वरदान पाया। उसके अनुसार मेरा वध केवल मनुष्य और वानर ही कर सकते थे और मैंने इनको तुच्छ समझ लिया जो मेरी सबसे बड़ी भूल साबित हुई। संक्षेप में कहें तो रावण इतना बलशाली था कि उसे मारना लगभग असंभव था लेकिन अपने घमंड के कारण इस मायावी पंडित का लंका से अस्तित्व समाप्त हो गया।

इस प्रकार दीपावली का पर्व हमें भगवान श्री राम और रावण के जीवन से मिली अनेक सीख देता है। जिन्हें अगर इंसान अपनाले तो उसका जीवन कामयाब हो जाएगा।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Diwali Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Happy Diwali Status In Hindi, Happy Diwali WhatsApp Status, Diwali Lines In Hindi, Diwali Wishes Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको Happy Diwali Status In Hindi [TOP 1000+ दीपावली स्टेटस] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here